Labels

Monday, October 10, 2016

*इसे 👇🏾पढ़ना ध्यान से* एक छोटे बालक को आम का पेड बहोत पसंद था। जब भी फुर्सत मिलती वो तुरंत आम के पेड के पास पहुंच जाता।

*इसे 👇🏾पढ़ना ध्यान से*

एक छोटे बालक को आम का पेड बहोत पसंद था। जब भी फुर्सत मिलती वो तुरंत आम के पेड के पास पहुंच जाता। पेड के उपर चढना, आम खाना और खेलते हुए थक जाने पर आम की छाया मे ही सो जाना। बालक और उस पेड के बीच एक अनोखा संबंध बंध गया था।
*
बच्चा जैसे जैसे बडा होता गया वैसे वैसे उसने पेड के पास आना कम कर दिया।
 कुछ समय बाद तो बिल्कुल ही बंद हो गया।
आम का पेड उस बालक को याद करके अकेला रोता रहता।
एक दिन अचानक पेड ने उस बच्चे को अपनी और आते देखा। आम का पेड खुश हो गया।
*
बालक जैसे ही पास आया  तुरंत पेड ने कहा, "तु कहां चला गया था? मै रोज़ तुम्हे याद किया करता था। चलो आज दोनो खेलते है।"
बच्चा अब बडा हो चुका था, उसने आम के पेड से कहा, अब मेरी खेलने की उम्र नही है। मुझे पढना है,
पर मेरे पास फी भरने के लिए पैसे नही है।"
पेड ने कहा, "तु मेरे आम लेकर बाजार मे जा और बेच दे,
 इससे जो पैसे मिले अपनी फीस भर देना।"
*
उस बच्चे ने आम के पेड से सारे आम उतार लिए, पेड़ ने भी ख़ुशी ख़ुशी दे दिए,और वो बालक उन सब आमो को लेकर वहा से चला गया।
*
उसके बाद फिर कभी वो दिखाई नही दिया।
 आम का पेड उसकी राह देखता रहता।
 एक दिन अचानक फिर वो आया और कहा,
अब मुझे नौकरी मिल गई है, मेरी शादी हो चुकी है, मेरा संसार तो चल रहा है पर मुझे मेरा अपना घर बनाना है इसके लिए मेरे पास अब पैसे नही है।"
*
आम के पेड ने कहा, " तू चिंता मत कर अभी में हूँ न,
तुम मेरी सभी डाली को काट कर ले जा,
उसमे से अपना घर बना ले।"
उस जवान ने पेड की सभी डाली काट ली और ले के चला गया।
*
आम का पेड के पास कुछ नहीं था वो  अब बिल्कुल बंजर हो गया था।
कोई उसके सामने भी नही देखता था।
 पेड ने भी अब वो बालक/ जवान उसके पास फिर आयेगा यह आशा छोड दी थी।
*
फिर एक दिन एक वृद्ध वहां आया। उसने आम के पेड से कहा,
 तुमने मुझे नही पहचाना, पर मै वही बालक हूं जो बारबार आपके पास आता और आप उसे हमेशा अपने टुकड़े काटकर भी मेरी मदद करते थे।"
आम के पेड ने दु:ख के साथ कहा,
"पर बेटा मेरे पास अब ऐसा कुछ भी नही जो मै तुझे दे सकु।"
वृद्ध ने आंखो मे आंसु के साथ कहा,
 "आज मै कुछ लेने नही आया हूं, आज तो मुझे तुम्हारे साथ जी भरके खेलना है, तुम्हारी गोद मे सर रखकर सो जाना है।"
*
ईतना कहते वो रोते रोते आम के पेड से लिपट गया और आम के पेड की सुखी हुई डाली फिर से अंकुरित हो उठी।
*
वो वृक्ष हमारे माता-पिता समान है, जब छोटे थे उनके साथ खेलना अच्छा लगता था।
जैसे जैसे बडे होते गये उनसे दुर होते गये।पास तब आये जब जब कोई जरूरत पडी, कोई समस्या खडी हुई।

आज भी वे माँ बाप उस बंजर पेड की तरह अपने बच्चों की राह देख रहे है।

आओ हम जाके उनको लिपटे उनके गले लग जाये जिससे उनकी वृद्धावस्था फिर से अंकुरित हो जाये।

यह कहानी पढ कर थोडा सा भी किसी को एहसास हुआ हो और अगर अपने माता-पिता से थोडा भी प्यार करते हो तो...
माँ बाप आपको सिर्फ प्यार प्यार प्यार  देंगे..✍*😊

🙏🙏🙏🙏🙏🏻🙏🏻




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

दो भाई थे । आपस में बहुत प्यार था। खेत अलग अलग थे आजु बाजू

दो भाई थे ।
आपस में बहुत प्यार था।
खेत अलग अलग थे आजु बाजू।
:
बड़ा भाई शादीशुदा था ।
छोटा अकेला ।
:
एक बार खेती बहुत अच्छी हुई अनाज
बहुत हुआ ।
:
खेत में काम करते करते बड़े भाई ने
बगल के खेत में छोटे भाई को
खेत देखने का कहकर खाना खाने चला गया।
:
उसके जाते ही छोटा भाई सोचने लगा । खेती
तो अच्छी हुई इस बार अनाज भी बहुत
हुआ। मैं तो अकेला हूँ, बड़े भाई की तो
गृहस्थी है। मेरे लिए तो ये अनाज
जरुरत से ज्यादा है
। भैया के साथ तो भाभी बच्चे है ।
उन्हें जरुरत ज्यादा है।
:
ऐसा विचारकर वह 10 बोरे अनाज
बड़े भाई के अनाज में डाल देता
है। बड़ा भाई भोजन करके आता है ।
:
उसके आते ही छोटा भाई भोजन
के लिए चला जाता है।
:
भाई के जाते ही वह विचारता है ।
मेरा गृहस्थ जीवन तो अच्छे से चल रहा है...
:
भाई को तो अभी गृहस्थी जमाना है... उसे
अभी जिम्मेदारिया सम्हालना है...
मै इतने अनाज का
क्या करूँगा...
:
ऐसा विचारकर उसने 10 बोरे अनाज
छोटे भाई के खेत में डाल दिया...।
:
दोनों भाईयों के मन में हर्ष था...
अनाज उतना का उतना ही था और
हर्ष स्नेह वात्सल्य बढ़ा हुआ था...।
:
सोच अच्छी रखेंगें तो प्रेम
अपने आप बढेगा ...........
अगर ये लेख अच्छा लगा हो तो सिर्फ अपने तक ही मत रखिये इसे आगे शेयर करे ।।
🙏🙏🏻😊




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Must read till end बुंदेलखंडी जोड़ा; पत्नी - एक बात तो बताओ पति - का

Must read till end
बुंदेलखंडी जोड़ा;

पत्नी - एक बात तो बताओ

पति - का

पत्नी - आदमी को मरवे के बाद स्वर्ग में अप्सरा मिलत है,

तो लुगाईअन को का मिलत हुइये??

पति - बंदरा मिलत है बंदरा

पत्नी - जातो गलत बात है,
तुमे तो इते बी अप्सरा उते बी अप्सरा
और हमे इते बी बंदरा उते बी बंदरा..!!!
काये? ????
😝😃😆😬



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, October 8, 2016

डेटॉल से जानिये आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं Pregnancy Test in Home with Dettol

डेटॉल से जानिये आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं
Pregnancy Test in Home with Dettol, Bleach and Toothpaste
3 Methods - 1. Dettol , 2. Bleach , 3. Toothpaste

प्रेग्नेंट होना किसी भी महिला और उसके परिवार वालों खासकर उसके पार्टनर के लिए बहुत ख़ुशी की बात होती है। सबसे बड़ी बात कि प्रेग्नेंट होने के बाद, बिना प्रेग्नेंसी टेस्ट के, ज्यादातर महिलाओं इस बात की जानकारी खुद भी नहीं हो पाती कि वह प्रेग्नेंट है। हालाँकि जो महिलाएं प्रेग्नेंसी का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं, उनके लिए समय-समय पर प्रेग्नेंसी टेस्ट करना और उसके रिजल्ट पर नजर रखना बेहद उत्सुकता भरा होता है। वैसे तो चिकित्सा जगत में प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए, बहुत से प्रेग्नेंसी किट उपलब्ध हैं और अस्पतालों में भी डॉक्टर प्रेग्नेंसी टेस्ट कर आपको यह बता सकते हैं कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं। लेकिन क्या आप जानती हैं, कि आपके घर में भी कुछ ऐसी चीजें मौजूद हैं जिनसे आप बेहद आसानी से पता लगा सकती हैं कि हेल्थ सेतु के इस लेख से जाने आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं।



यदि आपको महसूस हो रहा है कि आपने गर्भधारण कर लिया है, लेकिन आप इस बात के लिए निश्चित नहीं हैं, और जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं, तो इसके लिए आप घर पर भी बिना किसी प्रेग्नेंसी किट के यह जान सकती हैं कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं।

डेटॉल से कैसे करें प्रेगनेंसी टेस्ट?

