Labels

Monday, January 25, 2016

विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र कोे 67वे गणतंत्र की पूर्वसंध्या पर शुभकामनाये एवं बधाई

विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र कोे 67वे गणतंत्र की पूर्वसंध्या पर शुभकामनाये एवं बधाई








Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

मुस्लिम गर्ल्स स्कूल में तिरंगा फहराने, आधुनिक शिक्षा का विरोध

मुस्लिम गर्ल्स स्कूल में तिरंगा फहराने, आधुनिक शिक्षा का विरोध

तनाव तब पैदा हो गया जब हमने हिंदी और अंग्रेजी पढ़ाने का फैसला किया। हम इस स्कूल को केंद्र सरकार की मदरसों के आधुनिकीकरण की योजना के आधार पर चलाएंगे। लेकिन, कुछ बदमाश समस्या खड़ा कर रहे हैं



ग्रेटर नोएडा के दनकौर में तब तनाव का माहौल बन गया जब कुछ कट्टरपंथियों ने सोमवार को एक मुस्लिम गर्ल्स स्कूल में तिरंगा फहराने और आधुनिक शिक्षा का विरोध किया। बताया जाता है कि यह स्कूल नवंबर 2011 से उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से रेकग्नाइज्ड और रजिस्टर्ड है।


दरअसल मुस्लिम गर्ल्स हाई स्कूल साल 2011 से यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अंतर्गत आता है। सोमवार को कुछ लोग गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल में झंडा फहराने की तैयारी के लिए रॉड और दूसरे जरूरी सामान के साथ स्कूल पहुंचे थे कि तभी कुछ कट्टरपंथी लोगों ने उन्हें झंडा फहराने से मना कर दिया और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है।
धमकी देने वाले कुछ लोगों को जब पुलिस ने थाने में बुलाया तो उन्होंने पुलिस के सामने ही स्कूल में हिंदी और अंग्रेजी पढ़ाए जाने का विरोध शुरू कर दिया। जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विरोध करने वाले सभी लोगों को चेतावनी दी कि अगर आज उन्होंने स्कूल में झंडा फहराने का विरोध किया तो उन्हें इसका गंभीर परिणाम भुगतना होगा।



सोमवार को स्कूल प्रशासन से जुड़े कुछ लोग स्कूल में तिरंगा फहराने के लिए लोहे का डंडा लगाने वहां पहुंचे, लेकिन बदमाशों ने मजदूर को हड़काकर स्कूल से बाहर कर दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ऐक्शन में आ गया। पुलिस ने दनकौर के कुछ स्थानीय लोगों को थाने बुलाया। ये लोग पुलिस के सामने भी इस बात पर भड़क गए कि स्कूल में दूसरी भाषाओं की शिक्षा दी जाती है। हालांकि, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लोगों को अल्टिमेटम दिया कि अगर उन्होंने रिपब्लिक डे पर स्कूल में तिरंगा फहराने से रोका तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

दनकौर पुलिस स्टेशन ऑफिसर चक्रपाणि शर्मा ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। घटना के बारे में उन्होंने कहा, 'कुछ अनपढ़ लोग झंडोत्तोलन समारोह का विरोध कर रहे थे। हमने अपने सीनियर अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी है और मंगलवार को किसी भी अनहोनी को टालने के लिए भारी पुलिस बल की मौजूदगी में स्कूल में झंडा फहराया जाएगा। ये कट्टरपंथी लोग हिंदी और अंग्रेजी में पढ़ाई पर भी सवाल उठा रहे थे। रिपब्लिक डे के बाद हम उन्हें फिर से बुलाकर स्कूल में आधुनिक शिक्षा सुनिश्चित करेंगे।'

हजरत सैयद भुरेशाह कमिटी के सेक्रटरी आदिर खान जयसवाल ने कहा, 'सैयद भुरेशाह मुस्लिम गर्ल स्कूल वक्फ कमिटी की जमीन पर चल रहा है। 2011 से यहां 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई हो रही है। शुरुआत में सबकुछ ठीकठाक चल रहा था, लेकिन तनाव तब पैदा हो गया जब हमने हिंदी और अंग्रेजी पढ़ाने का फैसला किया। हम इस स्कूल को केंद्र सरकार की मदरसों के आधुनिकीकरण की योजना के आधार पर चलाएंगे। लेकिन, कुछ बदमाश समस्या खड़ा कर रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'अब हालात बद से बदतर हो गए हैं। शिक्षकों के स्कूल आने का विरोध किया गया और ऐसा माहौल बनाया गया कि स्कूल में पढ़ाई नहीं हो। हमने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल के साथ-साथ जीबी नगर के डीएम, एसएसपी और स्थानीय दनकौर थाने से शिकायत की है। इसके बावजूद कुछ कट्टरपंथी हमपर आधुनिक शिक्षा की पढ़ाई वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।'

आदिर खान ने कहा, 'ये बदमाश गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने का भी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने झंडा फहराए जाने पर हमें गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी है। सोमवार को हमारे स्टाफ झंडोत्तोलन समारोह का इंतजाम करने के लिए स्कूल गए, लेकिन बदमाशों ने उनके साथ बदतमीजी की और स्कूल से निकल जाने को कहा।' उन्होंने बताया कि सोमवार को जीबी नगर के डीएम ऑफिस और एसएसपी से फिर से शिकायत की गई ताकि झंडोत्तोलन समारोह सुनिश्चित की जा सके। साथ ही किसी भी अनहोनी को टालने के लिए पुलिस बल मुहैया कराए जाने की भी मांग की गई।








Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

आईएएस के साक्षात्कार में एक सदस्य ने अभ्यर्थी को पूछा । 'यदि गर्दन नीची कर तुम्हे खाने को कहा जाए । हर रोज़ अलग-अलग महिलाये बिना बोले तुम्हे परोसे

आईएएस के साक्षात्कार में एक सदस्य ने अभ्यर्थी को पूछा । 'यदि गर्दन नीची कर तुम्हे खाने को कहा जाए । हर रोज़ अलग-अलग महिलाये बिना बोले तुम्हे परोसे । ये पता लगाना हो कि किस दिन तुम्हारी माँ ने परोसा तो क्या आधार है ?'
'जिस दिन आधी रोटी मांगने पर भी पूरी रोटी थाली में आ जाए तो में समझ लूंगा की आज माँ ने ही परोसा है ।'
अभ्यर्थी चयनित हुआ



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

गुड़गांव जाने के लिए पीएम मोदी और फ्रांस्वा ओलांद ने की मेट्रो की सवारी On board the Delhi Metro, headed to Gurgaon with President François Hollande.

गुड़गांव जाने के लिए पीएम मोदी और फ्रांस्वा ओलांद ने की मेट्रो की सवारी
On board the Delhi Metro, headed to Gurgaon with President

 François Hollande.




