Labels

Friday, September 23, 2011

संता बंता जोक्स / चुटकुले (Santa Banta Jokes In Hindi)

संता बंता जोक्स / चुटकुले (Santa Banta Jokes In Hindi)

बसंती, इन कुत्तों के सामने मत नाचना।’

शोलेफिल्म की बहुत तारीफ सुनकर सड़क पर घूमने वाले दो कुत्ते भी फिल्म देखने पहुंचे।
मगर फिल्म पूरी खत्म होने से पहले ही वे नाराज होकर चले आए।
बाहर उनके एक साथी कुत्ते ने पूछा, ‘क्या हुआ? पूरी फिल्म क्यों नहीं देखी?’
यार, फिल्म का हीरो कह रहा था- बसंती, इन कुत्तों के सामने मत नाचना।

******************
पुलिस वाले को ठग लिया।

संता मुंबई घूमने गया।
गेटवे ऑफ इंडिया पर खड़े होकर वह कबूतर देखने लगा।
वहां पुलिस की वर्दी में एक ठग ने उसे टोका।
क्या तुम्हे पता नहीं है कि यहां कबूतर देखने के भी पैसे लगते हैं। कितने कबूतर देखे?’
संता ने जवाब दिया: जी पंद्रह।
ठग संता सिंह से पंद्रह रुपए लेकर चलता बना।
वापस लौट कर संता सिंह ने अपनी पत्नी से कहा: मैंने मुंबई में एक पुलिस वाले को ठग लिया।
पत्नी ने पूछा_ कैसे?
संता सिंह ने जवाब दिया: मैंने वहां पच्चीस कबूतर देखे लेकिन रुपए पंद्रह कबूतर के ही दिए।

*********************
संताः यार पेट्रोल के दाम फिर बढ़ गए हैं।
बंताः क्या फर्क पड़ता है यार मैं तब भी सौ रुपए का पेट्रोल डलवाता था और आज भी उतने का ही डलवाता हूं
*********************
बंताः तुमने कहा था यह रेडियो अमेरिका का बना है, मगर जब मैंने इसे चलाया तब इसमें से आवाज आई, ‘…यह है ऑल इंडिया रेडियो!
*********************
संता अपने मित्र बंता से बहुत नाराज था।
उसने बंता से कहाः तुम दूसरों से यह क्यों कहते फिरते हो कि मैं मूर्ख हूं?
बंताः माफ करना यार, मुझे यह नहीं मालूम था कि यह बात गुप्त रखनी है।
******************
संताः कल मेरा बेटा आ रहा है।
बंताः लेकिन उसे तो पांच साल की सजा हुई थी।
संताः हां, लेकिन उसके अच्छे व्यवहार के कारण उसकी सजा का एक साल माफ कर दिया गया है।
बंताः बहुत अच्छा! भगवान ऐसी औलाद सबको दे

******************
संताः मुझे रात भर नींद नहीं आई।
बंताः क्यों नहीं आई?
संताः कल रात भर नींद में मैं यही सपना देखता रहा कि मैं जाग रहा हूं।

****************
संताः भाई संता, तुम इतने दिन से नजर नहीं आ रहे थे, कहीं बाहर गए थे।
बंताः हां, मैं श्रमदान करने गया था।
संताः मैं समझा नहीं।
बंताः दरअसल, मुझे छह महीने का सश्रम कारावास मिला था

***************
संता-बंता एक कार में बम लगा रहे थे।
संताः अगर बम लगाते समय यह ब्लास्ट कर गया तो?
बंताः अरे तो क्या हुआ मेरा पास एक और बम है।

**************
अमेरिकीः हमारे यहां नब्बे प्रतिशत शादियां ईमेल से होती है।
संताः क्या बात कर रहे हो! हमारे यहां तो सौ फीसदी शादियां फीमेल से ही होती हैं।

