Labels

Monday, June 5, 2017

संता अपनी माँ और बीवी के साथ नदी पार कर रहा था.

संता अपनी माँ और बीवी के साथ नदी पार कर रहा था.

अचानक माँ ने पूछा – “बेटा, अगर मैं और बहू दोनों डूबने लगें तो तू किसको बचायेगा ?” 

संता सोच में पड़ गया. कोई जवाब नहीं सूझा.

आखिर बहू बोली – “आप माँजी को ही बचा लेना… ”

 माँ खुश हो गई. बोली – “और तुझे क्यों नहीं ?”

बहू बोली – “आप मेरी चिंता न करें… मुझे बचानेके लिए तो बहुतसे लोग नदी में कूद जायेंगे ….!!!”




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, June 3, 2017


🚑    🚑  🚑    🚑   🚑

डा महेश सिन्हा की एक बहुत उपयोगी पोस्ट ---
मस्तिष्क आघात के मरीज़ को कैसे पहचानें?

मस्तिष्क आघात --जी वही, जिसे कईं बार ब्रेन-स्ट्रोक भी कह दिया जाता है अथवा आम भाषा में दिमाग की नस फटना या ब्रेन-हैमरेज भी कह देते हैं।
इस के बारे में पोस्ट डाक्टर साहब लिखते हैं ----

एक पार्टी चल रही थी, एक मित्र को थोड़ी ठोकर सी लगी और वह गिरते गिरते संभल गई और अपने आस पास के लोगों को उस ने यह कह कर आश्वस्त किया कि सब कुछ ठीक है, बस नये बूट की वजह से एक ईंट से थोड़ी ठोकर लग गई थी। (आस पास के लोगों ने ऐम्बुलैंस बुलाने की पेशकश भी की).
साथ में खड़े मित्रों ने उन्हें साफ़ होने में उन की मदद की और एक नई प्लेट भी आ गई। ऐसा लग रहा था कि इन्ग्रिड थोड़ा अपने आप में नहीं है लेकिन वह पूरी शाम पार्टी तो एकदम एन्जॉय करती रहीं। बाद में इन्ग्रिड के पति का लोगों को फोन आया कि कि उसे हस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां पर उस ने उसी शाम को दम तोड़ दिया।

दरअसल उस पार्टी के दौरान इन्ग्रिड को ब्रेन-हैमरेज हुआ था --अगर वहां पर मौजूद लोगों में से कोई इस अवस्था की पहचान कर पाता तो आज इन्ग्रिड हमारे बीच होती।

ठीक है ब्रेन-हैमरेज से कुछ लोग मरते नहीं है --लेकिन वे सारी उम्र के लिये अपाहिज और बेबसी वाला जीवन जीने पर मजबूर तो हो ही जाते हैं।

जो नीचे लिखा है इसे पढ़ने में केवल आप का एक मिनट लगेगा ---

स्ट्रोक की पहचान ---

एक न्यूरोलॉजिस्ट कहते हैं कि अगर स्ट्रोक का कोई मरीज़ उन के पास तीन घंटे के अंदर पहुंच जाए तो वह उस स्ट्रोक के प्रभाव को समाप्त (reverse)भी कर सकते हैं---पूरी तरह से। उन का मानना है कि सारी ट्रिक बस यही है कि कैसे भी स्ट्रोक के मरीज़ की तुरंत पहचान हो, उस का निदान हो और उस को तीन घंटे के अंदर डाक्टरी चिकित्सा मुहैया हो, और अकसर यह सब ही अज्ञानता वश हो नहीं पाता।

स्ट्रोक के मरीज़ की पहचान के लिये तीन बातें ध्यान में रखिये --और इस से पहले हमेशा याद रखिये ----STR.

डाक्टरों का मानना है कि एक राहगीर भी तीन प्रश्नों के उत्तर के आधार पर एक स्ट्रोक के मरीज की पहचान करने एवं उस का बहुमूल्य जीवन बचाने में योगदान कर सकता है.......इसे अच्छे से पढ़िये और मन में बैठा लीजिए --

S ---Smile आप उस व्यक्ति को मुस्कुराने के लिये कहिए।

T-- talk उस व्यक्ति को कोई भी सीधा सा एक वाक्य बोलने के लिये कहें जैसे कि आज मौसम बहुत अच्छा है।

R --- Raise उस व्यक्ति को दोनों बाजू ऊपर उठाने के लिये कहें।

अगर इस व्यक्ति को ऊपर लिखे तीन कामों में से एक भी काम करने में दिक्कत है , तो तुरंत ऐम्बुलैंस बुला कर उसे अस्पताल शिफ्ट करें और जो आदमी साथ जा रहा है उसे इन लक्षणों के बारे में बता दें ताकि वह आगे जा कर डाक्टर से इस का खुलासा कर सके।

नोट करें ---- स्ट्रोक का एक लक्षण यह भी है --

1. उस आदमी को जिह्वा (जुबान) बाहर निकालने को कहें।
2. अगर जुबान सीधी बाहर नहीं आ रही और वह एक तरफ़ को मुड़ सी रही है तो भी यह एक स्ट्रोक का लक्षण है।

एक सुप्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट का कहना है कि अगर इस ई-मेल को पढ़ने वाला इसे आगे दस लोगों को भेजे तो शर्तिया तौर पर आप एक बेशकीमती जान तो बचा ही सकते हैं ....
और यह जान आप की अपनी भी हो सकती है।
----------------------------------

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

🚑    🚑  🚑    🚑   🚑

डा महेश सिन्हा की एक बहुत उपयोगी पोस्ट ---
मस्तिष्क आघात के मरीज़ को कैसे पहचानें?

मस्तिष्क आघात --जी वही, जिसे कईं बार ब्रेन-स्ट्रोक भी कह दिया जाता है अथवा आम भाषा में दिमाग की नस फटना या ब्रेन-हैमरेज भी कह देते हैं।
इस के बारे में पोस्ट डाक्टर साहब लिखते हैं ----

एक पार्टी चल रही थी, एक मित्र को थोड़ी ठोकर सी लगी और वह गिरते गिरते संभल गई और अपने आस पास के लोगों को उस ने यह कह कर आश्वस्त किया कि सब कुछ ठीक है, बस नये बूट की वजह से एक ईंट से थोड़ी ठोकर लग गई थी। (आस पास के लोगों ने ऐम्बुलैंस बुलाने की पेशकश भी की).
साथ में खड़े मित्रों ने उन्हें साफ़ होने में उन की मदद की और एक नई प्लेट भी आ गई। ऐसा लग रहा था कि इन्ग्रिड थोड़ा अपने आप में नहीं है लेकिन वह पूरी शाम पार्टी तो एकदम एन्जॉय करती रहीं। बाद में इन्ग्रिड के पति का लोगों को फोन आया कि कि उसे हस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां पर उस ने उसी शाम को दम तोड़ दिया।

दरअसल उस पार्टी के दौरान इन्ग्रिड को ब्रेन-हैमरेज हुआ था --अगर वहां पर मौजूद लोगों में से कोई इस अवस्था की पहचान कर पाता तो आज इन्ग्रिड हमारे बीच होती।

ठीक है ब्रेन-हैमरेज से कुछ लोग मरते नहीं है --लेकिन वे सारी उम्र के लिये अपाहिज और बेबसी वाला जीवन जीने पर मजबूर तो हो ही जाते हैं।

जो नीचे लिखा है इसे पढ़ने में केवल आप का एक मिनट लगेगा ---

स्ट्रोक की पहचान ---

एक न्यूरोलॉजिस्ट कहते हैं कि अगर स्ट्रोक का कोई मरीज़ उन के पास तीन घंटे के अंदर पहुंच जाए तो वह उस स्ट्रोक के प्रभाव को समाप्त (reverse)भी कर सकते हैं---पूरी तरह से। उन का मानना है कि सारी ट्रिक बस यही है कि कैसे भी स्ट्रोक के मरीज़ की तुरंत पहचान हो, उस का निदान हो और उस को तीन घंटे के अंदर डाक्टरी चिकित्सा मुहैया हो, और अकसर यह सब ही अज्ञानता वश हो नहीं पाता।

स्ट्रोक के मरीज़ की पहचान के लिये तीन बातें ध्यान में रखिये --और इस से पहले हमेशा याद रखिये ----STR.