यह टेस्ट आपको सुबह करना है। सुबह सबसे पहले जब आप यूरिन के लिए जाएं, तो कम से कम 15 एमएल यूरिन को किसी शीशी में ले लीजिये। अब यूरिन में इतनी ही मात्रा में डेटोल लेकर उसमें मिला लीजिये। इसके बाद कुछ देर तक इस मिश्रण पर नजर रखिये। थोड़ी देर बाद यदि, डेटॉल और यूरिन जो आपस में मिक्स हो गया था, अलग-अलग हो जाते हैं और यूरिन, डेटॉल पर तेल की तरह तैरने लगता है तो समझ लीजिये कि आप प्रेग्नेंट हैं। लेकिन इसके बजाय यदि यूरिन और डेटॉल आपस में अच्छे से घुल जाते हैं और दूध सी सफेदी जैसा एक पदार्थ बन जाता है तो समझ लीजिये कि आप प्रेग्नेंट नहीं हैं।


हालाँकि सिर्फ ऐसा नहीं है कि डेटॉल से ही प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जा सकता है। इसके अलावा भी कुछ ऐसी घरेलू चीजें हैं, जो जिनसे प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जा सकता है। लेकिन अभी तक के नतीजों के आधार पर कहा जा सकता है कि डेटॉल टेस्ट ज्यादा आसान और विश्वसनीय है।

डेटॉल के अलावा, ब्लीच और टूथपेस्ट भी ऐसी दो ऐसी चीजें हैं, जिनसे घर पर प्रेग्नेंसी टेस्ट किया जा सकता है। इनमें से ब्लीच से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए, जब ब्लीच में यूरिन को मिलाया जाता है और यह मिश्रण झागदार बन जाता है तो यह पॉजिटिव प्रेग्नेंसी के संकेत हो सकते हैं। इसी तरह टूथपेस्ट को भी यूरिन में मिलाने पर यदि नीले रंग का झागदार तरल नजर आता है, तो यह सकारत्मक प्रेग्नेंसी का संकेत है।

यदि आप भी इस तरह से प्रेग्नेंसी टेस्ट करने की सोच रही रहीं, तो एक बात का ध्यान रखिये कि यदि आप यह जाँच सुबह के पहले यूरिन के साथ करती हैं, तो नतीजे सकारात्मक आने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं। एक और जरूरी बात कि भले ही आप घर पर प्रेग्नेंसी के लक्षणों और घरेलू जाँच से इस बात के लिए निश्चिंत हो गई हों, कि आप गर्भवती हैं, लेकिन एक बार प्रेग्नेंसी को सुनिश्चित करने के लिए डॉक्टर से जाँच जरूर करवा लेनी चाहिए।




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

किसी ने मिर्ज़ा ग़ालिब 💂से पूछा… “आपके ख्याल में मोहब्बत 😍😍शादी से पहले होनी चाहिए या शादी के बाद…”

किसी ने मिर्ज़ा ग़ालिब 💂से पूछा…

“आपके ख्याल में मोहब्बत 😍😍शादी से पहले होनी चाहिए या शादी के बाद…”

जिस पर मिर्ज़ा साहब💂 ने
इरशाद फ़रमाया…

“इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि मोहब्बत😍 शादी से पहले हो या बाद,
मगर बीवी को इसकी हवा भी नहीं लगनी चाहिए।

😜😜😜😛😝😛😜




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

EVERY WIFE SHOULD READ THESE 30 RULES FOR GODLY WIFE

EVERY WIFE SHOULD READ THESE 30 RULES FOR GODLY WIFE

Posted in Husband and Wife,

Pati Patni

1). Never raise your voice for any reason to your husband. Its a sign of disrespect.

2). Don’t expose your husband’s weaknesses to your family and friends. It will bounce back at you.You are each other’s keeper.

3). Never use attitudes and moods to communicate to your husband, you never know how your husband will interpret them. Defensive women don’t have a happy home.

4). Never compare your husband to other men, you’ve no idea what their life is all about. If you attack his Ego, his Love for you will diminish.

5). Never ill treat your husband’s friends because you don’t like them, the person who’s supposed to get rid of them is your husband.

6). Never forget that your husband married you, not your maid or anyone else. Do your duties.

7). Never assign anyone to give attention to your husband, people may do everything else but your husband is your own responsibility.

8). Never blame your husband if he comes back home empty handed. Rather encourage him.

9). Never be a wasteful wife, your husband’s sweat is too precious to be wasted.

10). Never pretend to be sick for the purpose of denying your husband sex. You must give it to him how he wants it. Sex is very important to Men, if you keep denying him, it is a matterif time before another woman takes over theat duty. No man can withstand sex starvation for too long(even the anointed ones)

11). Never compare your husband to your one time sex mate in bedroom, or an Ex-lover. Your home may Never recover from it if you do.

12). Never answer for your husband in public opinion polls, let him handle what is directed to him although he may answer for you in public opinion polls.

13). Never shout or challenge your husband in front of children. Wise Women don’t do that.

14). Don’t forget to check the smartness of your husband before he checks out.

15). Never allow your friends to be too close to your husband.

16). Never be in a hurry in the bathroom and on the dressing table. Out there your husband is always surrounded by women who took their time on their looks.

17). Your parents or family or friends do not have the final say in your marriage. Don’t waste your time looking up to them for a final word. You must Leave if you want to Cleave.

18). Never base your love on monetary things.Will you still submit to him even if you earn more money than him?

19). Don’t forget that husbands want attention and good listeners, never be too busy for him.Good communication is the bed rock of every happy home.

20). If your idea worked better than his, nevercompare yourself to him. Its always teamwork.
21). Don’t be too judgemental to your husband. No man wants a Nagging wife.

22). A lazy wife is a careless wife. She doesn’t even know that her body needs a bath.

23). Does your husband like a kind of cooked food?, try to changeyour cooking. No man jokes with food.

24). Never be too demanding to your husband,enjoy every moment, resource as it comes.

25). Make a glass of water the very first welcome to your husband and everyone entering your home. Sweetness of attitude is true beauty.

26). Don’t associate with women who have a wrong mental attitude about marriage.

27). Your marriage is as valuable to you as the value that you give it. Recklessness is unacceptable.

28). Fruit of the womb is a blessing from the Lord, love your children and teach them well.

29). You are never too old to influence your home. Never reduce your care for your familyfor any reason.

30). A prayerful wife is a better equipped wife,pray always for your husband and family