**************
संताः मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं?
बंताः यार ऐसा कर की गोल्ड रिंग दे दे।
संताः कोई बड़ी चीज बता!
बंताः तो फिर गोल्ड रिंग जाने दे, एमआरएफ का टायर दे दे।
****************
संता सिंह की नई नौकरी लगी।
पहले दिन संता ने बहुत देर तक काम किया।
देर रात तक उसकी टेबल से खटर-पटर की आवाज आती रही।
संता का बॉस उससे बड़ा खुश हुआ।
अगले दिन बॉस ने संता को अपने केबिन में बुलाकर पूछाः कल तुमने देर रात तक क्या किया?
संताः कुछ नहीं सर, दरअसल की-बोर्ड के एल्फाबेट्स क्रम में नहीं थे उन्हीं को ठीक कर रहा था।
*****************
बंता (संता दुकानदार से): तुमने मुझे धोखा दिया।
संता दुकानदारः वो कैसे?
संता और बंता गाना गा रहे थे।
संता खड़े हो कर गाना गा रहा था वहीं बंता शीर्षासन में गाना गा रहा था।
तभी वहां से एक आदमी गुजरा।
वह उन दोनों को देख हैरान हो गया।
उसने संता से पूछाः भई ये सिर के बल खड़ा होकर गाना क्यों गा रहा है?
संताः अरे बुद्धु इतना भी नहीं समझे! ये मैं साइड ए गा रहा हूं और ये साइड बी।
*******************
बंताः ऐसा लगता है कि वो लड़की ऊंचा सुनती है। मैं कुछ कहता हूं वो कुछ और ही बोलती है।
संताः वो कैसे?
बंताः मैने कहा आई लव यू, तो वह बोली मैंने कल ही नए सैंडल खरीदे हैं
***************
संता एक बियावान जगह में बैठा रो रहा था।
बंता ने पूछाः यार संता तुम क्यों रो रहे हो?
संताः यार एक लड़की को भूलने की कोशिश कर रहा हूं।
बंताः इसमें रोने की क्या बात है?
संताः जिस लड़की को भूलने की कोशिश कर रहा हूं, उसका नाम याद नहीं आ रहा
********************
संता डाकूः सुन या तो तू अपनी जान देगा, या फिर वह सारा रुपया जो पोटली में दबाकर ले जा रहा है।
बंता (संता डाकू से) नहीं जी, तुम मेरी जान ही ले लो, रुपया तो मैंने बुढ़ापे के लिए रख छोड़ा है।
*********************
संताः यार आज पहली बार अलार्म घड़ी से मेरी आंख खुली।
बंताः वह कैसे?
संताः मेरी बीवी ने उसे मेरे सिर पर फेंक मारा था..
***********************
संताः (बंता से) तुम कौन-कौन सी भाषाएं बोल और लिख सकते हो?
बंताः मैं चार भाषाएं अच्छी तरह बोल और लिख सकता हूं।
संताः अच्छा कौन-कौन सी?
बंताः हिंदी, देवनागरी, हिंदुस्तानी और राष्ट्रभाषा।
*****************
संता आइने के सामने आंखें बंद करके खड़ा था।
संता की बीवी ने पूछाः अरे, यह क्या कर रहे हो?
संताः मैं जानना चाह रहा हूं कि मैं सोते समय कैसा दिखता हूं।
****************\
संताः यार सुना है तुमने नया नावेल छपवाया है?
बंताः हां यार, ठीक सुना है तुमने।
संताः कुछ बिका कि नही?
बंताः हां मेरी अंगूठी, साइकल और बीवी की चूड़ियां।
***************
संताः तुम जानते ही हो कि मैं कितनी मेहनत करके नीचे से ऊपर आया हूं।
बंताः क्यों नहीं, पहले तुम बूट पॉलिश किया करते थे और अब सिर पर तेल मालिश का काम करते हो।
***************
संताः बचपन में मैं एक बार दूसरी मंजिल की छत से नीचे गिर गया था
बंताः फिर क्या हुआ? तुम मर गए या जिंदा बचे?
संताः बहुत पुरानी बात है यार.. अब याद नहीं
****************
बंता और उसकी बीवी बहुत देर से झगड़ रहे थे।
संताः यार हद हो गई, लड़े जा रहे हो, लड़े जा रहे होआखिर कोई वजह भी तो होगी?
बंता की बीवीः अब इतनी देर से लड़ रहे हैं तो वजह थोड़ी ही याद रह जाएगी!
**************
संता को नींद में चलने की बीमारी लग गई।
एक दिन वह छत पर सोया हुआ था और नींद में ही चलने लगा।
नतीजा यह हुआ कि वह सीधा छत से नीचे आ गया।
वहां पर लोगों की भी़ इकट्ठी हो गई।
एक आदमी ने पूछाः क्या हुआ?
संताः पता नहीं क्या हुआ.. मैं भी अभी-अभी यहां पहुंचा हूं।
*****************
संताः काम वाली शांति को बुलाऊं?
पत्नीः क्यों?
संताः डॉक्टर ने कहा है, रात में दवा खाने के बाद शांति के साथ सो जाना।
******************
संताः बंता मैं तुम्हारे एटीएम का पासवर्ड जान गया हूं।
यह सुनकर बंता टेंशन में आ गया….
बंताः अच्छा, जरा बताना क्या है मेरा पासवर्ड?
संताः चार स्टार है..
बंताः नहीं, मेरा पासवर्ड तो 2321 है।
