डाक्टरों का मानना है कि एक राहगीर भी तीन प्रश्नों के उत्तर के आधार पर एक स्ट्रोक के मरीज की पहचान करने एवं उस का बहुमूल्य जीवन बचाने में योगदान कर सकता है.......इसे अच्छे से पढ़िये और मन में बैठा लीजिए --

S ---Smile आप उस व्यक्ति को मुस्कुराने के लिये कहिए।

T-- talk उस व्यक्ति को कोई भी सीधा सा एक वाक्य बोलने के लिये कहें जैसे कि आज मौसम बहुत अच्छा है।

R --- Raise उस व्यक्ति को दोनों बाजू ऊपर उठाने के लिये कहें।

अगर इस व्यक्ति को ऊपर लिखे तीन कामों में से एक भी काम करने में दिक्कत है , तो तुरंत ऐम्बुलैंस बुला कर उसे अस्पताल शिफ्ट करें और जो आदमी साथ जा रहा है उसे इन लक्षणों के बारे में बता दें ताकि वह आगे जा कर डाक्टर से इस का खुलासा कर सके।

नोट करें ---- स्ट्रोक का एक लक्षण यह भी है --

1. उस आदमी को जिह्वा (जुबान) बाहर निकालने को कहें।
2. अगर जुबान सीधी बाहर नहीं आ रही और वह एक तरफ़ को मुड़ सी रही है तो भी यह एक स्ट्रोक का लक्षण है।

एक सुप्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट का कहना है कि अगर इस ई-मेल को पढ़ने वाला इसे आगे दस लोगों को भेजे तो शर्तिया तौर पर आप एक बेशकीमती जान तो बचा ही सकते हैं ....
और यह जान आप की अपनी भी हो सकती है।
----------------------------------

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

पत्नी आधे घंटे से मोबाइल के कैमरे को, दुपट्टे से घिस रही थी।


पत्नी आधे घंटे से मोबाइल के कैमरे को,
दुपट्टे से घिस रही थी।
सैल्फी लेती और फिर डिलिट मार देती।
पति लैपटाप पर काम करते करते
ये नजारा चुपचाप देख रहा था।
काफी देर सब्र करने के बाद
जब पति से रहा नहीं गया तो
उसने बोल ही दिया,
मुँह पर भी कपड़ा मार कर ट्राई कर ले!
 जब शक्ल ही ऐसी है तो ये बेचारा फोन तुझे कहा से कैटरीना बना देगा"
*
*
*
*
*
*
*
पति 5 दिन से रेहड़ी पर छोले कुलचे खा रहा है!😝😝😝😝😝😝😌😌😌😌😂

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

हाल ही में चीन ने भारत को धमकी दी है की यदि युद्ध हुआ तो चीन की सेना 2 घंटे में दिल्ली पर कब्ज़ा कर लेगी। वो भी हमारी बदौलत क्योकि आजकल हम लोग चीनी सामान खरीदकर उसकी आर्थव्यबस्था मजबूत कर रहे है ।कल यदि भारत पर चीन का कब्ज़ा हो गया तो उसके लिए हम स्वयं जिम्मेदार होंगे।
अंग्रेजो ने भी भारत में व्यापर करके ही हमें गुलाम बनाया था।तब हम अनपढ़ थे लेकिन आज समझदार है।

 आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि एक बार जरूर पढ़ें खासकर चीनी फ़ोन ना लें।
Micromax
Lava
Destin
Karbonn
Intex
XOLO
Spice fc
LYF
Videocon
Celkon
Onida
Ringing bell
HCL
WIPRO
Chirag
AKAI
T series
Salora
Texla भारतीय कम्पनी है।

============================
Lenovo
Asus
Coolpad
Gionee
Huawai
Vivo
Xiomi(Mi) चीन की कम्पनी है।
============================
Acer
HTC ताईवान की कम्पनी है।
============================
Dell
Apple
HP
Motorola
microsoft
अमेरिकन कम्पनी है।
============================
BlackBerry
Datawind
 कनाडा की कम्पनी है।
============================
Sony
Toshiba
Panasonic  जापानी की कम्पनी है।
============================
Philips नीदरलैंड की कम्पनी है।
============================
Samsung
LG दक्षिण कोरिया की कम्पनी है।
============================
Nokia फ़िनलैंड की कम्पनी है।

Moto को lenovo ने खरीद लिया है। इसलिए अब यह चाइना की कम्पनी हो गई है।
Oppo को vivo ने खरीदा है इसलिए यह भी चायनीज हो गई है।

यह जानकारी सभी तक पहुँचाकर अपने राष्ट्रवादी होने का परिचय दे।

   जय हिन्द जय भारत
वन्दे मातर

नरेन्द्र मोदी का देश को सन्देश....

यदि भारत के 121 करोड़ लोगों में से सिर्फ 10% लोग प्रतिदिन 10 रुपये का रस पियें तो महीने भर में होता है लगभग " 3600 करोड़ "...!!!!

अगर आप...
कोका कोला या पेप्सी पीते हैं
तो ये " 3600 करोड़ " रुपये
देश के बाहर चले जायेँगे...।

कोका कोला, पेप्सी जैसी कंपनियाँ प्रतिदिन
" 7000 करोड़ " से ज्यादा लूट लेती हैं..।

आपसे अनुरोध है क आप...
गन्ने का जूस/ नारियल पानी/ आम/ फलों के रस आदि को अपनायें और
देश का " 7000 करोड़ " रूपये बचाकर हमारे किसानों को दें...।

" किसान आत्महत्या नहीं करेंगे.."

फलों के रस के धंधे से
" 1 करोड़ " लोगो को रोजगार मिलेगा और 10 रूपये के रस का गिलास 5 रूपये में ही मिलेगा...।

स्वदेशी अपनाओ,
राष्ट्र को शक्तिशाली बनाओ..।

और ये मेसेज तीन लोगों तक जरुर पहुँचाये..
मैसेज रुकना नहीं चाहिए..
Cocacola
Maggi
Fanta
Garnier
Ravlon
Lorial
Huggies
Pampars
MamyPoko
Libro
Levis
Nokia
Macdownalds
Calvin clin
Kit kat
Sprite
Nestle
Pepsi
KFC

ये
इसी लिए इन कंपनी के मार्केट भाव भी गिर गए है।

🇮🇳 aap ke jitne bhi group ho us pe send kar na plZ

.
स्वदेशी अपनाए देश बचाएे
अगर
सभी भारतीय 90
दिन तक
कोई
भी विदेशी सामान
नहीं ख़रीदे...
.
.
तो भारत
दुनिया का दूसरा सबसे
अमीर देश बन सकता है..
.
.
सिर्फ 90 दिन में ही भारत के
2 रुपये 1 डॉलर के बराबर
हो जायेंगे..
.
.
हम सबको मिल कर
ये कोशिश आजमानी चाहिए
क्युकी ये देश है हमारा..!!!!
.
.
हम जोक्स फॉरवर्ड करते हे.
इसे भी इतना फॉरवर्ड
करो की पूरा भारत इसे पढ़े ...
और
एक आन्दोलन बन जाय……!
पिछले साल दीवाली पर 1 अभियान के तहत लोगो ने चीनी लाइट नहीं खरीदी तो चीन का 20% सामान बर्बाद हो गया एवं चीन बोखला गया था ।
फर्क पड़ता हे साहब जी हमारा देश बहुत बड़ा है। कर के तो देखो 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 plz..

I will send this message at least 500 friends.

Make in India only
🐅🇮🇳🇮🇳🇮🇳🐅

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

*45 वर्ष से अधिक उम्र वाले इस सन्देश को सावधानी पूर्वक पढ़ें*, क्योंकि यह उनके आने वाले जीवन के लिए अत्यन्त ही महत्व पूर्ण :

        *सुखमय वृद्धावस्था *

*1* 🏠 *अपने स्वयं के स्थायी स्थान पर रहें ताकि स्वतंत्र जीवन जीने का आनंद ले सकें!*

*2*💵 *अपना बैंक बेलेंस और भौतिक संपत्ति अपने पास रखें! अति प्रेम में पड़कर किसी के नाम करने की ना सोचें।*

*3* *अपने बच्चों के इस वादे पर निर्भर ना रहें कि वो वृद्धावस्था में आपकी सेवा करेंगे, क्योंकि समय बदलने के साथ उनकी प्राथमिकता भी बदल जाती है और कभी कभी चाहते हुए भी वे कुछ नहीं कर पाते* 👬

*4*👥 *उन लोगों को अपने मित्र समूह में शामिल रखें जो आपके जीवन को प्रसन्न देखना चाहते हैं , यानी सच्चे हितैषी हों।* 🙏

*5* 🙌 *किसी के साथ अपनी तुलना ना करें और ना ही किसी से कोई उम्मीद रखें!*

*6* 👫 *अपनी संतानों के जीवन में दखल अन्दाजी ना करें, उन्हें अपने तरीके से अपना जीवन जीने दें और आप अपने तरीके से अपना जीवन जीएँ!*

*8* 🖐 *लोगों की बातें सुनें लेकिन अपने स्वतंत्र विचारों के आधार पर निर्णय लें।*

*9*👏 *प्रार्थना करें लेकिन भीख ना मांगे, यहाँ तक कि भगवान से भी नहीं। अगर भगवान से कुछ मांगे तो सिर्फ माफ़ी और हिम्मत!*

*10* 💪 *अपने स्वास्थ्य का स्वयं ध्यान रखें, चिकित्सीय परीक्षण के अलावा अपने आर्थिक सामर्थ्य अनुसार अच्छा पौष्टिक भोजन खाएं और यथा सम्भव अपना काम अपने हाथों से करें! छोटे कष्टों पर ध्यान ना दें, उम्र के साथ छोटी मोटी शारीरिक परेशानीयां चलती रहती हैं।*

*11* 😎 *अपने जीवन को उल्लास से जीने का प्रयत्न करें खुद प्रसन्न रहने की चेष्टा करें और दूसरों को प्रसन्न रखें।*

*12* 💏 *प्रति वर्ष  अपने जीवन  साथी केे साथ भ्रमण/ छोटी यात्रा पर एक या अधिक बार अवश्य जाएं,  इससे आपका जीने का नजरिया बदलेगा!*

*13* 😖 *किसी भी टकराव को टालें एवं तनाव रहित जीवन जिऐं!*
 
*14* 😫 *जीवन में स्थायी कुछ भी नहीं है चिंताएं भी नहीं इस बात का विश्वास करें !*

*15* 😃 *अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को रिटायरमेंट तक  पूरा कर लें, याद रखें जब तक आप अपने लिए जीना शुरू नहीं करते हैं तब तक आप जीवित नहीं हैं!*

😀 *खुशनुमा जीवन की शुभकामनाओं के साथ*                  🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

💥परमात्मा उसी को चमत्कारी शक्तियां देते हैं जो इसका प्रयोग परमार्थ के लिए करता है.......बहुत ही ज्ञानवर्धक कथा जरूर पढें!