36 राफेल के लिए एक कदम और बढ़े मोदी-ओलांद, पैसे पर अटकी फाइनल डील


मोदी और ओलांद ने इंटरनेशनल सोलर एलायंस(ISA) के सेक्रेटरिएट की नींव रखी

मोदी ने कहा- ISA का हेडक्वार्टर भले ही भारत में बनाया गया है। पर ये मानवजाति की भलाई के लिए बना ग्लोबल इंस्टीट्यूशन है




क्या है फाइनल डील नहीं होने का कारण
- राफेल पर एमओयू साइन हो गया है। लेकिन रेट की वजह से डील फाइनल नहीं हो पायी।
- भारत यूपीए सरकार दौरान हुई डील के रेट पर राफेल खरीदना चाहता है।
- फ्रांस का कहना है कि अब राफेल की लागत बढ़ गई है। इसलिए उस रेट पर डील नहीं हो सकती।
यूपीए सरकार में क्या हुई थी डील
- 2007 में 126 राफेल प्लेन की डील करीब 10 बिलियन डॉलर में हुई थी।
- बाद में फ्रांस ने राफेल रेट बढ़ा दिए इसीलिए सौदा नहीं हो पाया।
- अब फ्रांस 36 विमानों के रेट ही 9 से 10 बिलियन यूरो मांग रहा है।
- सूत्रों के मुताबिक, अब भारत 8 बिलियन यूरो से कम में डील करने की कोशिश कर रहा है।
- अगले दो से चार हफ्ते में डील फाइन होने की उम्मीद है।
अल कायदा के खिलाफ तबाही मचा चुका है राफेल
- राफेल का फ्रेंच में मतलब होता है तूफान। राफेल 2 इंजन वाला मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट है।
- फ्रांस सरकार ने 4 यूरोपीय देशों के साथ मिलकर इसे बनाना शुरू किया था।
- बाद में जब बाकी तीन देश अलग हो गए तो फ्रांस ने अकेले दम पर ही प्रोजेक्ट को पूरा किया।
- राफेल को लीबिया, माली और इराक में इस्तेमाल किया जा चुका है।
- अफगानिस्तान में अल कायदा के खिलाफ नाटो के अभियान में इसकी बड़ी भूमिका रही थी।
पाकिस्तान एफ-16 से देगा राफेल का जवाब
- पाकिस्तान अमेरिका से आठ एफ-16 फाइटर प्लेन खरीदने वाला है।
- एक और रिपोर्ट कहती है कि पाकिस्तान 2025 तक पांचवीं सबसे बड़ी न्यूक्लियर ताकत बन सकता है।
- उसने भारत से मुकाबले के लिए छोटे एटमी हथियार भी डेवलप कर लिए हैं।
- पाकिस्तान के पास अभी 70 से ज्यादा एफ-16 फाइटर जेट्स हैं।
- उसकी एयरफोर्स के जखीरे में फ्रेंच और चीनी अटैक एयरक्राफ्ट्स भी हैं।
भारत-फ्रांस का ज्वाइंट स्टेटमेंट क्या बोले मोदी-ओलांद
1- भारत-फ्रांस ने पेरिस, इस्तांबुल, पठानकोट, जकार्ता समेत दुनिया के कई हिस्सों में हुए टेररिस्ट अटैक की निंदा की।
2- दोनों देश फॉरेन टेररिस्ट, उनकी फंडिंग और उनके ऑर्गनाइजेशन को खत्म करने के लिए इंटेलिजेंस इन्फॉर्मेशन, फाइनेंस और पुलिस का एक्सचेंज करेंगे।
3- भारत-फ्रांस टेररिज्म को ग्लोबल पीस और सिक्युरिटी के लिए खतरा मानते हैं। मोदी-ओलांद ने यूएन से भी इंटरनेशनल टेररिज्म के लिए एक कॉम्प्रिहेंसिव कन्वेंशन बुलाने की अपील की है।
4- दोनों देशों ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स और ग्लोबल काउंटर टेररिज्म फोरम के लिए साथ काम करने को कमिट किया।
5- दोनों देशों ने दुनिया भर के देशों से आईएईए नियमों को लागू करने की अपील की। ताकि आतंकी गुटों के लिए हथियार मुहैया कराने के रास्ते बंद हो सकें।
6- टेररिस्ट नेटवर्क, उनके फंडिंग चैनल, उनके सेफ हेवन और ट्रेनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को खत्म करने की बात कही।
7- दोनों नेताओं ने यूएन सिक्युरिटी काउंसिल के रेजोल्यूशन 2249 एडॉप्ट करने का स्वागत किया। इस रेजोल्यूशन के तहत आईएसआईएस से निपटा जा सकेगा।
8- जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन, अल कायदा और हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही।
9- अफगान बॉर्डर पर आतंकियों के सबसे सेफ ठिकाने माने। इनको खत्म किए जाने की बात कही।
10- दोनों देशों का मानना है कि आतंकवाद को किसी धर्म, नेशनलिटी या किसी विशेष समूह से जोड़कर नहीं देखा जा सकता।
26 जनवरी को क्या है ओलांद का प्रोग्राम
- 26 जनवरी को ओलांद 9.30 बजे प्रेसिडेंट हाउस जाएंगे।
- वहां से प्रणब मुखर्जी के साथ राजपथ पर रिपब्लिक डे के मेन फंक्शन में आएंगे।
- दिन में ढाई बजे वह भारत में रहने वाले फ्रांसीसी कम्युनिटी के लोगों से मिलेंगे।
- शाम 5.20 बजे वो फिर प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे और उसके बाद वह फ्रांस लौट जाएंगे।
रिपब्लिक डे के चीफ गेस्ट होंगे ओलांद
- ओलांद इस बार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के चीफ गेस्ट हैं।
- वह इससे पहले अक्टूबर 2013 में भारत आए थे। मोदी ने पि‍छले साल अप्रैल में फ्रांस का दौरा किया था।
- तब हुए समझौतों पर भी बात आगे बढ़ने की उम्मीद है।
- मोदी की यात्रा के दौरान फ्रांस से 36 राफेल वि‍मान खरीदने का एलान हुआ था। न्यूक्लियर एनर्जी, स्पेस, रेलवे समेत कई सेक्टर में 19 करार हुए थे।
- सूत्रों के अनुसार ओलांद के साथ 100 सदस्यों का डेलिगेशन होगा। इसमें फ्रांसीसी कंपनी दसॉल्ट एविएशन और डीसीएनएस के ऑफिसर भी होंगे।
इंडिया-फ्रांस बिजनेस समिट में क्या हुआ?
- ओलांद भारत के पीएम मोदी के साथ चंडीगढ़ में रविवार शाम को इंडिया-फ्रांस बिजनेस समिट में शामिल हुए।
- इससे पहले नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके ओलांद का स्वागत किया और उनके दौरे के बारे में जानकारी दी।
- बाद में दोनों नेता चंडीगढ़ के रॉक गार्डन में मिले। यहां दोनों देशों के बीच डिफेंस, सोलर एनर्जी और स्‍मार्ट सिटी को लेकर 16 एग्रीमेंट साइन हुए।
बिजनेस समिट में मोदी ने क्या कहा...
- भारत और फ्रांस मानवता के दुश्मनों के खिलाफ लड़ने के लिए साथ-साथ हैं।
- मोदी ने कहा, 'भारत दुनिया में आर्थिक तौर पर सबसे तेजी से बढ़ रहा देश है। हमारे पास आपके लिए लेबर और मार्केट है।'
- भारत में 400 फ्रेंच कंपनियों को काम करने का अच्छा अनुभव हुआ है।
- हमारे पास 80 करोड़ यूथ हैं। हम गुड गवर्नेंस के जरिए ग्लोबल बेंचमार्क को हासिल करना चाहते हैं।
ओलांद का दौरा चंडीगढ़ से क्यों?
- 50 साल पहले चंडीगढ़ शहर को स्विस-फ्रांसीसी आर्किटेक्ट ली कार्बूजिए ने डिजाइन किया था।
- चंडीगढ़ को यूनेस्को में हेरिटेज सिटी का दर्जा दिलवाने की कोशिश भी चल रही है।
- भारत चाहता है कि फ्रांस चंडीगढ़ को स्मार्ट सिटी बनाने में मदद करे।