Have a lovely day….. God bless u all




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

must read full story​ कछुआ और खरगोश की नयी कहानी जो आपने कभी नहीं सुनी होगी ।


must read full story​
कछुआ और खरगोश की नयी कहानी जो आपने कभी नहीं सुनी होगी ।
आपने कछुए और खरगोश की कहानीज़रूर सुनी होगी, just to remind you; short में यहाँ बता देता हूँ:
एक बार खरगोश को अपनी तेज चाल पर घमंड हो गया और वो जो मिलता उसे रेस लगाने के लिए challenge करता रहता।
कछुए ने उसकी चुनौती स्वीकार कर ली। रेस हुई। खरगोश तेजी से भागा और काफी आगे जाने पर पीछे मुड़ कर देखा, कछुआ कहीं आता नज़र नहीं आया, उसने मन ही मन सोचा कछुए को तो यहाँ तक आने में बहुत समय लगेगा, चलो थोड़ी देर आराम कर लेते हैं, और वह एक पेड़ के नीचे लेट गया। लेटे-लेटे कब उसकी आँख लग गयी पता ही नहीं चला।
उधर कछुआ धीरे-धीरे मगर लगातार चलता रहा। बहुत देर बाद जब खरगोश की आँख खुली तो कछुआ फिनिशिंग लाइन तक पहुँचने वाला था। खरगोश तेजी से भागा,
लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और कछुआ रेस जीत गया।
_Moral of the story: Slow and steady wins the race_
_धीमा और लगातार चलने वाला रेस जीतता है_
ये कहानी तो हम सब जानते हैं, अब आगे की कहानी देखते हैं:
रेस हारने के बाद खरगोश निराश हो जाता है, वो अपनी हार पर चिंतन करता है और उसे समझ आता है कि वो over-confident होने के कारण ये रेस हार गया…उसे अपनी मंजिल तक पहुँच कर ही रुकना चाहिए था।अगले दिन वो फिर से कछुए को दौड़ की चुनौती देता है। कछुआ पहली रेस जीत कर आत्मविश्वाश से भरा होता है और तुरंत मान जाता है।
रेस होती है, इस बार खरगोश बिना रुके अंत तक दौड़ता जाता है, और कछुए को एक बहुत बड़े अंतर से हराता है।
_Moral of the story: Fast and consistent will always beat the slow and steady_
_तेज और लगातार चलने वाला धीमे और लगातार चलने वाले से हमेशा जीत जाता है।_
*यानि slow and steady होना अच्छा है लेकिन fast and consistent होना और भी अच्छा है*
कहानी अभी बाकी है जी….
इस बार कछुआ कुछ सोच-विचार करता है और उसे ये बात
समझ आती है कि जिस तरह से अभी रेस हो रही है वो
कभी-भी इसे जीत नहीं सकता।
वो एक बार फिर खरगोश को एक नयी रेस के लिए चैलेंज
करता है, पर इस बार वो रेस का रूट अपने मुताबिक रखने
को कहता है। खरगोश तैयार हो जाता है।
रेस शुरू होती है। खरगोश तेजी से तय स्थान की और
भागता है, पर उस रास्ते में एक तेज धार नदी बह रही होती
है, बेचारे खरगोश को वहीँ रुकना पड़ता है। कछुआ धीरे-
धीरे चलता हुआ वहां पहुँचता है, आराम से नदी पार करता
है और लक्ष्य तक पहुँच कर रेस जीत जाता है।
_Moral of the story: Know your core competencies and work accordingly to succeed_
_पहले अपनी strengths को जानो और उसके मुताबिक काम करो जीत ज़रुर मिलेगी_
कहानी अभी भी बाकी है जी …..
इतनी रेस करने के बाद अब कछुआ और खरगोश अच्छे दोस्त
बन गए थे और एक दुसरे की ताकत और कमजोरी समझने लगे
थे। दोनों ने मिलकर विचार किया कि अगर हम एक दुसरे
का साथ दें तो कोई भी रेस आसानी से जीत सकते हैं।
इसलिए दोनों ने आखिरी रेस एक बार फिर से मिलकर
दौड़ने का फैसला किया, पर इस बार as a competitor
नहीं बल्कि संघठित होकर काम करने का निश्चय लिया।
दोनों स्टार्टिंग लाइन पे खड़े हो गए….get set go…. और
तुरंत ही खरगोश ने कछुए को ऊपर उठा लिया और तेजी से
दौड़ने लगा। दोनों जल्द ही नहीं के किनारे पहुँच गए। अब
कछुए की बारी थी, कछुए ने खरगोश को अपनी पीठ
बैठाया और दोनों आराम से नदी पार कर गए। अब एक
बार फिर खरगोश कछुए को उठा फिनिशिंग लाइन की
ओर दौड़ पड़ा और दोनों ने साथ मिलकर रिकॉर्ड टाइम
में रेस पूरी कर ली। दोनों बहुत ही खुश और संतुष्ट थे, आज से
पहले कोई रेस जीत कर उन्हें इतनी ख़ुशी नहीं मिली थी।
_Moral of the story:
संगठित कार्य हमेशा व्यक्तिगत प्रदर्शन से बेहतर होता है_
*Individually चाहे आप जितने बड़े performer हों लेकिन अकेले दम पर हर मैच नहीं जीता सकते अगर लगातार जीतना है तो आपको संघठन में काम करना सीखना होगा, आपको अपनी काबिलियत के आलावा दूसरों की ताकत को भी समझना होगा। और जब जैसी situation हो, उसके हिसाब से संघठन की strengths को use करना होगा*



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

दिल को छूने वाली कहानी 👏👏👏👏असली प्रशंसा 👏👏 .................. एक बार कृष्ण और अर्जुन कहीं जा रहे थे,


दिल को छूने वाली कहानी

👏👏👏👏असली प्रशंसा 👏👏
..................

एक बार कृष्ण और अर्जुन कहीं जा रहे थे,

तभी बातों बातों में अर्जुन ने कृष्ण से कहा कि क्यों कर्ण को दानवीर कहा जाता है और उन्हें नहीं। जबकि दान हम भी बहुत करते हैं।

यह सुन कर कृष्ण ने दो पर्वतों को सोने में बदल दिया,

और अर्जुन से कहा कि वे उनका सारा सोना गाँव वालो के बीच बाट दें ।

तब अर्जुन गाँव गए और सारे लोगों से कहा कि वे पर्वत के पास जमा हो जाएं क्योंकि वे सोना बांटने जा रहे हैं,

यह सुन गाँव वालो ने अर्जुन की जय जयकार करनी शुरू कर दी और अर्जुन छाती चौड़ी कर पर्वत की तरफ चल दिए।

दो दिन और दो रातों तक अर्जुन ने सोने के पर्वतों को खोदा और सोना गाँव वालो में बांटा । पर पर्वत पर कोई असर नहीं हुआ।

इसी बीच बहुत से गाँव वाले फिर से कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतज़ार करने लगे। अर्जुन अब थक चुके थे लेकिन अपने अहंकार को नहीं छोड़ रहे थे।

उन्होंने कृष्ण से कहा कि अब वे थोड़ा आराम करना चाहते हैं और इसके बिना वे खुदाई नहीं कर सकेंगे ।

तब कृष्ण ने कर्ण को बुलाया और कहा कि सोने के पर्वतों को इन गाँव वालों के बीच में बाट दें।

कर्ण ने सारे गाँव वालों को बुलाया और कहा कि ये दोनों सोने के पर्वत उनके ही हैं और वे आ कर सोना प्राप्त कर लें । आैर एेसा कहकर वह वहां से चले गए।।

अर्जुन भौंचक्के रह गए और सोचने लगे कि यह ख्याल उनके दिमाग में क्यों नहीं आया।

तब कृष्ण मुस्कुराये और अर्जुन से बोले कि तुम्हें सोने से मोह हो गया था

और तुम गाँव वालो को उतना ही सोना दे रहे थे जितना तुम्हें लगता था कि उन्हें जरुरत है। इसलिए सोने को दान में कितना देना है इसका आकार तुम तय कर रहे थे।

लेकिन कर्ण ने इस तरह से नहीं सोचा और दान देने के बाद कर्ण वहां से दूर चले गए । वे नहीं चाहते थे कि कोई उनकी प्रशंसा करे और ना ही उन्हें इस बात से कोई फर्क पड़ता था कि कोई उनके पीछे उनके बारे में क्या बोलता है।

यह उस व्यक्ति की निशानी है जिसे आत्मज्ञान हासिल हो चुका है। दान देने के बदले में धन्यवाद या बधाई की उम्मीद करना उपहार नहीं सौदा कहलाता है।
.....................................
🙏🏻 अत: यदि हम किसी को कुछ दान या सहयोग करना चाहते हैं तो हमें ऐसा बिना किसी उम्मीद या आशा के करना चाहिए ताकि यह हमारा सत्कर्म हो ना कि हमारा अहंकार

🙏🏻🙏🏻



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

जोक के बाप का साला 😜😜😜😂😂🤑😎🤓 आज सवेरे मैंने एक छोटे बच्चे से पूछाj "कौनसे स्कूल में जातें हों?" वह बोला "मैं जाता नहीं!...... मुझें भेजतें हैं, साले।!"..


जोक के बाप
 का साला


😜😜😜😂😂🤑😎🤓
आज सवेरे मैंने एक छोटे बच्चे से पूछाj
"कौनसे स्कूल में जातें हों?"
वह बोला
"मैं जाता नहीं!...... मुझें भेजतें हैं, साले।!".... 😂 😂
😂 😂:-:
दो चूहे पेड़ पर बैठे थे,
नीचे से एक हाथी गुजरा। एक चूहा हाथी पर गिर गया।
तभी दूसरा चूहा बोला, “दबा कर रख साले को,
मैं भी आता हूँ”।😅🙃😀😂

शादी मे एक आदमी बहुत देर से खाना खा रहा था,
..........किसी ने पूछा कितना खाओगे.....

वो बोला

....मै भी खाते-खाते परेशान हो गया हूँ , लेकिन क्या करूँ.....

......कार्ड मे लिखा है कि खाना खाने का समय 7 से  10 बजे तक ....

😂😂😂😂😜😜😜😜😜😝😝😝

अमेरिका चाहे जितनी मर्जी खोज कर ले लेकिन कभी ये नहीं पता लगा सकते कि
?
?
?
?
?
साउथ की फिल्मों में बाप काला और बेटी गोरी कैसे हो जाती है..?
😂😂😂😂😂😂😤😬😁😝😛😜😛😂

 भारत मे ट्रेने इतनी लेट आतीं हैं
के पटरी पर आत्महत्या
करने वाला भी
चिप्स के पैकेट और पानी की बोतल लेकर लेटता है... 😜-'-👈👌✌

-'-
😁😁😁Hahahaha 😂😂😂😂

हद हो गई अफवाह फैलाने की।।
.
.
...अब ये अफवाह किसने फैलाई ..
..???
.की......
.
.हाशिम आमला के बाप का नाम
डाबर आमला
और
.उसकी माँ  का नाम शांती आमला है।।.

