Labels

Saturday, December 14, 2013

Best Fun / Humor / Joke / Entertainment Point

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
Greatest Fun / Humor / Joke / Entertainment Point


अमेरिकन ने कहा की हमारे देश की पनडुब्बी समुद्र की सतह पर चलटी है।

इन्डियन : सच में ?

अमेरिकन: नही दो अंगुल उपर ।

जापानी ने कहा हमारे देश के हवाई जहाज आसमान में उड़ते हैं ।

इंडियन : सच में ?

जापानी :नही असमान से दो अंगुल नीचे।

इंडियन : हमारे देश के लोग नाक से खाना खाते हैं ।

अमेरिकन और जापानी : सच में ??

इंडियन : नही दो उंगुल नीचे
  **************


मास्टर जी:-
50 आदमियों को खिलाने के लिए 5 किलो दाल लगती है तो
बताओ की 75' आदमियों के लिए कितनी दाल की आवश्कता होगी?

'छात्र:-
सर, दाल उतनी ही लगेगी
केवल 'पानी और डालना पड़ेगा। 

 ****************
एक दिन किसी कारण से स्कूल में छुट्टी की घोषणा होने पर एक दर्जी का बेटा अपने पापा की दुकान पर चला गया ।

वहाँ जाकर वह बड़े ध्यान से अपने पापा को काम करते हुए देखने लगा । उसने देखा कि उसके पापा कैंची से कपड़े को काटते हैं और कैंची को पैर के पास टांग से दबा कर रख देते हैं । फिर सुई से उसको सीते हैं और सीने के बाद सुई को अपनी टोपी पर लगा लेते हैं ।

जब उसने इसी क्रिया को चार-पाँच बार देखा तो उससे रहा नहीं गया और उसने अपने पापा से कहा कि वह उनसे एक बात पूछना चाहता है ।

पापा ने कहा - बेटा बोलो क्या पूछना चाहते हो ?
बेटा बोला - पापा मैं बड़ी देर से आपको देख रहा हूं । आप जब भी कपड़ा काटते हैं । उसके बाद कैंची को पैर के नीचे दबा देते हैं और सुई से कपड़ा सीने के बाद उसे टोपी पर लगा लेते हैं । ऐसा क्यों ?

इसका जो उत्तर पापा ने दिया । उन दो पंक्तियाँ में मानों उसने ज़िन्दगी का सार समझा दिया ।
उत्तर था - ”बेटा, कैंची काटने का काम करती है और सुई जोड़ने का काम करती है । काटने वाले की जगह हमेशा नीची होती है परन्तु जोड़ने वाले की जगह हमेशा ऊपर होती है । यही कारण है कि मैं सुई को टोपी पर लगाता हूं और कैंची को पैर के नीचे
रखता हूं” ।

'' एक लाइक इस सोच को और एक कमंट इस जज्बे को ''

******************
क्या आप एक पिता या माता है? अगर हाँ तो आप अपने बच्चो को कितना टाइम देते है??

क्या आप जानते है कि एक बच्चे को उनके माता पिता का स्नेह कितनी जरूरी है।

अगर नहीं देते समय तो आज से ही देना शुरू कर दीजिये।।

*********
Pappu: Rasgulle hai?

DUKANDAAR: NahiPappu : Dekh Lunga

Dukandar (Gusse Me):
Kya dekh lega? ......

Pappu: Dusri Dukaan Me Jakar DekhLoonga!

*************
बीड़ी अब CIGARETE बन गयी,
चटाई CARPET बन गयी ।
मुक्केबाजी BOXING बन गयी,
कुश्ती हमारी WRESLING बन गयी।
गिल्ली डंडा CRICKET बन गया, हमारा भारत GREAT बन गया ।।

गाय हमारी COW बन गयी, शर्म हया अब WOW बन गयी ।
काढ़ा हमारा CHAI बन गया, छोरा बेचारा GUY बन गया ।
कठपुतली अब PUPPET बन गया, हमारा भारत GREAT बन गया ।।

हल्दी अब TURMERIC बन गयी,
ग्वारपाठा ALOVIRA बन गया ।
योग हमारा YOGA बन गया, घर का जोगी JOGA बन गया ।
भोजन 100 रु. PLATE बन गया, हमारा भारत GREAT बन गया ।

घर की दीवारेँ WALL बन गयी, दुकानेँ SHOPING MALL बन गयीँ ।
गली मोहल्ला WARD बन गया, ऊपरवाला LORD बन गया ।
रक्षाकवच HELMET बन गया, हमारा भारत GREAT बन गया ।।

माँ हमारी MOM बन गयी, छोरियाँITEM BOMB बन गयीँ ।
पिताजी अब DAD बन गये, घर के मालिक HEAD बन गये ।
INDIA UP TO DATE बन गया,
हमारा भारत GREAT बन गया ।
 
 

 ******************
कदम रुक गए जब पहुंचे हम रिश्तों के बाज़ार में...

बिक रहे थे रिश्ते खुले आम व्यापार में..

कांपते होठों से मैंने पुछा,
"क्या भाव है भाई इन रिश्तों का?"

दूकानदार बोला:

"कौनसा लोगे..?

बेटे का ..या बाप का..?

बहिन का..या भाई का..?

बोलो कौनसा चाहिए..?

इंसानियत का.या प्रेम का..?

माँ का..या विश्वास का..?

बाबूजी कुछ तो बोलो कौनसा चाहिए.चुपचाप खड़े हो कुछ बोलो तो सही...

मैंने डर कर पुछ लिया दोस्त का..?

दुकानदार नम आँखों से बोला:

"संसार इसी रिश्ते पर ही तो टिका है ..,माफ़ करना बाबूजी ये रिश्ता बिकाऊ नहीं है..
इसका कोई मोल नहीं लगा पाओगे,

और जिस दिन ये बिक जायेगा... उस दिन ये संसार उजड़ जायेगा..."

***************************  

Friday, December 6, 2013

भारतीय नर्क और अमेरिकी नर्क

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

 भारतीय नर्क और  अमेरिकी नर्क

एक बार एक व्यक्ति मरकर नर्क में

पहुँचा, तो वहाँ उसने देखा कि प्रत्येक

व्यक्ति को किसी भी देश के नर्क में जाने

की छूट है । उसने सोचा,

चलो अमेरिका वासियों के नर्क में जाकर देखें,

जब वह वहाँ पहुँचा तो द्वार पर पहरेदार से

उसने पूछा - क्यों भाई अमेरिकी नर्क में

क्या-क्या होता है ? पहरेदार बोला - कुछ खास नहीं, सबसे पहले आपको एक इलेक्ट्रिक

चेयर पर एक घंटा बैठाकर करंट दिया जायेगा,

फ़िर एक कीलों के बिस्तर पर आपको एक घंटे

लिटाया जायेगा, उसके बाद एक दैत्य आकर

आपकी जख्मी पीठ पर पचास कोडे

बरसायेगा... ! यह सुनकरवह

व्यक्ति बहुत घबराया और उसने रूस के नर्क

की ओर रुख किया, और वहाँ के पहरेदार से

भी वही पूछा, रूस के पहरेदार ने भी लगभग

वही वाकया सुनाया जो वह अमेरिका के नर्क

में सुनकर आया था । फ़िर वह व्यक्ति एक-

एक करके सभी देशों के नर्कों के दरवाजे

जाकर आया, सभी जगह उसे भयानक किस्से सुनने को मिले । अन्त में

जब वह एक जगह पहुँचा,

देखा तो दरवाजे पर लिखा था "भारतीय नर्क" और उस दरवाजे के बाहर उस नर्क में

जाने के लिये लम्बी लाईन लगी थी, लोग भारतीय नर्क में जाने को उतावले हो रहे थे,

उसने सोचा कि जरूर यहाँ सजा कम मिलती होगी... तत्काल उसने पहरेदार से

पूछा कि सजा क्या

है ? पहरेदार ने

कहा - कुछ खास नहीं...सबसे पहले

आपको एक इलेक्ट्रिक चेयर पर एक

घंटा बैठाकर करंट दिया जायेगा, फ़िर एक

कीलों के बिस्तर पर आपको एक घंटे लिटाया जायेगा, उसके बाद एक दैत्य आकर

आपकी जख्मी पीठ पर पचास कोडे

बरसायेगा... ! चकराये हुए व्यक्ति ने

उससे पूछा - यही सब तो बाकी देशों के नर्क

में भी हो रहा है, फ़िर यहाँ इतनी भीड

क्यों है ? पहरेदार बोला - इलेक्ट्रिक चेयर

तो वही है, लेकिन बिजली नहीं है, कीलों वाले

बिस्तर में से कीलें कोई निकाल ले गया है,

और कोडे़ मारने वाला दैत्य

सरकारी कर्मचारी है, आता है, दस्तखत

करता है और चाय-नाश्ता करने

चला जाता है...और कभी गलती से

जल्दी वापस आ भी गया तो एक-दो कोडे़

मारता है और पचास लिख देता है...चलो आ
जाओ अन्दर !!!


