Labels

Sunday, July 12, 2015

Attitude एक छोटे बच्चे से पुछा

Attitude
एक छोटे बच्चे से पुछा
'कौन से स्कुल मे जाते हो ?'
तो वो बोला  'मै जाता नही !....मुझे भेजते है ...

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

काग दही पर जान गँवायो

 "काग दही पर जान गँवायो"

दरअसल हमारी समस्या ये है कि हम सब अपनी अपनी सोच के हिसाब से विद्वान हैं-
उदाहरण के लिए
एक बार एक कवि को प्यास लगी।
उन्हें सामने एक हलवाई की दुकान दिखी जहाँ गरमागरम जलेबियाँ बन रहीं थीं।
वो वहाँ पहुँचे, जलेबी दही ली और वहीं खाने बैठ गये।
इतने में एक कौआ कहीं से आया और दही की परात में चोंच मारकर उड़ चला।
पर हलवाई ने उसे देख लिया। हलवाई ने क्रोध में कोयले का एक टुकड़ा उठाया और कौए को दे मारा।
कौए की किस्मत ख़राब,
कोयले का टुकड़ा उसे जा लगा और वो मर गया।
कवि महोदय ये घटना देख रहे थे सो कवि हृदय जगा सो जब वो जलेबी दही खाने के बाद पानी पीने पहुँचे तो उन्होने कोयले के टुकड़े से एक पंक्ति लिख दी।
कवि ने लिखा
"काग दही पर जान गँवायो"
तभी वहाँ एक लेखपाल महोदय जो कागजों में हेराफेरी की वजह से निलम्बित हो गये थे
पानी पीने पहुँचे।
कवि की लिखी पंक्तियों पर जब उनकी नजर पड़ी तो अनायास ही उनके मुँह से निकल पड़ा कितनी सही बात लिखी है! क्योंकि उन्होने उसे कुछ इस तरह पढ़ा-
"कागद ही पर जान गँवायो"

तभी एक मजनू टाइप आदमी भी पिटा पिटाया सा वहाँ पानी पीने पहुँचा।
उसे भी लगा कितनी सच्ची और सही बात लिखी है काश उसे ये पहले पता होती,
क्योंकि उसने उसे कुछ यूँ पढ़ा था-
"का गदही पर जान गँवायो"

सो तुलसीदास जी की लाइनों से ही समाप्त करूँगा।
"जाकी रही भावना जैसी
प्रभु मूरत देखी तिन तैसी"



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

प्यार वो हैं..

प्यार वो हैं..

जब माँ रात को आती है
और कहती हैं..
"सो जा, बाकी सुबह उठ कर पढ़ लेना"
❤प्यार वो हैं ...
जब हम tution से वापस आये और पापा कहे-
"बेटा लेट होने वाले थे तो कॉल कर देते"
प्यार वो है....
जब भाभी कहती हैं -
"ओये हीरो;
लड़की पटी की नही"
प्यार वो हैं....
जब बहन कहती हैं-
"देखूंगी मेरी शादी के बाद तेरा काम कौन करेगा
"प्यार वो हैं....
जब हम निराश हो और भाई आकर कहे-
"चल नौटंकी कही घुमने चलते हैं"
प्यार वो है...
जब दोस्त कॉल करके कहे-
ओये कमीने जिन्दा हैं या मर गया"
यह है सच्चा प्यार।
इसे अपने जीवन मैं बिलकुल भी ना गवाएं..
प्यार केवल गर्ल फ्रेंड या बॉय फ्रेंड होना ही नही हैं।
यह प्यार उससे भी ऊपर हैं।
[वक़्त अच्छा ज़रूर आता है;
मगर वक़्त पर ही आता है!
कागज अपनी किस्मत से उड़ता है;   लेकिन पतंग अपनी काबिलियतसे!
इसलिए किस्मत साथ दे या न दे;
काबिलियत जरुर साथ देती है!
      दो अक्षर का होता है लक;
   ढाई अक्षर का होता है भाग्य;
    तीन अक्षर का होता है नसीब;
साढ़े तीन अक्षर की होती है किस्मत;
पर ये चारों के चारों चार अक्षर, मेहनत से छोटे होते हैं!........
जिंदगी में दो लोगों का ख्याल रखना बहुत जरुरी है!
पिता: जिसने तुम्हारी जीत के लिए सब कुछ हारा हो!
माँ: जिसको तुमने हर दुःख में पुकारा हो!
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये;
हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जायें;
यह जिंदगी तो सब काट लेते हैं;
जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये!
भगवान की भक्ति करने से शायद हमें माँ न मिले;
लेकिन माँ की भक्ति करने से भगवान् अवश्य मिलेंगे!
अहंकार में तीन गए;
धन, वैभव और वंश!
ना मानो तो देख लो;
रावन, कौरव और कंस!.
♨♨
'इंसान' एक दुकान है, और 'जुबान' उसका ताला;
जब ताला खुलता है, तभी मालुम पड़ता है;
कि दूकान 'सोने' कि है, या 'कोयले
एक दिन मैं कॉलेज से घर आने के
लिये निकला आसमान में बादल थे...
लग रहा था कि बारिश होने वाली थी...
इसलिए सोचा कि घर जल्दी पहुँच जाऊँ पर रास्ते में
ही बारिश शुरू हो गई और मैं भीग गया...!!!
☔☔☔☔☔☔
घर जाते ही बड़ी बहन ने कहा -: "थोड़ी देर रुक
नही सकते थे...??"
.
बड़े भाई ने कहा -: "कहीं साइड में खड़े
हो जाते ...??"
.
पापा ने कहा -: "खड़े कैसे हो जाते..!! जनाब
को बारिश में भीगने का शौक जो है..??"
.
.
.
इतने में मम्मी आई और सिर पर टॉवेल रखते हुऐ
बोली -: "ये बारिश भी ना... थोड़ी देर रुक
जाती तो मेरा बेटा घर आ जाता...!!!"
'माँ' तो 'माँ' होती है...

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

एक दिन चित्रगुप्त ने ब्रह्माजी से

एक दिन चित्रगुप्त ने ब्रह्माजी से
प्रार्थना की – “प्रभु, ये ‘करवा चौथ के व्रत से सात जनम तक एक ही पति’ मिलने वाली योजना बंद कर दीजाए !”
ब्रह्माजी – “क्यों ?”
चित्रगुप्त – “प्रभु, मैनेज करना कठिन
होता जा रहा है … औरत सातों जनम
वही पति मांगती हैं लेकिन पुरुष हर बार
दूसरी औरत मांगता है … बहुत दिक्कत हो रही है समझाने में !”
ब्रह्माजी – “लेकिन यह स्कीम आदिकाल से चली आ रही है इसे बंद नहीं किया जा सकता !”
तभी नारद मुनि आ गए. उन्होंने सुझाव
दिया कि पृथ्वी पर   narendra modi  नाम के एक महान विचारक रहते हैं. उनसे जाकर सलाह ली जाये.
चित्रगुप्त   modi ke  पास गए.
modi
ने एक पल में समस्या का समाधान कर दिया – “जो भी औरत सातों जनम वही पति डिमांड करे … उसे दे दो. लेकिन शर्त ये लगा दो कि यदि पति वही चाहिए तो “सास” भी वही मिलेगी !!!”
" डिमांड बंद .."


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

विश्व की जनसंख्या बढ़ाने में सबसे ज्यादा योगदान उन लोगों का है जो स्वयं की "करनी" को बड़ी सफाई से "ऊपर वाले की मर्जी" का नाम दे देते हैं। :p #‎WorldPopulationDay‬


विश्व की जनसंख्या बढ़ाने में सबसे ज्यादा योगदान उन लोगों का है जो स्वयं की "करनी" को बड़ी सफाई से "ऊपर वाले की मर्जी" का नाम दे देते हैं। :p
‪#‎WorldPopulationDay‬


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

ससुर -- तुम दारू पियत हो


ससुर -- तुम दारू पियत हो
कबहु बताये नाही ॥
दामाद -- तुम्हार लडकी
खून पियत है, तुम बताय ॥


आर्मी ट्रेनिंग के दौरान , अफसर ने  पूछा : ‘ये हाथ में क्या है ?’
सुरेश : “सर , बन्दुक है …!”
अफसर : “ये बन्दुक नहीं ! तुम्हारी इज़्ज़त है , शान है , ये तुम्हारी माँ है माँ . !!”
फिर अफसर ने दूसरे सिपाही रमेश से पूछा : “ये हाथ में क्या है ?”
रमेश : “सर , ये सुरेश की माँ है , उसकी इज़्ज़त है , उसकी शान है और हमारी मौसी है मौसी ..!
सर बेहोश


आज भी गाँवो में शादी घर वालों की
मर्जी से होती है...
घूँघट उठाने के बाद ही
पता चलता है कि...
बीबी ऐश्वर्या है या जयसूर्या




1⃣
प्रभु यह क्या मोह माया है?
अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है
और दूसरे का रोये तो सर में।
अपनी बीवी रोये तो सर में दर्द होता है
और दूसरे की रोये तो दिल में
सब प्रभु की माया है
2⃣
एक आदमी कुम्भ मेले में प्रार्थना कर रहा था
हे प्रभु, न्याय करो...
हे प्रभु, न्याय करो...
...हमेशा भाई-भाई को बिछड़ते देखा है कुम्भ में ...
कभी पति-पत्नी पर भी try करो
3⃣
पत्नी- जानू, काश आप मेसेज होते।
मैं आपको save करती, जब चाहती पढ़ती
पति- कंजूस ही रहियो। save ही करके रखियो, अपनी किसी सहेली को forward ना करियो !!!     
  