4: 47 PM : मोदी ने कहा- ISA का हेडक्वार्टर भले ही भारत में बनाया गया है। पर ये मानवजाति की भलाई के लिए बना ग्लोबल इंस्टीट्यूशन है।
4:40 PM : गुड़गांव में मोदी की स्पीच।
4:25 PM : मोदी और ओलांद ने इंटरनेशनल सोलर एलायंस(ISA) के सेक्रेटरिएट की नींव रखी।
4:21 PM : गुड़गांव के ग्वालपहाड़ी पहुंचे करने पहुंचे मोदी और ओलांद।
3: 28 PM : दोनों गुड़गांव के ग्वालपहाड़ी में इंटरनेशनल सोलर एलायंस के सेक्रेटरिएट की नींव रखेंगे।
3:28 PM : मोदी और ओलांद दिल्ली मेट्रो से गुड़गांव जा रहे हैं।
3:26 PM : फॉरेन सेक्रेटरी एस. जयशंकर ने कहा फ्रांस भारत का असली स्ट्रैटेजिक पार्टनर है।
2.47 PM : सीरिया में राफेल प्लेन दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे हैं।
2.46 PM : इस मौके पर फ्रांस के प्रेसिडेंट ओलांद ने कहा- दोनों देशों के बीच मिलिट्री रिश्ते मजबूत किए जाएंगे।
2.44 PM : ओलांद ने कहा- ISIS के खिलाफ जंग लड़ने के लिए फ्रांस और भारत के बीच सहयोग बढ़ाया जाएगा।
2.45 PM : ओलांद के मुताबिक, हमें मालूम है कि हम पर (पेरिस पर) हमला दाएश (ISIS) ने किया था।
2.34 PM : राफेल फाइटर प्लेन पर एग्रीमेंट का मोदी ने किया एलान। मोदी ने कहा- कुछ फाइनेंशियल बातों को छोड़कर इस डील पर सहमति बन चुकी है।
2:31 PM : मोदी ने ओलांद को भारत का क्लोज फ्रेंड बताया।
2:28 PM : राफेल फाइटर प्लेन के खरीद का एमओयू साइन किया गया।
12:26 PM : डेलिगेशन लेवल की इस मीटिंग में सुषमा स्वराज, मनोहर पर्रिकर, फॉरेन सेक्रेटरी एस. जयशंकर भी मौजूद हैं।
12:25 PM : फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोक्सपर्सन विकास स्वरूप ने ट्वीट किया कि मीटिंग में कई अहम स्ट्रैटेजिक समझौते हो सकते हैं।
12:25 PM : मोदी और ओलांद के बीच हाई लेवल मीटिंग शुरू हुई।
12:10 PM : हैदराबाद हाउस में नरेंद्र मोदी ने की फ्रांस्वा ओलांद से मुलाकात।
11:30 AM : सुषमा स्वराज से मिले फ्रांस्वा ओलांद।
11:05 AM : ओलांद बोले- ISIS को खत्म करने की हर कोशिश की जाएगी।
11:04 AM : ओलांद बोले- पेरिस समिट की सफलता में नरेंद्र मोदी का अहम रोल है।
11:03 AM : रिपब्लिक डे का चीफ गेस्ट बनकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं- ओलांद
11:00 AM : ओलांद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
10:55 AM : ओलांद का वेलकम करने के लिए नरेंद्र मोदी और सुषमा स्वराज भी मौजूद हैं।
10:54 AM : राष्ट्रपति भवन पहुंचे ओलांद।
10:48 AM : फ्रेंच प्रेसिडेंट ने राजघाट पर पौधा लगाया।
10:40 AM : राजघाट पहुंचे फ्रांस के प्रेसिडेंट। महात्मा गांधी की समाधि पर दी श्रद्धांजलि

ये 7 करार, जिनसे चंडीगढ़ में मिलेंगी फ्रांस जैसी सुविधाएं
अर्बन ट्रांसपोर्ट: हाईटेक कैमरों से ट्रांसपोर्ट कंट्रोल। मेट्रो के साथ ही रैपिड ट्रांजिट सिस्टम। पॉल्यूशन घटेगा। फ्रांस में 6 शहरों में मेट्रो। हाई स्पीड टीजीवी ट्रेन भी चलती है।
वाटर ट्रीटमेंट: 24 घंटे सप्लाई। रेन हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट। टर्शरी वाॅटर डिस्ट्रीब्यूशन का हाईटेक सिस्टम। फ्रांस में 15250 ट्रीटमेंट प्लांट। सीवर नेटवर्क 8 लाख किमी का।
वेस्ट ट्रीटमेंट: वेस्ट ट्रीटमेंट के लिए डोर-टू- डोर कलेक्शन। इसके साथ ही इंस्टीट्यूशन वाइज प्रोसेसिंग। फ्रांस में 60% वेस्ट रिसाइकिल होता है।
सोलर एनर्जी: 2022 तक 100 मेगावॉट बिजली सोलर प्लांट से। अभी सिर्फ 6 मेगावॉट। स्मॉल रूफ टॉप प्लांट भी। फ्रांस में रोज 5500 मेगावॉट बिजली बच रही है सोलर एनर्जी की वजह से।
अर्बन प्लानिंग: पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरे, जिनमें फेस डिटेक्शन और नंबर प्लेट रीडिंग सिस्टम बनेगा। फ्रांस में सिक्योरिटी के लिए कैमरा बेस्ड कंट्रोल हर शहर में।
आर्किटेक्चर: जहां भी नया निर्माण होगा, फ्रांस मदद देगा। मॉडर्न टेक्नोलॉजी के जरिए आर्किटेक्चर इंप्रूव होगा। फ्रांस में एफिल टावर जैसे कई स्ट्रक्चर, जिनसे पर्यटन बढ़ रहा।
हैरिटेज: हैरिटेज साइट्स और सिटी म्यूजियम की प्रिजर्वेशन के लिए सहयोग दिया जाएगा। फ्रांस में हैरिटेज प्रिजर्वेशन मॉर्डन टेक्नीक्स के जरिए।





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com

पद्म पुरस्कारों को मजाक बताने वाले अनुपम खेर को मिला पद्म भूषण Anupam Kher who made mockry of Padm Vibhushan Award Now got Padm Vibhushan Award

