Labels

Sunday, November 29, 2015

She....छी छी वो देखो एक लड़का दूसरे लड़के को फ्लाइंग किस दे रहा है

She....छी छी वो देखो एक लड़का दूसरे लड़के को फ्लाइंग किस दे रहा है
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Me.....भक्क पगली... सं!केतिक भाषा मे अपने दोस्त से सिगरेट मँ!ग रहा है !
pacman emoticon wink emoticon




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

आज मेरा एक दोस्त भी सरकार से नाराज़गी मे B.tech की मार्कशीट लौटाने जा रहा था ....

आज मेरा एक दोस्त भी सरकार से नाराज़गी मे B.tech की मार्कशीट लौटाने जा रहा था ......
.
.
.
.
.
.
तभी.......
.
.
.
.
.
.
मैने बताया कि सम्मान लौटाए जा रहे है, अपमान नही ....!
grin emoticon grin emoticon grin emoticon




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Breaking News : महिला के पूजा करने के बाद शनि शिंगणापुर मंदिर का शुद्धिकरण कराया गया

Breaking News : महिला के पूजा करने के बाद शनि शिंगणापुर मंदिर का शुद्धिकरण कराया गया


Sunday, 29 November 2015 01:22 PM

 facebook share twitter share googleplus share linkedin share reddit share
नई दिल्ली: मुंबई से करीब तीन सौ किलोमीटर दूर शनि शिंगणापुर के शनि मंदिर में महिला श्रद्धालु के दर्शन के बाद से विवाद हो गया है. कल दोपहर एक महिला श्रद्धालु मंदिर में पहुंच गई. जिसके बाद आज मंदिर का शुद्धिकरण किया जा रहा है.


 
सीसीटीवी की तस्वीरों में दिख रहा है कि महिला श्रद्धालु हाथ में बर्तन लेकर शनि महाराज की मूर्ति तक पहुंचती है और फिर तेल चढ़ाकर तेजी में लौट आती है.  बताया जा रहा है कि चार सौ साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है.

इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है. इसके विरोध में आज शनि शिंगणापुर बंद है. जबकि अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने इसका स्वागत किया है.

इस पूरे विवाद पर मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि हम महिलाओं का सम्‍मान करते हैं. उस महिला और उसकी भावना का भी सम्‍मान करते हैं जिसने वहां जाकर पूजा की है. लेकिन, पुरानी परंपरा के अनुसार वहां महिलाएं जाकर पूजा नहीं कर सकती और हम इसे बदल नहीं सकते.




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

About Whales

A little girl was talking to her teacher about whales .
The teacher said it is physically impossible for a whale to swallow a human because even though it is very large mammel ,it's throat is very small .
The little girl pointed out that Prophet jonah (Yunus )was swallowed by a whale Irritated,the teacher reiterated that a whale cannot shallow a human; it is physically impossible ,she said .The little girl "When I get to heaven ,I will ask Jonah "what if jonah went to hell?"
The little girl : Then you ask him."

संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Hearing Aids

As elderly gentleman had serious hearing problems for a number of years.He went to the docter and the docter was able to have him fitted for a set of hearing aids that allowed the gentleman to hear 100 persent.
   The elderly gentleman went back in a month to the docter ,"Your hearing is a perfect Your family must be pleased that you can hear again.The gentleman replied,"Oh,I haven't told my family yet.I just sit around and listen to their conversation .I 've changed my will three times!"
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, November 28, 2015

आंखें तरेरकर रूस के सामने झुका अब तुर्की

आंखें तरेरकर रूस के सामने झुका अब तुर्की
एजेंसियां| Nov 29, 2015, 08.17 AM IST



इस्तान्बुल
रूसी फाइटर प्लेन गिराए जाने के बाद तुर्की पूरी तरह अकड़कर बोल रहा था। हालांकि अब अचानक से झुक गया है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसिप तैय्यप एरडोगन ने रूसी फाइटर प्लेन को उनके देश द्वारा मार गिराये जाने की घटना पर रविवार को दुःख प्रकट किया। उन्होंने कहा कि काश ऐसा न होता। इस घटना से दोनों देशों के संबंध में गंभीर तनाव आया है। अपने सुलह संबंधी बयान में एरडोगन ने कहा, 'मैं वाकई इस घटना से दुखी हूं। काश ऐसा न होता लेकिन ऐसा हुआ। मैं चाहूंगा कि ऐसा फिर न हो। '

उन्होंने पश्चिमी बालीकेसिर प्रांत में कहा, 'हम आशा करते हैं कि हमारे और रूस के बीच इस मुद्दे से बात और न बिगड़े और भविष्य में इसके कोई गंभीर परिणाम न हों।' एरडोगन ने सोमवार को पैरिस में वैश्विक जलवायु सम्मेलन के मौके पर पेरिस में रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से बातचीत का फिर आह्वान किया और कहा कि यह संबंध बहाल करने का मौका होगा।


उन्होंने कहा, 'हम रूस से कहते हैं कि हम इस मुद्दे को अपने बीच ही सुलझा लें। अपने संबंध बिगाड़कर दूसरे को हंसने का मौका न दें। रूस तुर्की के उतना ही महत्वपूर्ण है जितना तुर्की रूस के लिए।' वैसे इस घटना को 'पीठ में छूरा घोंपना' करार दे चुके पुतिन वार्ता के लिए अभी सहमत नहीं हुए हैं। रूसी चाहता है कि तुर्की इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।

तुर्की द्वारा रूसी विमान गिराए जाने के बाद मध्य पूर्व में भारी तनाव की स्थिति है। तुर्की के इस तर्क पर ज्यादातर देश असहमत हैं कि रूसी विमान तुर्की की हवाई सीमा में था। दूसरी तरफ तुर्की का कहना है कि रूसी विमान 17 सेकंड तक तुर्की की हवाई सीमा में रहा था और चेतावनी को अनसुना कर दिया था। तुर्की और रूस के बीच हालिया कलह से पैरिस में आईएस के आतंकी हमले को लेकर फ्रांस की गोलबंदी की कोशिश भी प्रभावित हुई है।