💥🕉  शांति 💥
💥✨💥✨💥✨💥✨💥✨💥✨💥✨🌹🌹🌹🌹

💥परमात्मा उसी को चमत्कारी शक्तियां देते हैं जो इसका प्रयोग परमार्थ के लिए करता है.......बहुत ही ज्ञानवर्धक कथा जरूर पढें!

- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
*तेरा मेरा करते एक दिन चले जाना है,*
*जो भी कमाया यही रह जाना है !*
*कर ले कुछ अच्छे कर्म,*
*साथ यही तेरे जाना है !*
- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
एक युवक था. उस को जीवन से बड़ी ख्वाहिशें थीं. उसे लगता था कि उसे बचपन में वह सब नहीं मिल सका जिसका वह हकदार था.

बचपन निकल गया. किशोरावस्था में आया. वहां भी उसे बहुत कुछ अधूरा ही लगा. उसे महसूस होता कि उसकी बहुत सारी इच्छाएं पूरी नहीं हो सकीं. उसके साथ न्याय नहीं होता.

इसी असंतोष की भावना में युवा हो गया. उसे लगता था जब वह अपने पैरों पर खड़ा होगा तो सारी इच्छाएं पूरी करेगा. वह अवस्था भी आएगी. पर उसकी इच्छाएं इतनी थीं कि लाख कोशिशों पर भी वह पूरा नहीं कर पा रहा था.

वह युवक बेचैन रहने लगा. इसी बीच किसी सत्संगी के संपर्क में आया और उसे वैराग्य हो गया. वह स्वभाव से और कर्म दोनों से संत हो गया. संत होने से उसे किसी चीज की लालसा ही न रही.

जिन संत की संगति से उसमें वैराग्य आया था, वह लगातार भगवान की भक्ति में लगे रहते. उनकी इच्छाएं बहुत थोड़ी थीं. वह पूरी हो जातीं तो वह योग, साधना और यज्ञ-हवन करते.

इस युवक में भी वह गुण आ गए. अब वह भी संत हो गए. इससे उन्हें मानसिक सुख मिलने लगा और उसमें दैवीय गुण भी आने लगे. अब वह भी एक बार वह ईश्वर की लंबी साधना में बैठे.

इनकी साधना से एक देवता प्रसन्न हो गए. उन्होंने दर्शन दिए और कोई इच्छित वरदान मांगने को कहा.

संत ने कुछ पल सोचा फिर देवता से बोले कि मुझे कुछ भी नहीं चाहिए.

देवता ने प्रश्न किया- जहां तक मैं जानता हूं आपकी ज्यादातर आकांक्षाएं पूरी ही न हो सकी हैं.

इस पर संत ने कहा- जब मेरे मन में इच्छाएं थीं तब तो कुछ मिला ही नहीं. अब कुछ नहीं चाहिए तो आप सब कुछ देने को तैयार है. आप प्रसन्न हैं यही काफी है. मुझे कुछ नहीं चाहिए.

देवता मुस्कुराने लगे.उन्होंने कहा- इच्छा पर विजय प्राप्त करने से ही आप महान हुए. भगवान और आपके बीच की एक ही बाधा थी, आपकी अनंत इच्छाएं.

उस बाधा को खत्म कर आप पवित्र हुए. मुझे स्वयं परमात्मा ने भेजा है. इस लिए आप कुछ न कुछ स्वीकार करके हमारा मान अवश्य रखें.

संत ने बहुत सोच-विचारकर कहा- मुझे वह शक्ति दीजिए कि यदि मैं किसी बीमार व्यक्ति को स्पर्श कर दूं तो वह भला-चंगा हो जाए.

किसी सूखे वृक्ष को छू दूं तो उसमें जान आ जाए. देवता ने कहा- आप जैसा चाहते हैं वैसा ही होगा.

वरदान देकर देवता चलने को हुए तो संत ने कहा- रुकिए मैं अपना विचार बदल रहा हूं.

देवता को लगा क्या इसमें फिर से लालसा पैदा हो गईं. उन्होंने कहा- अब क्या विचार किया है, बताएं. आपको एक अवसर विचार बदलने का मैं देता हूं.

संत ने कहा- मैं अपने वरदान में संशोधन चाहता हूं. मैंने आपसे मांगा कि यदि मैं बीमार व्यक्ति को छूं दूं तो उसे स्वास्थ्य लाभ हो जाए. सूखे वृक्ष को छूं दूं तो हरा भरा हो जाए.

मैं इस वरदान में एक संशोधन यह चाहता हूं रोगी और वृक्ष का कल्याण मेरे छूने से नहीं मेरी छाया पड़ने ही होने लगे और मुझे इसका पता भी न चले.

देवता को बड़ा आश्चर्य हुआ. उन्होंने पूछा- क्या आप ऐसा इसलिए मांग रहे हैं क्योंकि आप किसी मलिन या बीमार को स्पर्श करने से बचना चाहते हैं ?

संत ने कहा- ऐसा बिल्कुल नहीं है. रोगी या मलिन व्यक्ति से दूर रहने के लिए नहीं मैं ऐसा मांग रहा. मैं नहीं चाहता कि संसार में यह बात फैले कि मेरे स्पर्श करने से लोगों को लाभ होता है.

एक बार यह बात फैली तो फिर संसार में मुझे लोग एक चमत्कारिक शक्तियों वाला सिद्ध प्रचारित कर देंगे. मैं लोगों का कल्याण तो चाहता हूं लेकिन उस कल्याण के साथ मेरी प्रसिद्धि हो यह नहीं चाहता.

देवता ने प्रश्न किया- पर आप ऐसा क्यों चाहते हैं. इससे क्या नुकसान हो सकता है.

संत बोले- शक्ति का अहसास मन को मलिन करके कुच्रकों की रचना शुरू करता है चाहे वह कोई दैवीय सिद्धि ही हो क्यों न हो. यदि प्रचार शुरू हुआ और मेरे मन में श्रेष्ठता का अभिमान होने लगा तो फिर यह वरदान मेरे लिए शाप बन जाएगा.

इससे तो अच्छा है कि लोगों का कल्याण चुपचाप ही हो जाए. न मुझे पता चलेगा न अभिमान की संभावना रहेगी.

देवता प्रसन्न हो गए. उन्होंने कहा- परमात्मा ने ऐसे वरदान के लिए सर्वथा योग्य व्यक्ति का चयन किया है. आपकी मनोकामना अवश्य पूरी होगी.

जब आपकी किसी चीज के लिए बहुत ज्यादा इच्छा होती है तब वह वस्तु आसानी से नहीं मिलती. लालसा घटते ही वह सरलता से उपलब्ध होने लगती है.

बहुत ज्यादा इच्छाएं मानसिक अशांति का कारण बनती हैं. परोपकार का भाव रखना बहुत अच्छा है लेकिन उस परोपकार के बदले उपकार का भाव रखना लालसा है.

लालसा आते ही परोपकार का आपका सामर्थ्य कम होता है. आजमाई हुई बात है. ध्यान से सोचिए, सत्य लगेगा.

परमात्मा मनुष्य की तरह-तरह से परीक्षा लेते हैं. किसी दिन परमात्मा ने सच में कोई दैवीय शक्ति देने का मन बना लिया तो इस कथा को याद रखिएगा. परमात्मा उसी को चमत्कारी शक्तियां देते हैं।

       🌹दिल ❤ से ओम् शांति🌹🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

लव स्टोरी- मैं तीन साल का था और वो पैदा हुई।


लव स्टोरी-
मैं तीन साल का था और वो पैदा हुई।
,
मैंने स्कूल में एडमिशन लिया,
और वो दो साल की थी।
,
मैं 2nd में और वो KG में।
,
मैं 7th में और वो 4th में।
,
मैं 10th में और वो 7th में।
,
मैं 12th में और वो 9th में।
,
मैं B.A में वो 10th में।
,
मैं  पटवारी की तैयारी में और वो 12th में।
,
मैं  पटवारी की तैयारी में और वो बी.ए. में।
,
मैं  पटवारी की तैयारी में और वो एम.ए. में।
,
मैं पटवारी की तैयारी में और वो एम.फिल. में।
,
मैं पटवारी  तैयारी में और वो पी.एच.डी. में।
,
मैं पटवारी की तैयारी में और वो प्रोफेसर बन गई।
,
शनिवार को उसकी शादी है,
और रविवार को मेरा पटवारी का पेपर ।😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😜😜😜😜😜😜😜😜

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, June 2, 2017

Haier 181 L Direct Cool Single Door Refrigerator (HRD-1813SR-R, Burgundy Red) #OnlyOnFlipkart

Haier 181 L Direct Cool Single Door Refrigerator  (HRD-1813SR-R, Burgundy Red)

