Labels

Wednesday, November 25, 2015

सीरिया से भागने की कोशिश कर रही IS की पोस्टर गर्ल को आतंकियों ने पीटकर मार डाला

सीरिया से भागने की कोशिश कर रही IS की पोस्टर गर्ल को आतंकियों ने पीटकर मार डाला


रक्का. आतंकी संगठन आईएसआईएस की पोस्टर गर्ल समरा केसिनोविक (17) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। समरा को सीरिया में उस वक्त मार डाला गया, जब वह आतंकियों के चंगुल से भागने की कोशिश कर रही थी। बता दें कि समरा और उसकी दोस्त सबीना सेलिमोविक अप्रैल 2014 से आईएस की पोस्टर गर्ल के तौर पर नजर आती थीं। दोनों को आतंकी संगठन के कई पोस्टरों में देखा गया था।






द लोकल (न्यूजपेपर) के मुताबिक, रक्का में ट्यूनीशिया की एक महिला समरा और सबीना के साथ रहती थी। बताया जा रहा है कि वह महिला किसी तरह आईएसआईएस छोड़ कर भाग आई है। उसी ने दोनों लड़कियों की मौत की जानकारी दी।
कैसे आईएसआईएस में हुई थी शामिल?
> इस साल की शुरुआत में यूनाइटेड नेशन्स के अधिकारियों ने कहा था कि विएना में घर से भागने वाली दो ऑस्ट्रियन लड़कियां आईएसआईएस ज्वाइन कर चुकी हैं।
> वे सीरिया में आतंकियों के लिए पोस्टर गर्ल के तौर पर काम कर रही थीं।
> यूएन के अफसरों के मुताबिक, इनमें से एक लड़की सबसे पहले तुर्की की राजधानी अंकारा प्लेन से पहुंची थी।
> इसके बाद वह तुर्की के साउथ रीजन में अदाना गई। यहां से वह फिर सीरिया चली गई।
कैसे आई थी सुर्खियों में?
सोशल मीडिया पर पिछले महीनों समरा की कई ऐसी फोटोज आईं, जिनमें वह एक-47 राइफल लिए खड़ी है। 
> उसके आगे-पीछे आतंकी भी खड़े नजर आ रहे हैं। 
> बताया जा रहा है कि वह आतंकी संगठन में लड़ाकों की भर्ती के लिए भी काम करती थी।
यूएन के एक्सपर्ट का क्या कहना है?
यूनाइटेड नेशन्स के सिक्युरटी काउंटर-टेररिज्म कमेटी के सीनियर एक्सपर्ट डेविड सहारिया ने कहा, ''हमें जानकारी मिली है कि 15 साल की एक लड़की सीरिया में मारी जा चुकी है। एक लड़की सीरिया में लड़ाई के दौरान मारी गई थी, जबकि दूसरी अभी तक गायब थी। समझा जा रहा है कि यही दूसरी वाली लड़की है, जिसकी मौत की खबर आ रही है





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

No comments:

Post a Comment