 

Saturday, November 16, 2013

Bikau Media

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Bikau Media





Thursday, November 7, 2013

Joke Digest

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Joke Digest

 एक आदमी की पत्नी माल मे कही इधर उधर हो गई ...

थोडी देर इध उधर देखने के बाद वह एक खूबसूरत सेल्सगर्ल के पास जाकर बोला :- क्या आप पाँच मिनट खडी रहकर मेरे पास मेरे से बात कर सकती हो ll


सेल्सगर्ल :- क्यो ? इससे आपको क्या फायदा होगा ll


आदमी :- दरसल हमारी पत्नी यही कही गुम हो गई है और मुझे मिल नही रही है।


.जैसे वह आपसे बात करते देखेगी हमको सीधे गोली की तरह यहाँ चली आयेगी ll


 *********************
  
 लड़की ने अपने बॉय-फ्रंड को फोन किया तो उस के 10 साल के भतीजे ने फोन उठाया.

लड़की: "अपने अंकल को फोन दो."


बच्चा: "आप का नाम?"


लड़की: "अपने अंकल से कहो उन की जान-ए-मन का फोन है."


बच्चे ने मासूमियत से कहा: "लेकिन आंटी मोबाइल पे तो "रंडी" लिखा हुआ है"
 ************
बाबा रन्छोरदास के अनुसार :

नीद के पीछे मत भागो भागना है तो पढाई के पीछे भागो नीद साली जख मार के पीछे आयेगी


मोबाइल आया, कैमरा खत्म!

मोबाइल आया, हाथ घड़ी खत्म!


मोबाइल आया, टार्च खत्म!


मोबाइल आया, रेडिओ खत्म!


मोबाइल आया, एम् पी3 ख़त्म!


मोबाइल आया, चिट्ठी खत्म!


मोबाइल आया, कैल्कुलेटर खत्म!


मोबाइल आया, कंप्यूटर खत्म!


मोबाइल आया, सकून खत्म!


और अगर आपका 'मोबाइल' आपकी 'बीवी' के हाथ आया, तो आप 'खत्म'! 
*******************
 एक करोड़ के सवाल पर एक लड़का अटक गया।

उसने लाइफलाइन फोन का इस्तेमाल करना चाहा और अपनी गर्लफ्रेंड से जवाब पूछने की इच्छा जाहिर की।


अमिताभ- आपके पास केवल 30 सेकंड का समय है और आपका टाइम शुरू होता है अब।


लड़के ने फौरन सवाल पूछा और ऑप्शन बताए...


लड़की- मिल गया टाइम तुम्हें फोन करने का?


मुझे तुमसे कोई बात नहीं करनी...बाय!
 **************
एक दुकान के बाहर बोर्ड लगा था " शादी का हर सामान हर समय तैयार मिलता है..."

चमनलाल बोर्ड देखते ही दुकान मे घुस गया और बोला " आपके यहाँ शादी का हर सामान हर समय तैयार मिलता है... क्या ये बात सही है..?? "


दुकानदार " हाँ भाई हाँ...!! क्या दिखाऊ...?? शेरवानी, सेहरा, जूते, छडी...क्या लोगे...?? "


चमनलाल " सबसे पहले तो एक बढिया सी दुल्हन दिखाओ 

 ******************
 गब्बर: अरे ओ सांभा, जरा पता करो आज कौन-कौन ऑनलाइन नहीं आया रे?

सांभा: बसंती ऑनलाइन है सरदार, और ठाकुर भी!


गब्बर: उसके तो हमने हाथ काट दिए थे!


सांभा: लगता है सरदार, साले की किसी ने आई.डी. हैक कर ली है
*******************
 अध्यापिका: मुर्गी अंडा देती है और गाय दूध देती है।

तो ऐसा कौन है जो दूध भी देता है और अंडा भी देता है?


पप्पू: दुकानदार!
 ********
 दो सगे भाई एक ही स्कूल और एक ही कक्षा में पढ़ते थे। उनके मौखिक इम्तहान हो रहे थे। जब दोनों शाम को घर आए तो मां ने पूछा - राजू, आज तुझसे मास्टर जी ने क्या पूछा ?

राजू ने कहा - उन्होंने मुझे पिता का नाम पूछा । मैंने बताया श्यामलाल।


मां ने संजू से पूछा - और तुझसे क्या पूछा ?


संजू ने कहा - मुझसे भी पिता का नाम पूछा । मैंने बताया रामलाल ।


मां - पर तूने अपने चाचा का नाम क्यों बताया । पिता का क्यों नहीं ?


संजू - राजू ने कहा था कि तू कोई दूसरा नाम बताना ताकि मास्टरजी यह न समझें कि तूने मेरी नकल की है 
*************
 पप्पू: मैं तुमसे प्यार करता हूँ। मैं तुम्हारे बिना मर जाऊँगा; मिट जाऊँगा। जानम, मैं तेरे प्यार में फ़ना हो जाऊँगा।

पिंकी : हम्म।

.
..
...
देख लो, जैसा तुम्हें ठीक लगे।
 **************8
 एक आदमी को हाइवे के बीचोंबीच सफेद पट्टियां पोतने का काम दिया गया।

पहले दिन उसने छ: मील तक पुताई की।


अगले दिन तीन मील और उसके अगले दिन मात्र एक मील की ही पुताई की।


जब उसके ठेकदार ने उससे इसका कारण पूछा तो उसने जवाब दिया -


''मैं इससे ज्यादा और जल्दी काम नहीं कर सकता। हर अगले दिन मुझे अपनी रंग की बाल्टी तक आने के लिये ज्यादा दूरी तय करना पड़ती है
*****************8
कांटों भरे रास्तों में आपका कौन साथ देता है जरा बताना तो ?

माता-पिता: नहीं


पति-पत्नी: नहीं


भाई-बहन: नहीं


प्रेमी-प्रेमिका: नहीं


सहेली-दोस्त: नहीं


आपका साथ देतें हैं, सिर्फ और सिर्फ आपके


जूते।  
******************

Joke Digest

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Joke Digest

अस्मिता डॉक्टर के पास गई और बोली- डॉक्टर आपने तो कहा था कि गेम्स खेलने से मोटापा कम होता है
पर मेरा तो बिल्कुल कम नहीं हुआ।
.
डॉक्टर- कौन सा खेल खेलती हो?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
अस्मिता - चिडि़या उड़, तोता उड़..

********************************************888 

 गर्लफ्रेंड और ब्वायफ्रेंड फोन पे लड़ रहे थे

लड़की -: मैं जानती हूँ तुम मुझसे प्यार नहीं करते ...
तुम आज कल किसी और लड़की के चक्कर में हो ...

लड़का -: और मैं भी जनता हूँ के तुम भी मुझसे प्यार नहीं करती हो ..!!

लड़की -: मैं तुम्हे अभी इसी वक्त छोड़ रही हूँ ..
अब जाओ उसी के पास ...frown

(लड़की फोन काट देती है ... अब लड़का उसे फोन करता है
ठीक उसी समय लड़की भी उसे फोन लगाती है )
( आप जिससे बात करना चाहते हैं वो अभी व्यस्त है )

आखिर लड़की का फोन लग जाता है ..लड़का उठाता है

लड़की -: कौन थी वो कुतिया जिसे तुम अभी फोन कर रहे थे .. ? :q

लड़का -: मैं तो तुम्हे फोन कर रहा था

 ****************************8

 बच्चा - अल्ला करे मास्टर की जुबान कट जाये , सारा दिन मुझे डांटता रहता है .
दूसरे दिन मास्टर गूंगा हो जाता है .