4⃣
पति- काश मैं गणपति होता। तुम रोज़ मेरी पूजा करती, मुझे लड्डू खिलाती। बड़ा मज़ा आता।
पत्नी- हाँ, काश तुम गणपति होते। रोज़ तुमको लड्डू खिलाती। हर साल विसर्जन करती, नए गणपति आते। बड़ा मज़ा आता। !!!
5⃣
अगर आपकी पत्नी आपका कहना नहीं मानती है तो..
.
.
तो..
.
.
.
.
.
इतना ध्यान से मत पढ़ो
किसी की नहीं मानती
✌✌✌✌✌b
.
.
इसका कोई इलाज नहीं है
❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌
6⃣
पत्नी- जानू, क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती हूँ?
पति- नहीं
पत्नी- क्यूँ?
पति- मैं "हनुमान चालीसा" पढ़ कर सोता हूँ।
*******************
7⃣
कुंवारा लड़का- मुझे शादी नहीं करनी। मुझे सभी औरतों से डर लगता है।
पिता- कर ले बेटा। फिर एक ही औरत से डर लगेगा। बाकि सब अच्छी लगेंगी।
❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌
8⃣
बाबू- साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो?
साहब- क्योंकि उहे बेइज़्ज़ती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।
❌❌❌❌❌❌❌❌❌❌
9⃣
पति- तेरे बाप की जले पे नमक छिड़कने की आदत गयी नहीं।
पत्नी- क्यों क्या हुआ?
पति- आज फिर से पूछ रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?
दिल छू लेने वाली कहानी ...
पति और पत्नी घूमने निकले। टहलते समय पति एक पत्थर से टकरा गया और उसका खून बहने लगा।
उसने अपनी पत्नी की तरफ देखा इस उम्मीद में की वो अपना दुपट्टा फाड़ेगी और उसके घाव पे बाँध देगी
पत्नी ने पति की आँखों में देखा और बोली "सोचना भी मत...
डिज़ाइनर पीस है!!!"
1⃣1⃣
पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर कहा
"कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं"
पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया।
1⃣2⃣
आदमी- सर, मेरी पत्नी लापता है।
डाकिया- ये डाकघर है, पुलिस थाना नहीं।
आदमी- ओह सॉरी!!! साला ख़ुशी के मारे कहाँ जाऊं समझ में नहीं आ रहा।






Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

News : एक चपरासी पद के लिए 1300 बीई, 14000 पोस्ट ग्रेजुएट ने परीक्षा दी

News : एक  चपरासी पद के लिए 1300 बीई, 14000 पोस्ट ग्रेजुएट ने परीक्षा दी
मप्र में बेरोजगारी का आलम देखिए, एक चपरासी के पद के लिए

Chitra Sanketik Hai


भोपाल। मप्र में बेरोजगारी का आलम देखिए, एक चपरासी के पद के लिए 1300 बीई पास एवं 14000 पोस्ट ग्रेजुएट ने ना केवल अप्लाई किया बल्कि लिखित परीक्षा भी दी। परीक्षा व्यापमं द्वारा आयोजित की गई थी।

रविवार को प्रदेश के 50 जिलों के मुख्यालयों पर प्यून के 1333 पदों के लिए हुई परीक्षा में कुल 4 लाख 7 हजार 687 लोगों ने आवेदन किया था। इनमें से 89 फीसदी से ज्यादा ने यह परीक्षा दी। जबलपुर में बनाए गए केंद्र पर एक केंडिडेट ने उत्तर पुस्तिका को मुंह में चबा लिया। जबकि होशंगाबाद में एक अभ्यर्थी को नकल करते हुए पकड़ लिया गया।






Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, July 11, 2015

दुनिया मे छोटी से छोटी चीज तकलीफ दे सकती है।

दुनिया मे छोटी से छोटी चीज
तकलीफ दे सकती है।              

यकीन ना आए तो सुई पर बैठ
कर  👀 देख लो।
😀😀😃😜


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

भविष्य में यात्रायें कैप्सूल में बैठकर 1300 किमी प्रति घंटा के रफ़्तार से (Science - Discovery Special )

भविष्य में यात्रायें कैप्सूल में बैठकर 1300 किमी प्रति घंटा के रफ़्तार से (Science - Discovery Special )
 
 
 
 
 
 
 भविष्य में यात्रायें कैप्सूल में बैठकर 1300 किमी प्रति घंटा के रफ़्तार से हुआ करेंगी । कैप्सूल एक ट्यूब में दोड़ा करेंगे और उसमें कृत्रिम /आर्टिफिशियल दाब पैदा कर दिया जायेगा । कैप्सूल में मानव के मुताबिक वायु दाब व आरामदायक व्यवस्था की जाएगी । यह प्रॉजेक्ट अमरीका में एक उद्योग पति अहलबोर्न द्वारा स्टार्ट हो चुका , उनका कहना है की रेलवे इंडस्ट्री एक डायनासोर की तरह है , और भविष्य में तेज गति से यात्रा करने के लिए स्टील ट्यूब हुआ करेंगी , जिसके अंदर ट्रेन के डिब्बे की तरह कैप्सूल दौड़ा करेंगे । इसमें ऊर्जा बहुत काम लगेगी और सोलर ऊर्जा आधारित होगी
 #science #discovery 



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, July 10, 2015

Joke



Joke

सलमान: मैं जब शर्ट उतारता हूँ तो घर के बाहर 100 लोग इक्कठे हो जाते हैं।
जॉन: जब मैं शर्ट उतारता हूँ तो 1000 लोग इक्कठे हो जाते हैं।
ऋतिक: यह तो कुछ भी नहीं जब मैं शर्ट उतारता हूँ तो 5000 लोग इक्कठे हो जाते हैं।
.
..
...
....
सनी लीओन: भाई साहब मैं कुछ बोलूं?


********
पिंकू के पापा: जब मै तुम पर गुसा होता हु , तब तुम अपना गुस्सा किस पर निकलते हो??
पिंकू:टॉयलेट साफ करके|
पापा:वो कैसे
पिंकू:टॉयलेट आपके टुथब्रेश से साफ करता हु||

 **********
मोहब्बत के हर रास्ते में दर्द
ही दर्द मिलेगा
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.में सोच रहा हु उस रास्ते पर
मेडिकल खोल लूँ.. मस्त चलेगा

**************
मेरी क्लास की एक लड़की ने मुझे
‪#‎लफंडर‬ समझ के ब्लॉक मार दिया.. अगले दिन मैं उसके पास गया और अच्छे से
समझाया की यार मैं ‪#‎भला_लड़का‬ हूँ।
तब जाके गलतफहमी दूर हुई, बस फिर क्या था
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
फिर उसने अपने ग्रुप की हर लड़की से मुझे
‪#‎ब्लॉक_मरवाया‬..
************

आधी रात को फोन बजा। फोन एक लड़की
का था।
Karan: हैलो कौन?
लड़की : मैं तैनूं समझावां की, न तेरे बिना
लगदा जी Karan : (खुश होकर ) : तो मुझसे शादी करेगी?
लड़की : इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून
बनाने के लिए 8 दबाएं। 30 रूपये मंथली चार्ज और 15 रूपये सॉन्ग एक्टिवेशन चार्ज

*********
 





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Monday, July 6, 2015

Teewe 2.0 HDMI Streaming Device Selector Box - Internet Video on TV #Flipkart

Teewe 2.0 HDMI Streaming Device Selector Box - Internet Video on TV #Flipkart


अब आप अपने मोबाइल से टी वी , लैपटॉप चला सकते हैं ,
मोबाइल की वीडियो को आसानी से टी वी पर देख सकते हैं