😀😀😀😀😀😀😀
एक छोटा बच्चा दुकानदार से :- अन्कल गोरा होने का
क्रिम है क्या ???

दुकानदार :- हा है ..!!!

बच्चा :- तो साले ...लगाते क्यों नहीं रोज डर जाता हूँ !
😂😂😂😂😂😂
😝 😆 😆 😂



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

बचपन मे 1 रु. की पतंग के पीछे २ की.मी. तक भागते थे... न जाने कीतने चोटे लगती थी...


बचपन मे 1 रु. की पतंग के पीछे
२ की.मी. तक भागते थे...
न जाने कीतने चोटे लगती थी...

वो पतंग भी हमे बहोत दौड़ाती थी...

आज पता चलता है,
दरअसल वो पतंग नहीं थी;
एक चेलेंज थी...

खुशीओं को हांसिल करने के लिए दौड़ना पड़ता है...
वो दुकानो पे नहीं मिलती...

शायद यही जिंदगी की दौड़ है ...!!!😊👍

 जब  बचपन  था,  तो  जवानी  एक  ड्रीम  था...
जब  जवान  हुए,  तो  बचपन  एक  ज़माना  था... !!

जब  घर  में  रहते  थे,  आज़ादी  अच्छी  लगती  थी...

आज  आज़ादी  है,  फिर  भी  घर  जाने  की   जल्दी  रहती  है... !!

कभी  होटल  में  जाना  पिज़्ज़ा,  बर्गर  खाना  पसंद  था...

 आज  घर  पर  आना  और  माँ  के  हाथ  का  खाना  पसंद  है... !!!

स्कूल  में  जिनके  साथ  ज़गड़ते  थे,  आज  उनको  ही  इंटरनेट  पे  तलाशते  है... !!

ख़ुशी  किसमे  होतीं है,  ये  पता  अब  चला  है...
बचपन  क्या  था,  इसका  एहसास  अब  हुआ  है...

काश  बदल  सकते  हम  ज़िंदगी  के  कुछ  साल..

.काश  जी  सकते  हम,  ज़िंदगी  फिर  एक  बार...!!


👘 जब हम अपने शर्ट में हाथ छुपाते थे
और लोगों से कहते फिरते थे देखो मैंने
अपने हाथ जादू से हाथ गायब कर दिए
|🌀🌀

✏जब हमारे पास चार रंगों से लिखने
वाली एक पेन हुआ करती थी और हम
सभी के बटन को एक साथ दबाने
की कोशिश किया करते थे |❤💚💙💜

👻 जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे
ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके..👥


👀जब आँख बंद कर सोने का नाटक करते
थे ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दे |


🚲सोचा करते थे की ये चाँद
हमारी साइकिल के पीछे पीछे
क्यों चल रहा हैं |🌙🚲


🔦💡On/Off वाले स्विच को बीच में
अटकाने की कोशिश किया करते थे |


🍏🍎🍉🍑🍈 फल के बीज को इस डर से नहीं खाते
थे की कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए |


🍰🎂🍧🏆🎉🎁 बर्थडे सिर्फ इसलिए मनाते थे
ताकि ढेर सारे गिफ्ट मिले |

🔆फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने
की कोशिश करते थे की इसकी लाइट
कब बंद होती हैं |


🎭  सच , बचपन में सोचते हम बड़े
क्यों नहीं हो रहे ?


और अब सोचते हम बड़े क्यों हो गए ?⚡⚡


🎒🎐ये दौलत भी ले लो..ये शोहरत भी ले लो💕


भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी...

मगर मुझको लौटा दो बचपन
का सावन ....☔

वो कागज़
की कश्ती वो बारिश का पानी..🌊🌊🌊
Bachpan ki storyes 🔽🔽🔽🔽🔽🔽🔽🔽🔽🔽


                 Old hits
 

बचपन कि ये लाइन्स .
जिन्हे हम दिल से गाते
गुनगुनाते थे ..
और खेल खेलते थे ..!!
तो याद ताज़ा कर लीजिये ...!!


▶  मछली जल की रानी है,
       जीवन उसका पानी है।
       हाथ लगाओ डर जायेगी
       बाहर निकालो मर जायेगी।


********

▶  पोशम्पा भाई पोशम्पा,
       सौ रुपये की घडी चुराई।
       अब तो जेल मे जाना पडेगा,
       जेल की रोटी खानी पडेगी,
       जेल का पानी पीना पडेगा।
       थै थैयाप्पा थुशमदारी बाबा खुश।

********

▶  आलू-कचालू बेटा कहाँ गये थे,
       बन्दर की झोपडी मे सो रहे थे।
       बन्दर ने लात मारी रो रहे थे,
       मम्मी ने पैसे दिये हंस रहे थे।

**********

▶  आज सोमवार है,
       चूहे को बुखार है।
       चूहा गया डाक्टर के पास,
       डाक्टर ने लगायी सुई,
       चूहा बोला उईईईईई।

********

▶  झूठ बोलना पाप है,
       नदी किनारे सांप है।
       काली माई आयेगी,
       तुमको उठा ले जायेगी।

********

▶  चन्दा मामा दूर के,
       पूए पकाये भूर के।
       आप खाएं थाली मे,
       मुन्ने को दे प्याली में।

********

▶  तितली उड़ी,
       बस मे चढी।
       सीट ना मिली,
       तो रोने लगी।
       ड्राईवर बोला,
       आजा मेरे पास,
       तितली बोली ” हट बदमाश “।

**************

▶  मोटू सेठ,
       पलंग पर लेट ,
       गाडी आई,
       फट गया पेट

****************

😍😄😘😝👊👌👏👍🙏
आज सब अपना बचपन याद करो और अपने मित्र
को share karo



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

*अच्छा वक़्त उसी का होता हैं...* *जो किसी का बुरा नहीं सोचते हैं...



*अच्छा वक़्त उसी का होता हैं...*
*जो किसी का बुरा नहीं सोचते हैं...*
*मेरे गुरु कहते है* …
      *मत सोच की तेरा*
        *सपना क्यों पूरा नहीं होता*
*हिम्मत वालो का इरादा*
         *कभी अधुरा नहीं होता*
*जिस इंसान के कर्म*
                 *अच्छे होते है*
*उस के जीवन में कभी*
             *अँधेरा नहीं होता* ..

💐🌹Love is God🌹 💐




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

जो चाहा कभी पाया नहीं, जो पाया कभी सोचा नहीं,


जो चाहा
कभी पाया नहीं,

जो पाया
कभी सोचा नहीं,

जो सोचा
कभी मिला नहीं,

जो मिला
रास आया नहीं,

जो खोया
वो याद आता है,

पर जो पाया
संभाला जाता नहीं ,

क्यों
अजीब सी पहेली है ज़िन्दगी,

जिसको
कोई सुलझा पाता नहीं...

जीवन में
कभी समझौता करना पड़े
तो कोई बड़ी बात नहीं है,

क्योंकि,

झुकता वही है
जिसमें जान होती है,

अकड़ तो
मुरदे की पहचान होती है।


ज़िन्दगी जीने के
दो तरीके होते है!

पहला:
जो पसंद है
उसे हासिल करना सीख लो.!

दूसरा:
जो हासिल है
उसे पसंद करना सीख लो.!


जिंदगी जीना
आसान नहीं होता;

बिना संघर्ष
कोई महान नहीं होता.!


जिंदगी
बहुत कुछ सिखाती है;

कभी हंसती है
तो कभी रुलाती है;

पर जो हर हाल में खुश रहते हैं;

जिंदगी उनके आगे
सर झुकाती है।

चेहरे की हंसी से
हर गम चुराओ;

बहुत कुछ बोलो
पर कुछ ना छुपाओ;

खुद ना रूठो कभी
पर सबको मनाओ;

राज़ है ये जिंदगी का
बस जीते चले जाओ।



"गुजरी हुई जिंदगी
 कभी याद न कर,

तकदीर मे जो लिखा है
उसकी फर्याद न कर...

जो होगा वो होकर रहेगा,


तु कल की फिकर मे
अपनी आज की हसी
बर्बाद न कर...


 हंस मरते हुये भी गाता है
और मोर नाचते हुये भी
रोता है....