पद्म पुरस्कारों को मजाक बताने वाले अनुपम खेर को मिला पद्म भूषण

Anupam Kher who made mockry of Padm Vibhushan Award Now got Padm Vibhushan Award


जाने-माने बॉलिवुड ऐक्टर अनुपम खेर को पद्म भूषण से नवाजे जाने के बाद उनका वह ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पद्म समेत सभी पुरस्कारों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे। अनुपम खेर ने यह ट्वीट 26 जनवरी 2010 को किया था। अब लोग खेर के इस ट्वीट पर चुटकियां ले रहे हैं।





अनुपम खेर ने इस ट्वीट में सभी तरह के अवॉर्ड्स को मजाक करार देते हुए कहा था, 'हमारे देश में अवॉर्ड हमारे सिस्टम का मजाक बनकर रह गए हैं। इनमें से किसी में भी विश्वसनीयता बाकी नहीं रह गई है। चाहे वह फिल्म, नैशनल अवॉर्ड हों या फिर पद्म अवॉर्ड्स।'



बता दें कि सोमवार को सरकार ने अनुपम खेर समेत कई शख्सियतों को पद्म पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की। खेर ने इसे अपने जीवन का सबसे बड़ा क्षण करार दिया।




आज एक निष्कासित कश्मीरी पंडित और छोटे शहर के फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट के क्लर्क का बेटा अपनी मेहनत से पद्मा भूषण पा रहा है। धन्यवाद मेरे देश।:)






Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Good News प्रॉजेक्ट में देरी पर बिल्डर को हर महीने 20 हजार का जुर्माना देने का आदेश Good News for Flat Buyers

Good News प्रॉजेक्ट में देरी पर बिल्डर को हर महीने 20 हजार का जुर्माना देने का आदेश
Good News for Flat Buyers
टाइम्स न्यूज नेटवर्क| Jan 25, 2016, 09.13 AM IST

राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग का यह फैसला फ्लैट खरीदने वाले लोगों के लिए बड़ी राहत का सबब हो सकता है। आयोग ने पार्श्वनाथ डिवेलपर्स को प्रॉजेक्ट में देरी होने पर फ्लैट खरीदने वाले ग्राहकों को प्रति माह 20,000 रुपये का हर्जाना दिए जाने का आदेश दिया है। आयोग ने लखनऊ के गोमतीनगर में पार्श्वनाथ प्लैनेट नाम से चल रहे प्रॉजेक्ट में देरी होने के मामले में यह कड़ा फैसला सुनाया है। आयोग ने आदेश दिया है कि बिल्डर को 175 स्केवयर मीटर का फ्लैट बुक कराने वाले लोगों को 15 हजार रुपये प्रति माह का मुआवजा देना होगा। इसके अलावा इससे बड़े फ्लैट बुक कराने वाले लोगों को फ्लैट मिलने तक हर महीने 20 हजार रुपये का भुगतान करने का फैसला सुनाया है।


यह आदेश एनसीडीआरसी के उस आदेश के एक महीने बाद आया है, जिसमें गुड़गांव के कुछ प्रॉजेक्ट्स में देरी पर बिल्डरों को प्रॉजेक्ट्स में देरी के लिए सालाना 12 पर्सेंट का हर्जाना देने का आदेश दिया गया था। पार्श्वनाथ के मामले में आयोग ने पाया कि बिल्डर ने 2006 में ग्राहकों के साथ डील की थी, इसके तहत 42 महीनों के अंतराल में फ्लैट दिए जाने की बात थी, यह अवधि 2009-10 में पूरी हो रही थी, लेकिन अब तक ग्राहकों को फ्लैटों का आवंटन नहीं किया जा सका है।

आदेश के मुताबिक डील होने के 54वें महीने से पेनल्टी शुरू होगी और यह फ्लैटों के आवंटित होने तक जारी रहेगी। राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग ने कहा कि डील के दौरान पार्श्वनाथ डिवेलपर्स ने आदेश दिया था कि यह प्रॉजेक्ट लखनऊ डिवेलपमेंट अथॉरिटी से अप्रूव्ड है और इसके लिए सभी जरूरी परमिशन ले ली गई हैं। लेकिन जब फ्लैटों के आवेदक जब पूरी राशि जमा कराने के बाद कंस्ट्रक्शन साइट पर पहुंचे तो बताया गया कि काम रूका हुआ है और यह 2015 तक पूरे हो पाएंगे। यही नहीं पहले से तय शर्तों के मुताबिक निर्माण कार्य भी नहीं किया गया है।

पार्श्वनाथ डिवेलपर्स के अधिकारी ने पूरे मामले को लेकर कहा, 'यह आदेश हमें दो दिन पहले ही मिला है। हम इस पर कानूनी मशविरा करेंगे।' वहीं, ग्राहकों के अधिवक्ता ने सर्वेश शर्मा ने कहा कि हम इस मामले में सुप्रीम कोर्ट तक का रुख करेंगे ताकि अलॉटमेंट के लिए टाइम लिमिट तय हो सके और इस दौरान अधिकतम मुआवजा दिया जाए।



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Sunday, January 24, 2016

दलित आईएएस ने इस्‍लाम कबूला, सरकार पर भेदभाव का आरोप

दलित आईएएस ने इस्‍लाम कबूला, सरकार पर भेदभाव का आरोप



राजस्थान पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष और भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी उमराव सालोदिया नेेे अपने साथ भेदभाव से दुखी होकर धर्म परिवर्तन कर लिया और इस्‍लाम अपना लिया है। अपनी उपेक्षा से दुखी होकर उन्होंने वीआरएस लेने का भी फैसला किया है। 6 महीने बाद रिटायर हो जा रहे सालोदिया ने मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर चीफ सेक्रेटरी नहीं बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की


*******************************

Our Blog Thinks :- >>
धर्म परिवर्तन
सदियों से हिन्दू धर्म से टूट टूट कर लोग इस्लाम अपनाते आये हैं -
कारण - जजिया ,दबाब में , परेशान हो कर
वहीँ इस्लाम धर्म प्रचार प्रसार में यकीन रखता है - चार शादीयां , अधिक बच्चे , दूसरे धर्म के लोगो के परिवर्तन से , जबरन (इतिहास बताता है )
लेकिन ये सब तो सही है , लेकिन इसके बाद अगर शरिया इस्लामी नियम पालन करना , 5 बार नमाज अदा करना , वैज्ञानिक दृश्टिकोण अपनाना
आदि अपनाना आसान नहीं होता
वैसे ही हिन्दू धर्म में भी लोगो को तमाम संस्कार - जन्म से लेकर मृत्यु तक सभी संस्कारों के लिए ब्राह्मण (जैसे शादी विवाह कराने के लिए ब्राह्मण , मृत्यु पर ),
धार्मिक रीति रिवाज , तो समाज के कुछ वर्ग उपेक्षा का शिकार भी महसूस करते हैं