यह प्रोडक्ट आपकी यह मुश्किल आसान कर देगा -

RATING AND REVIEW BY BUYERS IS VERY GOOD ->>






SEE DETAILS / BUY ->>>>>>>>> CLICK HERE



OTHER SIMILAR PRODUCTS ->>


Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Portronics Pandora HDMI Streaming Dongle Selector Box #FLIPKART

Portronics Pandora HDMI Streaming Dongle Selector Box #FLIPKART



अब आप अपने मोबाइल से टी वी , लैपटॉप चला सकते हैं ,
मोबाइल की वीडियो को आसानी से टी वी पर देख सकते हैं

यह प्रोडक्ट आपकी यह मुश्किल आसान कर देगा -




इस लिंक पर क्लिक करके आप खरीददार की रेटिंग व उसकी टिप्पणी /रिव्यू की खरीदना है की नहीं देख सकते हैं , खास बात प्रोडक्ट के लिंक पर क्लिक करके - उपयोग कैसे करना है की वीडियो जरूर देखें ->>>
To BUY / SEE DETAILS - >>>>>> CLICK HERE

OTHER SIMILAR PRODUCTS (WHICH PEOPLE RECOMMENDED ) ->>>
Note - Please check and understand all facts, conditions before buying. Information given here is for formal information / common understanding.



BUYERS REVIEW / KHAREED DAAR KEE RAY ->>>>>>>

★★★★★
Harinath Renukamurthy
Jun 8, 2015
certified buyer
Pandora Portronics; good and not so good
Pandora Portronics is a great device. It was up and running the moment it was connected to the TV's HDMI port and powered by by connecting to the USB port.

After downloading eZcast on mobile/laptop/ipad it was quite easy to connect the device to Pandora. Search for Pandora wireless network on the mobile/PC and connect. It asks for a password which would be displayed on TV. The device then connects to the TV, wirelessly. Then we can start eZcast app on the device and directly stream audio or mirror/extend the screen. We were able to check the connectivity with iPad, windows laptop and an android mobile phone.

Only issue is being seen with streaming videos. If the video is from internet then speed seems to be a bottleneck. The image plays in jerks and the audio is unclear or clips heavily.

Hence so far my experience has been:
1. This is a great device to connect to the TV screen any device like mobile/tablet/PC and convert the TV screen into a projector
2. Doesn;t seem to be good for streaming videos; esp bad for YouTube videos. If the video is locally stored on the device then it is much better,








Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Sunday, July 5, 2015

Bajaj DX7 Dry Iron (White) Top Rated Press #Flipkart

Bajaj DX7 Dry Iron (White) Top Rated Press #Flipkart


I checked a lot of Products and found this Iron Press Recommended By Most of Buyers and Give Top Rating to this Iron. You can also check. I gave details of other Iron as well at banners below the pick of Iron -







See Details - Click Here

Buyers  saying -
★★★★★
Ravindra Upadhyay
Jul 1, 2014
certified buyer
Bajaj DX 7 L/W Iron
very good iron good quality in affordable price.it work so good during press in my view Bajaj DX 7 L/W Iron is best. so i suggest to all buyer if he needed to iron he always buy this type iron .
thanks
flipcart

Was this review helpful?

★★★★★
Prakash Pokar
Mar 23, 2012
CHEAP AND BEST BUT VERY LIGHT
i bought this 6 months before and still it is running perfectly without any problem but the only disadvantage is that it very light weight. while ironing in hurry its bit difficult, if not it works awesomely.good looking, branded product at a cheap rate. i bought this for RS:605 at that time i felt that it is cheap and best and now its less that than. . . . MY RECOMMENDATION IS IT IS VERY USEFUL FOR BACHELORS. ON THE WHOLE AWESOME PRODUCT. . .


Ye itne achhe nahin hain -


Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, July 3, 2015

News : मृत बच्ची को छोड़ निकल जाने पर घिरीं हेमा मालिनी

News : मृत बच्ची को छोड़ निकल जाने पर घिरीं हेमा मालिनी


दौसा
सड़क दुर्घटना में भले हेमा मालिनी जख्मी हो गई हैं लेकिन वह लोगों को निशाने पर हैं। अभिनेत्री से नेता बनीं हेमा मालिनी के बारे में लोगों का कहना है कि तेज गति से आ रही उनकी मर्सेडिज ने जिस ऑल्टो को टक्कर मारी उसे छोड़कर वह निकल गईं। गुरुवार की रात हेमा की मर्सेडिज एक मारुति ऑल्टो से टकरा गई थी। इस ऑल्टो में दो बच्चे भी थे।

 
देखें, तस्वीरों में हेमा मालिनी की सड़क हादसा
 
 
दो साल की बच्ची की इस हादसे में मौत हो गई और 6 साल का उसका भाई जयपुर के हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती है। इस बच्चे की दोनों बांह और दोनों पैर टूट गए हैं। ये दोनों बच्चे अपने पैरंट्स और रिश्तेदार के साथ ऑल्टों में सवार थे। ऑल्टों में सवार अन्य लोग भी बुरी तरह से जख्मी हैं।




राजस्थान के दौसा जिले में जहां हादसा हुआ वहां के चश्मदीदों का कहना है कि 66 साल की हेमा मालिनी के सिर में चोट लगी थी। हादसे के तुरंत बाद वह स्थानीय बीजेपी नेता की प्राइवेट कार से जयपुर के लिए रवाना हो गईं। हेमा के सहयोगी और ड्राइवर ने भी हादसे के बाद निकलने में देरी नहीं की। देर रात ड्राइवर को अरेस्ट किया गया और गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में ड्राइवर को बेल मिल गई।


 
 
इस हादसे में मृत बच्ची के परिजनों ने कहा, 'हमलोग जानते हैं कि इसमें हेमा मालिनी को भी चोट पहुंची है लेकिन कम से कम वह हालचाल तो पूछ सकती थीं। वह डॉक्टरों को इलाज के लिए कह सकती थीं।' सोशल मीडिया में भी लोग हेमा पर तीखे सवाल दाग रहे हैं कि बीजेपी सांसद वहां से तत्काल निकल क्यों गईं।

हेमा मालिनी को लोकल बीजेपी नेता ने जयपुर के प्राइवेट फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया लेकिन जख्मी बच्चे और उसके परिजनों को पहले दौसा के सरकारी हॉस्पिटल में लाया गया। इन परिवारों का कहना है कि उन्होंने खुद से ऐम्बुलेंस की व्यवस्था की। ऐसा तब है जब एक बच्चे की मौत हो चुकी है, दूसरा बच्चा बुरी तरह से घायल था और उसकी मां की भी बुरी स्थिति में थी। इन्हें जयपुर से 60 किलोमीटर दूर सवाई माधो सिंह हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था



मृत बच्ची के पिता हर्ष खंडेलवाल ही मारुति ऑल्टो ड्राइव कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि जितना गहरा जख्म है उतनी ही गहरी लापरवाही हॉस्पिटल में बरती गई। खंडेलवाल की पत्नी को नहीं बताया गया है कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है। पिछली रात फोर्टिस हॉस्पिटल में हेमा मालिनी की प्लास्टिक सर्जरी हुई है।




The family is even more hurt that neither the actor nor her aides bothered to ask about their well-being though, they say, the accident was caused by her speeding car







Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wednesday, July 1, 2015

ऋषि कपूर भी पहचान नहीं पाए इन्‍हें, आप बताइए कौन हैं ये?

ऋषि कपूर भी पहचान नहीं पाए इन्‍हें, आप बताइए कौन हैं ये? 




वैसे आप पहचान पाए या नहीं, मगर टि्वटर पर ऋषि कपूर ने अगला ट्वीट कर बताया कि 99 पर्सेंट लोगों ने सही पहचाना उन्हें। यह कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइन मीनाक्षी शेषाद्रि हैं, जिन्हें 'दामिनी' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है




उन्होंने अपने शुभचिंतकों और प्रशंसकों को मीनाक्षी के ठिकाने के बारे में बताया, "दामिनी', एम एस (मीनाक्षी शेषाद्रि) अपने पति हरीश मैसूर और दो बच्चों-एक बेटा एक बेटी के साथ अमेरिका के डलास शहर में रहती हैं. रिश्तेदारों से मिल रही हैं. अच्छी भूमिका मिले तो फिल्म में काम कर सकती हैं.