ये जिंदगी का फंडा है बॉस

दुखो वाली रात
निंद नही आती

और खुशी वाली रात
कौन सोता है...
          🌾🌾🌾
ईश्वर का दिया
कभी अल्प नहीं होता;

जो टूट जाये
वो संकल्प नहीं होता;

हार को
लक्ष्य से दूर ही रखना;

क्योंकि जीत का
कोई विकल्प नहीं होता।
           🌾🌾🌾
जिंदगी में दो चीज़ें
हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं :

"सांस और साथ"

सांस टूटने से तो
इंसान 1 ही बार मरता है;

पर किसी का साथ टूटने से
इंसान पल-पल मरता है।
           🌾🌾🌾
जीवन का
सबसे बड़ा अपराध -

किसी की आँख में आंसू
आपकी वजह से होना।

और जीवन की
सबसे बड़ी उपलब्धि -

किसी की आँख में आंसू
आपके लिए होना।
            🌾🌾🌾
जिंदगी जीना
आसान नहीं होता;

बिना संघर्ष
कोई महान नहीं होता;

जब तक न पड़े
हथोड़े की चोट;

पत्थर भी
भगवान नहीं होता।
           🌾🌾🌾
जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ
ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं।,

क्योंकि जरुरत तो
फकीरों की भी पूरी हो जाती है;

और ख्वाहिशें बादशाहों की भी
अधूरी रह जाती है।
          🌾🌾🌾

मनुष्य सुबह से शाम तक
काम करके उतना नहीं थकता;

जितना क्रोध और चिंता से
एक क्षण में थक जाता है।
            🌾🌾🌾
दुनिया में
कोई भी चीज़ अपने आपके लिए
नहीं बनी है।

जैसे: दरिया
खुद अपना पानी नहीं पीता।

पेड़ -
खुद अपना फल नहीं खाते।

सूरज -
अपने लिए हररात नहीं देता।

फूल -
अपनी खुशबु
अपने लिए नहीं बिखेरते।

मालूम है क्यों?

क्योंकि दूसरों के लिए ही
जीना ही असली जिंदगी है।
           🌾🌾🌾
मांगो
तो अपने रब से मांगो;

जो दे तो रहमत
और न दे तो किस्मत;

लेकिन दुनिया से
हरगिज़ मत माँगना;

क्योंकि दे तो एहसान
और न दे तो शर्मिंदगी।
           🌾🌾🌾
कभी भी
'कामयाबी' को दिमाग

और 'नकामी' को दिल में
जगह नहीं देनी चाहिए।

क्योंकि,

कामयाबी
दिमाग में घमंड
और नकामी दिल में
मायूसी पैदा करती है।
           🌾🌾🌾
कौन देता है
उम्र भर का सहारा।,

लोग तो जनाज़े में भी
कंधे बदलते रहते हैं।
           🌾🌾🌾
कोई व्यक्ति
कितना ही महान क्यों न हो,

आंखे मूंदकर
उसके पीछे न चलिए।

यदि ईश्वर की
ऐसी ही मंशा होती
तो वह हर प्राणी को
आंख,
नाक,
कान,
मुंह,
मस्तिष्क आदि क्यों देता?


🙏
अच्छा लगा तो
share जरुर करे !


💦
🌀💦🌀💦🌀💦🌀
पानी से
तस्वीर कहा बनती है,

ख्वाबों से
तकदीर कहा बनती है,

किसी भी रिश्ते को
सच्चे दिल से निभाओ,

ये जिंदगी
फिर वापस कहा मिलती है,

कौन किस से
चाहकर दूर होता है,

हर कोई अपने हालातों से
मजबूर होता है,

हम तो
बस इतना जानते है,

हर रिश्ता "मोती"
और हर दोस्त
"कोहिनूर" 💎 होता है।




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

🐾जिन्दगी में इतनी गलतियां ना करों की पेन्सिल से पहले रबर घिस जाये..

🐾जिन्दगी में इतनी गलतियां
ना करों की पेन्सिल से पहले
रबर घिस जाये..

और रबर को इतना मत घिसो
की जिन्दगी का पेज ही फट जाये.!!

वक्त की एक आदत बहुत
अच्छी है
जैसा भी हो गुजर जाता है..

कामयाब इंसान खुश
रहे ना रहे, खुश रहने वाला इंसान कामयाब
जरूर हो जाता है.!!🐾
     
                   🐚☀🐚
      🌱🌹 *सुप्रभात्।।*🌹🌱




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

किसी भी काम, आदत या व्यवहार में अति नहीं करना चाहिए. क्योंकि हर चीज की एक सीमा होती है. सीमा पार हो जाने के बाद वे चीजें हमें घातक नुकसान पहुँचा सकती है.


किसी भी काम, आदत या व्यवहार में अति नहीं करना चाहिए. क्योंकि हर चीज की एक सीमा होती है. सीमा पार हो जाने के बाद वे चीजें हमें घातक नुकसान पहुँचा सकती है.
उन लोगों के साथ समय मत बिताइए, जो लोग बिना कुछ किये सब कुछ पा लेना चाहते हैं. क्योंकि ऐसे लोग मेहनत से नहीं बल्कि गलत तरीकों से हर चीज को पाना चाहते हैं.
बड़ी जीत हाँसिल करने के लिए बड़ी चीजों को दाँव पर लगाना पड़ता है.
सफलता और बहाने एक साथ नहीं चल सकते हैं. इसलिए अगर आपके पास बहाने हैं, तो सफलता को भूल जाइए. और अगर आप सफलता को पाना चाहत हैं, तो बहाने बनाना बंद कर दीजिए.
जब कोई रिश्ता बोझ बन जाए, तो उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ देना चाहिए.
जिस रिश्ते को आप दुनिया के सामने नहीं दिखा सकते हो, उस रिश्ते को खत्म कर देना चाहिए. अन्यथा वह रिश्ता किसी न किसी दिन आपकी बर्बादी का कारण बनेगा.
बुद्धि से जो काम किए जा सकते हैं वे काम बल से नहीं हो सकते हैं.
चाहे आप बुरे लोगों पर एहसान करें या बुरे लोग आप पर एहसान करें, अंत में पछतायेंगे आप हीं.
दुष्ट व्यक्ति अपनी दुष्टता मरने के बाद हीं छोड़ता है.
तुम लोगों पर एहसान करना मत छोड़ो, 100 में से 99 लोग तुम्हारे एहसान का बदला चुकाने नहीं आयेंगे. लेकिन जो 1 व्यक्ति तुम्हारे एहसानों का बदला चुकाएगा, वह हजारों पर भारी पड़ेगा.
कितनी विचित्र बात है, कि लोग अपनी दुनिया बदलना चाहते हैं… लेकिन खुद को नहीं बदलना चाहते. लोग सबके दोष देखते फिरते हैं, लेकिन अपने दोष नहीं देखना चाहते. सबको जीतने की चाह रखने वाले कभी खुद को जीतने की कोशिश नहीं करते.
साहसे खलु श्रीः वसति।
साहस में हीं लक्ष्मी का निवास है. दूसरे शब्दों में… जो व्यक्ति किसी खास काम या व्यापार करने के खतरे उठाता है, वही व्यक्ति धन-सम्पत्ति कमा पाता है.
दधति ध्रुवं क्रमश एव न तु, द्युति शालिनोऽपि सहसोपचयम् |
– तेजस्वी लोग भी धीरे-धीरे हीं उन्नति कर पाते हैं. क्योंकि एक दिन में किसी की किस्मत नहीं चमक उठती है.



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

*पानी में हल्दी मिलाकर पीने से होते है यह 7 फायदें*..... 🙏👏🏻🌹



*पानी में हल्दी मिलाकर पीने से होते है यह 7 फायदें*.....
🙏👏🏻🌹

1. गुनगुना हल्दी वाला पानी पीने से दिमाग तेज होता है. सुबह के समय हल्दी का गुनगुना पानी पीने से दिमाग तेज और उर्जावान बनता है.

2. रोज यदि आप हल्दी का पानी पीते हैं तो इससे खून में होने वाली गंदगी साफ होती है और खून जमता भी नहीं है. यह खून साफ करता है और दिल को बीमारियों से भी बचाता है.
🙏👏🏻🌹
3. लीवर की समस्या से परेशान लोगों के लिए हल्दी का पानी किसी औषधि से कम नही है. हल्दी के पानी में टाॅक्सिस लीवर के सेल्स को फिर से ठीक करता है. हल्दी और पानी के मिले हुए गुण लीवर को संक्रमण से भी बचाते हैं.
🙏👏🏻🌹
4. हार्ट की समस्या से परेशान लोगों को हल्दी वाला पानी पीना चाहिए. हल्दी खून को गाढ़ा होने से बचाती है. जिससे हर्ट अटैक की संभावना कम हो जाती है.
🙏👏🏻🌹
5. जब हल्दी के पानी में शहद और नींबू मिलाया जाता है तब यह शरीर के अंदर जमे हुए विषैले पदार्थों को निकाल देता है जिससे पीने से शरीर पर बढ़ती हुई उम्र का असर नहीं पड़ता है. हल्दी में फ्री रेडिकल्स होते हैं जो सेहत और सौर्दय को बढ़ाते हैं.
🙏👏🏻🌹
6. शरीर में किसी भी तरह की सजून हो और वह किसी दवाई से ना ठीक हो रही हो तो आप हल्दी वाला पानी का सेवन करें. हल्दी में करक्यूमिन तत्व होता है जो सूजन और जोड़ों में होने वाले असाहय दर्द को ठीक कर देता है. सूजन की अचूक दवा है हल्दी का पानी.
🙏👏🏻🌹
7. कैंसर खत्म करती है हल्दी. हल्दी कैंसर से लड़ती है और उसे बढ़ने से भी रोक देती है. हल्दी एंटी.कैंसर युक्त होती है. यदि आप सप्ताह में तीन दिन हल्दी वाला पानी पीएगें तो आपको भविष्य में कैंसर से हमेशा बचे रहेगें.👏🏻🙏