और इसी कारण बौद्ध धर्म और इस्लाम धर्म के सबसे ज्यादा लोग भारत में है , कई लोग सिख धर्म में भी शामिल हुए हैं और ईसाई भी बने ।
पर हिन्दू धर्म में इसको फ़ैलाने का प्रावधान बहुत कम था , और ईसाई , इस्लाम धर्म इसको फैलाने में यकीन रखते थे ।
और इसी कारण ईसाई मिशनरीज़ ने नागालैंड , मिजोरम इत्यादि जगह ईसाई धर्म के आदिवासियों के बीच अपना प्रसार कर दिया
आधा अफ्रीका ईसाई और आधा इस्लाम में परिवर्तित हो गया ।


हिन्दू धर्म में सुधार की सम्भावना तो है और इसी कारण - बाल विवाह , सती प्रथा , बलि प्रथा जैसी कुरीतियां समाप्त हो गयी ,और आगे भी सुधार होता रहेगा

आधुनिक समय में धर्म की महत्ता गौण हो चली है , समय के साथ विकास की और चलें , अपनी और समाज की समस्याओं को हल करने की कोशिश करें ,
धर्म परिवर्तन से आपकी मानसिक हालात  कुछ हद तक ही संतुष्ट होंगे , लेकिन क्या जिस धर्म में जा रहे हैं , उसमे कोई समस्या नहीं है या होगी ।
इंसान और इंसानियत ये है की समस्याओं से न भागें , अपितु डट कर मुकाबला करें जिससे इंसानीयत और समाज का भला हो सके
*****************************************************






सालोदिया ने कहा कि दलित होने के कारण उन्‍हें प्रताड़ित किया गया इसलिए उन्‍होंने इस्लाम अपनाने का फैसला किया है। उनका कहना है कि इस्लाम में ऊंच-नीच का भेदभाव नहीं है। उन्‍होंने भारतीय संविधान में प्राप्त मूलभूत अधिकारों के तहत धर्म-परिवर्तन किया है
जयपुर में एक संवाददाता सम्‍मेलन में धर्म परिवर्तन की घोषणा करते हुए सालोदिया ने कहा कि अब उनका नाम उमराव सालोदिया नहीं बल्कि उमराव खान होगा। एक दलित अधिकारी होने के कारण उनकी अनदेखी की जा रही है। इस प्रताड़ना से आहत होकर उन्‍होंने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को अपनी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन भेज दिया है। इस सिलसिले में वह भारत सरकार को भी पत्र भेज रहे हैं।
सालोदिया ने पुलिस के कामकाज पर अफसोस जताते हुए कहा कि उनके खिलाफ कई गलत शिकायतें करने वाले एक सेवानिवृत जिला अधिकारी के खिलाफ उन्‍होंने जयपुर के एक थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था लेकिन पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा, जब मेरे मामले में यह स्थिति है तो आम आदमी, दलित की क्या स्थिति होगी।
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने मौजूदा मुख्य सचिव सीएस राजन को तीन माह का सेवा विस्तार दिलाया है। सालोदिया इसी बात से नाराज हैं। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि पहली बार कोई दलित अफसर राजस्थान का मुख्य सचिव बन रहा था, वह वरिष्ठता क्रम में सबसे ऊपर थे लेकिन मौजूदा सीएस को तीन माह का एक्सटेंशन दे दिया गया। राजन को दिए गए एक्सटेंशन के कारण उन्‍हें मुख्य सचिव बनने का मौका नहीं मिला।
1978 बैच के आईएएस अधिकारी उमराव सालोदिया के साथ भेदभाव के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए राजस्‍थान सरकार के वरिष्‍ठ मंत्री राजेंद्र राठौड ने उनके खिलाफ कार्रवाई के संकेत दिए हैं। राठौड़ ने कहा कि भारतीय सेवा आचरण नियम 1968 नियम सात के तहत पद पर रहते हुए सार्वजनिक तौर पर या संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से सरकार की नीति और रीति की आलोचना नहीं कर सकते हैं। सेवानिवृति से छह माह पहले इस तरह के मिथ्या आरोप लगाना उन्हें शोभा नहीं देता

*************************************
सालोदिया ने ये बताई इसकी वजह...
- गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सालोदिया ने कहा, "मेरे साथ हिंदू धर्म में भेदभाव हुआ है। मुझे चीफ सेक्रेटरी नहीं बनाया गया।"
- "दलित होने की वजह से मेरे साथ अत्याचार किए गए। इस्लाम में ऐसा नहीं होता है।"
सालोदिया ने धर्म बदलने को लेकर चिट्ठी में क्या लिखा है...
- "भारत के संविधान में आर्टिकल 25 (1) में नागरिकों को यह आजादी दी गई है कि वे किसी भी धर्म में अपनी आस्था जाहिर कर सकते है।"
- "मैं इसी हक के तहत आज 31 दिसंबर, 2015 को हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपना रहा हूं।"
CM वसुंधरा राजे को लिखी चिट्ठी में सालोदिया ने क्या कहा?
- "मैं एससी/एसटी कोटा से आईएएस हूं, जिसे सीनियरिटी की बुनियाद पर चीफ सेक्रेटरी बनाया जाना चाहिए था।"
- "लेकिन मौजूदा चीफ सेक्रेटरी सी.एस. राजन को 31 मार्च, 2016 तक 3 महीने का एक्सटेंशन दिया गया है।" 
- "राजन को दिए गए एक्सटेंशन के कारण मुझे सीएस बनने का मौका नहीं मिला।"
- "अगर एक्सटेंशन नहीं दिया जाता तो सीनियरिटी के हिसाब से मुझे ही सीएस बनाया जाता।"
- "यह सब राज्य सरकार के कहने पर हुआ है। इन सब बातों के चलते मैं वीआरएस के लिए सरकार से गुजारिश करता हूं।"
आरोपों पर सरकार का क्या है रिएक्शन?
- राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा, "चीफ सेक्रेटरी राजन को तीन महीने का एक्सटेंशन रूल्स के तहत दिया गया है।"
- "राजन सीनियर आईएएस हैं। कई पोस्ट पर रहते हुए उन्होंने अपनी काबिलियत दिखाई है।"
- "सालोदिया की सर्विस केवल 6 महीने बाकी थी। अगर वे 31 मार्च तक इंतजार करते तो शायद उनके लिए रास्ते खुले होते।"
- "इतने सीनियर होते हुए भी सालोदिया ने इस तरह के आरोप लगाए हैं, यह बेहद शर्मनाक है।"
- "धर्म बदलना उनका निजी मामला हो सकता है, लेकिन मैं ऐसे आरोपों की निंदा करता हूं।"
'सालोदिया को यह शोभा नहीं देता'
- राजस्थान के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा, "यह तरीका गलत था। किसी भी धर्म को कोई भी माने, उसकी मनाही नहीं है।"
- कटारिया के मुताबिक, सालोदिया जैसे पढ़े-लिखे आदमी को यह शोभा नहीं देता है। ड‌्यूटी में 6 महीने ही बचे हैं, ऐसे में यह फैसला ठीक नहीं है।