#OnlyOnFlipkart








Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

Ritu 12 in 1 Chopper Chopper (Green, Red) #OnlyOnFlipkart

Ritu 12 in 1 Chopper Chopper  (Green, Red)

#OnlyOnFlipkart






Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

Gojeeva Sconce Wall Lamp#OnlyOnFlipkart

Gojeeva Sconce Wall Lamp

#OnlyOnFlipkart






Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

Carter's Baby Girls Pink Bodysuit #OnlyOnFlipkart

Carter's Baby Girls Pink Bodysuit

#OnlyOnFlipkart







Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

Carter's Boys Casual T-shirt Pyjama (Black, Pack of 1) #OnlyOnFlipkart

Carter's Boys Casual T-shirt Pyjama  (Black, Pack of 1)

#OnlyOnFlipkart









Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

Gojeeva Pendants Ceiling Lamp #OnlyOnFlipkart Best Price

Gojeeva Pendants Ceiling Lamp

#OnlyOnFlipkart Best Price


See Details / Buy Click Below Image :





Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

#OnlyOnFlipkart Special Price Tablet Swipe Strike 4G VoLTE 16 GB 7 inch with Wi-Fi+4G (Gold) #OnlyOnFlipkart

#OnlyOnFlipkart Special Price Tablet

Swipe Strike 4G VoLTE 16 GB 7 inch with Wi-Fi+4G  (Gold)

#OnlyOnFlipkart











Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

#Only onFlipkart Lapttop Best Price Lenovo APU Dual Core A9 7th Gen - (8 GB/1 TB HDD/DOS) Ideapad 110 Notebook (15.6 inch, Black, 2.2 kg) #OnlyOnFlipkart

#Only onFlipkart Lapttop Best Price  Lenovo APU Dual Core A9 7th Gen - (8 GB/1 TB HDD/DOS) Ideapad 110 Notebook  (15.6 inch, Black, 2.2 kg)
#OnlyOnFlipkart

Best Prices Only On Flipkart Researched By Our Blog for U












Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

Thursday, June 1, 2017

Special Offer #OnlyOnFlipart Laptop 15.6 Inch

Lenovo APU Dual Core A9 7th Gen - (8 GB/1 TB HDD/DOS) Ideapad 110 Notebook  (15.6 inch, Black, 2.2 kg)

#OnlyOnFlipkart












Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

3 GB RAM 32 GB ROM Mobile, 13 MP Camera Under 10000 ( Ten Thousand) Rupee, #OnlyOnFlipkart

3 GB RAM 32 GB ROM Mobile, 13 MP Camera Under 10000 ( Ten Thousand) Rupee, #OnlyOnFlipkart










Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

घर की सफाई में मोप ने क्लीनिंग की दुनिया बदल दी , अवश्य आजमाएं या यू ट्यूब पर इसकी वीडियो देखें Easy to Buy Online from Flipkart with Discounted Price

घर की सफाई में मोप ने क्लीनिंग की दुनिया बदल दी , अवश्य आजमाएं या यू ट्यूब पर इसकी वीडियो देखें
Easy to Buy Online from Flipkart with Discounted Price


















Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

Tuesday, May 16, 2017

Flipkart Bumper Sale , Purchase Below Samsung Galexy S5 at Rs 10990/- (Rs 10000/ Discount, Original Price 21999/- , Discount Checked By Blog

Flipkart Bumper Sale , Purchase Below Samsung Galexy S5 at Rs 10990/- (Rs 10000/ Discount, Original Price 21999/- , Discount Checked By Blog

Flipkart Bumper Offers : Click Here OR Below Image






Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

फ्लिपकार्ट मेगा सेल ख़त्म होने में दो दिन बाकी, 21,999 रुपये वाले सैमसंग के इस फोन को खरीदें सिर्फ 10,990 रुपये में बंपर ऑफर्स


फ्लिपकार्ट मेगा सेल ख़त्म होने में दो दिन बाकी, 

21,999 रुपये वाले सैमसंग के इस फोन को खरीदें सिर्फ 10,990 रुपये में

बंपर ऑफर्स के साथ लैस है कंपनी


सेल में फ्लिपकार्ट ने सैमसंग गैलेक्सी एस 5 स्मार्टफोन लिस्ट किया है, जिस पर 11,000 रुपये की छूट मिल रही है। गैलेक्सी एस 5 के व्हाइट वेरिएंट पर यह ऑफर उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की बाजार में मौजूदा कीमत 21,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट अपनी बिग 10 सेल के तहत इस स्मार्टफोन को 50 फीसदी डिस्काउंट पर बेच रहा है

FLIPKART BIG 10 SALE STARTS (14TH -18TH MAY 2017),
सोने के सिक्के और बार पर 5 फीसदी का डिस्काऊंट,
रेडमी नोट 4 को आकर्षक दाम -9999 रुपए- में ,
कंपनी के 10 साल पूरे होने की खुशी में सेल का आयोजन


Click  for Heavy Discount Offers : Click Here








Flipkart Big10 Sale will begin at midnight today!

14-18 May'17: Offer on Fashion, TVs, Appliances, Home & Furniture
15-18 May'17: Offers on Mobiles, Electronics & Accessories

10% Instant Discount with HDFC Bank Credit Cards

10% Instant Discount is valid from 14th May, 2017 (00:00 hours) to 18th May, 2017 (23:59 hours)
Maximum discount per card is INR 1,500
Minimum net cart value, i.e. total cart value of 'Eligible products', should be more than INR 6,499






फ्लिपकार्ट बिग 10 सेल: बड़े ब्रांड्स पर मिल रही बड़ी छूट

Monday, May 15, 2017 11:51 AM


नई दिल्लीः ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी 10वीं सालगिरह पर Big 10 सेल शुरू की है। यह सेल 14 से 18 मई के बीच रहेगी। कंपनी ने इस दौरान 5 गुना मुनाफा होने की उम्मीद लगाई है। सेल में कई इलैक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स और स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डिस्काऊंट दिया जा रहा है। कंपनी की डायरेक्टर स्मृति रविचंद्रन ने कहा, “हम कई महीनों से इस सेल की तैयारी कर रहे हैं। यह हमारे लिए बड़ा अवसर है। इस सेल के दौरान हमें अपने मंच पर अन्य दिनों की तुलना में 5 गुना अधिक लेनदेन होने की उम्मीद है।” आपको बता दें कि यह सेल कंपनी के 10 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित की गई है।

जानें कंपनी की इस सेल में क्या है आपके लिए खास?
- इलैक्ट्रॉनिक सामान के अलावा फैशन, लाइफस्टाइल, घर का साज सज्जा का सामान और किचन का सामान समेत कई और वस्तुएं भारी डिस्काऊंट और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ दी जा रही हैं। कुछ प्रॉडक्ट्स पर एक्सचेंज का ऑफर भी है जबकि कुछ पर केवल छूट है। कई प्रॉडक्ट्स पर ईएमआई का ऑप्शन भी मौजूद है।
- 15 मई यानी आज 12 बजे फ्लिपकार्ट रेडमी नोट 4 को आकर्षक दाम -9999 रुपए- में बेच रही है। फोन्स के मामले में कंपनी ने मिड रेंज फोन, बजट फोन और कई महंगे फोन्स-तीन प्रकार की कैटिगरी- में सामान उतारा है।
- गूगल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिक्स्ल डिस्काऊंट रेट पर कुछ शर्तों के साथ 43,999 रुपए में भी मिल रहा है। वैसे इसकी असल कीमत 57,000 रुपए के करीब बताई जा रही है। इसका अर्थ हुआ कि इस पर फ्लैट 13,000 रुपए की छूट दी जा रही है।  एक्सचेंज ऑफर के तहत 9000 रुपए का डिस्काऊंट दिया जा रहा है।
- एच.डी.एफ.सी. के क्रैडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 फीसदी का डिस्काऊंट दिया जा रहा है और फोनपे से पेमेंट करने पर 30 फीसदी तक का कैशबैक दिया जा रहा है
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक कंपनी का दावा है कि इस सेल के दौरान iPhone 7 अब तक की सबसे कम कीमत पर मिलेगा।
- वीवो और ओप्पो के स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज ऑफऱ दिए जा रहे हैं। इसके अलावा सोने के सिक्के और बार पर 5 फीसदी का डिस्काऊंट दिया जा रहा है।








Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

Sunday, May 14, 2017

FLIPKART BIG 10 SALE STARTS (14TH -18TH MAY 2017)

FLIPKART BIG 10 SALE STARTS (14TH -18TH MAY 2017)


Click  for Heavy Discount Offers : Click Here





Flipkart Big10 Sale will begin at midnight today!

14-18 May'17: Offer on Fashion, TVs, Appliances, Home & Furniture
15-18 May'17: Offers on Mobiles, Electronics & Accessories

10% Instant Discount with HDFC Bank Credit Cards

10% Instant Discount is valid from 14th May, 2017 (00:00 hours) to 18th May, 2017 (23:59 hours)
Maximum discount per card is INR 1,500
Minimum net cart value, i.e. total cart value of 'Eligible products', should be more than INR 6,499





Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

Tuesday, May 9, 2017

Decoded! We finally know why hair turns grey and you go bald, वैज्ञानिकों ने गंजापन और सफेद बालों का रहस्य खोज निकाला


Decoded! We finally know why hair turns grey and you go bald, वैज्ञानिकों ने गंजापन और सफेद बालों के होने का रहस्य खोज निकाला

 May 09, 2017, 04.21 PM IST

FacebookWhatsappTwitterLinkedIngplusemailmessageaPlus

VIEW IN APP



NEW YORK: The presence or absence of a group of cells may be behind your balding, or greying hair, as well as the cause for those lush tresses, researchers say.