इससे पहले तुर्की का कहना था कि रूस यदि फिर से उसकी हवाई सीमा का उल्लंघन करता है तो वह फिर से मिसाइल दागेगा। लेकिन अब तुर्की अचानक से नरम पड़ गया है। रूस ने अपना फाइटर प्लेन गिराए जाने के बाद सीरिया में उच्च स्तरीय ऐंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलों की तैनाती कर दी थी। रूस ने दो टूक कहा था कि यदि तुर्की ने फिर से दुःसाहस किया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। हालांकि अब तुर्की रूस के सामन झुकता हुआ मालूम पड़ रहा है।





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

News : कार में पति के साथ रोमांस करते हुए मारी गईं रूसी सांसद

News : कार में पति के साथ रोमांस करते हुए मारी गईं रूसी सांसद, सांसद के पति ने ही अपनी पत्नी से ईर्ष्या में दोनों को उड़ा लिया, कपल की एक चार साल की बेटी है।

Nov 29, 2015, 11.48 AM IST


रूसी सांसद रूसी सांसद
फोटो शेयर करें
मॉस्को
एक ग्लैमरस रूसी सांसद और उनके पति अपनी टोयोटा RAV4 गाड़ी की पिछली सीट पर अर्द्ध नग्न अवस्था में एक बम ब्लास्ट में मारे गए। 30 साल की ओकसाना बोब्रोवस्क्या रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पार्टी यूनाइटेड रसा की सदस्य थीं। वह साइबेरिया के सबसे बड़े शहर नोवोसिबिर्स्क में विस्फोट में मारी गईं। जब सांसद और उनके पति निकिता देर रात कार में अंतरंग स्थिति में थे तभी ब्लास्ट हुआ। तब ऑफिस के पास तापमान माइनस 6 डिग्री था। पुलिस को आशंका है कि सांसद के पति ने ही अपनी पत्नी से ईर्ष्या में दोनों को उड़ा लिया।





पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस जानलेवा वारदात के पहले इस कपल के बीच झगड़ा हुआ था। पति ने अपनी सांसद पत्नी पर आरोप लगाया था कि वह अपने अमीर प्रेमी के चलते उनके साथ धोखा कर रही है। चश्मदीदों का कहना है कि जब दोनों का शव निकाला गया तो सांसद और उनके पति के शरीर पर कमर से नीचे कपड़े नहीं थे। इनका कहना है कि दोनों गाड़ी की पिछली सीट पर थे। इस कपल की एक चार साल की बेटी है।




साइबेरियन टाइम्स ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि सांसद के हाथ में ग्रेनेड होने के सबूत मिले हैं। अन्य रूसी अखबारों की रिपोर्ट के मुताबिक इस कपल के बीच कलह थी। समाचारों में कहा जा रहा है कि दोनों के चेहरे बुरी तरह से झुलस गए थे। दावा किया जा रहा है कि बम कार में फिट किया गया था और ऐसा सांसद के पति ने जानबूझकर किया था।



प्रवर्तन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि हमलोग सभी पक्षों की जांच कर रहे हैं और इसमें यह पक्ष भी शामिल है। नोवोसिबिर्स्क के मेयर अंटोली लोकोट ने कहा कि सांसद की मौत फैमिली विवाद के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि यह कोई आतंकी वारदात नहीं है।






एक चश्मदीद इवगेनिया रोमानोवा ने बताया, 'हमलोग पास के ही अपार्टमेंट में रहते हैं। जहां इन दोनों की विस्फोट में मौत हुई उस पार्किंग को हम आसानी से देख सकते हैं। पहले यहां एक ब्लास्ट हुआ। आसपास लगीं कारों से सिक्यॉरिटी अलार्म की चीख आने लगी। तभी हमने अपने पति से मजाक करते हुए कहा कि लग रहा है तुर्की और रूस में जंग शुरू हो गई।


ब्लास्ट के बाद कार :-


फिर मैंने खिड़की से बाहर देखा तो सब कुछ खत्म हो गया था। मेरे पति सीढ़ियों के जरिए नीचे गए और मैं खिड़की से देख रही थी। यह बिल्कुल डरावना था। ऐसा किसी के साथ हो आप कल्पना भी नहीं कर सकते। शीशे पर खून फैला हुआ था। यह एक दुःस्वप्न था।' एक और चश्मदीद ने बताया कि इस महिला सांसद को चेहरे के जरिए नहीं पहचाना जा सकता था। सिर पूरी तरह से गायब हो चुका था।




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Breaking News : अब शबाना आजमी ने कहा की असहिष्णुता बढ़ रही है , सरकार पर हालात सँभालने को लेकर किया कटाक्ष मोदी शासन काल में हो रहा असहिष्णुता का राग

Breaking News : अब शबाना आजमी ने कहा की असहिष्णुता बढ़ रही है , सरकार पर हालात सँभालने को लेकर किया कटाक्ष 
मोदी शासन काल में हो रहा असहिष्णुता का राग 


असहिष्‍णुता पर बोलीं शबाना आजमी, 92 में हुअा मुस्लिम होने का एहसास, मेरे पिता ने तो कई साल पहले लौटा दिया पद्मश्री
लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्‍होंने कहा, '1992 में मुझे पहली बार इस बात का अहसास हुआ कि मैं मुसलमान हूं। हर कोई कहने लगा, 'ओह- आप तो मुस्लिम हैं।'




असहिष्‍णुता के मुद्दे पर देश में चल रही बहस में बॉलीवुड सीनियर एक्‍टर शबाना आजमी भी शामिल हो गई है। शनिवार को लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्‍होंने कहा, ‘1992 में मुझे पहली बार इस बात का अहसास हुआ कि मैं मुसलमान हूं। हर कोई कहने लगा, ‘ओह- आप तो मुस्लिम हैं।’ मशहूर गीतकार और स्क्रिप्‍ट राइटर जावेद अख्तर की पत्‍नी शबाना आजमी ने लखनऊ में लिटरेचर कार्निवल में हिस्‍सा ले आई थीं।

कार्यक्रम में शबाना आजमी ने कहा, ‘देश में मजहब को पहचान बनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन भारत इसके लिए जाना नहीं जाता।’ उन्‍होंने कुछ दिन पहले भी कहा था कि देश में असहिष्‍णुता बढ़ रही है

इन्टॉलरेंस के मुद्दे पर शबाना आजमी से सवाल किए गए थे। मेरे पिता ने कई साल पहले पद्मश्री लौटा दिया था 