बच्चा :- अल्लाह करे इस मास्टर का हाथ टूट जाये ..तंग करता रहता है, मुझे बहुत मरता है
अगले दिन मास्टर का हाँथ टूट जाता है .

बच्चा - अल्लाह मेरे अब्बू को उठा ले . दिन भर लात मरता है
अगले दिन बच्चा घर आता है
बच्चा :- अब्बू आप को कुछ नही हुआ ??
बाप :- नहीं क्यूँ ?
बच्चा :- अम्मी कहा हैं ...??
बाप :- पड़ोस में खान अंकल की डेथ हो गई है तो उनके घर गई हैं

**************
 पठान अपने स्कूटर पे जा रहा था, रास्ते में एक आदमी ने लिफ्ट मांग ली।
आगे रैड लाइट थी पठान ने बड़ी तेजी से स्कूटर निकाल दिया पीछे बैठा आदमी डर गया।
आदमी: "पठान जी, रैड लाइट थी"
पठान: "हम पठान है रैड लाइट पे नहीं रुकते"
फिर रैड लाइट आई फिर निकाल दिया, आदमी और ज्यादा डर गया।
आदमी: "पठान जी मरवाओगे क्या रैड लाइट थी"
पठान: "हम पठान हैं पठान रैड लाइट पे नहीं रुकते"
आगे ग्रीन लाइट आई तो पठान ने जोर का ब्रैक मारा और वही रुक गया।
आदमी: "पठान जी, अब तो चलो ग्रीन लाइट है"
पठान: "अब्बे मरवाएगा क्या, उधर से कोई पठान आ रहा हुआ तो?"
************************************
 Two seater helicopter Punjab ke gaon me gira..
Gaon ke sare Sardar raahat kaarya me jut gaye aur 600 dead bodies bahar nikaal laye..
.
.
.
Saala samjh nahi aaya aisa konsa helicopter tha jisme 600 log sawar they ??
.
.
.
.
Baad me pata chala Helicopter
Qabristan me gira tha.


 ***********************
हज़्बंड ने वाइफ को एसएमएस किया- मेरी लाइफ खूबसूरत बनाने और मेरी जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। तुम बहुत अच्छी हो।
वाइफ ने रिप्लाई किया- लगा लिया चौथा पेग? 
******************
 दिल्ली एयरपोर्ट पर एक अफगानिस्तानी सुरक्षा आँफीसर को अपने आपका परिचय अफगान के पूर्ब पोर्ट एण्ड शिपिँग मंत्री के रुप मेँ देता है ।
.
.
आँफीसर कनफुजिया गया तो उसने कहा: "अफगानिस्तान मेँ तो कोई समुद्र है ही नही तो तुम पूर्ब पोर्ट एण्ड शिपिँग मंत्री कैसे हो सकते हो?
.
.
अफगानी ने उत्तर दिया: फिर तुम्हारे देश मेँ लाँ एण्ड जस्टिस मंत्री क्यो है?

 ************************
 ट्रेन में खिड़की वाली सीट पर बैठी दो औरतें आपस में लड़ रहीं थीं,

एक कहती की मुझे गर्मी लग रही हैं खिड़की का कांच खुला रहने दो,

तो दूसरी कहती के उसे सर्दी लग रही हैं खिड़की बंद रहेगी।

एक कांच ऊपर करती तो दूसरी उसे बंद कर देती

लड़ाई, लड़ाई जब आपस में बाल खींचने तक पहुच गई,

तब पास बैठे एक आदमी ने मका बाई काहे को लड़ रही हो पहले देख तो लो खिड़की में कांच तो हैं ही नहीं

*****************
 अगर आपकी पत्नी आपकी नहीं सुनती है
तो
.
..
...
....
......
.......
........
........

........

........

........
इतने ध्यान से क्यों पढ़ रहे हो? किसी की भी नहीं सुनती

Bhikhari: Daadi

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com


Bhikhari: Daadi roti dijiye khane ke liye.!

Daadi : Abhi taiyaar nahi hai,Baad me aana.!

Bhikhari : Ye mera cell number hai,Taiyaar hote hi miss call de dena.!

Bhikhari rocks Daadi shocked..

Daadi : Are miscall kya karna, mera no, le ja Thodi der ke baad jab chapati ban jayegi to Whatsap par upload kar dungi..

Now Daadi rocks bhikhari shocked. 
 

दादा और दादी

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
 दादा और दादी

एक दादा और दादी ने अपने जवानी के दिनों को याद करके का सोचा।

उन्होंने फैसला किया कि हम फिर से दरिया के किनारे मिलेंगे जहाँ हम पहली बार मिले थे।

दादा सुबह जल्दी उठकर तैयार होकर गुलाब लेकर पहुँच गए पर दादी नहीं आयी।

दादा जी गुस्से में घर पहुंचकर बोले,"तुम आयी क्यों नहीं, मैं इंतज़ार करता रहा तुम्हारा?"

दादी ने भी शर्मा के जवाब दिया,"माँ ने जाने ही नहीं दिया।"




 

Joke on Wife पत्नी पर निबंध :

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

पत्नी पर निबंध :



पत्नी नामक प्राणी भारत सहित पुरे विश्व में बहुताय पाए जाती है. प्राचीन समयमें यह भोजन शाला में पायी जाती थी, लेकिन वर्तमान में यह शौपिंग मोल्स, theaters, व् रेस्तौरेंट्स के नजदीक विचरती हुई अधिक पायी जाती है. पहलेइस प्रजाति में लम्बे बाल, सुन्दर आकृति व् पुरे वस्त्र प्रायः पाये जाते थे, लेकिनअब छोटे बाल, अतयन्त छोटे वस्त्र, कत्रिम श्वेत मुख, रक्त के सामान होठसामान्य रूप से देखे जा सकते है. इनका मुख्य आहार पति नामक मूक प्राणीहोता है. भारत में इन्हें धर्म पत्नी, भाग्यवती, लक्ष्मी नामो से भी जाना जाता है.अधिक बोलना, अकारण झगड़ना, अति व्यय करना, इस प्रजाति के मुख्यलक्षणों में से है. हलाकि इस प्रजाति पर सम्पूर्ण अध्यन करना संभव नहीं है,किन्तु सामान्य तः इनके निम्न प्रकार होते है



१. सुशिल पत्नी - यह प्रजाति अब लिप्त हो चुकी है. इस प्रजाति की प्राणीसुशिल व् सहनशील होते थे और घरो में ज्यादा पाये जाते थे.


२. आक्रमक पत्नी - यह प्रजाति भारत सहित पुरे विश्व में बहुत अधिक मात्रा मेंपायी जाती है. ये अपनी आक्रामक शेली, व् तेज प्रहार के लिए जानी जाती है.समय आने पर ये बेलन, झाड़ू व् चरण पादुका का उपयोग अधिक करती है.


३. झगडालू पत्नी - यह प्रजाति भी वर्तमान में सभी जगह पायी जाती है. इन्हेंजॊर से बोलना व् झगडा करना अतंत्य पसंद होता है. इनका अधिकतर सामना"सास" नामक एक और अतंत्य खतरनाक प्राणी हे होता है.


४. खर्चीली पत्नी - भारत जैसे गरीब देश में भी पत्नियों की ये प्रजाति निरर्न्तरबढती जा रही है. इनकी मुख्य आदतों में क्रेडिट कार्ड रखना, बिना विचार कियेखर्च करना और बिना जरूरत वस्तुए खरीदना है. इस प्रजाति के साथ पतिनामक प्राणी को चप्पल में थका हुआ पीछे पीछे घूमते देखा जा सकता है.