The findings showed that a protein calledKROX20 -- commonly associated with nerve development -- turns on in skin cells that become the hair shaft.

These hair precursor, or progenitor, cells then produce a protein called stem cell factor (SCF) -- essential for hair pigmentation.


In the study, when researchers from the University of Texas Southwestern Medical Center, deleted the SCF gene in the hair progenitor cells in mouse models, the animal's hair turned white.

When they deleted the KROX20-producing cells, no hair grew and the mice became bald.

The results, published in the journal Genes and Development, could one day help identify possible treatments for balding and hair greying.

If cells with functioning KROX20 and SCF are present, they move up from the base, or bulb, of hair follicles, interact with pigment-producing melanocyte cells, and grow into pigmented hairs.


But without SCF, the hair in mouse models was grey, and then turned white with age. Without KROX20-producing cells, no hair grew, the study said.

"With this knowledge, we hope to create a topical compound or to safely deliver the necessary gene to hair follicles to correct these cosmetic problems," said Lu Le, Associate Professor at the university.

Source:
http://m.economictimes.com/magazines/panache/decoded-we-finally-know-why-hair-turns-grey-and-you-go-bald/articleshow/58592722.cms







ust Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, April 15, 2017

एक आदमी ने अपनी धर्मपत्नी को एक दिन शाम को फ़ोन कर के कहा कि आज खाना मत बनाना में आज खाना सेकेंड वाइफ से पैक करवा कर ला रहा हूं।



एक आदमी ने अपनी धर्मपत्नी को एक दिन शाम को फ़ोन कर के कहा कि आज खाना मत बनाना में आज खाना सेकेंड वाइफ से पैक करवा कर ला रहा हूं। रात को घर गया पत्नी ने दरवाजा खोला दे लात-दे घूंसे, पति जी ICU में और सेकेंड वाइफ की फ़ोटो यहाँ- देखे




द सेकेंड वाइफ लन्दन का फेमस रेस्टारेंट है


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, April 8, 2017

ट्रेन में पढ़ी जाने वाली किताबें...

ट्रेन में पढ़ी जाने वाली किताबें...
.
1AC -:
बिज़नेस मैगज़ीन , मार्क्स, एडिसन, गॅलिलिओ, लिंकन, मार्टिन ल्युथर
.
2AC -:
शेल्डन, ब्रुक्स, शेक्सपियर, ऍरिस्टोटल
.
3AC -:
गांधी, ओबामा, अब्दुल कलाम, चेतन भगत, ओशो, अरुंधती रॉय, रॉबिन शर्मा, दीपक चोप्रा, शिव खेरा
.
Sleeper -:
क्रिकेट सम्राट तेंडुलकर, मनोरमा, फिल्म फेयर, बाबा रामदेव, अध्यात्म
.
General -:
प्रेमिका का बदला, खौफनाक हवेली, खूंखार रात, बेवफा से बदला लेने के 101 तरीके, 21दिन मे मनचाही लड़की पटाये, करंट मारे गोरिया,30 दिन में डाक्टर कैसे बनें ।


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Tuesday, March 21, 2017

ऑपरेशन के लिए बेहोशी का टीका लगाने से पहले, डॉक्टर ने महिला पूछा: आपकी उम्र?


ऑपरेशन के लिए बेहोशी का टीका लगाने से पहले, डॉक्टर ने महिला  पूछा: आपकी उम्र?

महिला ने कहा: 28 साल

डॉक्टर ने कहा: सुश्री, आप को यकीन है नां कि आप यही उम्र है क्योंकि मैं आपके उम्र के हिसाब से आपके बेहोशी की दवा की मात्रा निर्धारित करनी है।

महिला ने कहा: 30 साल!

डॉक्टर ने फिर कहा: आप देख लीजिये, दवाई की कम या अधिक मात्रा से रोगी या तो ऑपरेशन के दौरान ही होश में आ जाता है या फिर कोमे में भी जा सकता है।

महिला: 38 साल!
डॉक्टर ने फिर कहा: आप उम्र गलत बताएंगी तो दवाई की कमोबेश मात्रा का सीधा सीधा असर गुर्दे पर पड़ता है और वह फेल भी हो सकते हैं।


महिला ने चीखते हुए कहा 49 साल, और अब भले ऑपरेशन थिएटर से मेरी लाश ही क्यों नां बाहर निकले, मैं इससे अधिक उम्र बिल्कुल नहीं बढ़ाऊँगी!


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Thursday, March 16, 2017

एक IIT का छात्र ट्रेन में सफर कर रहा था एक बुजुर्ग:- बेटा कहाँ पढ़ते हो

एक IIT का छात्र ट्रेन में सफर कर रहा था
एक बुजुर्ग:- बेटा कहाँ पढ़ते हो
IIT छात्र(गर्व से):- जी IIT में पढ़ता हूँ।
बुजुर्ग:- मतलब वही वाली IIT जिसमे से केजरीवाल ने पढ़ाई की है!!
IIT छात्र:- दादाजी आपने गलत सुना मैंने IIT नहीं ITI कहा था।
😜😂


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, March 3, 2017

सामने आया गुरमेहर का असली चेहरा

सामने आया गुरमेहर का असली चेहरा


न्यूज़ समाचार देने वाली पत्रिका न्यूज़ ने खबर छापी है की गुरमेहर कौर की एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

ये है न्यूज़ का लिंक : http://m.patrika.com/news/raipur/new-viral-video-of-gurmehar-kaur-fully-drunk-1522237/

ये है न्यूज़ :-
देश में मचे बवाल के बाद बहुत जरूर है यह वीडियो आपके लिए देखना। क्योंकि इस वीडियो में शहीद की बेटी गुरमेहर का असली रूप सामने आया है। सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो में गुरमेहर ने मर्यादा की सारी हदें पार कर दी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मस्ती में चूर गुरमेहर चलती कार में अपने दोस्तों के साथ मिनरल वाटर की बोतल से शराब पीते हुए गाना गा और डांस कर रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है पत्रिका छत्तीसगढ़ इस वीडियो की प्रामाणिकता नहीं करता है।



देश भर में मचा बवाल


शहीद की बेटी गुरमेहर का पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल होते ही देश में बवाल मच गया। नामचिन हस्तियों ने एक के बाद एक कई कमेंट किए। अब गुरमेहर का नया वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही देश में फिर से लोगों का गुस्सा दिख रहा है
******************
ऊपर न्यूज में लिखा है कि प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं हुई है।

गुरमेहर कोर की तरफ से भी इस पर अभी कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है तो कुछ भी कहना जल्द बाजी होगी


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Thursday, March 2, 2017

भारत एक ऐसा मुल्क है... जिधर लोग लड़ाई से पहले बोलते


भारत एक ऐसा मुल्क है...

जिधर लोग लड़ाई से पहले बोलते है

"तू हाथ लगा के दिखा"

और लड़ाई करने के बाद बोलते है

"तुने हाथ कैसे लगाया"
😂😂😂😂😂😂😂😂😇



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

हा तो सब तैयार हो जाओ,अपने अपने बाबू, बेबी,


हा तो सब तैयार हो जाओ,अपने अपने
बाबू,
बेबी,
जानू
शोना
.
 का रिचार्ज करवाने के लिए
,,
जियो का भंडारा समाप्त होने वाला है ।
😆😆😆😆




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

धृतराष्ट्र : क्या नज़र आ रहा है संजय ?


धृतराष्ट्र :  क्या नज़र आ रहा है संजय ?

संजय : जी " बिग बॉस " के अगले सीजन में " गुरमेहर कौर " नज़र आ रही है महाराज !!!!!!!!



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wednesday, March 1, 2017

कौन कहता है कि हमारी सरकार ने कुछ काम नहीं किया! सन 1991 में पूजा भट्ट की फिल्म आई थी 'सड़क',


कौन कहता है कि हमारी सरकार ने कुछ काम नहीं किया!