पद्मश्री शबाना से पूछा गया कि आपको पांच नेशनल अवॉर्ड मिले हैं तो क्‍या आप भी अवॉर्ड वापसी की मुहिम में शामिल होंगी? इस पर शबाना ने कहा, ‘मेरा पिता कैफी आजमी ने बहुत साल पहले पद्मश्री अवॉर्ड वापस कर दिया था।’
उन्‍होंने कहा कि जब यूपी में उर्दू को दूसरी भाषा के तौर पर रखने की मांग हुई थी तो एक नेता ने कहा था कि ऐसी मांग रखने वालों को गधे पर उल्टा बैठाकर मुंह काला करके घुमाना चाहिए। उन्‍होंने उसी बात के विरोध में अपना पद्मश्री अवॉर्ड लौटा दिया था। शबाना आजमी ने कहा कि असहिष्‍णुता को खत्‍म नहीं किया जा सकता है, लेकिन जब यह लॉ एंड ऑर्डर की समस्‍या बन जाए तब सरकार को कदम उठाने चाहिए।

सरकार की मैच्युरिटी इस बात से दिखती है कि उसने हालात को किस तरीके से संभाला। शबाना आजमी ने कहा कि हमारे देश को गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। मिलीजुली संस्कृति ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। इसको महफूज रखना ही हिंदुस्तान को महफूज रखना है। उन्‍होंने कश्‍मीर का जिक्र करते हुए कहा, ‘कश्मीरी हिंदू और कश्मीर के मुसलमानों की मिसाल देखिए।

उनके मजहब अलग हैं, लेकिन दोनों के कल्चर एक हैं। कश्मीर का मुसलमान अपने आपको तमिलनाडू के मुसलमान से कल्चर के बेस पर अलग पाता है लेकिन कश्मीरी हिंदू के करीब। यही हमारे समाज की खूबसूरती है।’


आमिर ने भी कही थी असहिष्‍णुता बढ़ने की बात 

 आमिर खान ने कुछ दिनों पहले कहा था, ‘पिछले 6-8 महीने से ‘असुरक्षा’ और डर की भावना समाज में बढ़ी है। यहां तक कि मेरा परिवार भी ऐसा ही महसूस कर रहा है। मैं और पत्‍नी किरण ने पूरी जिंदगी भारत में जी है, लेकिन पहली बार उन्‍होंने मुझसे देश छोड़ने की बात कही। यह बहुत ही खौफनाक और बड़ी बात थी, जो उन्‍होंने मुझसे कही। उन्‍हें अपने बच्‍चे के लिए डर लगता है। उन्‍हें इस बात का भी डर है कि आने वाले समय में हमारे आसपास का माहौल कैसा होगा? वह जब अखबार खोलती हैं तो उन्‍हें डर लगता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अशांति बढ़ रही है।’ आमिर ने आठवें रामनाथ गोयनका अवॉर्ड्स फंक्‍शन में न्‍यू मीडिया (इंडियन एक्‍सप्रेस) के पूर्णकालिक निदेशक और प्रमुख अनंत गोयनका के साथ बातचीत में यह बात कही थी।



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

सुंदर पिचाई गूगल के नए सी ई ओ ( Sundar Pichai New CEO of Google) गूगल से मिले 50 मिलियन डॉलर , चेन्नई के दो कमरों वाले घर में रहने वाले सुंदर पिचाई के परिवार में न तो टीवी था, न टेलीफोन और न ही कार

सुंदर पिचाई गूगल के नए सी ई ओ ( Sundar Pichai New CEO of Google)
गूगल से मिले 50 मिलियन डॉलर , चेन्नई के दो कमरों वाले घर में रहने वाले सुंदर पिचाई के परिवार में न तो टीवी था, न टेलीफोन और न ही कार

सुंदर पिचाई जो पहले गूगल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (एंड्रॉइड, क्रोम और ऐप्स डिविजन) थे। अक्टूबर में कंपनी के नए प्रोडक्ट चीफ बन गए। सुंदर पिचाई टेक वर्ल्ड में एक बड़ा नाम हैं। एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलपमेंट में इनकी बड़ी भूमिका रही है। सुंदर पिचाई पिछले 10 सालों से गूगल में काम कर रहे हैं। सुंदर पिचाई के बारे में कुछ बातें -


दो कमरों का था घर-


चेन्नई के दो कमरों वाले घर में रहने वाले सुंदर पिचाई के परिवार में न तो टीवी था, न टेलीफोन और न ही कार। पढ़ाई में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का फायदा सुंदर को मिला जब आईआईटी खड़गपुर में उन्हें विशेष सीट मिल गई। यहां से इंजीनियरिंग करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए उन्हें स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्कॉलरशिप मिली और अमेरिका उनका दूसरा घर बन गया। इस वक्त उनके परिवार की आर्थिक स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सुंदर की हवाई यात्रा के लिए उनके पिता को कर्ज लेना पड़ा।

गूगल से मिले 50 मिलियन डॉलर -

mensxp.com के मुताबिक, ट्विटर ने 2011 में पिचाई को जॉब ऑफर किया था, लेकिन गूगल ने उन्हें 50 मिलियन डॉलर (लगभग 3053250000 रुपए या 305 करोड़ रुपए) देकर रोक लिया। 

सुंदर पिचाई एक ऐसी शख्सियत है, जिन्होंने कम समय में बहुत नाम कमाया। पिछले साल उनका प्रमोशन हुआ और उन्हें गूगल एंड्रॉइड का हेड बनाया गया। इससे उनका रोल और ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाने लगा। एंड्रॉइड, क्रोम और ऐप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बने पिचाई गगूल के कई महत्वपूर्ण प्रोडक्ट को इनोवेट किया है। उनको गूगल का दूसरा व्यक्ति माना जाता है




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

How to purify your lungs in 72 hours

How to purify your lungs in 72 hours

Some people have lung problems even though they have never light a cigarette in their life, while other have been smoking for 40 years and their lungs work perfectly fine. All this depends on the person’s organism. In addition, we will present to you some advices on how to cleanse your lungs in three days. Before you start the detoxification process you need to “throw away” all dairy products because your body needs to get rid of diary products’ toxins.