कौन हैं उमराव सालोदिया?
- 1978 बैच के आईएएस सालोदिया जयपुर के ही रहने वाले हैं। 
- वे राजस्थान रोडवेज के चेयरमैन हैं। 
- इससे पहले वे जवाहर कला केंद्र के डायरेक्टर के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट और रेवेन्यू डिपार्टमेंट में भी एडिशनल चीफ सेक्रेटरी रहे हैं।
***************************************




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें...http://7joke.blogspot.com

Saturday, January 23, 2016

Michael Weatherly and Cote De Pablo Cute Couple

 Michael Weatherly and Cote De Pablo Cute Couple







Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Cutest Couple Justin Beiber and girlfriend Selena Gomez watch the game between the San Antonio Spurs and the Los Angeles Lakers at Staples Center

Cutest Couple Justin Beiber and girlfriend Selena Gomez watch the game between the San Antonio Spurs and the Los Angeles Lakers at Staples Center. (GETTY/GALLO)






Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

CUTEST COUPLE IN THE WORLD GIVE BIRTH TO EVEN CUTER BABY

CUTEST COUPLE IN THE WORLD GIVE BIRTH TO EVEN CUTER BABY








Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, January 22, 2016

भारत को कच्चा तेल अब रिकॉर्ड कम कीमतों सिर्फ 24.47 डॉलर पर बैरल मिल रहा , सरकार ने जारी की ऑफिसियल रिपोर्ट 20 डॉलर प्रति बैरल की और कम होती कीमतें भारत ने तीन भंडार गृह बनाने की करी तैयारी , विशाखापत्तनम में भंडार ग्रह लगभग बनकर तैयार

भारत को कच्चा तेल अब रिकॉर्ड कम कीमतों सिर्फ 24.03  डॉलर पर बैरल मिल रहा , सरकार ने जारी की ऑफिसियल रिपोर्ट 
20 डॉलर प्रति बैरल की और कम होती  कीमतें 
भारत ने तीन भंडार गृह बनाने की करी तैयारी , विशाखापत्तनम में भंडार ग्रह लगभग बनकर तैयार 


Standard Chartered became the latest major bank to downgrade its oil outlook to $10, joining the likes of Goldman Sachs, RBS and Morgan Stanley in making ultra-bearish calls as prices have collapsed by 15pc this year.



Particulars
Unit
Price on January 20, 2016(Previous trading day i.e. 19.01.2016)
Pricing Fortnight for 16.01.2016
(Dec 30 to Jan 13, 2016)
Crude Oil (Indian Basket)
($/bbl)
24.03            (25.31)
30.63
(Rs/bbl
1633.49         (1710.29)
2040.26
Exchange Rate
(Rs/$)
67.98             (67.56)
66.61

Source : http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=134664



Global Crude oil price of Indian Basket was US$ 24.47 per bbl on 21.01.2016

The international crude oil price of Indian Basket as computed/published today by Petroleum Planning and Analysis Cell (PPAC) under the Ministry of Petroleum and Natural Gas was US$ 24.47 per barrel (bbl) on 21.01.2016. This was higher than the price of US$ 24.03 per bbl on previous publishing day of 20.01.2016.
In rupee terms, the price of Indian Basket increased to Rs 1665.18 per bbl on 21.01.2016 as compared to Rs 1633.49 per bbl on 20.01.2016. Rupee closed weaker at Rs 68.06 per US$ on 21.01.2016 as against Rs 67.98 per US$ on 20.01.2016. The table below gives details in this regard:

Particulars
Unit
Price on January 21, 2016(Previous trading day i.e. 20.01.2016)
Pricing Fortnight for 16.01.2016
(Dec 30 to Jan 13, 2016)
Crude Oil (Indian Basket)
($/bbl)
24.47            (24.03)
30.63
(Rs/bbl
1665.18         (1633.49)
2040.26
Exchange Rate
(Rs/$)
68.06             (67.98)
66.61





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

क्या 10 डॉलर में मिलेगा एक बैरल तेल? Standard Chartered became the latest major bank to downgrade its oil outlook to $10

क्या 10 डॉलर में मिलेगा एक बैरल तेल?

Standard Chartered became the latest major bank to downgrade its oil outlook to $10

अपनी जरुरत का अस्सी फीसदी कच्चा तेल आयात करने वाले भारत के लिए यह स्थिति अच्छी है क्योंकि तेल कंपनियों  को सस्ते कच्चे तेल के चलते दो लाख करोड़ रूपए का फायदा होगा


Standard Chartered became the latest major bank to downgrade its oil outlook to $10, joining the likes of Goldman Sachs, RBS and Morgan Stanley in making ultra-bearish calls as prices have collapsed by 15pc this year.



BBC News :-

बिज़नेस रिपोर्टर, बीबीसी न्यूज़

तेल के दाम फिर गिरकर 28 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे चले गए हैं.
बेंट क्रूड के दाम 27.67 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं जो 2003 के बाद सबसे कम दाम हैं, जबकि अमरीकी क्रूड के दाम 28.36 डॉलर प्रति बैरल तक गिर गए हैं.
बहुत से विश्लेषकों ने 2016 के लिए तेल की कीमतों के अनुमान को कम कर दिया है. मॉर्गन स्टेनली के विश्लेषकों का कहना है कि अगर चीन अपनी मुद्रा का और अवमूल्यन करता है तो तेल के दाम 20 डॉलर प्रति बैरल के आसपास तक भी फिसल सकते हैं.
रॉयल बैंक ऑफ़ स्कॉटलैंड के अर्थशास्त्रियों का कहना है कि तेल 16 डॉलर तक गिर सकता है जबकि स्टैंडर्ड चार्टर्ड का अनुमान है कि इसके दाम 10 डॉलर प्रति बैरल तक गिर जाएंगे.
तेल के दाम 30 डॉलर प्रति बैरल से नीचे गिरने की वजहें क्या हो सकती हैं. इसमें कैसे सुधार आ सकता है?


वैसे तो तेल के दाम गिरने की साफ़ वजह है आपूर्ति का बहुत ज़्यादा और मांग का कम होना.
चीन की आर्थिक रफ़्तार कम होने से आमतौर पर वस्तुओं की मांग कम हो गई है जबकि ओपेक देशों में से एक तिहाई तेल का उत्पादन करने वाले सऊदी अरब का ज़ोर उत्पादन कम कर क़ीमतें बढ़ाने की बजाय अपने बाज़ार हिस्से को बनाए रखने पर है.
ठीक इसी बीच अमरीका के शेल तेल का उत्पादन बढ़ने का मतलब यह हुआ कि अब वह तेल का आयात कम करेगा. इससे अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की मांग कम होती है.
इससे गैर-अमरीकी और गैर-ओपेक तेल उत्पादकों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं, जो कटौती का सामना कर रहे हैं, ख़ासकर उत्तरी सागर में.
अब सवाल यह है कि क्या उत्तरी सागर में 35 डॉलर प्रति बैरल से कम पर तेल का उत्पादन व्यावहारिक है?
बीपी, शेल, टोटल और एक्सॉन मोबिल जैसी बड़ी तेल कंपनियों ने इस स्थिति का सामना करने के लिए अरबों पाउंड के निवेश में कटौती की है और हज़ारों नौकरियां ख़त्म कर दी हैं.
हालांकि चार्ल्स स्टेनली के मुख्य अर्थशास्त्री जेरेमी बैटस्टोन-कार चेताते हैं कि इससे ज़्यादा दाम गिरे तो बड़ी कंपनियों को सचमुच में नुक़सान होने लगेगा