सन 1991 में पूजा भट्ट की फिल्म आई थी 'सड़क',
 .
 .
और आज उनकी बहन आलिया भट्ट की फिल्म आई है 'हाईवे'।
 ...देश में विकास तो हुआ है 😛😛😛



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Tuesday, February 21, 2017

पति:- सब्जी आज़ ठीक नहीं बनी है



पति:- सब्जी आज़ ठीक नहीं बनी है!!
पत्नि:- चुप चाप खा लो इसी सब्जी को Facebookपे 612 लोगों ने लाइक किया है 👌और 600 लोगों ने तो कॉमेंट में यम्मी भी लिखा है आपके नखरे ही अलग है



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

जो ऊंटो के नीचे सफ़ेद लाईन दिख रहा है वो ऊंट है।और जो काले ऊंट दिख रहें है दरअसल वो उनकी परछाईं है



जो ऊंटो के नीचे सफ़ेद लाईन दिख रहा है वो ऊंट है।और जो काले ऊंट दिख रहें है दरअसल वो उनकी परछाईं है है न ज़बरदस्त Zoom कर के ऊल्टा करके देखो। इस साल का इस फोटो को सर्वश्रेष्ट फोटो का ख़िताब मिला है।





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wednesday, February 15, 2017

इसी गन से भगत सिंह ने ली थी सैंडर्स की जान, 90 साल बाद देख रही है दुनिया

इसी गन से भगत सिंह ने ली थी सैंडर्स की जान, 90 साल बाद देख रही है दुनिया


भगत सिंह ने अपनी जिस गन से ब्रटिश एएसपी ऑफिसर जॉन सैंडर्स को 17 दिसंबर 1928 को गोली मारी थी उसे देखने का अवसर लोगों को मिल गया है।





भगत सिंह ने अपनी जिस गन से ब्रटिश एएसपी ऑफिसर जॉन सैंडर्स को 17 दिसंबर 1928 को गोली मारी थी उसे देखने का सुनहरा अवसर आखिरकार लोगों को मिल ही गया है। लगभग 90 साल बाद शहीद भगत सिंह की पिस्तौल को स्टोर रूम से निकालकर डिसप्ले के लिए लगाया गया है। सिंह की .32 mm की कोल्ट ऑटोमैटिक गन इंदौर स्थित सीएसडब्ल्यूटी सीमा सुरक्षा बल के रेओटी फायरिंग रेंज में डिसप्ले पर लगाई गई है। आजादी की लड़ाई में शहीद भगत सिंह का जो योगदान रहा है उसके बारे में बताने की जरूरत नहीं। देश के लोग आज भी भगत सिंह का नाम बड़े आदर और सम्मान के साथ लेते हैं। आज जब उनकी गन प्रदर्शनी के लिए लगाई गई तो उसे देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग म्यूजियम आए।
वहीं गन को डिसप्ले के लिए लगाने की जिम्मेदारी CSWT संग्रहालय के संगरक्षक, असिस्टेंट कमांडेंट विजेंद्र सिंह की थी। उन्होंने कहा कि भगत सिंह की गन को निकालते समय वह बहुत उत्साहित थे। जब उन्होंने गन के सिरीयल नंबर को रिकॉर्ड्स के साथ चेक मैच किया तो दोनों ही नंबर एक निकले जिससे वह काफी सरप्राइज हुए । सीएसडब्ल्यूटी म्यूजियम में कई तरह के हथियार आपको देखने को मिल जाएंगे। यहां पर ऐसे कई हथियार हैं जिनका संबंध इतिहास की महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ा है। दूसरे विश्वयुद्ध से आज के दौर तक के विशेष हथियारों को संग्रहालय में जगह दी गई है। विंटेज से लेकर मॉर्डन वेपंस कलेक्शन आप यहां देख सकते हैं। वहीं संग्रहालय में कई रॉकेट के आवरण भी शामिल हैं





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Sunday, February 12, 2017

प्रमोशन में आरक्षण कानून सुप्रीम कोर्ट ने किया रद राज्य सरकार ने एससी-एसटी में आरक्षण का किया था प्रावधान

प्रमोशन में आरक्षण कानून सुप्रीम कोर्ट ने किया रद
राज्य सरकार ने एससी-एसटी में आरक्षण का किया था प्रावधान


नई दिल्ली, प्रेट्र : सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार के प्रमोशन में आरक्षण कानून को निरस्त कर दिया है। शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में कहा कि इस अधिनियम में पर्याप्त प्रतिनिधित्व, पिछड़ापन और निपुणता के निर्धारित मानदंड का पालन नहीं किया गया। कोर्ट ने राज्य के ‘कैच अप’ नियम को भी बरकरार रखा है।
कर्नाटक सरकार के प्रोन्नति में आरक्षण कानून, 2002 के तहत कैच अप प्रावधान को खत्म कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने अपने पूर्व के फैसले में कैच अप नियम को परिभाषित किया है। इसके अनुसार, यदि सामान्य श्रेणी के वरिष्ठ कर्मचारियों को अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) के कर्मचारियों से पहले प्रोन्नति मिलती है तो दोनों श्रेणियों के कर्मियों के समान स्तर में आने पर सामान्य वर्ग के कर्मचारियों की वरिष्ठता कायम रहेगी। कर्नाटक सरकार ने कानून बनाकर इस प्रावधान को खत्म कर दिया था। कर्नाटक हाई कोर्ट ने इसे उचित ठहराया था। राज्य के कर्मचारियों ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
जस्टिस एके गोयल और जस्टिस यूयू ललित की पीठ ने राज्य कानून के इस प्रावधान को संविधान के अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार) और 16 (सरकारी नौकरियों में अवसर की समानता) का उल्लंघन करार दिया। कोर्ट ने कहा कि 85वें संविधान संशोधन के तहत राज्यों को प्रमोशन में आरक्षण का तौर तरीका निर्धारित करने का अधिकार है। इस तरह का फैसला लेने से पहले उसे पर्याप्त प्रतिनिधित्व का अभाव, पिछड़ापन और निपुणता के मापदंडों का पालन जरूरी है। कर्नाटक सरकार के कानून में इसको ध्यान में नहीं रखा गया। कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को गलत करार दिया







Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, February 11, 2017

पानी के ज़रिये इलाज


🍸पानी के ज़रिये इलाज 🍸

प्राकृतिक पैथी के डॉक्टरों ने पानी के ज़रिये इन बीमारियों का इलाज किया है।
1⃣ लकवा(Paralysis)
2⃣ बेहोशी
3⃣ ब्लड कोलेस्ट्रोल
4⃣ सर का दर्द(headache)
5⃣ ब्लड प्रेशर
6⃣  बलग़म (phlegm)
7⃣ खांसी(cough)
8⃣ दमा (asthama)
9⃣टीबी (Tuberculosis)
🔟 मेनन जॉइंटिस ( JAUNDICE)
1⃣1⃣ जिगर(Liver)की बीमारी
1⃣2⃣ पेशाब की बीमारियाँ
1⃣3⃣ तेज़बियत(acidity)
1⃣4⃣ पेट की गैस
1⃣5⃣ पेट में मरोड़ (colic)
1⃣6⃣  क़बज़ ( Constipation)
1⃣7⃣ डायबिटीज
1⃣8⃣ बवासीर (Piles)
1⃣9⃣ आँख की बीमारियाँ
2⃣0⃣ हैज़ (औरतों के period       आना)
2⃣1⃣ बच्चे दानी (womb;uterus) का कैंसर
2⃣2⃣ नाक व गले की बीमारियाँ
🍸पानी पीने का तरीका🍸

बिना मुंह धोए और बिना कुल्ली किए नहार मुहं  1250ml मतलब 4 बड़े गिलास पानी संभव हो तो जमीन पर पालथी में बैठकर एक साथ पी जाएँ।
अब 45 mint तक कुछ भी ना खाएं पीयें ।
अगर शुरू(starting)में 4 गिलास पानी नहीं पी सकते हैं तो 1 या 2 गिलास से शुरू करें। धीरे धीरे बढ़ा कर 4 गिलास कर दें। मरीज़ ठीक होने के लिए और जो मरीज़ ना हो वह fit रहने के लिए यह इलाज का तरीका अपनाये।
Doctors का कहना है कि इस इलाज(इस तरीके से पानी पीने)से निम्नलिखित बीमारियाँ बताये हुए दिनों में ठीक हो सकती हैं।
1⃣क़बज़ (मलावरोध Constipation) ➡ 2 दिन
2⃣गैस की बीमारियाँ➡ 2 दिन
3⃣diabetes(शूगर)➡1 हफ्ता
4⃣उच्च रक्त चाप(high blood pressure)➡1 महिना
5⃣कैंसर➡ 1 महिना
6⃣ टीबी(tuberculosis)➡ 3 महिना

💎 4⃣ बड़े गिलास पानी एक साथ पीने से कोई नुक़सान(side effects) नहीं होता हाँ पेट ज़रूर भर जाता है। 45 mint के बाद भूख लग जाएग
🌴🌴 यह संदेश आप पढने के बाद आगे किसी को नहीं भेजेगें तो कोई नुक्सान नहीं होने वाला किंतु यदि आप आगे forward करते हैं तो हो सकता है कि किसी को लाभ मिल जाए l 🌴🌴

🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
* ठण्डे पानी के साथ गोलियाँ न लेवें ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
* सांय पाँच बजे के बाद भारी भोजन का सेवन न करें ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
* हमेशा! सुबह ज़्यादा पानी पीयें, व रात के समय कम ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
* सोने का सबसे अच्छा समय रात के दस बजे से सुबह चार बजे तक होता
है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
* दवाईयां खाना लेने के बाद तुरन्त न लेवें
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
एक अच्छे संदेश से सभी को अवगत
करवाना हँसी मज़ाक़ के 100 संदेश भेजने से अच्छा है ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
यह सभी के लिये उपयोगी है।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
ज्ञान बडा महत्वपूर्ण है जितना
बाटोगे उतना बडेगा ।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
👏👏👏👏👏कृपया अपने परिचितों ,दोस्तो ,रिस्तेदारों को अवश्य अवगत कराय👏👏

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, February 4, 2017

ये हैं भारत के 6 सबसे महंगे स्‍कूल


ये हैं भारत के 6 सबसे महंगे स्‍कूल

1.दून स्‍कूल

इसे दून वैली में 1929 में खोला गया था. ये ब्‍वायज स्‍कूल है. यहां देश के अमीर परिवारों के बच्‍चे पढ़े हैं. राहुल गांधी, राजीव गांधी, हीरो ग्रुप के सुनील मुंजाल और पवन मुंजाल इसमें शामिल हैं.