The first day of the regime, drink a cup of herb tea before bedtime. It releases toxins in the intestine that can cause constipation. The lungs must not be overloaded with difficult work of any other part of the body during the purification.

Squeeze 2 lemons in 300 ml of water before breakfast.

Drink 300 ml of grapefruit juice. If you do not like the taste, you can always replace it with pineapple juice. These juices contain natural antioxidants that improve breathing systems.

Drink 300 ml of carrot juice between breakfast and lunch. This juice will help you to alkalize your blood during the three-day cleansing.

During lunch time you must drink 400 ml of juice rich in potassium. Potassium acts as cleansing tonic. Before going to bed make 400 ml of cranberry juice, which will help in the fight against bacteria in the lungs that can cause infections.

Body care and exercises

A daily 20-minute hot bath will allow the body through sweating to lose more toxins.
Put 5 to 10 drops of eucalyptus in a bowl of hot water. Place your head over the bowl and cover yourselves with a towel. Inhale the steam until the water cools off



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

हृदयाघात से बचने का अचूक इलाज -ह्रदय नलियों से ब्लोकेज ख़त्म करने का अचूक आयुर्वेदिक इलाज

हृदयाघात से बचने का अचूक इलाज -ह्रदय नलियों से ब्लोकेज ख़त्म करने का अचूक आयुर्वेदिक इलाज 

ये याद रखिये की भारत मैं सबसे ज्यादा मौते - कोलस्ट्रोल बढ़ने के कारण हार्टB अटैक से होती हैं

Ayurvedik Health Benefits

आप खुद अपने ही घर मैं ऐसे बहुत से लोगो को जानते होंगे जिनका वजन व कोलस्ट्रोल बढ़ा हुआ हे।
अमेरिका की कईं बड़ी बड़ी कंपनिया भारत मैं दिल के रोगियों (heart patients) को अरबों की दवाई बेच रही हैं !
लेकिन अगर आपको कोई तकलीफ हुई तो डॉक्टर कहेगा angioplasty (एन्जीओप्लास्टी) करवाओ।
इस ऑपरेशन मे डॉक्टर दिल की नली में एक spring डालते हैं जिसे stent कहते हैं।
यह stent अमेरिका में बनता है और इसका cost of production सिर्फ 3 डॉलर (रू.150-180) है।
इसी stent को भारत मे लाकर 3-5 लाख रूपए मे बेचा जाता है व आपको लूटा जाता है।
डॉक्टरों को लाखों रूपए का commission मिलता है इसलिए व आपसे बार बार कहता है कि angioplasty करवाओ।
Cholestrol, BP ya heart attack आने की मुख्य वजह है, Angioplasty ऑपरेशन।
यह कभी किसी का सफल नहीं होता।
क्यूँकी डॉक्टर, जो spring दिल की नली मे डालता है वह बिलकुल pen की spring की तरह होती है।
कुछ ही महीनो में उस spring की दोनों साइडों पर आगे व पीछे blockage (cholestrol व fat) जमा होना शुरू हो जाता है।
इसके बाद फिर आता है दूसरा heart attack ( हार्ट अटैक )
डॉक्टर कहता हें फिर से angioplasty करवाओ।
आपके लाखो रूपए लुटता है और आपकी जिंदगी इसी में निकल जाती हैं

अब पढ़िए उसका आयुर्वेदिक इलाज- >>
...
अदरक (ginger juice) - यह खून को पतला करता है।
यह दर्द को प्राकृतिक तरीके से 90% तक कम करता हें।
लहसुन (garlic juice) - इसमें मौजूद allicin तत्व cholesterol व BP को कम करता है।
वह हार्ट ब्लॉकेज को खोलता है।
नींबू (lemon juice) - इसमें मौजूद antioxidants, vitamin C व potassium खून को साफ़ करते हैं।
ये रोग प्रतिरोधक क्षमता (immunity) बढ़ाते हैं।
एप्पल साइडर सिरका ( apple cider vinegar) -
इसमें 90 प्रकार के तत्व हैं जो शरीर की सारी नसों को खोलते है, पेट साफ़ करते हैं व थकान को मिटाते हैं।



इन देशी दवाओं को इस तरह उपयोग में लेवें :-
एक कप नींबू का रस लें;
एक कप अदरक का रस लें;
एक कप लहसुन का रस लें;
एक कप एप्पल का सिरका लें;
चारों को मिला कर धीमीं आंच पर गरम करें जब 3 कप रह जाए तो उसे ठण्डा कर लें;
उसमें 3 कप शहद मिला लें
रोज इस दवा के 3 चम्मच सुबह खाली पेट लें जिससे
सारी ब्लॉकेज खत्म हो जाएंगी।
आप सभी से हाथ जोड़ कर विनती है कि इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करें ताकि सभी इस दवा से अपना इलाज कर सकें ;


Read More Ayurvedik Health Benefits  Click Here ->>> Ayurvedik Health Benefits 


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com

डॉलर की धौंस में सोने का कबाड़ा, छह साल में सबसे सस्ता

डॉलर की धौंस में सोने का कबाड़ा, छह साल में सबसे सस्ता


नई दिल्ली,

Updated: 28-11-15 06:40 PM

अमेरिका में अगले महीने से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना तथा मजबूत डॉलर के दबाव में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सप्ताहांत पर सोना लगभग छह साल के निचले स्तर 1052.46 डॉलर प्रति औंस तक उतर गया जबकि घरेलू बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस पर यह साढ़े तीन महीने के निचले स्तर 25615 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया।

वैश्विक दबाव के साथ स्थानीय बाजार में माँग में सुस्ती जारी रहने से पीली धातु में 195 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी। चाँदी भी 150 रुपये फिसलकर 34100 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

साइबर सुरक्षा के कुछ उपयोगी जानकारी- सुरक्षा की दृष्टि से निम्न Option तुरंत बंद करदें 1- व्हाट्सअॅप की🔧सेटिंग्ज के अंदर "media outo download " पर कभी भी टिक न करें.