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, June 27, 2015

Cello MBlue3 3 Containers Lunch Box

Cello MBlue3 3 Containers Lunch Box



Very Very Good Rating Review By Buyers -




Buy / See Details ->> Click Here





Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Eveready HL 56 Emergency Lights

Eveready HL 56 Emergency Lights


Good Rating Review





Buy / See Details - CLICK HERE










Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Why Interview System for Government Jobs in India is Faulty ??

क्यों इस देश में सरकारी नौकरियों में होने वाले साक्षात्कार पर लोगों का भरोसा कम है ?

Why Interview System for Government Jobs in India is Faulty ??

हिंदुस्तान में इंटरव्यू सिस्टम पर लोगो का भरोसा बहुत कम है 

हो भी कैसे हर पोलिटिकल पार्टी के बॉसेस अपने अपने आदमी को सिस्टम में उच्च पदों पर बैठा देते हैं ।
हर जाति , धर्म वाला आदमी सिर्फ अपने आदमी की भलाई के बारे में सोचता है ,  अगर इंटरव्यू में इसके सगे सम्बन्धी , परिचित , जाति , धर्म
का आदमी आता है तो वे उसे कैसे भी चयनित कर डालते हैं ।
इंटरव्यू में पैसा चलने की बात भी आती है ।

इंटरव्यू में धांधली  बाजी हिंदुस्तान की रीड ( जो भी नेता आता है वो  सारे सिस्टम अपने लोगो को भर देता है ) में बस चुकी है ,
जो भी पार्टी सत्ता में आती है , वह बस अपने लोगो को सरकारी सिस्टम में भर देती है , और फिर सिलसिला अनवरत चालू हो जाता है ,


बेहतर होगा की हिदुस्तान में नौकरियों में साक्षात्कार की प्रणाली बदली जाए और एक पारदर्शी व्यवस्था स्थापित की जाये
२-३ चरणो की लिखित परीक्षा प्रणाली बेहद उत्तम है , लेकिन अगर इंटरवियु बेहद जरूरी है तो फिर पारदर्शी व्यवस्था बेहद  जरूरी है ।
पूरे देश में एक चयन बोर्ड हो , जिसका कार्य सिर्फ चयन करने का हो ,
वह इंटरव्यू में वीडियो ग्राफी की प्रणाली रखे

कोशिश की जानी चाहिए की सभी उम्मीदवारों से एक ही तरह का प्रश्न पुछा जाए , और जो उस प्रश्न का सबसे बेहतर जवाब दे उसको चयन में मौका मिले
( मिस यूनिवर्स के कम्पटीशन में सभी फ़ाइनल राउंड के उम्मीदवार से एक ही प्रश्न एक एक करके पुछा जाता है )
और भी अच्छे विकल्प अपनाये जा सकते हैं

अगर इंटरवियु के लिए अच्छे प्रणालियां विकसित होंगी तो युवाओं में जोश भी आएगा , मनोबल  बढ़ेगा और उनका चयन व्यवस्था पर भरोसा बढ़ेगा

ये लिखने की जरूरत क्यों पडी -
अभी हाल में सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने बोला की आरक्षण जरूरी है , क्यूंकि उच्च पदों पर ऊंची कास्ट वाले लोग बैठे है , और वह नीची कास्ट वालों को ऊपर नहीं आने देते ,
इन सबके अलावा हमारे देश में पैसे आदि के दम  पर सरकार के उच्च पद भी खरीदे जाते हैं ( रेलवे का बहु चर्चित घोटाला याद ही होगा जिसमे रेल मंत्री पवन कुमार बंसल को अपनी  गंवानी पड़ी थी क्यूंकि महेश कुमार को रिश्वत  के दम पर रेलवे में मेंबर इलेक्ट्रिकल बोर्ड बनाना था , इंटरविउ फिक्स था )

देश में सबका साथ सबका विकास करना है तो एक बेहतर पारदर्शी व्यवस्था बनाये जाने के जरूरत है ।

कुछ साल पहले मायावती ने उत्तर प्रदेश में टीईटी परीक्षा के माध्यम से भर्ती करने की जो व्यवस्था की थी , वह बेहतरीन चयन व्यवस्थाओं में से एक थी ।
क्यों बेहतरीन थी -
1. परीक्षा में बॉल पॉइंट पेन से सबको ओ एम आर शीट में उत्तर भरने थे , और एक बार बाल पॉइंट पेन से भरने के बाद इसको फर्जीवाङा एजेंसी वाले लोग बदल नहीं सकते थे

2. पेपर ज्यादा कठिन नहीं था और समय ठीक था । अब पेपर सरल है तो जाहिर सी बात है , कैंडिडेट उसको सॉल्व करके ओ एम आर भरेगा ही , मतलब ओ एम आर खाली नहीं छोड़ेगा और इस प्रकार फर्जीवाङा एजेंसी वाले लोग बाद में सही आन्सवर पर गोला निशान नहीं लगा सकते ।

३. ओ एम आर की तीन कार्बन कॉपियां बनी , जिसमे एक कॉपी कैंडिडेट को दी , एक कॉपी जांच एजेंसी को दी गयी और एक बोर्ड के पास सुरक्षित रखने के लिये दी गयी

4. आन्सवर की वेब साईट पर ऑनलाइन कर दी गयी  , और सभी परीक्षार्थियों को आपत्ति दर्ज करने का पूरा मौका दिया गया

5. कुछेक गलत प्रश्नो पर लोग कोर्ट भी गए , और कोर्ट ने उन प्रश्नो पर सभी को बोनस मार्क्स देने का ऑर्डर भी दिया

6 . किसी भी केंद्र पर या कोई भी अभ्यर्थी के किसी भी प्रकार के धांधली में लिप्त होने के बात की पुष्टि हुई


कुल मिलाकर इतने बड़े पैमाने पर यह परीक्षा एक आदर्श परीक्षा साबित हुई , ऐसी चयन प्रणाली सम्पूर्ण देश के लिए एक उदहारण है


Facebook Par Kisee Ne Yeh Likha Thaa -
Lekin Log In Sabko Hal karne Ke Leeye Aarakshan Ki Baat Likhe Hain,
Chot Per Mein Ho To Gala Kaat Do Yeh Sahee nahin hai.
Chot Ka Ilaaj Kiya Jana Chahiye.
Agar Selection Process Faulty hai to Use Sudhara Jaana Chahiye.
Naye Hal Nikaale Jaane Chahiye, Jis se Aapsee Vemanasya na Ho.

Sadeeyon se System Par Kuch Logo Ka Kabjaa Raha Ye Baat Sahee Hai

करिया मुंडा रिपोर्ट - 2000
18 राज्यों की हाईकोर्ट में OBC SC ST जजों की संख्या
1) दिल्ली - कुल जज 27 (विदेशी ब्राह्मण-बनिया-27 जज ,ओबीसी - 0 जज SC- 0 जज ,ST- 0 जज )
2) पटना - कुल जज 32 (विदेशी ब्राह्मण-बनिया-32 जज ,ओबीसी - 0 जज SC- 0 जज ,ST- 0 जज )
3) इलाहाबाद - कुल जज 49 ( (विदेशी ब्राह्मण-बनिया-47 जज ,ओबीसी - 1 जज SC- 1 जज ,ST- 0 जज )
4) आंध्रप्रदेश - कुल जज 31 (विदेशी ब्राह्मण-बनिया-25 जज ,ओबीसी - 4 जज SC- 0 जज ,ST- 2 जज )
5)गुवाहाटी - कुल जज 15 (विदेशी ब्राह्मण-बनिया-12 जज ,ओबीसी - 1 जज SC- 0 जज ,ST- 2 जज )
६) गुजरात -कुल जज 33 (विदेशी ब्राह्मण-बनिया-30 जज ,ओबीसी - 2 जज SC- 1 जज ,ST- 0 जज )
7)केरल -कुल जज 24 (विदेशी ब्राह्मण-बनिया- 13 जज ,ओबीसी - 9 जज SC- 2 जज ,ST- 0 जज )
8) चेन्नई -कुल जज 36 (विदेशी ब्राह्मण-बनिया- 17 जज ,ओबीसी -16 जज SC- 3 जज ,ST- 0 जज )
9) जम्मू कश्मीर -कुल जज 12 (विदेशी ब्राह्मण-बनिया- 11 जज ,ओबीसी - जज SC- जज ,ST- 1 जज )
10) कर्णाटक -कुल जज 34 (विदेशी ब्राह्मण-बनिया- जज 32 ,ओबीसी - जज SC- 2 जज ,ST- जज )
11) ओरिसा कुल -13 जज (विदेशी ब्राह्मण-बनिया- 12 जज ,ओबीसी - 0 जज SC- 1 जज ,ST- 0 जज )
12) पंजाब- हरियाणा -कुल 26 जज (विदेशी ब्राह्मण-बनिया- 24 जज ,ओबीसी - 0 जज SC- 2 जज ,ST- 0 जज )
13)कलकत्ता - कुल जज 37 (विदेशी ब्राह्मण-बनिया- 37 जज ,ओबीसी -0 जज SC- 0 जज ,ST- 0 जज )
१४) हिमांचल प्रदेश -कुल जज 6 (विदेशी ब्राह्मण-बनिया- 6 जज ,ओबीसी - 0 जज SC- 0 जज ,ST- 0 जज )
15)राजस्थान -कुल जज 24 (विदेशी ब्राह्मण-बनिया- 24 जज ,ओबीसी - 0 जज SC- 0 जज ,ST- 0 जज )
16)मध्यप्रदेश -कुल जज 30 (विदेशी ब्राह्मण-बनिया- 30 जज ,ओबीसी - 0 जज SC- 0 जज ,ST- 0 जज )
17)सिक्किम -कुल जज 2 (विदेशी ब्राह्मण-बनिया- 2 जज ,ओबीसी - 0 जज SC- 0 जज ,ST- 0 जज )
18)मुंबई -कुल जज 50 (विदेशी ब्राह्मण-बनिया- 45 जज ,ओबीसी - 3 जज SC- 2 जज ,ST- 0 जज )
कुल TOTAL= 481 जज में से ,विदेशी ब्राह्मण-बनिया 426 जज , ओबीसी जात के 35 जज ,SC जात के 15 जज ,ST जात के 5 जज







Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, June 26, 2015

कागज़ पे लिखी गज़ल, बकरी चबा गयी !

कागज़ पे लिखी गज़ल, बकरी चबा गयी !


चर्चा पुरे शहर में, बकरी शेर खा गयी

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Thursday, June 25, 2015

News : ललित मोदी ने कहा था की जब में खुलासे करूँगा तो बड़े बड़े नेता नपेंगे

News  : ललित मोदी ने कहा था की जब में खुलासे करूँगा तो बड़े बड़े नेता नपेंगे

पहला खुलासा अरुण जेटली पर किया है और इस्तीफ़ा माँगा है -

*********************

2/2 only one - they should him - true colors are showing.

 https://twitter.com/LalitKModi/status/613763806066540544/photo/1
******************



https://twitter.com/LalitKModi/status/613761171208990720/photo/1
**************



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Lenovo K 3 Note 4G, 13 Mega Pixel Camera, 2 GB RAM Mobile at 9990/-

Lenovo K 3 Note 4G, 13 Mega Pixel Camera, 2 GB RAM  Mobile at 9990/-

5.5 इंच स्क्रीन, 4G फीचर, लेनोवो ने 9999 रु. में लॉन्च किया नया फोन



Register Click Here ->> http://dl.flipkart.com/dl/lenovok3note?affid=muskan24by

Bahut se Log Phone Registration Apne Friends , Relatives etc ke Leeye Bhee Kar Rahe Hain, Agar Lottry Khul Gayee to Apne Doston ko Offer De Sakenge.



गैजेट डेस्क। लेनोवो कंपनी ने अपने नए मिड रेंज स्मार्टफोन K3 नोट (killerNote) को भारत में लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग इवेंट नई दिल्ली में आयोजित किया गया था। लेनोवो दुनिया के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।


कंपनी ने इस फोन को 9999 रुपए में लॉन्च किया है।
* यूजर्स इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। यूजर K3 नोट को खरीदने के लिए आज 2 बजे से फ्लिपकार्ट पर रजिस्टर करा सकते हैं।


लेनोवो के3 नोट, एंड्रायड 5.0लॉलीपॉप पर चलता है, 5.5 इंच फुल एचडी स्क्रीन (1080X1920पिक्सल) रेजोल्यूशन स्क्रीन 401 पीपीआइ पिक्सल डेंसिटी के साथ है। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 64बिट 1.5गीगाहर्ट्ज ओक्टाकोर मीडियाटेक एमटी6572 प्रोसेसर 2जीबी रैम के साथ है, इसमें 13एमपी का रियर कैमरा एलइडी फ्लैश के साथ और 5एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा, इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए 4जी(टीडी-एलटीइ/एलटीइ), वाइ-फाइ,जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी विकल्प मिलते हैं। इस डिवाइस की बैटरी 3000एमएएच की है,माप 152.6गुणा76.2गुणा7.99मिमी और वजन 150 ग्राम है।



Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Monday, June 22, 2015

एक फ्लाइट में एक खूबसूरत महिला के साथ बैठे शख्स ने उससे पूछा, "अच्छा परफ्यूम है, कौन- सा है?

एक फ्लाइट में एक खूबसूरत महिला के साथ बैठे शख्स ने उससे पूछा, "अच्छा परफ्यूम है, कौन- सा है?
मैं अपनी पत्नी को गिफ्ट करना चाहता हूं।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
महिला बोली, "रहने दीजिए, मत गिफ्ट कीजिए। वरना किसी गधे को उससे बात करने का मौका मिल जाएगा"!!  :p


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

एक दिन रजनीकांत होटल गए… रजनीकांत (वेटर से): गर्म क्या है?

एक दिन रजनीकांत होटल गए… रजनीकांत (वेटर से): गर्म क्या है?
.
.
वेटर: समोसा, कचोरी, कटलेट वगैरह.
.
.
.
रजनीकांत: अरे गर्म क्या है?
.
.
.
वेटर: चाय, कॉफी…..
.
.
.
रजनीकांत: सबसे गर्म क्या है? वह लाओ.
.
.
(वेटर गुस्से में अंदर गया और भट्टी से गर्म अंगारा ले आया)
.
.
वेटर: साहब…! सबसे गर्म यह है.
.
.
.
.
.
.
.
रजनीकांत: मुझे इसी की जरूरत थी और जेब से सिगरेट निकालकर उसी अंगारे से जलाया और बाहर चले गए.



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

पत्नी: तुमने शादी से पहले क्यों नही बताया कि, तुम्हारी रानी नाम

पत्नी: तुमने शादी से पहले क्यों नही बताया कि, तुम्हारी रानी नाम
की एक ओर पत्नी भी है ???
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
*
पति: बताया तो था, तुम्हें रानी की तरह रखुंगा !!
😜😝😁



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

दोस्ती से विश्वास तो उसी दिन उठ गया था ....


दोस्ती से विश्वास तो उसी दिन उठ गया था ....
.
.
जब मेरे लंगोटिया यार ने ही कह दिया था ...
.
.
वाह भाई..
नये ब्राडेंड जूते ?
.
.
आजकल कौन से मदिंर जाता है ?


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Sunday, June 21, 2015

अतीत कभी नहीं भूला


🌹🙏🙏🙏🙏🌹

___अतीत कभी नहीं भूला___

बिल गेटस सुबह के नाश्ते के लिए एक रेस्टोरेंट में पहुंचे।
 जब उन्होंने नाश्ता समाप्त कर लिया और वेटर बिल ले आया, तब उन्होंने भुगतान के अलावा पांच डालर बतौर टिप टृे में रख दिए।

वेटर ने टिप तो ले लिया पर उसके मुंह पर आया हुआ आश्चर्य का भाव गेटस की दृष्टि से ओझल न रह सका।

 उसी को भांपते हुए उनहोंने पूछा–क्या कोई खास बात है?