वो कहते हैं कि इन बड़ी कंपनियों पर असर का पहला लक्षण तो यह दिखेगा कि वो निवेशकों को मिलने वाले लाभांश में कटौती करेंगी, जिससे वो अब तक बचते रहे हैं.
इस बीच वुड मैकेन्ज़ी के तेल विश्लेषक एलन गेल्डेर कहते हैं कि तेल की मौज़ूदा क़ीमतों पर भी उत्तरी सागर के बहुत से तेल उत्पादकों को सचमुच में तकलीफ़ होने लगी है.
वो कहते हैं कि उत्तरी सागर में काम करने वाली ये कंपनियां किसी तरह लागत में कमी करके बच पाई हैं. लेकिन गेल्डेर चेताते हैं कि वहां अब भविष्य में निवेश के लिए पैसा नहीं बचा है.
कच्चे तेल के सही दाम कितने होने चाहिए?
डंडी विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफ़ेसर और मध्य पूर्व के विशेषज्ञ पॉल स्टीवेन्स कहते हैं कि तेल के दाम सैद्धांतिक रूप से 20 से 25 डॉलर प्रति बैरल तक गिर सकते हैं.
क्यों? यह एक सामान्य नज़रिया हो सकता है लेकिन उन्हें लगता है कि ज़्यादातर शेल तेल उत्पादक वर्तमान तेल के दामों को झेल सकते हैं.
उनका अनुमान है शेल तेल की उत्पादन लागत 40 डॉलर प्रति बैरल पड़ती है, लेकिन जब तक इसके दाम 25 डॉलर प्रति बैरल तक नहीं आ जाती वह उत्पादन करते रहेंगे.
हालांकि गेल्डेर को ऐसा नहीं लगता कि ज़्यादा अमरीकी तेल उत्पादक 50 डॉलर बैरल से नीचे उत्पादन रख पाएंगे.


वह कहते हैं, "अमरीका में कुछ स्थान हैं जहां ऑपरेटर कम दाम में भी उत्पादन जारी रख सकते हैं लेकिन 30 डॉलर से नीचे यह किफ़ायती नहीं है."
गेल्डेर कहते हैं, "बहुत बड़ी संख्या में तेल उत्पादक इस स्तर पर ज़िंदा नहीं रह सकते. वेनेज़ुएला, अल्जीरिया, नाइजीरिया में गंभीर वित्तीय समस्याएं पैदा हो रही हैं और दाम बढ़ने, लोगों के बेरोज़गार होने से राजनीतिक असंतोष पैदा हो रहा है."
इस दाम पर कितना तेल ख़रीदा जा रहा है?
प्रोफ़ेसर स्टीवेन्स कहते हैं कि दुनिया भर में तेल की आपूर्ति इतनी ज़्यादा है कि देशों के पास भंडारण की क्षमता ख़त्म हो रही है. दुनिया में सबसे ज़्यादा भंडारण क्षमता अमरीका के पास है लेकिन उसके पास भी अब इसे रखने की कोई जगह नहीं बची है. और ऐसा हाल सिर्फ़ उसका नहीं है.
वह कहते हैं, "भंडारण क्षमता का करीब-करीब पूरा इस्तेमाल हो चुका है और लोग अब टैंकर ख़रीदने के बारे में सोच रहे हैं ताकि भंडारण के लिए उनका इस्तेमाल हो सके."
"लेकिन अगर आपूर्ति मांग से ज़्यादा रही तो वह एक ही काम कर सकते हैं कि तेल को बेच दें. इससे फिर दाम और गिरेंगे."


गेल्डेर का सोचना कुछ और है. वह कहते हैं कि अभी यह साफ़ नहीं कि अमरीका के भंडारण पूरे भर चुके हैं.
वह कहते हैं, "हम अमरीकी और यूरोपीय भंडारण स्तर के बारे में जानते हैं लेकिन भारत और चीन आपूर्ति में बाधा आने की सूरत में तेल का भंडारण रणनीतिक रूप से कर रहे हैं."
बैटस्टोन-कार कहते हैं, "जब तक उत्पादन में निश्चित कमी नहीं की जाती कुछ भी नहीं बदलने वाला. और कोटा में संभावित कटौती के लिए हमें जून में होने वाली ओपेक की अगली बैठक तक इंतज़ार करना होगा."
"और ऐसा ऐसे समय में हो रहा है जब आर्थिक गतिविधियां पहले ही धीमी हो रही हैं, जिससे संकेत मिलते हैं कि मांग ज़्यादा नहीं है."
प्रोफ़ेसर स्टीवेन्स चेतावनी देते हैं कि तेल के दामों में इसलिए गिरे हैं क्योंकि '1982 के बाद से पहली बार तेल का मुक्त व्यापार हो रहा है'.
वह कहते हैं कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि सऊदी अरब ने दाम को कायम रखने के लिए उत्पादन कम करने का फ़ैसला नहीं किया- जैसा कि पहले अति आपूर्ति के समय किया गया था.
सऊदी अरब बनाम ईरान का तेल के दामों पर क्या असर पड़ेगा?

करीब चार साल पहले अमरीका ने ईरान पर तेल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाए थे जिससे कीमत को कुछ आधार मिला और सऊदी अरब बाज़ार के बड़े हिस्से पर कब्ज़ा कर सका, जिसे छोड़ने को वह अब तैयार नहीं है.
वुड मैकेन्ज़ी की एक रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब ईरान को जगह देने के लिए उत्पादन कम नहीं करेगा, जो कुछ स्रोतों के अनुसार कुछ हफ़्ते में तेल का निर्यात शुरू कर सकता है.
रिपोर्ट में कहा गया है, "सऊदी अरब नवंबर, 2014 की ओपेक बैठक से ही कह रहा है कि जब तक रूस, ईरान और इराक़ जैसे अन्य तेल उत्पादक अपना तेल उत्पादन नहीं घटाते तेल की कीमत को बनाए रखने के लिए उसका उत्पादन घटाने का कोई इरादा नहीं है."
"सऊदी अरब और ईरान के बीच बढ़ते तनाव से हमारे इस विचार की ही पुष्टि होती है कि सऊदी अरब ईरान को बाज़ार में उसका हिस्सा देने के लिए उत्पादन घटाने को तैयार नहीं है."
प्रोफ़ेसर स्टीवेन्स कहते हैं, "मध्य पूर्व में तनाव बहुत ज़्यादा है. मुझे नहीं लगता कि 1918 में ऑटोमन साम्राज्य के पतन के बाद से स्थिति कभी इतनी ख़राब रही है."