साइबर सुरक्षा के कुछ उपयोगी जानकारी-
सुरक्षा की दृष्टि से निम्न Option तुरंत बंद करदें
1- व्हाट्सअॅप की🔧सेटिंग्ज के अंदर "media outo download " पर कभी भी टिक न करें.
2- व्हाट्सअॅप में 'privacy' ऑप्शन में
"last seen, profile photo, status" इस ऑप्शन में'every one' कभी न रखें ,
केवल "my contact" यही
ऑप्शन रखें.
3- 📹camera setting 🔧में 'GPS location info' हे option को हमेशा off रखें.
4- Facebook account में जन्म तारीख व इस जानकारी वाले option पर only me ऐसा ही रखें, इसे public न करें .
5- Gmail, Facebook, Net Banking करते समय कभी remember password इस optionपर कभी भूल कर भी क्लिक न करें.
6- card में पीछे की तरफ online खरीदी के लिए दिए गए pin number को मिटा दें. उसे याद कर लें.
7-Internet पर account open करते समय सभी प्रश्नों के सही सही उत्तर न दें अधिक शब्द वाले उत्तर update करते रहें।
ऐसे प्राप्त करते हैं पिन नम्बर :-
1-🔻Hacker's 👺 Facebook से नाम और जन्म तारीख प्राप्त कर लेते है?
2-🔻इस जानकारी को इनकम टैक्स विभाग की साइट पर जाकर update करते हैं और वहां से pancard व मोबाईल नम्बर प्राप्त कर लेते हैं.
3-🔻उसके बाद duplicate pancard बनवा लेते है?
4-🔻फिर police ठाने में mobile गुमने/ चोरी की सूचना देकर और duplicate pancard लेजाकर mobile company से आपके number का simcard निकलवा लेते हैं.
5-🔻इसके बाद
internet banking के माध्यम से आपके बैंक account में छेडछाड करने का प्रयास करते हैं.
बैंक की साइट पर जाकर forgot my password इस option पर जाते हैं.
6-🔻 आगे के option आसानी से पार करते हुए simcard पर Internet banking का pin प्राप्त करलेते हैं


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

लड़की -: क्या करते हो ? लड़का :- राजस्थान मे ट्रेनो पे नियंत्रण करता है

लड़की -: क्या करते हो ?
लड़का :- राजस्थान मे ट्रेनो पे नियंत्रण करता है 
.
.
लड़की -: ओहह रेलमंत्री हो smile emoticon
.
.
.
लड़का :- नही गुर्जर है !
grin emoticon grin emoticon grin emoticon





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

जब बीबी पौछा लगा रही हो तो पति ऐसे पैर बचाकर निकलता है , जैसे..... . .

जब बीबी पौछा लगा रही हो तो पति ऐसे 
पैर बचाकर निकलता है ,
जैसे.....
.
.
.
जैसे.!!
.
.
.
.
.
.
.
कोई फौजी लैन्डमाईन्स से बचकर निकल रहा हो
wink emoticon





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

दामाद उम्र मे छोटा होता है! फिर भी ससुराल मे सभी उसे आप कर के बुलाते है! और उसके सम्बोधन मे जी जरुर लगाते है! क्योकि.....

दामाद उम्र मे छोटा होता है! फिर भी ससुराल मे सभी उसे आप कर के बुलाते है!
और उसके सम्बोधन मे जी जरुर लगाते है!
क्योकि.....
.
.
.
.
.
.
.
हमारे देश मे आज भी शहीदो का नाम बडे सम्मान से लिया जाता है!
grin emoticon grin emoticon tongue emoticon




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

खत्म हुआ वो गलियो मे घुमने का चलन , .

खत्म हुआ वो गलियो मे 
घुमने का चलन ,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
अब तो तेरी याद आती है तो
तेरी प्रोफाइल मे घुम आते है ....!!!!





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

जो मजा आधी छुटृटी पर स्कूल का थेला लेके भागने मे आता था.....!

जो मजा आधी छुटृटी पर
स्कूल का थेला लेके भागने मे आता था.....!
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
वो मजा आज छोरी लेके
भागने मे भी नही आता !!
tongue emoticon grin emoticon wink emoticon
**************************************************

वो बोली मुझे ‪#‎आईफोन‬-7 दिलवा दो....!!
अब मै उसे कैसे समझाऊ 
कि.......
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मै Nokia कि battery के पीछे...
कागज डाल के Phone चलाता हू ...!
grin emoticon tongue emoticon devil emoticon pacman emotico



n

**************************

आज भी रास्ते पलट देते है हमारे नौजवान,
जब कोई आकर यह कह दे कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
..
.
पुलिस वाले आगे चालान काट रहे है !
devil emoticon devil emoticon










Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Thursday, November 26, 2015

Breaking News : आमिर के बयान पर पति-पत्नी में विवाद, पत्नी ने दी जान

Breaking News : आमिर के बयान पर पति-पत्नी में विवाद, पत्नी ने दी जान
जबलपुर, एजेंसी First Published:26-11-2015 07:40:12
   

फिल्म अभिनता आमिर खान का देश में फैली कथित असहिष्णुता पर दिया गया बयान मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में एक पति-पत्नी के बीच इस तरह विवाद का कारण बन गया कि पत्नी ने जहर खाकर जान दे दी।

कोतवाली थानान्तर्गत उखरी पावर हाउस निवासी सेवानिवृत पशु चिकित्सक आरपी पांडे ने बताया कि उनके पुत्र मयंक पांडे का विवाह 24 जून 2012 को सोनम पांडे से हुआ था। बुधवार की सुबह उनके पुत्र तथा बहू में एक अखबार में प्रकाशित आमिर खान द्वारा असहिष्णुता पर दिए गए बयान पर मजाक चल रहा था। आमिर खान उनकी बहू का पसंदीदा अभिनेता था। 

पांडे ने बताया कि उनके बेटे ने मजाक में कहा कि ये कैसा पति है, जो पत्नी के कहने पर विदेश में बसने जा रहा है, इतना सुनने के बाद बहू सोनम ऊपर अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद उसके चीखने की आवाज सुनाई दी। मयंक ने दरवाजा खुलवाया तो पता चला कि सोनम ने जहर खा लिया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां शाम लगभग चार बजे उसकी मौत हो गई

कोतवाली थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि मामला नवविवाहिता की मौत का है। इसलिए सक्षम अधिकारी के सामने पंचनामा करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने प्रकरण को विवेचना में ले लिया है। 