 

संता बंता जोक्स / चुटकुले (Santa Banta Jokes In Hindi)

संता बंता जोक्स / चुटकुले   (Santa Banta Jokes In Hindi)


·         बंता (संता से)- अरे यार तुम हर एसएमएस को दो बार क्यों भेजता है?
संता (बंता से)- क्योंकि अगर तुझे एक फोरवर्ड करना पड़े तो दूसरा तेरे पास रहे।
·         संता धीरे-धीरे कुछ लिख रहा था।
संता (बंता से)- इतने धीरे क्या लिख रहे हो?
बंता (संता से)- अपने सात साल के बेटे पत्र लिख रहा हूं वो अभी छोटा है वो तेज नहीं पढ़ सकता ना।
·         संता (बंता से)- यार कल ट्रेन में मैं सारी रात सो नहीं पाया।
बंता (संता से)- क्यों?
संता (बंता से)- अरे वो ऊपर की बर्थ जो मिली थी।
बंता (संता से)- तुमने बदली क्यों नहीं?
संता (बंता से)- अरे नीचे की बर्थ में कोई था ही नहीं बदली करने को।
·         संता सिंह बनियान खरीदने दुकान पहुंचा।
संता सिंह (दुकानदार से)- ये बनियान कितने की है?
दुकानदार (संता से)- तीन सौ की।
संता सिंह (दुकानदार से)- अरे भाई डेलीवियर दिखओ पार्टी वियर नहीं।


संता की बीवी का सफर (Santa Banta Jokes In Hindi)

संता की बीवी का सफर (Santa Banta Jokes In Hindi)

संता: दुबई में सब कुछ फ्री है! टैक्सी, होटल, खाना, पीना यहां तक सेक्स भी फ्री है!

बंता: अरे यार तू कब गया था!

संता: मैं नहीं! मेरी बीवी जाकर आई है.

******************************************

वायरलेस कब से हुआ शुरु – संता बंता जोक्स

एक बार संता जी अमेरिका जाते हैं. बुश उनसे मिलते हैं और जमीन खोदने को कहते हैं.

संता जी जमीन खोदते हैं 100, 200,300 फीट.

बुश कहते हैं, “ कुछ मिला ?”

संता, “हां एक तार मिला.”

बुश, “यह प्रूफ है कि हमारे यहां 100 साल पहले भी वायर कम्युनिकेशन  था.”

अब संता सिंह बुश को भारत बुलाते हैं और जमीन खोदने को कहते हैं.

बुश भी दम लगाकर 100 , 200, 400 फीट खोदते हैं और थक जाते हैं.