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

जज --क़त्ल किसने किया? आरोपी ---मैने कत्ल किया।


जज --क़त्ल किसने किया?
आरोपी ---मैने कत्ल किया।

जज --लाश कहां है ?
आरोपी---लाश मैने जला दी

जज--वो जगह दिखाओ जहां लाश जलाई थी
आरोपी--मैने वो सारी जमीन खोद दी

जज--तो खोदी हुई मिट्टी किधर है ?
आरोपी----उसकी मैने ईंटे बना दी

जज --तो वो ईंटे दिखाओ
आरोपी---मैने उनसे मकान बना लिया

जज --वो मकान किधर है ?
आरोपी ---भूंकंप मे गिर गया

जज--तो मलबा किधर है ?
आरोपी ---वो मैने बेच दिया

जज--किसको बेचा ?
आरोपी ---पड़ोसी को

जज --पड़ोसी को बुलाओ
आरोपी ---वो मर गया

जज ---किसने मारा ?
आरोपी ---मैने मारा

जज --तो लाश किधर है ?
आरोपी ---लाश मैने जला दी

जज--अबे उल्ले के पट्ठे ,तूने मर्डर किया है या #सर्जिकल_स्ट्राइक किया है ,
हत्या को कबूल भी किये जा रहा है और कोई सबूत भी नही दे रहा ।
#अज्ञात



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

संता ब्लड टेस्ट करवाने के लिए लाइन मे लगा था. टेस्ट के लिए लंबी लाइन देखकर संता गुस्से मे बंता से बोला - ये साला केजरीवाल चुनाव से पहले बड़े बड़े वादे किए थे लेकिन हॉस्पिटल का हाल देखो


संता ब्लड टेस्ट करवाने के लिए लाइन मे लगा था.
टेस्ट के लिए लंबी लाइन देखकर संता गुस्से मे
बंता से बोला - ये साला केजरीवाल चुनाव से पहले बड़े बड़े वादे किए थे लेकिन हॉस्पिटल का हाल देखो । अभी जाके केजरीवाल के पिछवाडे परलात मारकर आता हूँ.
थोड़ी देर बाद संता वापस आकर चुपचाप
लाइन मे लग गया.
उसे चुपचाप लाइन मे खड़ा देखकर बंता ने पूछा,
"मार आया केजरीवाल के पिछवाडे पे?"
.
संता - नही यार,
.
.
.
.
.
.
वहाँ तो इससे भी लंबी लाइन लगी हुई है.😝😝😝😝😂😂😂



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

😂😂 कंपनी के MD ने नई कार खरीदी ! लेकिन अगले दिन ही वो कार वापस करने गए क्योंकि कार में लगा रेडियो बज नहीं रहा था।


😂😂 कंपनी के MD ने नई कार खरीदी !
लेकिन अगले दिन ही वो कार वापस करने गए क्योंकि कार में लगा रेडियो बज नहीं रहा था।

तो सेल्समैन ने बताया "सर ये नए सिस्टम का रेडियो है आवाज़ से चलता है इसके सामने कुछ कहिए।

एम डी बोले -"किशोर कुमार"
रेडियो बजा "ये शाम मस्तानी...

एम डी बोले -"क्लासिकल तबला"
रेडियो पर .. "जाकिर हुसैन का तबला बजने लगा

MD साहब  खुश होकर कार लेकर घर की तरफ निकले।
अचानक एक कार ने ओवरटेक करके सामने से क्रास किया...
MD साहब के मुँह से निकला "उल्लू का पट्ठा „

रेडियो बजा "नमस्कार दोस्तो मैं अरविन्द केजरीवाल बोल रहा हूँ......😜😜😜😜😜



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

नरेंद्र मोदी और ओबामा बात कर रहे थे... . . एक लड़का उनके पास आया और पूछा -किस बारे में चर्चा हो रही है..???

नरेंद्र मोदी और ओबामा बात कर रहे थे...
.
.
एक लड़का उनके पास आया और पूछा -किस बारे में चर्चा हो रही है..???
.
.
मोदी:- हम योजना बना रहे हैं 14 करोड़
पाकिस्तानीयों और sunny leone को मारने की....
.
.
लड़का- sunny leone को क्यूँ??😳😰
.
.
मोदी ओबामा से - देखा मैंने बोला था ना 14 करोड़ पाकिस्तानीयों की किसी को फिक्र नही है...
😂😂😂😜😜😜




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

💐💐*मुस्कुराहट का महत्व*💐💐 👍_*अगर आप एक अध्यापक हैं और जब आप मुस्कुराते हुए कक्षा में प्रवेश करेंगे तो देखिये सारे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा जाएगी।_*

💐💐*मुस्कुराहट का महत्व*💐💐

👍_*अगर आप एक अध्यापक हैं और जब आप मुस्कुराते हुए कक्षा में प्रवेश करेंगे तो देखिये सारे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा जाएगी।_*

👍_*अगर आप डॉक्टर हैं और मुस्कराते हुए मरीज का इलाज करेंगे तो मरीज का आत्मविश्वास दोगुना हो जायेगा।*_

👍_*अगर आप एक ग्रnहणी है तो मुस्कुराते हुए घर का हर काम किजिये फिर देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।*_

👍_*अगर आप घर के मुखिया है तो मुस्कुराते हुए शाम को घर में घुसेंगे तो देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा।*

👍_*अगर आप एक बिजनेसमैन हैं और आप खुश होकर कंपनी में घुसते हैं तो देखिये सारे कर्मचारियों के मन का प्रेशर कम हो जायेगा और माहौल खुशनुमा हो जायेगा।_*

👍_*अगर आप दुकानदार हैं और मुस्कुराकर अपने ग्राहक का सम्मान करेंगे तो ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान से ही सामान लेगा।*

👍_*कभी सड़क पर चलते हुए अनजान आदमी को देखकर मुस्कुराएं, देखिये उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।_*

🌺_*मुस्कुराइए, 😊क्यूंकि मुस्कराहट के पैसे नहीं लगते ये तो ख़ुशी और संपन्नता की पहचान है।_*

🌺_*मुस्कुराइए, 😊क्यूंकि आपकी मुस्कराहट कई चेहरों पर मुस्कान लाएगी।_*

🌺_*मुस्कुराइए, 😊क्यूंकि ये जीवन आपको दोबारा नहीं मिलेगा।_*

🌺_*मुस्कुराइए, 😊क्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं।”_*

🌺 _*मुस्कुराइए ,😊क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है।”*_

🌺_*मुस्कुराइए, 😊क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।”*_

 🌺_*मुस्कुराइए,😊 क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे को देख कर मुस्कुराते रहते है”*

       *और सबसे बड़ी बात*

_*"मुस्कुराइए, 😊 क्योंकि यह मनुष्य होने की पहचान है। एक पशु कभी भी मुस्कुरा नही सकता।”*_

*_इसलिए स्वयं भी मुस्कुराए और औराें के चहरे पर भी मुस्कुराहट लाएं,_*
_*यही जीवन है।*_

 _*आनंद ही जीवन है।।*




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

धीरूभाई अम्बानी किसी अर्जेंट मिटिगं करने जा रहे थे। राह में एक भयंकर तूफ़ान आया , ड्राइवर ने अम्बानी से पूछा -- अब हम क्या करें?



धीरूभाई अम्बानी किसी अर्जेंट मिटिगं करने जा रहे थे।

राह में एक भयंकर तूफ़ान आया , ड्राइवर ने अम्बानी से पूछा -- अब हम क्या करें?

अम्बानी ने  जवाब दिया -- कार चलाते रहो.

तूफ़ान में कार चलाना बहुत ही मुश्किल हो रहा था, तूफ़ान और भयंकर होता जा रहा था. अब मैं क्या करू ? -- ड्राइवर ने पुनः पूछा.

कार चलाते रहो. -- अम्बानी ने पुनः कहा.

थोड़ा आगे जाने पर ड्राइवर ने देखा की राह में कई वाहन तूफ़ान की वजह से रुके हुए थे......

उसने फिर अम्बानी से कहा -- मुझे कार रोक देनी चाहिए.......मैं मुश्किल से देख पा रहा हुं!!.......

यह भयंकर है और प्रत्येक ने अपना वाहन रोक दिया है.......

इस बार अम्बानी ने फिर निर्देशित किया -- कार रोकना नहीं. बस चलाते रहो....

तूफ़ान ने बहुत ही भयंकर रूप धारण कर लिया था किन्तु ड्राइवर  ने कार चलाना नहीं छोड़ा..........