वेटर ने कहा– जी, अभी दो दिन पहले की बात है इसी मेज पर आपकी बेटी ने लंच किया और मुझे बतौर टिप पांच सौ डालर दिये थे और आप उनके पिता दुनिया के सबसे अमीर आदमी होने के बावजूद मुझे केवल पांच डालर दिये हैं।

मुस्कुराते हुए गेटस बोले– हां, क्योंकि वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की बेटी है और मैं एक लकडहारे का बेटा हुं।
 मुझे अपना अतीत सदा याद रहता है,
क्योंकि वह मेरा सर्वोत्तम मार्गदर्शक है।
(एक मैगजीन से)

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

अंतरराष्ट्रिय योग दिवस 21 जून / International Yoga Day 21st June

अंतरराष्ट्रिय योग दिवस 21 जून / International Yoga Day 21st June

आसन कहां और कैसे करें

- खुले में ताजा हवा में योगासन करना बेहतर है। अगर ऐसा मुमकिन नहीं हो, तो कहीं भी (एसी में भी) कर सकते हैं।




- जहां योगासन करें, वहां माहौल शांत होना चाहिए। शोर-शराबा न हो। हल्की आ‌वाज में मन को शांत करनेवाला म्यूजिक चला सकते हैं।

- सीधे फर्श पर न करें। जमीन पर योगा मैट, दरी या कालीन बिछाकर योग करें।

- थोड़े ढीले कॉटन के कपड़े पहनना बेहतर रहता है। टी-शर्ट व ट्रैक पैंट आदि में भी कर सकते हैं।

- आसन धीरे और तेजी, दोनों तरह से करना फायदेमंद है। जल्दी करें तो कार्डियो (दिल के लिए अच्छा) और धीरे व रुककर करें तो स्ट्रेंथनिंग (मसल्स के लिए बढ़िया) एक्सर्साइज होती है।

- योगासन आंखें बंद करके करें। ध्यान शरीर के उन हिस्सों पर लगाएं, जहां आसन का असर हो रहा है, जहां दबाव पड़ रहा है। भाव से करेंगे तो प्रभाव जल्दी और ज्यादा होगा।

- योग में सांस लेने और छोड़ने की बहुत अहमियत है। इसका सीधा फंडा है : जब भी शरीर फैलाएं, पीछे की तरफ जाएं, सांस लें और जब भी शरीर सिकुड़े या आगे की ओर झुकें, सांस छोड़ते हुए झुकें।

आसन कब करें
सुबह-शाम कभी भी, लेकिन भरे पेट नहीं। पूरा खाना खाने के 3-4 घंटे बाद और हल्के स्नैक्स के घंटे भर बाद योगासन कर सकते हैं। चाय, छाछ आदि तरल चीजें लेने के आधे घंटे बाद और पानी पीने के 10-15 मिनट बाद करना बेहतर रहता है। सुबह टाइम नहीं है तो रात में डिनर से आधा घंटा पहले कर लें।

बरतें ये सावधानियां
- योग में विधि, समय, निरंतरता, एकाग्रता और सावधानी जरूरी है।

- झटके से न करें और उतना ही करें, जितना आसानी से कर पाएं। धीरे-धीरे अभ्यास बढ़ाएं।

- कमर दर्द हो तो आगे न झुकें, पीछे झुक सकते हैं।

- अगर हर्निया हो तो पीछे न झुकें।

- हार्ट की बीमारी/ब्लड प्रेशर वाले और शरीर से कमजोर व्यक्तियों को तेजी से योगासन नहीं करना चाहिए।

- 3 साल से बड़े बच्चे हल्के योग और प्राणायाम कर सकते हैं। मुश्किल आसन और क्रियाएं न करें।

- प्रेग्नेंसी में मुश्किल आसन, कपालभाति कतई न करें। महिलाएं पीरियड्स के दौरान, नॉर्मल डिलिवरी के 3 महीने तक और सिजेरियन ऑपरेशन के 6 महीने तक न करें।

कॉमन गलतियां

फाइनल पॉश्चर तक पहुंचने में जल्दबाजी
किसी भी आसन के फाइनल पॉश्चर तक पहुंचने की जल्दबाजी न करें। अगर तरीका जरा भी गलत हो गया तो फाइनल पॉश्वर तक पहुंचने का कोई फायदा नहीं। फाइनल पॉश्चर तक नहीं भी पहुंच पा रहे, लेकिन तरीका सही है तो आप सही ट्रैक पर हैं। मंजिल पर पहुंचने में देर लगेगी, लेकिन पहुंचेंगे जरूर।

फौरन असर की उम्मीद
योगासन का असर होने में वक्त लगता है। फौरन नतीजों की उम्मीद न करें। खुद को कम-से-कम 6 महीने का वक्त दें और तभी तय करें कि असर हो रहा है या नहीं।

दवाएं छोड़ना
जब भी किसी बीमारी से छुटकारे के लिए योगासन करें तो एक्सपर्ट से पूछकर ही करें। अक्सर योगासन का असर फौरन नहीं होता है। ऐसे में तुरंत दवा बंद न करें। जब बेहतर लगे तो टेस्ट कराएं और फिर डॉक्टर की सलाह से ही दवा बंद करे।

कुछ भी खा सकते हैं
योगासन करते हैं तो भी खाने पर कंट्रोल जरूरी है। अगर हाई कैलरी और हाई-फैट वाला फूड या जंक फूड या तेज मिर्च-मसाले वाला खाना खाते रहेंगे तो योग का खास असर नहीं होगा।

सिर्फ रोग के लिए नहीं योग
लोग बीमारी का इलाज योगासन से करते हैं और फिर योगासन को छोड़ देते हैं। योगासन बीमारियों के इलाज करने के लिए नहीं है, बल्कि इसे लगातार किया जाना चाहिए जिससे कि बीमारियां हो ही ना।

अगर सिर्फ 10 मिनट का ही वक्त हो तो...
- 5 मिनट गर्दन, कंधों, कुहनियों, हाथों, कमर, घुटनों, पैरों, पंजों आदि की सूक्ष्म क्रियाएं (हर दिशा में घुमाना और स्ट्रेच करना) कर लें।
- 2-3 मिनट सूर्य नमस्कार कर लें।
- 3 मिनट अपनी जगह खड़े होकर ही जॉगिंग कर लें।

ऑफिस में करनेवाले योग
सूक्ष्म क्रियाएं : ऑफिस में 7-8 घंटे की ड्यूटी के दौरान 2 बार गर्दन, कंधों, कुहनियों, हाथों, कमर, घुटनों, पैरों, पंजों आदि की सूक्ष्म क्रियाएं (हर दिशा में घुमाना और स्ट्रेच करना) कर लें। 5 मिनट से ज्यादा नहीं लगेंगे।
ताड़ासन : बाथरूम या फिर अपनी सीट पर ही खड़े होकर ताड़ासन (पंजों के बल खड़े होकर दोनों हथेलियों को आपस में फंसाकर सिर के ऊपर जितना हो सके, खीचें।)
डीप ब्रीदिंग : जब भी थकान लगे, अपनी सीट पर ही आंखें बंद करें और लंबी-गहरी सांस लें और छोड़ें। 2-3 मिनट में भी मन रिलैक्स हो जाएगा।

रोजाना करें इनका अभ्यास

1. ताड़ासन
कैसे करें : दोनों पैरों को मिलाकर खड़े हो जाएं। हाथों की उंगलियों को आपस में फंसा लें। अब सांस भरते हुए हाथों को ऊपर की ओर उठाएं और पैरों के पंजों पर शरीर का भार लाते हुए एड़ियां भी उठा लें। ऊपर उठे हाथों को अब थोड़ा सिर के पीछे की ओर ले जाएं, जिससे कमर के निचले हिस्से पर खिंचाव आने लगे। सांस सामान्य रखते हुए पूरे शरीर को ज्यादा-से-ज्यादा ऊपर की ओर जितना खींच सकते हैं, खींच कर रखें। चेहरे पर प्रसन्नता का भाव रखते हुए कुछ देर के लिए यहां रुक जाएं। इस पोजिशन में जब तक संभव हो रुकने के बाद सांस निकालते हुए हाथों को साइड से नीचे की ओर ले आएं। इसका अभ्यास दो से तीन बार करें।

लाभ : शरीर को सुगढ़ बनाता है। नर्वस सिस्टम को एक्टिव करता है और मांसपेशियों में लचीलापन लाता है। गर्दन दर्द व कंधे की जकड़न, ऑस्टियोपोरोसिस, स्लिप डिस्क, गठिया और जोड़ों के दर्द में फायदेमंद है। साथ ही, शरीर को तरोताजा बनाए रखता है। दिन में जब भी थकान लगे, इस आसन को करके हल्कापन महसूस कर सकते हैं। बच्चों की लंबाई बढ़ाने वाला है यह आसन।

सावधानियां : हड़बड़ाहट में न करें। पैरों पर बैलेंस बनाए रखें।

2. उर्ध्वहस्तोत्तानासन
कैसे करें : दोनों पैरों में एक-डेढ़ फुट का फर्क रख कर खड़े हो जाएं। दोनों हाथों को सामने लाकर दोनों की उंगलियों को आपस में फंसा लें और उन्हें ऊपर की ओर ज्यादा-से-ज्यादा उठाएं। बाजू कानों को छूनी चाहिए। अब हाथों को ऊपर की ओर खींचे और सांस निकालते हुए कमर से लेफ्ट साइड में झुक जाएं। घुटने न मोड़ें और एड़ी को भी ऊपर की ओर न उठाएं। ज्यादा-से-ज्यादा झुकने के बाद सांस की स्पीड और कमर के साइड में पड़ते हुए खिंचाव को अनुभव करें। जहां तक संभव हो, इस पोजिशन में रुकने के बाद सांस भरते हुए धीरे से पहले की स्थिति में वापस आ जाएं और दूसरी ओर झुककर भी ऐसा ही करें। 4-5 बार दोनों ओर से ऐसा कर लें।