५. नखरीली पत्नी - इस प्रजाति के प्राणी अधिकतर आयने के सामने देखी जातीहै. इनके होठ रक्त के सामान लाल, नाख़ून बड़े बड़े, केश सतरंगी और चहरा श्वेतपाउडर से लीपा होता है. इन्हें भोजन शाला में जाना और काम करना नापसंदहोता है.




चेतावनी - पति नामक प्राणी के लिए इस प्रजाति के प्राणी अतंत्य खतरनाक व्आक्रामक होते है. इन्हें साड़ी, गिफ्ट्स, फ्लावर्स के द्वारा कुछ समय के लिएनियंत्रित किया जा सकता है.



 

Hawa Ki Keemat

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Hawa Ki Keemat

Kaun kehta hai Hawa free ki hai..??
.
.
.
.

.
Ek lays ka packet lo 10rs wala,
.
.
.
7rs ki hawa aur 3rs ke chips hote h

 



 

Time Ka Funda

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Time Ka Funda

2 student raat me padhte huye
.
.
.
.
. .
1st: kitne baje hai yaar....??
.
.
.
. .
2nd ne patthar uthakar samne girls hostel me mara,

1 ladki nikli or boli:
kamino ab to so jao raat ke 2 baj rahe hai..
 

Thursday, September 12, 2013

इश्वर के करीब पहुचने को आये वैज्ञानिक

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

इश्वर के करीब पहुचने को आये वैज्ञानिक

मनुष्य की सबसे बड़ी जिज्ञासा, कि धरती पर सृष्टि की रचना कैसे हुई, आज काफी हद तक शांत हो गई है। दुनिया को यह समझ में आ चुका है कि ब्रह्मांड की उत्पत्ति गॉड पार्टिकल से हुई है। जेनेवा में मौजूद दुनिया की सबसे बड़ी प्रयोगशाला सर्न में ये तलाश पूरी हुई है, जहा वैज्ञानिकों की टीम गॉड पार्टिकल के रहस्य को सुलझाने के करीब जा पहुंची है। गॉड पार्टिकल का नाम हिग्स बोसॉन है। यूरोपियन ऑर्गनाइजेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च [सर्न] के वैज्ञानिकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आज इसकी घोषणा की है। हालांकि उनकी इस औपचारिक घोषणा से पहले ही इस प्रयोग का वीडियो लीक हो गया था।

जेनेवा के पास जमीन में कई फुट नीचे सर्न की प्रयोगशाला में हजारों वैज्ञानिक इसकी तलाश में लगे थे। फ्रांस में और स्विट्जरलैंड की सीमा के पास जमीन के 300 फीट नीचे वैज्ञानिक वर्षो से प्रयोग कर रहे थे। 27 किलोमीटर लंबी लार्ज हैड्रन कोलाइडर [एलएचसी] में वैज्ञानिक अणुओं के बीच टक्कर करा रहे थे। यह कणों को तेजी से घुमाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी मशीन है।

वैज्ञानिक धारणा है कि हिग्स बोसॉन के कण 13.7 खरब साल पहले बिग बैंग यानि महाविस्फोट के दौरान पैदा हुए और इस महाधमाके की वजह से ब्रह्माड अस्तित्व में आया। एलएचसी के जरिए ठीक वैसा ही बिग बैंग करवाने की कोशिश की जो खरबों साल पहले हुआ था। इस महाप्रयोग के वक्त एलएचसी में कणों को तेज गति से फेंका गया ताकि वे आपस में टकरा सके। शुरुआत में वैज्ञानिकों ने प्रोटान्स की टक्कर कराई लेकिन उन्हें कोई खास कामयाबी नहीं मिली। नवंबर, 2011 में वैज्ञानिकों ने प्रोटॉन्स की जगह कुछ आयन्स की टक्कर कराई। इस टक्कर के नतीजे हैरान करने वाले रहे। दिसंबर में ही वैज्ञानिकों ने एलान कर दिया कि वे गॉड पार्टिकल केबेहद करीब पहुंच चुके हैं।

अगर गॉड पार्टिकल का अस्तित्व सिद्ध हो गया तो भविष्य में ब्रह्माड को लेकर होने वाले शोध आसान हो जाएंगे। अभी तक वैज्ञानिकों को केवल पाच फीसद ही ब्रह्माड की जानकारी है। बाकी का हिस्सा डार्क एनर्जी या डार्क मैटर के नाम से जाना जाता है



Good Story : राजा और बकरा

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
Good Story : राजा और  बकरा 



किसी राजा के पास एक बकरा था. एक बार उसने एलान किया की जो कोई एस बकरे को जंगल में चराकर तृप्त करेगा मैं उसे आधा राज्य दे दूंगा. किंतु बकरे का पेट पूरा भरा है या नहीं इसकी परीक्षा मैं खुद करूँगा. इस एलान को सुनकर एक मनुष्य राजा के पास आकर कहने लगा की बकरा चरना कोई बड़ी बात नहीं है.वह बकरे को लेकर जंगल में गया और सारे दिन उसे घास चरता रहा. शाम तक उसने बकरे को खूब घास खिलाई और फिर सोचा की सारे दिन इसने इतनी घास खाई है अब तो इसका पेट भर गया होगा तो अब इसको राजा के पास ले चलूँ. बकरे के साथ वह राजा के पास गया. राजा ने थोड़ी सी हरी घास बकरे के सामने रखी तो बकरा उसे खाने लगा. इसपर राजा ने उस मनुष्य से कहा की तूने उसे पेट भर खिलाया ही नहीं वर्ना वह घास क्यों खाने लगता. बहुतों ने बकरे का पेट भरने का प्रयत्न किया किंतु ज्योंही दरबार में उसके सामने घास डाली जाती की वह खाने लगता. एक सत्संगी ने सोचा इस एलान का कोई रहस्य है, तत्व है. मैं युक्ति से काम लूँगा. वह बकरे को चराने के लिए ले गया. जब भी बकरा घास खाने के लिए जाता तो वह उसे लकड़ी से मार देता. सारे दिन में ऐसा कई बार हुआ. अंत में बकरे ने सोचा की यदि मैं घास खाने का प्रयत्न करूँगा तो मार खानी पड़ेगी. श्याम को वह सत्संगी बकरे को लेकर राजदरबार में लौटा. बकरे को उसने बिलकुल घास नहीं खिलाई थी फिर भी राजा से कहा मैंने इसको भरपेट खिलाया है. अत: यह अब बिलकुल घास नहीं खायेगा. कर लीजिये परीक्षा. राजा से घास डाली लेकिन उस बकरे ने उसे खाया तो क्या देखा और सूंघा तक नहीं. बकरे के मन में यह बात बैठ गयी थी की घास खाऊंगा तो मार पड़ेगी. अत: उसने घास नहीं खाई.
यह बकरा हमारा मन ही है. बकरे को घास चराने ले जाने वाला जीवात्मा है. राजा परमात्मा है. मन को मारो, मन पर अंकुश रखो. मन सुधरेगा तो जीवन सुधरेगा. मन को विवेकरूपी लकड़ी से रोज पीटो. भोग से जीव तृप्त नहीं हो सकता. भोगी रोगी होता है. भोगी की भूख कभी शांत नहीं होती. त्याग में ही तृप्ति समाई हुई है ||



Saturday, August 24, 2013

Must Read : हमारा देश पीछे क्योँ है क्योंकि यहाँ . . .

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Must Read  : हमारा देश पीछे क्योँ है क्योंकि यहाँ . . .  


1. कैटरीना और आलिया भट्ट का फोटो 1 घंटे मेँ 10000 लाईक पाता है और हमारे शहीद 1 दिन मेँ 500

2. क्रिकेटर के शतक और अभिनेताओ के बुखार के लिए लोग दुआ करते हैँ पर हमारे अन्नदाता मरते हुए किसान के लिए कोई नही

3. युवा अपनी अय्याशी मेँ लगे हैँ और बुड्ढे देश चला रहे हैँ

4. अध्यापक जो कक्षा मेँ बैठकर पढ़ाता है और अपने परिवार के साथ रहता है 40,000 पाता है और देश के रक्षक सैनिक हर मौसम मेँ सीमा पर अपने घर से 10 माह दूर होकर 20,000 पाते हैँ

5. देश और समाज की बातेँ करने वाले बेवकूफ लगते हैँ और Roadies और बिगबॉस की बात करने वाला चालाक

6. प्यार, मोहब्बत और शायरी वाले स्टेटस पर लोग आँख बंद करके लाईक दबाते हैं पर देश और समाज की बातोँ को पढ़कर भी लोग मुँह फिरा लेते हैँ।

मेरा भारत महान्..
ये है हिंदुस्तान मेरी जान..