और अचानक ही उसने देखा कि कुछ साफ़ दिखने लगा है.........

कुछ किलो मीटर आगे जाने के पश्चात ड्राइवर ने देखा कि तूफ़ान थम गया और सूरज निकल आया......

अब अम्बानी  ने कहा -- अब तुम कार रोक सकते हो और बाहर आ सकते हो........

चालक  ने पूछा -- पर अब क्यों?

अम्बानी ने कहा -- जब तुम बाहर आओगे तो देखोगे कि जो राह में रुक गए थे, वे अभी भी तूफ़ान में फंसे हुए हैं.....

चूँकि तुमने कार चलाने का प्रयत्न नहीं छोड़ा, तुम तूफ़ान के बाहर हो......

यह किस्सा उन लोगों के लिए एक प्रमाण है जो कठिन समय से गुजर रहे हैं.........

मजबूत से मजबूत इंसान भी प्रयास छोड़ देते हैं........किन्तु प्रयास कभी भी छोड़ना नहीं चाहिए.......

निश्चित ही जिन्दगी के कठिन समय गुजर जायेंगे और सुबह के सूरज की भांति चमक आपके जीवन में पुनः आयेगी.......!!

ऐसा नहीं है की जिंदगी बहुत छोटी है। दरअसल हम जीना ही बहुत देर से शुरू करते हैं!!!
 👤 यह पोस्ट उनके लिए है जो देवी देवताओं की फोटो डालने के साथ लिखते हे इसको इतने लोगो को forward करो इग्नोर मत करना आज मंगलवार है फलाना ढिमका, जल्दी शेयर करो शाम तक एक अच्छी खबर मिलेगी और जाने क्या क्या...
👤क्या आपने किसी सिख या मुसलमान को अपने प्रभु का मजाक करते हुए देखा है। नही देखा होगा।
👤 हम हिन्दू जैसे ही कोई पोस्ट अपने धर्म का मजाक उड़ाती हुयी देखते है जल्द से जल्द उसे सबसे शेयर करने की कोशिश करते है।
कृपया बंद कीजिये अपने प्रभु का मजाक बनाना।
👤 मेरे प्यारे मित्रो भगवान को फेसबुक ओर whatsapp के सामग्री मत बनाओ अगर आपको वास्तव मेँ आस्था ओर विश्वास है तो एक घंटे के लिए whatsapp बंद करके किसी पास वाले मंदिर मेँ चले जाओ वहाँ पर आपको शांति का अहसास होगा जो whatsapp पर फॉरवर्ड करने से नहीँ मिलेगा...
👤 भगवान की फोटो डाले पर किस तरह का कोई चमत्कार न दिखाए....
👤 हम आपके इस तरह के अफ़वाहों को रोकने की आशा करते हे न की अंधी दौड़ मेँ शामिल होने की.....
👤 भगवान हमें बुद्धि सोचने समझने के लिए दी है....
👤 कौन से शास्त्र मेँ लिखा है कि 21 वीँ सदी मे whatsapp पे मेरा फोटो फारवर्ड करना शाम तक अच्छी खबर मिलेगी ...
👤 हम आप से इस तरह की मूर्खतापूर्ण बातो की आशा नहीँ करते...
👤 उम्मीद है आप सब इस पोस्ट को शेयर करके अपना योगदान दे


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

~पाकिस्तान जिस मरियम और हिना रब्बानी जैसी मिसाइलों के ऊपर दम भर रहा है,,,.....

~पाकिस्तान जिस मरियम और हिना रब्बानी जैसी मिसाइलों के ऊपर दम भर रहा है,,,.....

वो भूल गया है कि हमारे पास भी चाचा दिग्विजय और एन डी तिवारी जैसी इन्टर सैप्टर मिसाइल अभी जिन्दा है,,,,~


नोट - आशाराम का उपयोग केवल विश्वयुद्ध में किया जाएगा।




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, October 7, 2016

सब चाइना की आयटमो का बहिष्कार कर रहे है पर ये समझ मे नही आ रहा है की चाऊमीन मंचुरियन खाना है की नही!


सब चाइना की आयटमो का बहिष्कार कर रहे है

पर ये समझ मे नही आ रहा है की चाऊमीन

मंचुरियन खाना है की नही!

😞😞😶😶



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Thursday, October 6, 2016

Today night Flipkart Sale Ends, so 2 hours left. Taiwan Company Asus Zenfone Mobile at a Very Low Cost Rate on Flipkart

Today night Flipkart Sale Ends, so 2 hours left.
Taiwan Company Asus Zenfone Mobile at a Very Low Cost Rate on Flipkart
Asus Zenfone 2 ZE551ML (Silver, 16 GB)  (With 2 GB RAM,With Full HD Display)


Taiwan is enemy of China

See its new price and old price

New Price ->>














See Old Price Here ->>>>>http://flipkartsaleonline.blogspot.in/2015/05/asus-zenfone-2-ze551ml.html
See Old Price at Below details ->>>



Asus Zenfone 2 ZE551ML - Good Mobile @ #FLIPKART


Jo Bhee Mobile / Jankaree is Blog par Share Kee Hai, Vhe Behad Popular Product hain,
Aur Sirf Good Rating Review vale Product hee Blog Par Shamil Keeye gaye Hain

Android v5 (Lollipop) OS
13 MP Primary Camera
5 MP Secondary Camera
Dual Sim (GSM + LTE)




See details >>>> Click Here




AMAN SACHAN
May 3, 2015
certified buyer
Awesome Phone
Pros :-(BEST PHONE UNDER 15K)
1. Full HD & nice touch
2. Decent camera
3. batter life is good
4. ZenUI + Lollipop (Better interface)
5. Great sound

Cons :-
1. No BOOST charger
2. U have to purchase earphone
3. Cheap(Plastic) Back cover


Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

Wednesday, October 5, 2016

Tomorrow is an auspicious day. 6-10-2016. 6102016


Tomorrow is an auspicious day. 6-10-2016.
6102016
Right to left and left to Right numbers are same.  So this is a unique day . Hope I am the first to share this😊



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Departure Instructions Note from Wife to Husband...


Departure Instructions Note from
Wife to Husband...

I am going to My Mom's Place for 6-7 days with kids for Dasara Navaratri Holidays &
These are the instructions and warning for you. .

1 - No need to call your friends and cousins.
Last time I got 4 large pizza bills beneath the sofa...

2 - Don't forget mobile on the soap holder in the bathroom like last time...
Why would anyone need a mobile in the bathroom.??

3 - Keep your specs in the box..
Last time around it was found in the refrigerator.

4 - Salary already paid to maid.
No need to be extra generous.

5 - Don't disturb neighbors early in the morning asking if they have got newspaper or not??
Our newspaper vendor is different from theirs..
And our laundry person and milkman are also different.

6 - Your Underwear are on left side of wardrobe and on right side are kid's...
Like last time, don't say I was uncomfortable at work....

7 - All reports have been checked and you are alright.
No need to go to that lady doctor again and again.

8 - My sister and Bhabhi's birthdays have  gone last month which you already attended.
No need to go to them at midnight and wish belated happy birthday..

9 - Have cut off WiFi for 10 days.
So sleep early....

10 - Stop smiling and being happy...
as Mrs. Khanna, Mrs. Avasthi, Mrs. Kulkarni, Mrs. Trivedi, Mrs. Ansari, Mrs. Rastogi, Mrs. Chatteerjee...
They all will be out of station in this period....

And last but not the least.

11 - Don't try to be oversmart..
I will be back anytime without informing you

.
.
.
Happy vacations
😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆😆



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

सर्जरी के बाद भी केजरीवाल की जुबान वैसी ही चल रही ..........


सर्जरी के बाद भी केजरीवाल की जुबान वैसी ही चल रही ..........

डॉक्टर साहेब दुबारा से चेक कीजिये जुबान ही काटी थी या कुछ और ???😀😀😀




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

पाकिस्तान जिस मरियम और हिना रब्बानी जैसी मिसाइलों के ऊपर दम भर रहा है,,,.....

पाकिस्तान जिस मरियम और हिना रब्बानी जैसी मिसाइलों के ऊपर दम भर रहा है,,,.....

वो भूल गया है कि हमारे पास भी चाचा दिग्विजय और एन डी तिवारी जैसी इन्टर सैप्टर मिसाइल अभी जिन्दा है,,,,!!!

जो इस उम्र में भी राशनकार्ड बनाने की क्षमता रखते हैं......