ऐसी अनिश्चितता सामान्यतः तेल की कीमतों में तेज़ी लाती है, लेकिन नए साल में दाम बढ़ने के बजाय गिरते ही जा रहे हैं.
गेल्डेर कहते हैं कि ज़्यादातर व्यापारियों को आशंका है कि सऊदी अरब और ईरान एक-दूसरे से इस कदर होड़ करेंगे कि आपूर्ति गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती है.
फिर मांग में कमी आने से, विशेषकर चीन और उभरते बाज़ारों में, तेल के दाम बढ़ने की गुंजाइश कम ही नज़र आती है.
इन सबका हमारे लिए क्या मतलब है?
इसका सीधा अर्थ यह हुआ कि तेल के दाम कम होंगे, हालांकि पेट्रोल पंप से आपको मिलने वाले तेल पर यह गिरावट पूरी तरह नज़र नहीं आएगी.
यह भी ध्यान रखें कि सरकारें उत्पादन शुल्क से लेकर वैट तक विभिन्न तरह के करों से यह इंतज़ाम कर रही हैं.
स्वाभाविक है कि जब लोगों को तेल पर ज़्यादा पैसा ख़र्च नहीं करना पड़ता तो वह इसे कहीं और लगाएंगे जिससे अर्थव्यवस्था को रफ़्तार देने की एक संभावना बनती है.

हालांकि अगर पेट्रोल से चलने वाली कारें कम ख़र्च में चलती हैं तो इसका अर्थ यह हुआ कि वह इसके विकल्प, जैसे कि इलेक्ट्रिक वाहनों, में निवेश करने के बारे में कम सोचेंगे. इस तरह दीर्घकाल में पेट्रोल के कम दाम पर्यावरण के लिए हानिकारक रहेंगे.






Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

An Eye Opener Video about Rohit Vemula (Must Watch - How He Expelled)

An Eye Opener Video about Rohit Vemula (Must Watch - How He Expelled)


A perfect debate focussing issues concerning death of a Ph D Scholar Student and what leads to him for suicide.

A social boycott he faced after suspension from University. Even he had not blamed on any authority but what leads to him to do such things.

TV anchor showed some documents - Where at the initial stage Proctor of University did not find any evidences / issues and wrote to give them warning and let off them. But when ABVP tried to create pressure and Bandaru Datttrey wrote a letter to Vice Chancellor to take action against incident, thereafter committee report changed and wrote about suspension & punishment of students.
Subsequently Rohit including 5 members of Ambedkar Student Association (ASA) was punished,


BJP spokesperson trying to divert the topic on Malda incident that why media not covers Malda issue.
Trying to divert on Highcourt case, where Rohit Vemula and his expelled colleagues filed a case.

Ovesi take benefit of this death, where BJP becomes weak.
TV ancor again and again asked BJP spokesperson Sambit Patra - Did Bandaru Dattatrey not write a letter to VC? And on what authority he wrote this letter.







Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बारे में एक और विवाद अप्पाराव जो की इस समय वाइस चांसलर हैं , वह जब 2002 में चीफ वार्डन थे तो उन्होंने 10 दलित छात्रों को निष्कासन किया था ।

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के बारे में एक और विवाद 

अप्पाराव जो की इस समय वाइस चांसलर हैं , वह जब 2002 में चीफ वार्डन थे तो उन्होंने 10 दलित छात्रों को निष्कासन किया था । 

दलित छात्रों ने चीफ वार्डन अप्पाराव से पूछा था की क्यों दलित वार्डन को डिमोट कर गार्डनिंग व् सेनिटेशन का काम दिया है । 
अप्पाराव नाराज हुए , कमेटी बनी और 10 दलित छात्रों का निष्कासन कर दिया गया । 


उन दस दलित छात्रों में से 5 दलित छात्रों ने यू जी सी की फेलोशिप परीक्षा पास की थी , 2 छात्रों ने इंटरनेशनल जनरल में परचा लिखा था ,
1 छात्र अपने कॉलेज में प्रथम स्थान पर रहा था 
सभी छात्र खेतिहर मजदूर के बच्चे थे । 


बाद में यही चीफ वार्डन अप्पाराव आज हैदराबाद यूनवर्सिटी के कुलपति है 

****************************************************************
न्यूज़ वीडियो यहाँ देखें ->> https://www.youtube.com/watch?v=ZEeoEKak1xQ
हमारा यही कहना है की हमारे देश की एकता अखंडता के लिए दलित और सामान्य में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए । 
देश की बाहरी ताकतें पहले भी देश की अंदरुनी कमजोरी का फायदा उठाकर देश पर राज कर चुकी हैं । 
देश को विकासवाद और इंसानियत की जरूरत है , कोई अगर राह भटक जाए तो समुचित राह दिखाए जाने की जरूरत है 
**************************************************************


















Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

अब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी तोड़ी चुप्पी कहा रोहित की आत्महत्या से दुखी , जबकि सोशल मीडिया पर केजरीवाल और राहुलगांधी पर दलित राजनीती करने का आरोप लग रहा था

अब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी तोड़ी चुप्पी कहा रोहित की आत्महत्या से दुखी ,
जबकि सोशल मीडिया पर केजरीवाल और राहुलगांधी पर दलित राजनीती करने का आरोप लग रहा था 


दलित छात्र रोहित मामले में पीएम मोदी ने तोड़ी चुप्पी, याद कर हो उठे भावुक

पीएम के प्रोग्राम में लगे 'मोदी गो बैक के नारे', रोहित पर भावुक हुए मोदी

हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले को लेकर मचे घमासान के बीच शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ी। रोहित का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि जब यह सूचना मिलती है कि हमारे देश के बेटे रोहित को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा तो दुख होता है। एक मां ने अपना लाल खोया है और इससे बड़ी कोई और बात नहीं हो सकती है।
प्रधानमंत्री ने बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि जो एक बात देश के भविष्य के लिए अनिवार्य है, वह शिक्षा ही है। बाबासाहेब जिस एक बात के लिए पूरी तरह से समर्पित थे, वह शिक्षा ही थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही जीवन में कठिनाइयों से मुक्ति का रास्ता है। बाबासाहेब के योगदान का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने इस देश को बहुत कुछ दिया है। प्रधानमंत्री ने छात्रों से जीवन में आगे देश के लिए समर्पित भाव से काम करने का आह्वान किया और कहा कि शिक्षा सिर्फ किताबों से ही नहीं आती। शिक्षित बनें, संगठित बनें और संघर्ष करने से पीछे नहीं हटें। सूचनाओं के अब कई शक्तिशाली स्रोत हो गए हैं। गूगल पर तो सारी जानकारी मिल जाती है।

*************************
नरेंद्र मोदी ->>>>
मेरे ही देश के नौजवान बेटे को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा ,
माँ भारती ने अपना लाल खो दे दिया 
****************************

मोदी के खिलाफ लगे नारे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन के लिए डायस पर पहुंचते ही उनके खिलाफ कुछ छात्र नारे लगाने लगे। इस पर प्रधानमंत्री के सुरक्षकार्मियों ने नारे लगाने वालों को तुरंत रोका। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए इन छात्रों ने कहा कि वे लोग हैदराबाद यूनिवर्सिटी के दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले में प्रधानमंत्री के अभी तक चुप रहने के कारण क्षुब्ध थे और इसी वजह से नारे लगाकर उन्होंने अपना विरोध दर्ज कराया






Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com