Mother Child Story

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Mother Child Story


हैलो माँ... मैँ रवि बोल रहा हूँ...
कैसी हो माँ....?
मैं.... मैं…ठीक हूँ बेटे.....,ये बताओ तुम और बहू
दोनों कैसे हो?
हम दोनों ठीक है माँ...आपकी बहुत याद
आती है…,...अच्छा सुनो माँ, में अगले महीने
इंडिया आ रहा हूँ..... तुम्हें लेने।
क्या...?
हाँ माँ....,अब हम सब साथ ही रहेंगे....,नीतू कह
रही थी माँ को अमेरिका ले आओ वहाँ अकेली बहुत
परेशान हो रही होंगी।
हैलो ....सुन रही हो माँ...?
“हाँ...हाँ बेटे...“,बूढ़ी आंखो से
खुशी की अँश्रुधारा बह निकली, बेटे और बहू
का प्यार नस नस में दौड़ने लगा।
जीवन के सत्तर साल गुजार चुकी सावित्री ने
जल्दी से अपने पल्लू से आँसू पोंछे और बेटे से
बात करने लगी।
पूरे दो साल बाद बेटा घर आ रहा था।
बूढ़ी सावित्री ने मोहल्ले भर मे दौड़ दौड़ कर ये
खबर सबको सुना दी।
सभी खुश थे की चलो बुढ़ापा चैन से बेटे और बहू
के साथ गुजर जाएगा।
रवि अकेला आया था, उसने कहा की माँ हमे
जल्दी ही वापिस जाना है इसलिए
जो भी रुपया पैसा किसी से लेना है वो लेकर रख
लों और तब तक मे किसी प्रोपेर्टी डीलर से
मकान की बात करता हूँ।
“मकान...?”,माँ ने पूछा।
हाँ माँ, अब ये मकान बेचना पड़ेगा वरना कौन
इसकी देखभाल करेगा। हम सब तो अब
अमेरिका मे ही रहेंगे।
बूढ़ी आंखो ने मकान के कोने कोने को ऐसे
निहारा जैसे किसी अबोध बच्चे
को सहला रही हो।
आनन फानन और औने-पौने दाम मे रवि ने मकान
बेच दिया। सावित्री देवी ने वो जरूरी सामान
समेटा जिस से उनको बहुत ज्यादा लगाव था।
रवि टैक्सी मँगवा चुका था।
एयरपोर्ट पहुँचकर रवि ने कहा,”माँ तुम
यहाँ बैठो मे अंदर जाकर सामान की जांच और
बोर्डिंग और विजा का काम निपटा लेता हूँ। “
“ठीक है बेटे। “,सावित्री देवी वही पास की बेंच
पर बैठ गई।
काफी समय बीत चुका था। बाहर
बैठी सावित्री देवी बार बार उस दरवाजे की तरफ
देख रही थी जिसमे रवि गया था लेकिन अभी तक
बाहर नहीं आया।
‘शायद अंदर बहुत भीड़ होगी...’,सोचकर
बूढ़ी आंखे फिर से टकटकी लगाए देखने लगती।
अंधेरा हो चुका था। एयरपोर्ट के बाहर
गहमागहमी कम हो चुकी थी।
“माजी...,किस से मिलना है?”,एक कर्मचारी ने
वृद्धा से पूछा ।
“मेरा बेटा अंदर गया था..... टिकिट लेने, वो मुझे
अमेरिका लेकर जा रहा है....”,सावित्री देबी ने
घबराकर कहा।
“लेकिन अंदर तो कोई पैसेंजर नहीं है,
अमेरिका जाने वाली फ्लाइट तो दोपहर मे
ही चली गई।
क्या नाम था आपके बेटे का?”,कर्मचारी ने सवाल
किया।
“र....रवि....”,सावित्री के चेहरे पे
चिंता की लकीरें उभर आई। कर्मचारी अंदर
गया और कुछ देर बाद बाहर आकर
बोला,“माजी....
आपका बेटा रवि तो अमेरिका जाने वाली फ्लाइट
से कब का जा चुका...।”
“क्या.....”,वृद्धा की आंखो से गरम आँसुओं
का सैलाब फुट पड़ा। बूढ़ी माँ का रोम रोम कांप
उठा।
किसी तरह वापिस घर पहुंची जो अब बिक
चुका था।
रात में घर के बाहर चबूतरे पर ही सो गई।
सुबह हुई तो दयालु मकान मालिक ने एक
कमरा रहने को दे दिया। पति की पेंशन से घर
का किराया और खाने का काम चलने लगा। समय
गुजरने लगा। एक दिन मकान मालिक ने वृद्धा से
पूछा।
“माजी... क्यों नही आप अपने किसी रिश्तेदार
के यहाँ चली जाए, अब आपकी उम्र भी बहुत
हो गई, अकेली कब तक रह पाएँगी।“
“हाँ, चली तो जाऊँ, लेकिन कल
को मेरा बेटा आया तो..? यहाँ फिर कौन
उसका ख्याल रखेगा ?“




Husband Wife Joke

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Husband Wife Joke


Doctor: Aapki Biwi ab sirf do dino ki mehman
hai.
I'm so sorry...

Husband: Isme sorry ki kya baat hai Dr. Saab. ???
.
.
.
Nikaal lenge ye do din bhi Jaise-Taise... 




Must Read Joke : Papa, Mama and Beta

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
Must Read Joke : Papa, Mama and Beta


Papa: Whom u like more mama or papa?

Kid: Both..

Papa: No tell me 1..??

Kid: Both.

Papa: If i go to America
& Ur mother go to Paris Where will u go??

Kid: Paris.

Papa: It means u like ur mother??

Kid: No, bcoz paris is beautiful than America..

Papa: If i go to paris & Ur mother goes to america
so Where will u go.?? 

Kid: America!

Papa: why?

Kid: Paris toh ghoom aaye na papa...  
Papa: Bada kamina hai tu........lolz....




Joke : बोलना मत

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Joke :  बोलना मत



माँ अपने तोतले बेटे से बोली:
बेटा आज हम जहाँ लड़की देखने जा रहे हैं तुम वहां बोलना मत, वरना ये लोग भी मना कर देंगे।
बेटा: थीत है।
लड़की वालों के घर जब लड़की चाय लेकर आई तो लड़का चाय पीते ही बोला, "दलम है दलम है।

लड़की तुरंत बोली,
"ओये फूत माल, फूत माल



Sardar Jokes : जोक सरदारों पर क्यूँ बनते हैं

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com


Sardar Jokes : जोक सरदारों पर क्यूँ बनते हैं ? 



टीचर : सारे जोक सरदारों पर
क्यूँ बनते हैं ? 
एक सिख स्टूडेंट : एक तो जब देश में
मुगलों का शासन था तो उनसे
अपनी बहु बेटियों और धर्म
बचाने की ज़रूरत थी।
तो सिखों ने अपनी और अपने
परिवारों की कुर्बानियां देकर बचाया। फिर अंग्रेजों से देश
की आज़ादी के लिए सिखों ने
कुर्बानियां दी। आज़ादी मिल गई अब
समस्या भूख की आई देश में
तो सिखों ने 90% अनाज
पैदा करके भूख की समस्या ख़त्म
की। भूख मिटी तो देश
हँसना चाहता था तो ९०%
जोक्स भी सरदारों पर व्यंग
बने.......यानि
सरदार है तो इज्ज़त है,
सरदार है तो सुरक्षा है,
सरदार है तो खाना है,
सरदार है तो घरों मंदिरों मे
पूजा है, 
सरदार है तो देश की सीमाएं
सुरक्षित हैं,
ये सरदार हैं तो ज़िन्दगी आसान
है, 
और ये सरदार देश की शान हैं।




हरियाणवी कहावते

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com


Funny हरियाणवी कहावते 

1. फूहड़ चालै सारा घऱ हालै

2. पैसा नहीं पास मेला लागे उदास...