संता कहते हैं, “कुछ मिला.”
बुश, “कुछ नहीं है. ”
संता बोलते हैं, “देखा, यह इस बात का सबूत है कि यहां 400 साल से पहले से वायरलेस कम्युनिकेशन था. ”



Thursday, September 22, 2011

Hindi SMS (हिंदी शायरी - एस एम् एस )

Hindi SMS (हिंदी   शायरी - एस एम् एस )

  • उमीद ऐसी हो जो जीने को मजबूर करे!
    राह ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे!
    महक कम न हो कभी अपनी दोस्ती की!
    दोस्ती ऐसी हो जो मिलने को मजबूर करे!


  • जब बारिश होती है, तुम याद आते हो!
    जब काली घटा छाए, तुम याद आते हो!
    जब भीगते हैं हम, तो तुम याद आते हो!
    बताओ, तुम मेरी छतरी कब वापिस करोगे!


  • फूल बिना, खुशबू बेकार;
    चाँद बिना, चांदनी बेकार;
    प्यार बिना, ज़िन्दगी बेकार;
    मेरे एस एम् एस बिना, तुम्हारा मोबाइल बेकार!


  • कृष्ण ने राधा से पूछा: ऐसी एक जगह बताओ, जहाँ में नहीं हूँ?
    राधा ने मुस्कुराके कहा, `बस मेरे नसीब में`!


  • गीत की ज़रूरत महफिल में होती है!
    प्यार की ज़रूरत दिल में होती है!
    बिन दोस्त के अधूरी है ज़िन्दगी,
    क्योंकि दोस्त की ज़रूरत पल पल होती है!


  • चहरे पर हंसी छा जाती है!
    आँखों में सुरूर आ जाता है!
    जब तुम मुझे अपना कहते हो,
    अपने पर गुरुर आ जाता है!







  • संता बंता चुटकले

    संता बंता   चुटकले 


  • संता और बंता कब्रिस्तान में बैठे बातें कर रहे थे!
    संता: देखो ये मुर्दे कितने आराम से अपनी कब्रों में सोये हुए हैं!
    सारे मुर्दे उठ खड़े हुये और बोले: क्यों न सोयें, ये जगह हमने अपनी जान दे के हासिल की है!


  • डाक्टर: तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है!
    संता पहले तो बहुत रोया! फिर आंसूं पोंछते हुये पूछा: कितने नम्बर से?


  • अध्यापक: दो दिन तक लगातार बरसात क्यों नहीं हो सकती?
    संता: क्योंकि बीच में रात भी होती है ! बचपन से बुद्धिमान हूँ पर कभी घमंड नहीं किया!


  • नर्स: मुबारक हो संता जी, आप पापा बन गए!
    संता: मेरी पत्नी को नहीं बोलना मैं उसे सरप्राइज़ दूंगा!


  • संता की पत्नी का रंग काला था! एक दिन उसने पीली साड़ी पहन कर संता से पूछा: मैं कैसी लग रही हूँ?
    संता: सदके जावा, जैसे कोयले की खान में आग लग गई हो!


  • पंजाबी बड़ी मजेदार भाषा है क्योंकि....
    एक छोटे से बच्चे को नंगा देख कर संता पूछता है:
    `ओये अज तेरी माँ ने कच्छी नी पायी!`

  • Wednesday, September 21, 2011

    Hindi Poem - बडे बाग के बडे पेड पर छोटी चिडिया रहती है

    Hindi Poem - बडे बाग के बडे पेड पर छोटी चिडिया रहती है

    बडे बाग के बडे पेड पर छोटी चिडिया रहती है,मौज-मजे से जीवन जी लो, सबसे वो ये कहती है
    दाना चुनती, तिनका चुनती,तिनके से अपना घर बुनती,आँधी आये,या फिर तूफाँ, सबसे डटकर लडती है!

    Hindi Poem - Maa kii Mamta

    Hindi Poem - Maa kii Mamta
                                    
    जब मैं छोटी बच्ची थी
    माँ की प्यारी दुलारी थी,
     माँ तो हमको दूध पिलाती
    माँ भी कितनी भोली-भाली ।

    माखन मिश्री घोल खिलाती
    बड़े मजे से गोद में खिलाती,
    माँ तो कितनी अच्छी है
    सारी दुनिया उसमें है ।