आमिर खान ने पिछले दिनों नयी दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा था कि वह भी असुरक्षा महसूस करते हैं और पिछले छह से आठ सप्ताह से ये डर बढ़ गया है। 

उन्होंने कहा था कि जब उन्होंने अपनी पत्नी किरण से इस बारे में बात की तो उसने पूछा कि क्या हमें भारत छोड़ देना चाहिये। वह अपने बच्चे के लिये डरती है। वह इस बात से डरती है कि हमारे चारों तरफ किस प्रकार का माहौल बनेगा। वह हर दिन अखबार खोलने से डरती है। हालांकि कल उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि वे देश छोडकर कहीं नहीं जा रहे हैं




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

अमूल इंडिया ने जारी किया आमिर के असहिष्णु बयान के कारनामों पर लोगो बैनर Amul Shows Public Anger towards Aamir Khan in its Banner

अमूल इंडिया ने जारी किया आमिर के असहिष्णु बयान के कारनामों पर लोगो बैनर 
Amul Shows Public Anger towards Aamir Khan in its Banner





Source : https://twitter.com/amul_coop
**************************************************************

इस से पहले भी अमूल समय समय पर अपने लोगो बैनर  जारी करता रहा है 

एक बैनर को कुछ लोग फेक बता रहे हैं , लेकिन इंडियन एक्सप्रेस न्यूज़ पेपर ने उसे अमूल इंडिया का पुराना जारी किया हुआ बैनर बताया है । 


http://indianexpress.com/article/trending/trending-in-india/this-old-not-fake-amul-ad-on-aamir-khan-is-cracking-twitter/

*********************************************

देखिए अमूल द्वारा पूर्व में जारी किये गए लोगो , साथ लिंक स्रोत भी दिया गया है  ->>>>






Source : https://twitter.com/amul_coop/status/519382350128377857

****************************************






Source : https://twitter.com/amul_coop/status/541931112453242880

*****************************************




Source : https://twitter.com/amul_coop/status/470876158611836928

*******************************************



https://twitter.com/amul_coop/status/588686184726958082





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wednesday, November 25, 2015

देश में मोदी राज में कितने दंगे हो रहे हैं जो असहिष्णुता बढ़ रही है जबकि इस से पहले असम के दंगे हुए और तमाम दंगे होते रहे तब ये सब बोलने वाले कहाँ थे

देश में मोदी राज  में कितने दंगे हो  रहे हैं जो असहिष्णुता बढ़ रही है जबकि इस से पहले असम के दंगे हुए और तमाम दंगे होते रहे तब ये सब बोलने वाले कहाँ थे 

आमिर खान इत्यादि हिंदुस्तान में असहिष्णुता पर बोल रहे हैं , वे इस्लामिक शरिया कानून पर क्यों नहीं बोलते,

इस समय पहली बार देश अमन चैन से जी रहा है , छोटा राजन को पकड़ कर लाया गया । 

हालाँकि काला धन मामले पर राम देव अब चुप हैं , जो की पहले रातों रात काला धन पर कानून बनाने को कहते थे , कहते थे की काला धन को राष्ट्रिय संपत्ति घोषित कर दो , लेकिन वह अब क्यों नहीं हो रहा । 


गैस / पेट्रोल अब क्यों नहीं सस्ते हो रहे , जबकि पहले कच्चे तेल का दाम बहुत ज्यादा था , और अब तो कम हुआ है । 

बी जे पी मजबूत जनलोकपाल को सपोर्ट करती थी , लेकिन अब मौन है 

जो भी आमिर खान इत्यादि हिंदुस्तान में असहिष्णुता पर बोल रहे हैं , वे इस्लामिक शरिया कानून पर क्यों नहीं बोलते,
उसके  बाद  आमिर को सहिष्णुता पर अच्छा जवाब मिलेगा , ऐसे ही पत्रकार इत्यादि बोलें तब पता चलेगा की कहाँ सहिष्णुता है कहाँ असहिष्णुता है 

कुछ लोग मोदी विरोधी हैं तो बस उनको हर जगह मोदी विरोध ही दिखता है 




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

आमिर खान को पलटी मारने की वजह भी थी - लोकप्रियता तेजी से घटी, स्नैपडील को भी झटका झेलना पढ रहा है

आमिर खान को पलटी मारने की वजह भी थी - लोकप्रियता तेजी से घटी, स्नैपडील को भी झटका झेलना पढ रहा है 

घटती लोकप्रियता और सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग ने कैसे आमिर को अपने ही बयान को खंडन करने के लिए प्रेरित किया 

देखिये->>> 

पूरे सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई थी की आमिर जब अपने सेक्युरिटी गार्ड / बाउंसर्स के बीच रहते हैं तो उनको उनकी पत्नी व् बच्चों को किस से डर था ,
क्यों देश बदनाम कर रहे थे ,
तमाम लोगो ने उनकी फ़िल्में न देखने का प्रण किया , जिसमे आई पी एस अमिताभ ठाकुर भी थे , जो की हाल ही में काफी चर्चा में आये और सोशल मीडिया पर अपने स्पष्ट बयानों के साथ  लोकप्रिय हुए । 
सोशल मीडिया पर स्नैपडील से सामान न लेने व् इसको मोबाईल से हटाने की होड़ मच गई , लोगो को प्रेरित किया जाने लगा क्यूंकि स्नैपडील के ब्रांड अम्बेस्डर आमिर खान हैं

आमिर ने मूर्खता पूर्ण बयान देकर देश को शर्मसार कर दिया था , तो उनको लोग शरिया कानून वाले किसी देश में जाने की सलाह देने लगे । 
छवि ख़राब होते देख आमिर ने अपने ही बयान से पलटी मारी , लेकिन चुप्पी कल से लेकर आज तक की चुप्पी बताती है , की मजबूर होकर ये कदम उठाना पड़ा । 

हालाँकि असहिष्णु वाले बयान पर अभी कायम हैं , लेकिन घट ती लोकप्रियता के मद्देनजर जल्द ही वहां भी पलटी मारेंगे 