3. फूफा कहे त कोए फुकनी ना दे ' अर काका कहे ते कोई काकडी ना दे...

4. बकरी दूध तै दे.. पर मींगण कर-कै

5. बटेऊ खांड-मांडे खा, कुतिया की जीभ जळै

6. बढिया मिल गया तो म्हारी के भाग ना तो मरियो नाई बाह्मन (पुराने टेम मे नाई और ब्राह्मन ही रिश्ते करवते थे)

7. बहुआं हाथ चोर मरावै, चोर बहू का भाई

8. बोहड़िया का भाई, गाम का साळा

9. बहू आई रीमो-झीमो, बहू आई स्याणी भोत - आवतीं-हें न्यारी हो-गी, पाथणे ना आवैं चौथ !

10. ब्याह में गाये गीत सारे साची ना होते

11. बाप नै ना मारी मींडकी, बेटा तीरंदाज

12. बावला या तो गाम जावे ना, जावे तो फेर आवे ना

13. बावळी गादड़ी के पकड़े कान - ना छोडे जां, ना पकड़े राखे जां

14. बारह बरस में तो कुरड़ी के भी भाग बाहवड़ आया करैं

15. बिटोड़े में तै गोस्से ए लिकड़ैंगे

16. बिन फेरयां का खसम...

17. बुलध ना ब्यावै तै के बूढ़ा-ए ना हो ?

18. भांग मांगै भूगड़ा, सुल्फा मांगै घी - दारू मांगै खोंसड़ा (जूता), थारी खुशी पड़ै तै पी

19. भीड़ मै डळा फद्दू कै-ए लाग्या करै

20. “भुस में आग ला कै दमालो दूर खड़ी”

21. भूखे की बाहवड़ जाया करै पर झूठे की ना बाहवड़्या करती

22. बूआ जाऊं-जाऊं करै थी, फूफा लेण आ-ग्या !

23. भोळा बूझै भोळी नै – के रांधैगी होळी नै - मोठ बाजरा सब दिन रन्धैं सक्कर चावळ होळी नै

24. भैंस आपणे रंग नै ना देखै, छतरी नै देख कै बिदकै

25. भादवे का घाम अर साझे का काम देहि तोडा करे

26. भीत में आला अर, घर में साला ठीक ना होते

27. मर-गी रांड खटाई बिना !

28. मारते माणस का हाथ पकड़ ले...बोलते की जुबान ना पकड़ी जा

ठोको LIKE  



खेत किसके

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

 खेत किसके


एक साहब गुडगाँव रेलवे स्टेशन से बहार आये और टैक्सी वाले को कहा की “जयपुर जाना है, चलोगे?”
टैक्सी वाला : क्यों नही!
साहब : कितनी दूर है वैसे?
टैक्सी वाला : ज्यादा नही, बस 8 खेत छोड़ के ही तो है.
साहब टैक्सी में बैठ गये. टैक्सी हवा से बातें करने लगी.
आधा घंटा हुआ... फिर एक घंटा... टैक्सी दौड़ती ही जा रही थी!
साहब ने टैक्सी वाले को टोका, “भाई तूम तो कह रहे थे की बस 8 खेत छोड़ के है?”

टैक्सी वाला हंसने लगा, “अरे साहब आपको नही मालूम की ये खेत किसके है... राबर्ट वाड्रा के." 



गुंडा सेविंग और हेयर कटिंग के लिये सैलुन में गया

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
गुंडा सेविंग और हेयर कटिंग के लिये सैलुन में गया


एक गुंडा सेविंग और हेयर कटिंग के लिये सैलुन में गया।
नाई से बोला की अगर मेरी सेविंग ठिक से बिना कटे छंटे की तो मुहमाँगा दाम दूँगा।
अगर कहीं भी कट गया तो गर्दन उड़ा दूगा।
सभी नाईयो ने डर के मारे मना कर दिया।
अंत में वो गुंडा गाँव के नाई के पास पहुँचा।
काफी कम उम्र का लड़का था।
उसने कहा ठिक है बैठो मैं बनाता हूँ।
उस लड़के ने काफी बढ़ीया तरीके से गुंडे की सेविंग और हेयर कटिंग कर दी।
गुंडे ने खुश होकर लड़के को दस हजार रूपया दे दिया।
और पूछा-
तुझे अपनी जान जाने का डर नहीं था क्या?
लड़के ने कहा-
डर ? डर कैसा?
पहल तो मेरे हाथ में थी।
गुंडे ने कहा- 'पहल तुम्हारे हाथ में थी' का मतलब नहीँ समझा।

लड़के ने हँसते हुये कहा,
उस्तरा तो मेरे हाथ में थी।
अगर आपको खरोंच भी लगती तो आपकी गर्दन तुरंत काट देता। 

बेचारा गुंडा!
ये जवाब सुनकर पसीने से लथपथ हो गया।

नोट- डर के आगे ही जीत है। 



Tuesday, August 13, 2013

Ayurvedik Health Benefits : सेहत के लिए जानें प्रकृति के संके‍त

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Ayurvedik Health Benefits : सेहत के लिए जानें प्रकृति के संके‍त

1. अखरोट की रचना सिर की तरह होती है तथा उसके अंदर भरा हुआ गूदा मस्तिष्क की तरह होता है। यही गूदा पर्याप्त मात्रा में नियमित सेवन करने से सिर संबंधी समस्याओं पर कंट्रोल होता है तथा मस्तिष्क की कार्य क्षमता एवं क्रिया प्रणाली में पॉजीटिव प्रभाव नजर आने लगता है।

2. पिस्ता आँख की भाँति दिखाई देता है। पिस्ते के अंदर का खाया जाने वाला हरे रंग का हिस्सा आँख की तरह प्रतीत होता है, इसलिए यह नेत्रों के लिए लाभदायक होता है। नेत्र लाभ के लिए कुछ मात्रा में पिस्ते का सेवन हमें करना चाहिए या यूँ कहें कि नेत्र रोगों के इलाज में पिस्ता आपकी सहायता कर सकता है।

3. जिन्होंने किडनी को देखा है या जो उसके आकार से परिचित हैं, वे यह कह सकते हैं कि काजू, सोयाबीन तथा किडनी बीन जैसे कुछ मेवे तथा फली वाले अनाज वगैरह किडनी को स्वस्थ बनाए रखने में सहायक हो सकते हैं।

4. किशमिश या अंगूर की रचना पित्ताशय (गाल ब्लैडर) से बहुत कुछ 'मैच' करती है, इसीलिए पित्ताशय को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए किशमिश या अंगूर का सेवन लाभदायक हो सकता है।

5. बादाम का आकार जहाँ एक ओर नेत्रों की तरह होता है, वहीं दूसरी ओर उसकी समानता मस्तिष्क से भी की जा सकती है। बादाम का नियमित सेवन नेत्र तथा मस्तिष्क दोनों ही के लिए प्रभावी होता है।

6. अनार के दानों का रंग रक्त के समान होने से अनारदानों का रस रक्त शोधक (खून की सफाई करने वाला) एवं रक्तर्द्धक (खून बढ़ाने वाला) होता है।



7. सेवफल का आकार और रंग भी बहुत कुछ हृदय के समान होता है, इसलिए सेवफल का नियमित सेवन हृदय के लिए विशेष लाभदायक होता है।

8. नारंगी की फाँकें किडनी और आँत से मेल खाती हैं, इसीलिए इसका नियमित सेवन किडनी तथा आँत के लिए फायदेमंद है।

9. गिलकी या घिया और तोरई आँत के एक भाग की तरह दिखाई देती है, इसलिए आँत की क्रिया प्रणाली को व्यवस्थित करने में इसका जवाब नहीं।

10. लम्बी-पतली ककड़ी तो मानो आँत ही हो। इसका सेवन कब्ज दूर करता है और आँत क्रिया प्रणाली को नियमित करता है। ऐसे अनेक प्राकृतिक संकेत या संदेश वनस्पति के पदार्थों में छिपे हुए हैं, जिनको समझकर स्वास्थ्य लाभ उठाया जा सकता है