फीस

यहां की फीस 9,70,000 रुपए सालाना है. 25 हजार प्रति टर्म फीस है. एडमिशन के समय यहां पर 3,50,000 रुपए सिक्‍योरिटी के तौर पर जमा कराने होते हैं जो रिफेंडबल होते हैं. वनटाइम एडमिशन फीस 3,50,000 रुपए देनी होती है.

2.सिंधिया स्‍कूल

इसे 1897 में खोला गया था. इसे उस समय के महाराजा माधवराव सिंधिया ने खोला था. ये ग्‍वालियर में है. यहां से मुकेश अंबानी, सलमान खान और अनुराग कश्‍यप पढ़े हैं.

फीस

यहां सालान फीस 7,70,800 रुपए है.

3.मायो कॉलेज

राजस्‍थान के अजमेर में मायो कॉलेज है. यह ब्‍वॉयज रेसिडेंशनल पब्लिक स्‍कूल है. इसे 1875 में बनाया गया है. यह भारत के सबसे पुराने बोर्डिंग स्‍कूलों में से एक है. यहां गोल्‍फ कोर्स, पोलो ग्राउंड, हॉर्स राइडिाग, 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग रेंज है. यहां से पत्रकार वीर सांघवी, जसवंत सिंह आदि पढ़े हैं.

फीस

यहां की फीस सालाना 5,14,000 रुपए है.

4.इकोल मोंडिएल वर्ल्‍ड स्‍कूल

ये IB प्राइमरी ईयर्स प्रोग्राम, मिडल ईयर्स प्रोग्राम और डिप्‍लोमा प्रोग्राम के लिए है. ये ग्रेड 9 और 10 के लिए IGCSE भी ऑफर करता है.

फीस

यहां की सालाना फीस करीब 10,90,000 रुपए है.

5.वेलहम ब्‍वॉयज स्‍कूल

30 एकड़ में फैला ये स्‍कूल दून वैली के पास है. यहां से मणि शंकर अय्यर, नवीन पटनायक, संजय गांधी, विक्रम सेठ आदि पढ़े हैं.

फीस

यहां की सालाना फीस 5,70,000 रुपए सालाना है.

6.वुडस्‍टॉक स्‍कूल

ये को-एड बोर्डिंग सकूल मसूरी में है. यहां से नयनतारा सहगल पढ़ चुकी हैं.

फीस

यहां कक्षा 12 की सालाना फीस 15,90,000 रुपए है. साथ ही एडमिशन के समय 4 लाख रुपए देने होते हैं जो नॉन-रिफेंडबल फीस है.



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, January 28, 2017

पद्मावती के इस सीन की वजह से भंसाली को पड़ा थप्पड़, कहानी में ये है फर्क


पद्मावती के इस सीन की वजह से भंसाली को पड़ा थप्पड़, कहानी में ये है फर्क


पद्मावती को खिलजी की प्रेमिका और सपने में पद्मावती के साथ प्रेम प्रसंग पर राजपूत समाज में घोर नाराजगी,
सोशल मीडिया पर भी आम जनमानस ने भंसाली के इस कृत्य का विरोध किया।
पद्मावती ने खिलजी के हाथ आने से पहले जोहार यानि जीते जी चिता पर जल गयी थी, उस खिलजी के साथ इस तरह के सीन पद्मावती के चरित्र के साथ भद्दा मजाक प्रतीत हुआ।

मालिक मोहम्मद जायसी ने खुद मुस्लिम होते हुए भी अपने महा काव्य पद्मावत में ऐसा कोई जिक्र नहीं किया।
प्राचीन काल से राजपूतों में इस घटना के किस्से प्रचलित हैं, और भंसाली को इतिहास से छेड़ छाड़ पर चेतावनी दी है।





जयपुर. जयगढ़ में पद्मावती फिल्म की शूटिंग के दौरान मारपीट और सेट पर तोड़फोड़ के बाद डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने रातोरात यहां से सामान समेट लिया। इस दौरान भंसाली को थप्पड़ तक लग गया। उन्होंने तय किया है कि वे इस फिल्म की शूटिंग राजस्थान में नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि वे मुंबई में ही सेट लगाकर फिल्म का निर्माण पूरा करेंगे या कोई दूसरी जगह देखेंगे। उधर,राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने शनिवार को फिर चेतावनी दी कि अगर रानी पद्मावती के इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई तो न तो फिल्म की शूटिंग होने देंगे और न ही पर्दे पर आने देंगे। दूसरी ओर,भंसाली के साथ हुई मारपीट से बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है। फिल्म डायरेक्टर,अभिनेता व अभिनेत्रियां करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा की गई बदसलूकी पर ट्वीट करके भड़ास निकाल रहे हैं। राजपूत इतिहास के हवाले से बता रहे असल कहानी...

-रानी पद्मावती को पद्मिनी के नाम से भी जाना जाता था। वे चित्तौड़गढ़ की रानी थी।

-कहा जाता है कि खिलजी वंश का शासक अलाउद्दीन खिलजी पद्मावती को पाना चाहता था।

-रानी को जब ये पता चला तो उन्होंने कई अन्य राजपूत महिलाओं के साथ जौहर कर लिया।

 

 

...और संजय अपनी फिल्म में दिखा रहे हैं ये लीला

 

-बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी खिलजी और पद्मावती को केंद्र में रखकर बुनी गई है।

-रानी पद्मावती को अलाउद्‌दीन खिलजी की प्रेमिका बताया जा रहा है।

-उसके सपने में पद्मावती के साथ प्रेम-प्रसंग के दृश्यों को फिल्माने की बात सामने आ रही है।

 

करणी सेना व राजपूत सभा के पदाधिकारियों ने दी चेतावनी 

 

-राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल मकराना और राजपूत सभा के अध्यक्ष गिर्राज सिंह लोटवाड़ा ने शनिवार को मीडिया से कहा कि अगर इतिहास और परंपराओं के साथ छेड़छाड़ होगी तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा।-पदाधिकारियों ने कहा कि रानी पद्मिनी हमारा गौरव हैं। उन्होंने अलाउद्दीन के पास जाने के बजाय जौहर(आग में कूदना)करने को बेहतर समझा। फिल्म में उन्हें अलाउद्‌दीन की प्रेमिका बताया जा रहा है,जो सरासर गलत है। 

-हम राजपूतों की धरती पर अपने पूर्वजों को लेकर दिखाई जा रही अश्लीलता को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

-करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि दीपिका-रणवीर के रिलेशन कुछ भी हों लेकिन इस फिल्म में उन्हें प्रेमी-प्रेमिका के रूप में नहीं दिखाया जाना चाहिए।

-अलाउद्दीन-पद्मिनी के लव सीन को नहीं फिल्माया जाना चाहिए। फिल्म बनाने का विरोध करने के लिए करणी सेना के पदाधिकारियों ने राजपूत समाज के अन्य संगठनों व बाहरी राज्यों में संपर्क किया है।

 

भंसाली को पत्र लिख कहा था इतिहास से छेड़छाड़ ना करें

 

-हंगामे के बाद गुजरात व हैदराबाद से राजपूत संगठनों के पदाधिकारी जयपुर भी पहुंच गए।

-करणी सेना के पदाधिकारियों ने बताया कि फिल्म में शूट किए जाने वाले दृश्यों को लेकर संजय लीला भंसाली से बात करने का प्रयास किया। लेकिन वे बात करने को ही तैयार नहीं हुए।

-करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि सितंबर माह में जब मीडिया में पद्मावती फिल्म बनाए जाने की खबर आई और उसमें रणबीर सिंह व दीपिका पादुकोण लीड रोल में है।

-फिल्म में पद्मावती के साथ खिलजी के प्रेम-प्रसंग के दृश्यों पर शूटिंग की जाने की बात सामने आई थी।

-इस संबंध में सितंबर माह में संजय लीला भंसाली को सितंबर माह में पत्र लिखकर कहा था कि रानी पद्मनी के इतिहास के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जाए। लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, January 27, 2017