******************************************************************
Snapdeal Ka Business Khatre Mein Padaa ->>



****************************
ओम पुरी ने आमिर को देश वासियों से माफी मांगने को कहा


********************************

रवीना टंडन ने आमिर के बयान को नरेंद्र मोदी के पी एम पद के विरोध में बताया ->>>

















Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

ना मैं और ना ही मेरी पत्नी ये देश छोड़ेंगे: आमिर खान , आमिर खान ने मारी पलटी , कहा की मैंने कोई देश छोड़ने की बात नहीं कही और न कोई इरादा है,

आमिर खान ने मारी पलटी , कहा की मैंने कोई देश छोड़ने की बात नहीं कही और न कोई इरादा है,
नाराज लोगों ने कहा था की अपनी बीवी की साथ इराक , सीरिया , सऊदी अरेबिया चले जाओ\, जहाँ तुम शरिया कानून के साथ आराम की जिंदगी जियो ,
क्यूंकि फ़्रांस के लोग तुम्हे घुसने नहीं देंगे , अमरीका में तुम्हारे कपडे उतरवा लेंगे , और रूस वाले दिवाली के पटाखे तुम पर फोड़ेंगे 


ना मैं और ना ही मेरी पत्नी ये देश छोड़ेंगे: आमिर खान

नई दिल्ली: देश के माहौल पर फिल्म अभिनेता आमिर खान के बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है. इस पर आमिर खान ने पहली बार सफाई दी है. आमिर ने कहा है कि ना मैं ना ही मेरी पत्नी ये देश छोड़कर जाएंगे.
 
ये है आमिर खान का पूरा बयान
 
सबसे पहले मैं एक बात साफ करना चाहूंगा ना मेरा, ना मेरी पत्नी का ये देश छोड़ने का कोई इरादा नहीं है. ना हमारा ऐसा कोई इरादा था, ना है और ना रहेगा. जो कोई भी ऐसी बात फैलाने की कोशिश कर रहा है उसने या तो मेरा इंटरव्यू नहीं देखा, या जानबूझकर गलत फहमी फैलाना चाह रहा है. भारत मेरा देश है, मैं उससे बेइन्तहा प्यार करता हूं और ये मेरी सरज़मीन है.
 
 
 
दसरी बात, इंटरव्यू के दौरान जो भी मैंने कहा है मैं उस पर अटल हूं. जो लोग मुझे देशद्रोही कह रहे हैं. उनसे मैं कहूंगा कि मुझे गर्व है अपने हिन्दुस्तानी होने पर, और इस सच्चाई के लिए मुझे किसी इजाजत की जरूरत नहीं. और ना ही किसी के सर्टिफिकेट की. जो लोग इस वक्त मुझे भद्दी गालियां दे रहे हैं क्योंकि मैंने अपने दिल की बात कही है. उनसे मैं इतना कहना चाहूंगा कि मुझे बड़ा दुख है कि मेरा कहा सच साबित कर रहे हैं.
 
उन सारे लोगों का मैं शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जो आज इस वक्त मेरे साथ खड़े हैं. हमें हमारे इस खूबसूरत और बेमिसाल देश की खूबसूरत चरित्र को सुरक्षित रखना है. हमें सुरक्षित रखना है इसकी एकता को अखंड़ता को.. इसकी विविधिता को.. इसकी सभ्यता और संस्कृति को.. इसके इतिहास को.. इसके अनेकता वाद के विचार को.. इसके विविध भाषाओं को ..इसके प्यार को.. इसके संवेदनशीलता को.. इसके जज्बाती तख्त को...
 
अंतिम में, मैं रबिन्द्रनाथ टैगोर की एक कविता दोहरा चाहूंगा. कविता नहीं बल्कि ये एक प्रार्थना है.
जहां उड़ता फिरे मन बेखौफ

और सर हो शान से उठा हुआ,
 जहां ज्ञान हो सबके लिए बेरोकटोक बिना शर्त रखा हुआ,
 जहां घर की चौखट सी छोटी सरहदों में ना बंटा हो जहान,
 जहां सच की घेराइयों से निकले हर बयान
 जहां बाजुएं बिना थके लकीरें कुछ मुक्म्मल तराशें
 जहां सही सोच को धुंधला न पाए उदास मुर्दा रवाएतें
 जहां दिलों दिमाग तलाशें नए खयाल
और उन्हें अंजाम दे ऐसे आजादी के स्वर्ग में,
ऐ भगवान, मेरे वतन की हो नई सुबह.







Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

सीरिया से भागने की कोशिश कर रही IS की पोस्टर गर्ल को आतंकियों ने पीटकर मार डाला

सीरिया से भागने की कोशिश कर रही IS की पोस्टर गर्ल को आतंकियों ने पीटकर मार डाला


रक्का. आतंकी संगठन आईएसआईएस की पोस्टर गर्ल समरा केसिनोविक (17) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। समरा को सीरिया में उस वक्त मार डाला गया, जब वह आतंकियों के चंगुल से भागने की कोशिश कर रही थी। बता दें कि समरा और उसकी दोस्त सबीना सेलिमोविक अप्रैल 2014 से आईएस की पोस्टर गर्ल के तौर पर नजर आती थीं। दोनों को आतंकी संगठन के कई पोस्टरों में देखा गया था।






द लोकल (न्यूजपेपर) के मुताबिक, रक्का में ट्यूनीशिया की एक महिला समरा और सबीना के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि वह महिला किसी तरह आईएसआईएस छोड़ कर भाग आई है। उसी ने दोनों लड़कियों की मौत की जानकारी दी।
कैसे आईएसआईएस में हुई थी शामिल?
> इस साल की शुरुआत में यूनाइटेड नेशन्स के अधिकारियों ने कहा था कि विएना में घर से भागने वाली दो ऑस्ट्रियन लड़कियां आईएसआईएस ज्वाइन कर चुकी हैं।
> वे सीरिया में आतंकियों के लिए पोस्टर गर्ल के तौर पर काम कर रही थीं।
> यूएन के अफसरों के मुताबिक, इनमें से एक लड़की सबसे पहले तुर्की की राजधानी अंकारा प्लेन से पहुंची थी।
> इसके बाद वह तुर्की के साउथ रीजन में अदाना गई। यहां से वह फिर सीरिया चली गई।
कैसे आई थी सुर्खियों में?
सोशल मीडिया पर पिछले महीनों समरा की कई ऐसी फोटोज आईं, जिनमें वह एक-47 राइफल लिए खड़ी है। 
> उसके आगे-पीछे आतंकी भी खड़े नजर आ रहे हैं। 
> बताया जा रहा है कि वह आतंकी संगठन में लड़ाकों की भर्ती के लिए भी काम करती थी।
यूएन के एक्सपर्ट का क्या कहना है?
यूनाइटेड नेशन्स के सिक्युरटी काउंटर-टेररिज्म कमेटी के सीनियर एक्सपर्ट डेविड सहारिया ने कहा, ''हमें जानकारी मिली है कि 15 साल की एक लड़की सीरिया में मारी जा चुकी है। एक लड़की सीरिया में लड़ाई के दौरान मारी गई थी, जबकि दूसरी अभी तक गायब थी। समझा जा रहा है कि यही दूसरी वाली लड़की है, जिसकी मौत की खबर आ रही है





