Must read story
Its rt story story .same happened with my friend.s mother in sadar metro stan near by
एक पेट्रोल पंप पर एक महिला अपनी कार में पेट्रोल भरवा रही थी। उसी समय एक व्यक्ति ने अप
ने को पेंटर बताते हुए परिचय दिया तथा अपना विजिटिंग कार्ड उस महिला को दिया और कहा की कभी आवश्यकता हो तो बुला सकती है।
उस महिला ने बिना कुछ सोचे वो कार्ड पकड़ लिया तथा अपनी कार में बैठ गई।
तब वो आदमी भी एक दूसरी कार में बैठ गया जो की कोई और व्यक्ति चला रहा था।
जैसे ही वो महिला पेट्रोल पंप से चली, उसने देखा की वो आदमी भी उसी समय उसके पीछे पेट्रोल पंप से निकला। फिर अचानक उस महिला को अचानक चक्कर से आने लगे और साँस लेने में तकलीफ होने लगी। उसे कुछ गंध सी आने लगी तो उसने अपनी कार की खिड़की
खोलने की कोशिश की तब उसे ये अहसास हुआ की वो गंध उसके हाथ से ही आ रही है जिस हाथ से उसने वो कार्ड पकड़ा था।
तभी उसने नोटिस किया की वो आदमी अपनी कार में ठीक उसके पीछे था। तो उसने सोचा की उसको कुछ करना चाहिए तो उसने सर्विस लेन में अपनी कार ले जाकर रोक कर अपने हॉर्न को जोर जोर से बजाना शुरू कर दिया। जिससे रस्ते से गुजरने वाले राहगीर उसकी गाड़ी के पास आने लगे। ये देख कर जो कार उस महिला के पीछे लगी थी वह से चली गयी। उसके बाद उस महिला को अपने आप को सुध में लाने का वक्त मिल गया।
इस घटना का जिक्र करने की वजह है आपको एक ड्रग जोकि burundanga कहलाती है के असर से परिचित करना। आप इसके बारे में नेट पर इनफार्मेशन पा सकते है। ये ड्रग किसी को कुछ समय के लिए बेसुध कर सकती है। इस प्रकार उस दौरान उस व्यक्ति से कीमती सामान चुराया जा सकता है या महिला की इज़्ज़त पर हमला हो सकता है।
ये ड्रग प्रचलित डेट रेप ड्रग से चार गुना ज्यादा खतरनाक है।ये ड्रग किसी कार्ड पर भी लगाई जा सकती है।
अतः आप सब कभी भी अनजान व्यक्ति से कोई कार्ड न ले। विशेषतः जब आप के पास नकदी या बहुमूल्य वस्तु हो। साथ साथ कृपया सभी महिला परिजनों को इस ड्रग के बारे में बताये तथा उन्हें भी किसी अपरिचित व्यक्ति से कार्ड विशेषतः जब वो अकेली हो न लेने को सलाह दे।
उन महिलाओ को अवश्य सावधान करे जो गृहणी है और घर पर अकेली होती है और दिन भर में कई घर पर आने वाले सेल्समैन को मिलती है। वो भी उनके दिए हुए किसी कार्ड को सावधानी बरतते हुए न ले।
ऐसी घटना कही भी हो सकती है। सावधानी में ही समझदारी है।
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
Its rt story story .same happened with my friend.s mother in sadar metro stan near by
एक पेट्रोल पंप पर एक महिला अपनी कार में पेट्रोल भरवा रही थी। उसी समय एक व्यक्ति ने अप
ने को पेंटर बताते हुए परिचय दिया तथा अपना विजिटिंग कार्ड उस महिला को दिया और कहा की कभी आवश्यकता हो तो बुला सकती है।
उस महिला ने बिना कुछ सोचे वो कार्ड पकड़ लिया तथा अपनी कार में बैठ गई।
तब वो आदमी भी एक दूसरी कार में बैठ गया जो की कोई और व्यक्ति चला रहा था।
जैसे ही वो महिला पेट्रोल पंप से चली, उसने देखा की वो आदमी भी उसी समय उसके पीछे पेट्रोल पंप से निकला। फिर अचानक उस महिला को अचानक चक्कर से आने लगे और साँस लेने में तकलीफ होने लगी। उसे कुछ गंध सी आने लगी तो उसने अपनी कार की खिड़की
खोलने की कोशिश की तब उसे ये अहसास हुआ की वो गंध उसके हाथ से ही आ रही है जिस हाथ से उसने वो कार्ड पकड़ा था।
तभी उसने नोटिस किया की वो आदमी अपनी कार में ठीक उसके पीछे था। तो उसने सोचा की उसको कुछ करना चाहिए तो उसने सर्विस लेन में अपनी कार ले जाकर रोक कर अपने हॉर्न को जोर जोर से बजाना शुरू कर दिया। जिससे रस्ते से गुजरने वाले राहगीर उसकी गाड़ी के पास आने लगे। ये देख कर जो कार उस महिला के पीछे लगी थी वह से चली गयी। उसके बाद उस महिला को अपने आप को सुध में लाने का वक्त मिल गया।
इस घटना का जिक्र करने की वजह है आपको एक ड्रग जोकि burundanga कहलाती है के असर से परिचित करना। आप इसके बारे में नेट पर इनफार्मेशन पा सकते है। ये ड्रग किसी को कुछ समय के लिए बेसुध कर सकती है। इस प्रकार उस दौरान उस व्यक्ति से कीमती सामान चुराया जा सकता है या महिला की इज़्ज़त पर हमला हो सकता है।
ये ड्रग प्रचलित डेट रेप ड्रग से चार गुना ज्यादा खतरनाक है।ये ड्रग किसी कार्ड पर भी लगाई जा सकती है।
अतः आप सब कभी भी अनजान व्यक्ति से कोई कार्ड न ले। विशेषतः जब आप के पास नकदी या बहुमूल्य वस्तु हो। साथ साथ कृपया सभी महिला परिजनों को इस ड्रग के बारे में बताये तथा उन्हें भी किसी अपरिचित व्यक्ति से कार्ड विशेषतः जब वो अकेली हो न लेने को सलाह दे।
उन महिलाओ को अवश्य सावधान करे जो गृहणी है और घर पर अकेली होती है और दिन भर में कई घर पर आने वाले सेल्समैन को मिलती है। वो भी उनके दिए हुए किसी कार्ड को सावधानी बरतते हुए न ले।
ऐसी घटना कही भी हो सकती है। सावधानी में ही समझदारी है।
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com