😂😂😂😂😂😂😉😉




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Husband : व्रत है ?? Wife : हाँ जी Husband : कुछ खाया ? Wife : हाँ जी

Husband : व्रत है ??
Wife : हाँ जी
Husband : कुछ खाया ?
Wife : हाँ जी
Husband : क्या ?
Wife : केला,सेव,अनार ,मूंगफली, फ्रूट क्रीम, आलू की
टिक्की, साबूदाने की खीर, साबूदाने के पापड़, कुट्टू की पूरी,
सावंख के चावल, सिंघाड़े का आटे का हलवा, खीरा, सुबह-सुबह
चाय और अब जूस पी रही हूँ।
.
.
Husband- बहुत सख्त व्रत रख रही हो, यह हर किसी के
बस की बात नही हैै।
और कुछ खाने की इच्छा है ? देखलो कहीं
कमज़ोरी न आ जाए।  😜😜😂😂😂
Happy navratre




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

😄बाप – बेटा अगर ससुराल वाले स्कूटर दे तो कार🚗 मांगना, कूलर दे तो AC मांगना, घर दे तो बंगला मागना..

😄बाप – बेटा अगर ससुराल वाले
स्कूटर दे तो कार🚗 मांगना,
कूलर दे तो AC मांगना,
घर दे तो बंगला मागना..

बेटा– पापा अगर वो लड़की दे तो
उसकी माँ को भी माँगलू क्या? 😺

बाप खुशी के मारे बेहोश
😳😂😂😂😂




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

कंडक्टर: "हाँ जी..पीछे ले ली टिकट सबने..?"


कंडक्टर:
"हाँ जी..पीछे ले ली टिकट सबने..?"

संता:
"नहीं जी, अभी हाथ में ही है..!"😜😂😝😂😃😃

कंडक्टर: नीचे उतर इडियट ...



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

मन की बात.... पंडित जी की कथा और बीवी की बातें

मन की बात....

पंडित जी की कथा
और
 बीवी की बातें
 एक जैसी होती हैं
समझ में ज्यादा कुछ नहीं आता,
फिर भी ध्यान लगा-कर सुनने का' नाटक करना पड़ता है...😜😜😜




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

नारद मुनि ने औरतों से कहा - अगर आपके पति आपको बहुत प्यारा व रोमांटिक मैसेज भेजते हैं तो ये बहुत ही अच्छी बात है….


नारद मुनि ने औरतों से कहा -
अगर आपके पति आपको बहुत प्यारा व रोमांटिक मैसेज भेजते हैं तो ये बहुत ही अच्छी बात है…..
मगर,
ये बात भी सोचने वाली है कि आखिर उनको ये प्यारा रोमांटिक मैसेज किसने भेजा…...?
अच्छा बहनों अब मेरा काम पूरा हुआ, अब मैं चलता हूँ…..
नारायण….. नारायण…..नारायण
😘 😜 😝 😝 😳 😖🤔



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

पत्नी पति को पीट रही थी। सास ने वजह पूछी।

पत्नी पति को पीट रही थी।

सास ने वजह पूछी।

पत्नी : जी आयुर्वेदिक दवाई लायी थी।

वैद्य जी ने कहा था, अच्छे से कूट के देना।
😝😜😝😜😝😜




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

पत्नी: हर वक़्त मोबाइल में Busy रहते हो, थोड़ा वक़्त हमारे लियें भी रखा करो..


पत्नी: हर वक़्त मोबाइल में Busy रहते हो, थोड़ा वक़्त हमारे लियें भी रखा करो..

पति: ठीक है, और घर में घूम फिर के चारो तरफ देखता है...
1. अच्छा बताओ, आज खाने में क्या नया बना रही हो..
2. फ़ैन के ऊपर कितने जाले लग रहे हैं,
3. एक कप कॉफ़ी तो बना के पिला दो..
4) इस महीने तुमने कुल कितने पैसे ख़र्च कर दिए हैं..
5) ये लो मेरे दो तीन शर्ट्स के बटन टूट गये हैं और एक में थोड़ी सिलाई भी उधड़ गयी है..

पत्नी: ये लो,...आप का मोबाइल, फुल चार्ज हो गया है..।
😝😜😝😜



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Tuesday, October 4, 2016

Madink Rechargeable Flying Minion Helicopter (Yellow) , Very Good Rating and Reviews on Flipkart, People liked it most

Madink Rechargeable Flying Minion Helicopter  (Yellow) , Very Good Rating and Reviews on Flipkart, People liked it most










Reviews ->>>
Very good worth buying it.
It is a very good product worth buying it. i think it is better than paying 1500-2000 rs for buying helicopter. it has got usb charging (no risk of buying battery) and easy to operate. i recommend it.
Flipkart Customer
Certified Buyer
17 Sep, 2016

6

1
5
Verry nice toys
Supurb


Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

Monday, October 3, 2016

Nice Message : Inside that takes you to the top

Nice Message : Inside that takes you to the top


जंगल में, पहाड़ों पर, समंदर में,
कोई बना-बनाया रास्ता नहीं होता।
रास्ते हमारे चलने से ही बनते हैं।
सुप्रभात




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

एक बार एक पागल बिना जली बीड़ी पी रहा था!


एक बार एक पागल बिना
जली बीड़ी पी रहा था!
दूसरा पागल: यार बीड़ी से
कोई धुंआ नहीं निकल रहा?
पहला पागल: कर दी न पागलों
वाली बात ये `सी.एन.जी.`
बीड़ी है!नो प्रदूषण
😝🚬😁😆😝😆



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

पाकिस्तान में आज मीटिंग हुई, सबका एक ही कहना था....

पाकिस्तान में आज मीटिंग हुई,
सबका एक ही कहना था....
.
.
.
.
.
.
.
के कुछ भी कहो यार पर मनमोहन सिंह देवता आदमी था।
😂😂
************

पति प्यार से पत्नी को बोला

ये जो तुम अचानक से मेरा मोबाइल चेक करने लगती हो,

ये भी सर्जिकल स्ट्राइक के ही श्रेणी में आता है।😂😂😂😂😜😜



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

पाकिस्तान में आज मीटिंग हुई, सबका एक ही कहना था....

पाकिस्तान में आज मीटिंग हुई,
सबका एक ही कहना था....
.
.
.
.
.
.
.
के कुछ भी कहो यार पर मनमोहन सिंह देवता आदमी था।
😂😂




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

जलते हुए रावण ने भीड से पूछा...

😃😃😄😄😁😁
जलते हुए रावण ने भीड से पूछा...

सालो!   तुम्हारी बीवी थोडे ही उठायी थी जो हर साल जलाते हो ।.

भीड में से एक आदमी :-- हमारी नहीं उठायी थी इसलिए ही तो जलाते हैं…😜😝 😄😄😃😃😇😇😇




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

शराबियो का देश की इकोनॉमी में योगदान

शराबियो का देश की इकोनॉमी में योगदान


हिंदुस्तान  की  सबसे  देशभक्त कौम
शराबियो  की  है..  🍺


कितना  भी  टैक्स  बढ़ाओ
बेचारे
बिना  विरोध  किये  शराब खरीदते हैं।

देश  की  तरक्की  में
इनके
योगदान  को  नमन!  🙏    😜

शराबियों से ज्यादा शिष्टाचारी कोई नहीं होता

पैग़ अगर तबियत से लगे हों तो

टकराई हुई भैंस को भी "बहन जी सॉरी" बोलकर आगे बढ़ जाते हैं।
😀😀🍺🍺



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

भारतीय पत्नी संस्कारों वाली होती है वो कभी सबके सामने अपने पति को

भारतीय पत्नी संस्कारों वाली होती है
वो कभी सबके सामने अपने पति को
"Abe Gadhe"
"Oye Gadhe"
"Sun Gadhe"
नहीं बोलती
इसलिए वो short में
"A.G. / O.G./ Suno G"
कहती है
👍👏😜😝
Brand new... keep frwrd.😛




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

पिछले कुछ दिनों सेे मुझे कई ग्रुप या दोस्तों, रिश्तेदारों से एक मेसेज मिल रहा है के चीन के बने सामान मत खरीदो लेकिन एक भी ऐसा मेसेज नहीं मिला के चीन के सामान मत बेचो

पिछले कुछ दिनों सेे मुझे कई ग्रुप या दोस्तों, रिश्तेदारों से एक मेसेज मिल रहा है के चीन के बने सामान मत खरीदो लेकिन एक भी ऐसा मेसेज नहीं मिला के चीन के सामान मत बेचो।
😳😳🤔🤔😳😳🤔🤔
अगर कोई बेचेगा ही नहीं तो कोई खरीदेगा भी कैसे?
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

The IDS SCHEME : None of politician found in Black money revelation -

The IDS SCHEME :  None of politician found in Black money revelation -

See the conclusions of this scheme and we will be proud of it:

1. None of the *politicians* have black money , no declaration

2. *Every Government Servant is Honest*. nobody demands bribes... All are clean... No declaration

3. No top industrialist or *media house* has black money. No declaration

4. *Political parties* have no black money. No declaration

5. *_It is only the business man who was having black money._*(out of 65,000 crore - forced declaration by search and survey are more than 52,000 crore)

6. We are proud of our visionary FM for this wonderful scheme.

Congratulations
Frwd as recd




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com