Ayurvedik Health Benefits

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
Ayurvedik Health Benefits 

घर मे मुख्य रूप से ये 4 पोधे होने चाहिये।

1-नीम का पेड
2-घृत कुमारी(ऐलोयोविरा)
3-ग्लोय की बेल
4-तुलसी



Ayurvedik Health Benefits of Garlic : गुणों का भंडार है लहसुन

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Ayurvedik Health Benefits : गुणों का भंडार है लहसुन


लहसुन दैनिक प्रयोग में आने वाला एक मसाला है। यह अपनी औषधीय क्षमता के लिए विख्यात है। आयुर्वेद ने तो इसकी महिमा मुक्त कंठ से गाई है-
‘लंशति छिंनति रोगान लशुनम।’
अर्थात् जो रोगों का नाश करें, वह लहसुन है।
लहसुन का बोटेनिकल नाम ‘एलियन सेटाइवा गालिक’ है। कहीं-कहीं बोलचाल की भाषा में लोग इसे रोगन भी कहते हैं।
लहसुन देखने में कुछ-कुछ प्याज से मिलता जुलता है। इसके पौधे की ऊंचाई 30-60 सेमी. तक होती है। पत्तियां चपटी व पतली होती है। इसे मसलने पर एक उग्र तीखी गंध आती है। इसका कंद श्वेत या हल्का गुलाबी रहता है। आवरण को हटाने पर 12-15 छोटे-छोटे मटर आकार के कन्द निकलते हैं। इन्हें भी कुचलने या खाने पर तीखी गंध आती है।
सूखे एवं स्वच्छ स्थानों पर लहसुन को छ: माह तक सुरक्षित रखा जा सकता है। इसका बाह्य और अंत: दोनों प्रयोग होता है। आइए इनके उपयोग के बारे में कुछ हम भी जानें।
- लहसुन के तेल लगाने से कड़ी से कड़ी गांठ भी गल जाती है। वात रोग व लकवे में तो इसका प्रयोग रामबाण के समान लाभदायक है। इस बीमारी में लहसुन के तेल की मालिश से जहां मांसपेशियों को पुनर्जीवित होने का मौका मिलता है, वहीं इसके एक-दो जौ के प्रतिदिन प्रात: सेवन से शरीर में आंतरिक गर्मी पैदा होती है।
- लहसुन पीसकर पुल्टिस बांधने से दमा, गठिया, सायटिका तथा अनेक प्रकार के चर्मरोग दूर हो जाते हैं। इसकी पुल्टिस जहां चोट लगे या सूजे भाग की सृजन व दर्द भगाती है, वहीं उसमें कुष्ठ रोग तक को दूर कर देने की क्षमता होती है।
- आयुर्वेदाचार्यों के अनुसार पेशाब रूकने पर पेट के निचले भाग में लहसुन की पुल्टिस बांधने से मूत्राशय की निष्क्रियता दूर होती है। फलत: पेशाब खुलकर आता है।
- ‘मेडिसिनल प्लान्ट्स आफ इण्डिया’ के अनुसार लहसुन में ‘एलीन’ नामक जैव-सक्रिय पदार्थ पाया जाता है, जो प्रचण्ड जीवाणुनाशक होता है। इसकी जीवाणुनाशक क्षमता कार्बोलिक एसिड से भी दुगुनी होती है।
- लहसुन के लेप से जहां फोड़े-फुंसी शीघ्र पककर ठीक हो जाते हैं, वहां दाद-खुजली भी मिटती है।
- प्रतिदिन प्रात: एक या दो जौ लहसुन खाने वाले को कभी भी कब्जियत नहीं होती।
- जाड़े के मौसम में तो लहसुन का प्रयोग अंत: और बाह्य दोनों (खाने तथा तेल में पका कर मालिश करने) दृष्टि से अतीव उपयोगी है।
लहसुन में अनेक औषधीय गुण भरे पड़े हैं किन्तु इसका अत्यधिक प्रयोग फिर भी वर्जित हैं। अधिक प्रयोग से आंत्रशोध तथा अन्य बीमारियां हो सकती है। तामसी प्रवृत्ति के होने के कारण साधनादि करने वालों के लिए भी इसका प्रयोग वर्जित है





Ayurvedik Health Benefits : श्वेत प्रदर (ल्यूकोरिया)

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Ayurvedik Health Benefits : श्वेत प्रदर (ल्यूकोरिया)

1. आंवला: आंवले को सुखाकर अच्छी तरह से पीसकर बारीक चूर्ण बनाकर रख लें, फिर इसी बने चूर्ण की 3 ग्राम मात्रा को लगभग 1 महीने तक रोज सुबह-शाम को पीने से स्त्रियों को होने वाला श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) नष्ट हो जाता है।
2. झरबेरी: झरबेरी के बेरों को सुखाकर रख लें। इसे बारीक चूर्ण बनाकर लगभग 3 से 4 ग्राम की मात्रा में चीनी (शक्कर) और शहद के साथ प्रतिदिन सुबह-शाम को प्रयोग करने से श्वेतप्रदर यानी ल्यूकोरिया का आना समाप्त हो जाता है।
3. नागकेशर: नागकेशर को 3 ग्राम की मात्रा में छाछ के साथ पीने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) की बीमारी से छुटकारा मिल जाता है।
4. रोहितक: रोहितक की जड़ को पीसकर पानी के साथ लेने से श्वेतप्रदर के रोग में लाभ मिलता है।
5. केला: 2 पके हुए केले को चीनी के साथ कुछ दिनों तक रोज खाने से स्त्रियों को होने वाला प्रदर (ल्यूकोरिया) में आराम मिलता है।
6. गुलाब: गुलाब के फूलों को छाया में अच्छी तरह से सुखा लें, फिर इसे बारीक पीसकर बने पाउडर को लगभग 3 से 5 ग्राम की मात्रा में प्रतिदिन सुबह और शाम दूध के साथ लेने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) से छुटकारा मिलता है।
7. मुलहठी: मुलहठी को पीसकर चूर्ण बना लें, फिर इसी चूर्ण को 1 ग्राम की मात्रा में लेकर पानी के साथ सुबह-शाम पीने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) की बीमारी नष्ट हो जाती है।
8. शिरीष: शिरीष की छाल का चूर्ण 1 ग्राम को देशी घी में मिलाकर सुबह-शाम पीने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) में लाभ मिलता है।
9. बला: बला की जड़ को पीसकर चूर्ण बनाकर शहद के साथ 3 ग्राम की मात्रा में दूध में मिलाकर सेवन करने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) में लाभ प्राप्त होता है।
10. बड़ी इलायची: बड़ी इलायची और माजूफल को बराबर मात्रा में लेकर अच्छी तरह पीसकर समान मात्रा में मिश्री को मिलाकर चूर्ण बना लें, फिर इसी चूर्ण को 2-2 ग्राम की मात्रा में प्रतिदिन सुबह-शाम को लेने से स्त्रियों को होने वाले श्वेत प्रदर की बीमारी से छुटकारा मिलता है।
11. ककड़ी: ककड़ी के बीज, कमल, ककड़ी, जीरा और चीनी (शक्कर) को बराबर मात्रा में लेकर 2 ग्राम की मात्रा में रोजाना सेवन करने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) में लाभ होता है।
12. जीरा: जीरा और मिश्री को बराबर मात्रा में पीसकर चूर्ण बनाकर रख लें, फिर इस चूर्ण को चावल के धोवन के साथ प्रयोग करने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) में लाभ मिलता है।
13. चना: सेंके हुए चने पीसकर उसमें खांड मिलाकर खाएं। ऊपर से दूध में देशी घी मिलाकर पीयें, इससे श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) गिरना बंद हो जाता है।
14. जामुन: छाया में सुखाई जामुन की छाल का चूर्ण 1 चम्मच की मात्रा में दिन में 3 बार पानी के साथ कुछ दिन तक रोज खाने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) में लाभ होता है।
15. धाय :स्त्रियों के श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) में धातकी (धाय) के फूलों का चूर्ण 2 चम्मच लगभग 3 ग्राम शहद के साथ सुबह खाली पेट व सायंकाल भोजन से एक घंटा पहले सेवन करने से लाभ होता है।
*धातकी के फूलों का चूर्ण और मिश्री 1-1 चम्मच की मात्रा में मिलाकर सुबह-शाम नियमित रूप से दूध या जल के साथ कुछ समय तक सेवन करने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) में लाभ मिलता है।
16. दूधी: 2 ग्राम दूधी की जड़ को पीसकर और छानकर दिन में 3 बार पिलाने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) और रक्तप्रदर नष्ट होता है।
17. फिटकरी: चौथाई चम्मच पिसी हुई फिटकरी पानी से रोजाना 3 बार फंकी लेने से दोनों प्रकार के प्रदर रोग ठीक हो जाते हैं। फिटकरी पानी में मिलाकर योनि को गहराई तक सुबह-शाम धोएं और पिचकारी की सहायता से साफ करें। 18. ककड़ी: ककड़ी के बीजों का गर्भ 10 ग्राम और सफेद कमल की कलियां 10 ग्राम पीसकर उसमें जीरा और शक्कर मिलाकर 7 दिनों तक सेवन करने से स्त्रियों का श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) रोग मिटता है।
19. गाजर: गाजर, पालक, गोभी और चुकन्दर के रस को पीने से स्त्रियों के गर्भाशय की सूजन समाप्त हो जाती है और श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) रोग भी ठीक हो जाता है।
20. मेथी:मेथी के चूर्ण के पानी में भीगे हुए कपड़े को योनि में रखने से श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) नष्ट होता है।
रात को 4 चम्मच पिसी हुई दाना मेथी को सफेद और साफ भीगे हुए पतले कपड़े में बांधकर पोटली बनाकर अन्दर जननेन्द्रिय में रखकर सोयें। पोटली को साफ और मजबूत लम्बे धागे से बांधे जिससे वह योनि से बाहर निकाली जा सके। लगभग 4 घंटे बाद या जब भी किसी तरह का कष्ट हो, पोटली बाहर निकाल लें। इससे श्वेतप्रदर ठीक हो जाता है और आराम मिलता है।
*मेथी-पाक या मेथी-लड्डू खाने से श्वेतप्रदर से छुटकारा मिल जाता है, शरीर हष्ट-पुष्ट बना रहता है। इससे गर्भाशय की गन्दगी को बाहर निकलने में सहायता मिलती है।
*गर्भाशय कमजोर होने पर योनि से पानी की तरह पतला स्राव होता है। गुड़ व मेथी का चूर्ण 1-1 चम्मच मिलाकर कुछ दिनों तक खाने से प्रदर बंद हो जाता है।