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Sunday, November 22, 2015

SBI में इंटरव्यू चल रहा था। ब्रांच मेनेजर पहले सवाल का जवाब सुनकर ही 200 से ज्यादा लोगो को रिजेक्ट कर चूके थे। अब अंतिम 3 बचे थे....

SBI में इंटरव्यू चल रहा था। ब्रांच मेनेजर पहले सवाल का जवाब सुनकर ही 200 से ज्यादा लोगो को रिजेक्ट कर चूके थे। अब अंतिम 3 बचे थे....
मेनेजर - तुम्हारा नाम क्या है ?
कैंडिडेट 1 - सुरेश सिंह
मेनेजर - Get out
मेनेजर - तुम्हारा नाम क्या है ?
कैंडिडेट 2 - my name is girish chandra joshi.
मेनेजर - दफा हो जाओ
मेनेजर - तुम्हारा नाम क्या है ?
कैंडिडेट 3....................
मेनेजर - मैंने पूछा what's ur name ?
कैंडिडेट 3 ...............
मेनेजर - अबे अपना नाम बता
कैंडिडेट 3 ...................
मेनेजर - सर ! Plz अपना नाम बताइये।
कैंडिडेट 3 - मुझे नहीं पता, काउंटर नम्बर 4 में पूछिये।
मेनेजर - Excellent answer...तुम SBI के लिए एकदम सही हो...तुम्हारी नौकरी पक्की। कल से ज्वाइन कर लो



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, November 20, 2015

Seventh Pay Commission : सातवें वेतन आयोग में कितनी बेसिक सेलरी फिक्स होगी आपकी How much salary - Basic Pay will become under 7th Pay Commission

Seventh Pay Commission  : सातवें वेतन आयोग में कितनी बेसिक सेलरी फिक्स होगी आपकी
How much salary - Basic Pay will become under 7th Pay Commission 


इसके लिए सातवें वेतन आयोग ने एक चार्ट प्रस्तुत किया है 

नए फ्रेश ज्वाइन करने वालों को अपने ग्रेड पे में पहले सैल में लिखी सेलरी - बेसिक सेलरी होगी , उदाहरणार्थ 4600 ग्रेड पे की बेसिक सेलरी 44900 फिक्स होगी । 

अन्य कर्मियों को स्लेरी निम्न फॉर्मला से कैलकुलेट करनी होगी -

अपनी बेसिक + ग्रेड पे सेलरी को जोड़िये और उसका गुणा फिटमेंट फार्मूला पे  (उदाहरणार्थ 4600 ग्रेड पे का 2.62  है ) से कर दीजिये ,
उसके बाद जो सेलरी आये , टेबल में अपनी ग्रेड पे कॉलम में उसके बराबर या उसकी अगली पे को देखिये , यही आपकी नयी बेसिक सेलरी होगी 

Pay Fixation in the New Pay Structure
5.1.28 The fitment of each employee in the new pay matrix is proposed to be done by
multiplying his/her basic pay on the date of implementation by a factor of 2.57. The figure so
arrived at is to be located in the new pay matrix, in the level that corresponds to the
employee’s grade pay on the date of implementation, except in cases where the
Commission has recommended a change in the existing grade pay. If the identical figure is
not available in the given level, the next higher figure closest to it would be the new pay of the
concerned employee. A couple of examples are detailed below to make the process amply clear.
5.1.29 The pay in the new pay matrix is to be fixed in the following manner:
Step 1: Identify Basic Pay (Pay in the pay band plus Grade Pay) drawn by an employee as on
the date of implementation. This figure is ‘A’.
Step 2: Multiply ‘A’ with 2.57, round-off to the nearest rupee, and obtain result ‘B’.
Step 3: The figure so arrived at, i.e., ‘B’ or the next higher figure closest to it in the Level
assigned to his/her grade pay, will be the new pay in the new pay matrix. In case the value of
‘B’ is less than the starting pay of the Level, then the pay will be equal to the starting pay of
that level.


Example I
i. For example an employee H is presently drawing Basic Pay of ₹55,040 (Pay in the Pay
Band ₹46340 + Grade Pay ₹8700 = ₹55040). After multiplying ₹55,040 with 2.57, a
figure of ₹1,41,452.80 is arrived at. This is rounded off to ₹1,41,453.
ii. The level corresponding to GP 8700 is level 13, as may be seen from Table 4, which
gives the full correspondence between existing Grade Pay and the new Levels being
proposed.
iii. In the column for level 13, the figure closest to ₹1,41,453 is ₹1,41,600.
iv. Hence the pay of employee H will be fixed at ₹1,41,600 in level 13 in the new pay
matrix as shown below:



Example II
i. Take the case of an employee T in GP 4200, drawing pay of ₹20,000 in PB-2. The Basic
Pay is ₹24,200 (20,000+4200). If there was to be no change in T’s level the pay fixation
would have been as explained in Example I above. After multiplying by 2.57, the
amount fetched viz., ₹62,194 would have been located in Level 6 and T’s pay would
have been fixed in Level 6 at ₹62,200.
ii. However, assuming that the Commission has recommended that the post occupied by
T should be placed one level higher in GP 4600. T’s basic pay would then be ₹24,600
(20000 + 4600). Multiplying this by 2.57 would fetch ₹63,222.
iii. This value would have to be located in the matrix in Level 7 (the upgraded level of T).
iv. In the column for Level 7 ₹63,222 lies between 62200 and 64100. Accordingly, the pay
of T will be fixed in Level 7 at ₹64,100.












Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com