महारानी पद्मिनी के चरित्र को दागदार करने पर संजय लीला भंसाली का विरोध

महारानी पद्मिनी के चरित्र को दागदार करने पर संजय लीला भंसाली का विरोध


अगर अहिंसा करना गलत है तो किसी महारानी के चरित्र पर दाग़ लगाने की कोशिश करना भी एक शर्मनाक गुनाह है। और वह महारानी ओर कोई नहीं, वो पद्मनी है जिसने अपनी मान मर्यादा की ख़ातिर ज़ोहर में आग की चादर ओढ़ ली थी, जिसकी मिसाल आज भी दी जाती है।
गर्व की बात होती है कि TV या Cinema के ज़रिये अपने इतिहास का बखान किया जाये। छोटे पर्दे पर रामायण, महाभारत, पृथ्वीराज चौहान, रानी लक्ष्मी बाई जैसी कहानियों को खूब सराहना मिली और यही नहीं कुछ साल पहले Sony TV पर चित्तौड़ की रानी पद्मिनी जा ज़ोहर नामक serial भी आया था, जिसका कोई विरोध नहीं किया गया था, क्योंकि उसकी पठकथा वास्तविकता पर आधारित थी।
मनोरंजन के माध्यम से ज्ञान मिलता है, क्योंकि बहुत कम लोग होंगे जिन्होंने महाभारत या रामायण पढ़ी होगी। सभी को TV से ही जानकारी मिली। ख़ास कर युवा पीढ़ी को इतिहास पढ़ने का शोक तो नहीं, लेकिन छोटे बड़े पर्दे पर ये कहानियां उन्हें लुभाती तो है ही साथ ही साथ उन्हें इसी बहाने ज्ञान भी मिल जाता है।
ऐसे में एक लेखक एवं निर्माता पर इतिहास को संजोय रखने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है और यदि आप इस तरह की ओछी हरकत करते है तो ये आपकी स्वतंत्रता पर हमला नहीं, बल्कि आपकी छोटी सोच का परिचय है।
Freedom of Speech और Freedom of Expression का जिस तरह से गलत फायदा उठाया जा रहा है, ये निंदनीय है


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

*भेड़ों से नेताजी ने वादा किया कि वे हर भेड़ को एक-एक कम्बल देने जा रहे है।*


*भेड़ों से नेताजी ने वादा किया कि वे हर भेड़ को एक-एक कम्बल देने जा रहे है।*
*भेड़ों का झुण्ड ख़ुशी से झूम उठा । उनकी हर्ष ध्वनि से आकाश में चहुंओर मिमियाहट गूंजने लगी।*
*फिर एक मेमने ने धीरे से अपनी माँ से पूछ लिया : ये नेताजी हमारे कम्बलों के लिए ऊन कहाँ से लाने वाले हैं ?*
*फिर वहां सन्नाटा था ।।*
*काश कि ये सवाल लोग राजनीतिक दलो से पूछते कि फ्री चीनी, दुध, घी,*
*मोबाइल फोन, साईकल , लेपटॉप आदि कहाँ से ला कर देगें ?



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, January 21, 2017

लालू यादव.. घूमने आये । , एक दूकान में,,,, लालू.. दुकानदार से - इ बन्दरवा का photu कितने का है?

लालू यादव.. घूमने आये ।
,
एक दूकान में,,,,
लालू.. दुकानदार से - इ बन्दरवा का
photu कितने का है?
,
दुकानदार.. चुप !
😷😷😷
,
लालू दुबारा.. 😁😁
ए दुकानदर - ई बन्दरवा का photu
कितने का है?
,
दुकानदार- फिर.. चुप...!!😷😷
,
लालू - ससूर के , कान में..
ठेपी लगाये हो का ?
बताते क्यों नहीं.., ई बन्दरवा का..
photu कितने का है?
,
दुकानदार..- सर ,
.
.
ये.. photo नहीं , आईना.. है !!
😜😜😜😜😝😝😝😝
,
लालू-- गोली मार देम तोहर कपार में,
अइसन फालतू चीज़ जो बेचा बिहार में 😡😠😈👊
P S (Pappu)


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, January 20, 2017

क्लास रूम में प्रोफेसर ने एक सीरियस टॉपिक पर चर्चा प्रारंभ की।


क्लास रूम में प्रोफेसर ने एक सीरियस टॉपिक पर चर्चा
प्रारंभ की।
.
जैसे ही वे ब्लैकबोर्ड पर कुछ लिखने के लिए पलटे तो तभी
एक शरारती छात्र ने सीटी बजाई।
.
प्रोफेसर ने पलटकर सारी क्लास को घूरते हुए "सीटी
किसने मारी" पूछा,
लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया।
.
प्रोफेसर ने शांति से अपना सामान समेटा और आज की
क्लास समाप्त बोलकर, बाहर की तरफ बढ़े।
.
स्टूडेंट्स खुश हो गए कि, चलो अब फ्री हैं।
.
अचानक प्रोफेसर रुके, वापस अपनी टेबल पर पहुँचे और
बोले---" चलो, मैं तुम्हें एक कहानी सुनाता हूँ ,
इससे हमारे बचे हुए समय का उपयोग भी हो जाएगा। "
.
सभी स्टूडेंट्स उत्सुकता और इंटरेस्ट के साथ कहानी सुनने
लगे।
.
प्रोफेसर बोले---" कल रात मुझे नींद नहीं आ रही
थी तो मैंने सोचा कि, कार में पेट्रोल भरवाकर ले आता हूँ
जिससे सुबह मेरा समय बच जाएगा।
.
पेट्रोल पम्प से टैंक फुल कराकर मैं आधी रात को
सूनसान पड़ी सड़कों पर ड्राइव का आनंद लेने लगा।
.
अचानक एक चौराहे के कार्नर पर मुझे एक बहुत खूबसूरत
लड़की शानदार ड्रेस पहने हुए अकेली खड़ी नजर आई।
.
मैंने कार रोकी और उससे पूछा कि,
क्या मैं उसकी कोई सहायता कर सकता हूँ तो उसने कहा
कि,
उसे उसके घर ड्रॉप कर दें तो बड़ी मेहरबानी होगी।
.
मैंने सोचा नींद तो वैसे भी नहीं आ रही है ,
चलो, इसे इसके घर छोड़ देता हूँ।
.
वो मेरी बगल की सीट पर बैठी।
रास्ते में हमने बहुत बातें कीं।
वो बहुत इंटेलिजेंट थी, ढेरों
टॉपिक्स पर उसका कमाण्ड था।
.
जब कार उसके बताए एड्रेस पर पहुँची तो उतरने से
पहले वो बोली कि,
वो मेरे नेचर और व्यवहार से बेहद प्रभावित हुई है और
मुझसे प्यार करने लगी है।
.
मैं खुद भी उसे पसंद करने लगा था।
मैंने उसे बताया कि, " मैं यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हूँ। "
.
वो बहुत खुश हुई
फिर उसने मुझसे मेरा मोबाइल नंबर लिया और
अपना नंबर दिया।
.
अंत में उसने बताया की, उसका भाई भी
यूनिवर्सिटी में ही पढ़ता है और उसने मुझसे
रिक्वेस्ट की कि,
मैं उसके भाई का ख़याल रखूँ।
.
मैंने कहा कि, " तुम्हारे भाई के लिए कुछ भी करने पर
मुझे बेहद खुशी होगी।
क्या नाम है तुम्हारे भाई
का...?? "
.
इस पर लड़की ने कहा कि, " बिना नाम बताए भी
आप उसे पहचान सकते हैं क्योंकि वो सीटी बहुत
ज्यादा और बहुत बढ़िया बजाता है। "
.
जैसे ही प्रोफेसर ने सीटी वाली बात की तो,
तुरंत क्लास के सभी स्टूडेंट्स उस छात्र की तरफ
देखने लगे, जिसने प्रोफ़ेसर की पीठ पर सीटी
बजाई थी।
.
प्रोफेसर उस लड़के की तरफ घूमे और उसे घूरते हुए बोले-
" बेटा, मैंने अपनी पी एच डी की डिग्री,
मटर छीलकर हासिल नहीं की है,
हरामखोर निकल क्लास से बाहर...!! " 😂😂😂

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Tuesday, January 10, 2017

इसको कहते है नया😄😀☺ एक बार गाँव का सरदार गाड़ी में 🚘 अपने मित्रों के साथ पिकनिक पर जा रहा था।

इसको कहते है नया😄😀☺

एक बार गाँव का सरदार गाड़ी में 🚘 अपने मित्रों के साथ पिकनिक पर जा रहा था।



गाड़ी के सामने के काँच से मित्रों को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। 😟 लेकि सरदार सड़क के तमाम गड्ढे बचाता हुआ बड़ी सफाई से गाडी चला रहा था।

मित्रों ने हैरान होकर पूछा---" सरदार, सामने काँच से कुछ भी साफ़ नजर नहीं आ रहा। फिर भी गाड़ी इतनी परफेक्ट कैसे चला रहे हो ? "😧😧😧
सरदार -" क्या बताऊँ यारों ? अपनी भूलने की आदत के कारण अब तक मेरे 1760 चश्मे गुम चुके हैं। "☺

मित्र---" अरे सरदार हम ड्राइविंग के बारे में पूछ रहे हैं। "😣😠

सरदार -" वही तो बता रहा हूँ।😜 चश्मे बनवा बनवा कर मैं हैरान परेशान हो गया तब......
.
.
.
.
.
गाड़ी का काँच ही चश्मे के नंबर वाला बनवाकर गाड़ी में लगवा लिया। "
😎😜😜😜😄



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, December 23, 2016

हिन्दुस्तान में कूछ भी हो सकता है :- 😁😁😁😁 जज साहब _ जब तुम्हे पता था!! कि गाड़ी Minister ki biwi चला रही है


हिन्दुस्तान में कूछ भी हो सकता है :-  😁😁😁😁


जज साहब _ जब तुम्हे पता था!! कि गाड़ी  Minister ki biwi  चला रही है.. तो रोड से थोडा दूर रहना चाहिए था! 😡

आदमी : कोन सा रोड साहब ? मै तो खेत में बिडी पी रहा था !  🙏🏻

जज : गिरफ्तार करलो इसे .. धूम्रपान के जुर्म में !! 😂😂😂




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com