21. ईसबगोल: ईसबगोल को दूध में देर तक उबालकर, उसमें मिश्री मिलाकर खाने से श्वेत प्रदर में बहुत लाभ होता है।
22. सफेद पेठा: औरतों के श्वेत प्रदर (जरायु से पीले, मटमैले या सफेद पानी जैसा तरल या गाढ़े स्राव के बहने को) रोग (ल्यूकोरिया), अधिक मासिक का स्राव (बहना), खून की कमी आदि रोगों में पेठे का साग घी में भूनकर खाने या उसके रस में चीनी को मिलाकर सुबह-शाम आधा-आधा गिलास पीने से आराम मिलता है।
23. गूलर:रोजाना दिन में 3-4 बार गूलर के पके हुए फल 1-1 करके सेवन करने से लाभ श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) के रोग में मिलता है
*मासिक-धर्म में खून ज्यादा जाने और गर्भाशय में पांच पके हुए गूलरों पर चीनी डालकर रोजाना खाने से लाभ मिलता है।
*गूलर का रस 5 से 10 ग्राम मिश्री के साथ मिलाकर महिलाओं को नाभि के निचले हिस्से में पूरे पेट पर लेप करने से महिलाओं के श्वेतप्रदर (ल्यूकोरिया) के रोग में आराम आता है।
*1 किलो कच्चे गूलर लेकर इसके 3 भाग कर लें। एक भाग कच्चे गूलर उबाल लें। उनको पीसकर एक चम्मच सरसों के तेल में फ्राई कर लें तथा उसकी रोटी बना लें। रात को सोते समय रोटी को नाभि के ऊपर रखकर कपड़ा बांध लें। इस प्रकार शेष 2 भाग दो दिन तक और बांधने से श्वेत प्रदर (ल्यूकोरिया) में लाभ होता है।

24. गुलाब: श्वेतप्रदर, पेशाब में जलन हो तो गुलाब के ताजे फूल और 50 ग्राम मिश्री दोनों को पीसकर, आधा गिलास पानी में मिलाकर रोजाना 10 दिनों तक पीने से लाभ मिलता है।
25. कुलथी: श्वेतप्रदर (ल्युकोरिया) में 100 ग्राम कुलथी 100 मिलीलीटर पानी में उबालकर बचे पानी छानकर पीने से लाभ मिलेगा।
26. नीम:
नीम की छाल और बबूल की छाल को समान मात्रा में मोटा-मोटा कूटकर, इसके चौथाई भाग का काढ़ा बनाकर सुबह-शाम को सेवन करने से श्वेतप्रदर में लाभ मिलता है।
*कफज रक्तप्रदर (खूनी प्रदर) पर 10 ग्राम नीम की छाल के साथ समान मात्रा को पीसकर 2 चम्मच शहद को मिलाकर एक दिन में 3 बार खुराक के रूप में पिलायें।
27. लोध: लोध और वट के पेड़ की छाल मिलाकर काढ़ा बना लें। 2 चम्मच की मात्रा में यह काढ़ा रोजाना सुबह-शाम कुछ दिनों तक पीने से श्वेतप्रदर (ल्युकोरिया) में लाभ होता है।
28. बबूल:बबूल की 10 ग्राम छाल को 400 मिलीलीटर पानी में उबालें, जब यह 100 मिलीलीटर शेष बचे तो इस काढ़े को 2-2 चम्मच की मात्रा में सुबह-शाम पीने से और इस काढे़ में थोड़ी-सी फिटकरी मिलाकर योनि में पिचकारी देने से योनिमार्ग शुद्ध होकर निरोगी बनेगा और योनि सशक्त पेशियों वाली और तंग होगी।
*बबूल की 10 ग्राम छाल को लेकर उसे 100 मिलीलीटर पानी में रात भर भिगोकर उस पानी को उबालें, जब पानी आधा रह जाए तो उसे छानकर बोतल में भर लें। लघुशंका के बाद इस पानी से योनि को धोने से प्रदर दूर होता है एवं योनि टाईट हो जाती है।
29. बकायन: बकायन के बीज और श्वेतचन्दन समान मात्रा में पीसकर चूर्ण बनाकर उसमें बराबर मात्रा में बूरा मिलाकर 6 ग्राम की मात्रा में दिन में 2 बार सेवन करने से श्वेतप्रदर (ल्युकोरिया) में लाभ मिलता है।
30. अर्जुन की छाल: महिलाओं में होने वाले श्वेतप्रदर और पेशाब की जलन को ठीक करने के लिए अर्जुन की छाल के बारीक चूर्ण का सेवन करना चाहिए






Thursday, July 11, 2013

News : 'सचिन के बेटे अर्जुन को विशेषाधिकार नहीं', टीम से बाहर

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com


News : 'सचिन के बेटे अर्जुन को विशेषाधिकार नहीं', टीम से बाहर

Arjun Tendulkar son of Sachin Tendulkar out from under 14 team due to bad performance.

Nobody is having special privilege 


मुंबई। टीम इंडिया के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के लिए बुरी खबर है। उन्हें मुंबई की अंडर-14 टीम के 30 संभावित खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया गया है। यह फैसला मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) की जूनियर सलेक्शन कमेटी ने लिया है। मीडिया रिपो‌र्ट्स के अनुसार यह फैसला चयन परीक्षण और अन्य टूर्नामेंट्स में अर्जुन के बुरे फॉर्म के कारण लिया गया है
10 Jul 2013