लाभ : मोटापे को दूर कर शरीर को सुडौल बनाता है। कमर के साइड की फालतू चर्बी को कमकर कमर को पतला करता है। पैंक्रियाज को सक्रिय कर इंसुलिन को बनाने में सहायक है, जिससे डायबीटीज़ में लाभ मिलता है। यह लिवर और किडनी को भी मजबूत देता है। रीढ़ की हड्डी का टेढ़ापन, कमर दर्द, गर्दन दर्द व कंधे की जकड़न से रोकथाम करने वाला है यह।

सावधानी : कमर में ज्यादा दर्द रहता हो तो इसका अभ्यास न करें।

3. त्रिकोणासन
कैसे करें : खड़े होकर दोनों पैरों को ज्यादा-से-ज्यादा खोल लें। दोनों हाथों को कंधों के पैरलल साइड में उठा लें। लंबी-गहरी सांस भरें और सांस निकालते हुए कमर को लेफ्ट साइड में घुमाएं और आगे की ओर झुककर, उलटे हाथ से सीधे पैर के पंजे को छूने की कोशिश करें। अगर पंजा आसानी से छू पाएं, तो हथेली को पैर के पंजे के बाहर की तरफ जमीन पर टिका दें। साथ ही, सीधा हाथ कंधे की सीध में आकाश की तरफ उठाएं और ऊपर की ओर खींचे। नीचे वाला हाथ नीचे की तरफ और ऊपर वाला हाथ ऊपर की तरफ खिंचा रहेगा। गर्दन को ऊपर की तरफ घुमाकर ऊपर वाले हाथ की ओर देखें। सांस की गति सामान्य रखते हुए इस आसन में जब तक संभव हो, रुके रहें। फिर सांस भरते हुए धीरे से वापस आ जाएं। इसी प्रकार दूसरी ओर बदलकर करें। दोनों ओर से यह आसन 3-4 बार कर लें।

लाभ : कमर और गर्दन की मांसपेशियों को लचीला बनाकर उनकी ताकत बढ़ाता है। पैरों, घुटनों, पिंडलियों, हाथों, कंधों और छाती की मांसपेशियां लचीली बनी रहती हैं और कूल्हे की हड्डी को मजबूती मिलती है। पाचन तंत्र को बल मिलता है। कब्ज, गैस व डायबीटीज़ को दूर करने वाला है। शरीर को सुडौल बनाता है। नर्वस सिस्टम को स्वस्थ कर यह आसन मन व मस्तिष्क को बल देने वाला है। बच्चों की लंबाई बढ़ाने में भी यह विशेष सहायक है।

सावधानियां : जितने आराम से कमर को आगे झुकाकर मोड़ सकें, उतना ही करें। जल्दबाजी और झटके से बचें। गर्दन दर्द, कमर दर्द, साइटिका दर्द, ऑस्टियोपॉरोसिस, माइग्रेन, स्लिप डिस्क, पेट की सर्जरी और हाई ब्लड प्रेशर के मरीज इसका अभ्यास न करें।

4. मंडूकासन
कैसे करें : वज्रासन में बैठ जाएं। हाथों की मुठ्ठियां बंदकर पेट पर रख लें। सांस निकालें और पेट अंदर की ओर दबाएं। मुठ्ठियों से भी पेट को दबाकर आगे झुक जाएं। सांस सामान्य रखकर सिर को थोड़ा उठा लें। कोहनियों को शरीर के साथ सटा कर रखें।

लाभ : मंडूकासन पैंक्रियाज़ को सक्रिय कर इंसुलिन बनाने में मदद करता है। इससे शुगर लेवल कंट्रोल होता है। यह पाचन तंत्र को बल देकर उससे जुड़े रोगों को ठीक करने वाला है। कब्ज, गैस, डकार, भूख न लगना, अपच, लिवर की कमजोरी, स्त्री रोग, हर्निया और अस्थमा में लाभकारी है।

सावधानियां : घुटनों में दर्द होने पर वज्रासन न करें। ऐसे में कुर्सी पर बैठकर यह आसन किया जा सकता है। अगर कमर दर्द रहता हो तो इस आसन में आगे न झुकें।

5. भुजंगासन
कैसे करें : पेट के बल लेट जाएं और हाथों को कंधों के नीचे रखकर कोहनियों को उठा लें। पीछे दोनों पैरों को मिलाकर रखें। अब सांस भरते हुए आगे से सिर और छाती को नाभि तक ऊपर उठाएं। इससे ऊपर नहीं। अब सिर को ऊपर की ओर उठाकर सांस की गति सामान्य रखते हुए जहां तक संभव हो रुके रहें। फिर सांस निकालते हुए धीरे से वापस आ जाएं। 2-3 बार ऐसा कर लें।

लाभ : यह रीढ़ की हड्डी को लचीला बनाता है। कमर दर्द, स्लिप डिस्क, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस और ऑस्टियोपॉरोसिस में लाभकारी है। लिवर, किडनी, फेफड़े और थायरॉइड ग्रंथि को बल देने वाला है।

सावधानियां : हर्निया या पेट में अल्सर हो या फिर पेट की सर्जरी हुई हो तो न करें।

6. नौकासन
कैसे करें : लेटकर दोनों हाथों को सिर के सामने सीधा कर आपस में जोड़ लें। पीछे दोनों पैर मिले रहेंगे। अब सांस भरते हुए दोनों हाथों को, सिर को ऊपर की ओर उठाएं और साथ ही पीछे पैरों को भी ऊपर की ओर उठा लें। हाथ व पैर को ज्यादा से ज्यादा ऊपर की ओर उठाने के बाद हाथों को आगे और पैरों को पीछे की ओर खींचें। सांस की गति सामान्य रखते हुए यथाशक्ति आसन में रुके रहें। फिर धीरे से हाथ और पैरों को वापस जमीन पर ले आएं। 2-3 बार ऐसा करें।

लाभ : रीढ़ की हड्डी के रोगों में बड़ा लाभकारी हैं। इससे नर्वस सिस्टम बेहतर होता है। पेट की मांसपेशियों की ताकत बढ़ती है और पाचन सुधरता है। आमाशय, लिवर, आंत, फेफड़े और किडनी आदि अंगों को भी बल देता है।
सावधानियां : हर्निया या पेट का ऑपरेशन, आंतों में घाव या पेप्टिक अल्सर हो तो न करें।

7. उत्तानपादासन
कैसे करें : पीठ के बल सीधे लेट जाएं। पैरों को आपस में मिला लें। हाथों को जंघाओं के पास जमीन पर रख लें। हथेलियों का रुख नीचे की ओर रहेगा। अब सांस भरते हुए दोनों पैरों को 60 डिग्री तक ऊपर उठाकर रुक जाएं। हथेलियां जमीन पर ही रहेंगी। सांस की गति को सामान्य रखते हुए प्रसन्नता के भाव से जब तक संभव हो, आसन में रुके रहें। कुछ देर रुकने के बाद आपको पेट के ऊपर कंपन अनुभव होने लगेगा। अब सांस निकालते हुए धीरे से बिना सर उठाए पैरों को नीचे ले आएं। ऐसा 2-3 बार करें।

लाभ : यह पेट के थुलथुलेपन को दूरकर मोटापा कम करता है। पेट की मांसपेशियों को मजबूती करता है। पाचन तंत्र को बेहतर करता है और दिल व फेफड़ों को स्वस्थ बनाए रखता है। लो ब्लड प्रेशर में लाभकारी है। बालों के झड़ने और सफेद होने से रोकने में भी मदद करता है।
सावधानियां : कमर दर्द, हर्निया और हाई बीपी की स्थिति में इसे न करें।

8. कटिचक्रासन
कैसे करें : दोनों हथेलियों को सिर के नीचे रख लें और दोनों पैरों को मोड़ लें। घुटने आपस में मिले रहेंगे। सांस निकालते हुए घुटनों को एक साथ लेफ्ट साइड में ले जाएं और गर्दन को राइट साइड में। सांस की गति सामान्य रखते हुए यथाशक्ति रुके रहें। यहां घुटने के साथ घुटने और एड़ी के ऊपर एड़ी रहेगी। सांस भरते हुए धीरे से वापस आ जाएं। ऐसे ही दूसरी ओर से करें। दोनों ओर से 3-3 बार कर लें।

लाभ : शरीर की जकड़न को दूर कर यह आसन कमर की मांसपेशियों में लचीलापन और मजबूती लाता है। इससे नर्वस सिस्टम बेहतर होता है। यह पैंक्रियाज़ पर असर डालता है, इसिलए डायबीटीज में लाभकारी है। साथ ही, किडनी, लिवर, आंतें, मलाशय, मूत्राशय आदि पाचन तंत्र के अंगों को मजबूत बनाने में मदद करता है। यह कमर दर्द और साइटिका दर्द को दूर करने में भी लाभकारी है।

सावधानियां : कमर दर्द, हर्निया और हाई बीपी की स्थिति में इसे न करें।

9. पवनमुक्तासन
कैसे करें : पवनमुक्तासन के लिए दोनों पैरों को घुटनों से मोड़कर पेट की ओर लाएं और हाथों से पैरों को कसकर पकड़ लें। सांस निकालें। सिर उठाकर ठोड़ी को घुटनों के बीच रखें। अगर कमर या गर्दन में दर्द रहता हो तो सिर न उठाएं।

लाभ : यह कब्ज, गैस, भूख न लगना और लिवर की कमजोरी को दूर करने वाला है। डायबीटीज में भी लाभकारी है। इसके अभ्यास से मूत्रदोष, हर्निया, स्त्री रोग, कमर दर्द, अस्थमा और हृदय रोग में लाभ पहुंचता है।

सावधानी : कमर दर्द या गर्दन दर्द रहता हो तो इस आसन में सिर न उठाएं।

10. शवासन
कैसे करें : शरीर को ढीला छोड़ कर आराम से पीठ के बल लेट जाएं। दोनों पैरों में एक-डेढ़ फुट का अंतर रखें और दोनों हाथ शरीर से थोड़ी दूरी पर ढीले छोड़ दें। आंखें बंद कर अपने ध्यान को आती-जाती सांस पर ले आएं। अब ध्यान को शरीर के अंगों पर लाएं और नीचे से ऊपर प्रत्येक अंग को साक्षी भाव से महसूस करते जाएं। महसूस करें कि पूरा शरीर शव जैसा पड़ा है। न हिलता है, न डुलता है, बस आराम ही आराम है। उस वक्त मन में कोई विचार नहीं लाना है। कुछ देर आराम करने के बाद अपने ध्यान को सांसों पर लाएं। लंबी, गहरी सांस भरें व निकालें। अब हाथों और पैरों की उंगलियों में चेतना का अनुभव करें। धीरे-धीरे हाथों को उठाकर हथेलियों को आपस में रगड़कर आंखों पर रख लें। कुछ देर बाद हथेलियां हटा कर करवट लेते हुए धीरे से बैठ जाएं। इस आसन को 5-10 मिनट कर सकते हैं।

लाभ : मन को शांत करता है। थकान दूर करता है।

सावधानियां : जल्दबाजी न करें। आराम से करें। सूर्य नमस्कार
सूर्य नमस्कार एक संपूर्ण एक्सरसाइज है। अगर आपके पास ज्यादा वक्त नहीं है तो सुबह 10 बार सूर्य नमस्कार करने से भी आपके पूरे शरीर की एक्सरसाइज हो जाएगी। इससे शरीर के सारे जोड़ खुल जाते हैं और फ्लैक्सिबिलिटी भी आती है। इससे शरीर को ऊर्जा मिलती है और मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है। यह इम्यून सिस्टम और हॉर्मोनल सिस्टम को बैलेंस करता है। मोटापा घटाने में भी यह लाभकारी है। इसमें कुल 12 आसन हैं, जिनका शरीर पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है। सूर्य नमस्कार नीचे दिए तरीके से किया जा सकता है :

सूर्य नमस्कार
1. सबसे पहले दोनों हाथों को सीने पर जोड़कर (नमस्कार की तरह) सीधे खड़े हों।

2. सांस भरते हुए अपने दोनों हाथों को ऊपर की ओर कानों से सटाएं और कमर को पीछे की ओर स्ट्रेच करें।

3. सांस बाहर निकालते हुए और हाथों को सीधे रखते हुए आगे की ओर झुकें। हाथों को पैरों के राइट-लेफ्ट जमीन से स्पर्श करें। ध्यान रखें कि इस दौरान घुटने सीधे रहें।

4. सांस भरते हुए राइट पैर को पीछे की ओर ले जाएं और गर्दन को पीछे की ओर झुकाएं। इस स्थिति में कुछ समय तक रुकें।

5. अब सांस धीरे-धीरे छोड़ते हुए लेफ्ट पैर को भी पीछे ले जाएं और दोनों पैर की एड़ियों को मिलाकर शरीर को ऊपर की ओर स्ट्रेच करें।

6. सांस भरते हुए नीचे आएं और लेट जाएं। पेट जमीन से थोड़ा ऊपर रहेगा। अब सांस छोड़ें।

7. शरीर के ऊपरी भाग को सांस भरते हुए उठाएं और गर्दन को पीछे की ओर स्ट्रेच करें। कुछ सेकंड तक रुकें।

8. अब सांस छोड़ते हुए हिप्स को ऊपर की ओर उठाएं व सिर झुका लें। एड़ी जमीन से लगाएं।

9. दोबारा चौथी प्रक्रिया को अपनाएं लेकिन इसके लिए लेफ्ट पैर को आगे लाएं और गर्दन को पीछे की ओर झुकाते हुए स्ट्रेच करें।

10. लेफ्ट पैर को वापस लाएं और राइट के बराबर में रखकर तीसरी स्थिति में आ जाएं यानी घुटनों को सीधे रखते हुए हाथों से पैरों के राइट-लेफ्ट जमीन से टच करें।

11. सांस भरते हुए दोनों हाथों को कानों से सटाकर ऊपर उठें और पीछे की ओर स्ट्रेच करते हुए फिर दूसरी अवस्था में आ जाएं।

12.फिर से पहली स्थिति में आ जाएं।

किस बीमारी में कौन-सा करें
मोटापा
आसन : सारे आसन फायदेमंद। सूर्य नमस्कार, शलभासन, हस्तपादासन, उर्ध्वहस्तोत्तानासन, कटिचक्रासन ज्यादा असरदार।
प्राणायाम : कपालभाति व भस्त्रिका।

दिल की बीमारी
आसन : ताड़ासन, कटिचक्रासन, एक पैर से उत्तानपादासन, नौकासन, पवनमुक्तासन, बिलावासन (कैट पॉश्चर)
प्राणायाम : अनुलोम-विलोम, उज्जायी, भ्रामरी और ओम का जाप। कपालभाति और भस्त्रिका न करें।

डायबीटीज
आसन : उर्ध्वहस्तोत्तानासन, कटिचक्रासन (लेटकर), पवनमुक्तासन, भुजंगासन, धनुरासन, वज्रासन, मंडूकासन, उड्यानबंध
प्राणायाम : कपालभाति, अनुलोम-विलोम, अग्निसार क्रिया। भस्त्रिका न करें।

जोड़ों का दर्द
कमर दर्द : उत्तानपादासन, अर्धनौकासन, कटि चक्रासन, एक पैर से पवनमुक्तासन, अर्धभुजंगासन, अर्ध नौकासन, कैट पॉश्चर।
गर्दन में दर्द : गर्दन की सूक्ष्म क्रियाएं।

डिप्रेशन
आसन : सभी आसन (खासकर सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, नौकास‌न आदि) फायदेमंद हैं।
प्राणायाम : नाड़ीशोधन, भ्रामरी के साथ बाकी प्राणायाम भी कारगर। मेडिटेशन खासकर असरदार।

नोट : यहां चंद योगासनों, प्राणायाम और ध्यान के तरीकों की जानकारी दी गई है। एक ही आसन, प्राणायाम या ध्यान को करने के दूसरे तरीके भी हैं। वे भी सही हैं। इसी तरह इनके अलावा और भी आसन, प्राणायाम और ध्यान हैं और वे भी कारगर हैं। आप किसी एक्सपर्ट से सीख कर ही आसन, प्राणायाम या ध्यान करना शुरू करें। किसी बीमारी की हालत में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

सावधानी : प्रेग्नेंट महिलाएं और कमर दर्द से पीड़ित इसे न करें। हाई ब्लडप्रेशर के मरीज धीरे-धीरे करें।





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com