Labels

Saturday, June 7, 2014

बिना चावल रखे भगवान को दीपक नहीं लगाना चाहिए क्योंकि...

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

बिना चावल रखे भगवान को दीपक नहीं लगाना चाहिए क्योंकि...

दीपक का पूजन में बहुत महत्व है। भगवान के समक्ष जब तक दीपक नहीं जलाया जाता है। हिन्दू पंरपराओं के अनुसार तब तक पूजन पूरा होना संभव ही नहीं है। इसीलिए पूजा शुरू होने से पहले दीपक जलाया जाता है। फिर पूजा के समापन के समय आरती की जाती है।
पूजा में दीपक के नीचे चावल रखे जाते हैं। चावल को शुद्धता का प्रतीक माना गया है।दीपक को पूर्णता का प्रतीक माना जाता है। हिन्दू धर्म में दीपक को देव रूप माना जाता है। इसीलिए किसी भी तरह की पूजा शुरू करने से पहले दीपक का तिलक लगाकर पूजन किया जाता है। उसके बाद दीपक को आसन दिया जाता है यानी दीपक को स्थान दिया जाता है।
दीपक के नीचे चावल ना रखें जाने पर इसे अपशकुन माना जाता है। यदि दीपक के नीचे चावल नहीं हो तो दीपक अपूर्ण होता है। मान्यता है कि यदि दीपक को आसन देकर पूजा में ना रखा जाए तो भगवान भी पूजन में आसन ग्रहण नहीं करते हैं। साथ ही चावल को लक्ष्मीजी का प्रिय धान भी माना जाता है। इसीलिए कहा जाता है कि पूजन के समय दीपक को चावल का आसन देने से घर में स्थिर लक्ष्मी का निवास होता है। शास्त्रों में ऐसा उल्लेख भी मिलता है कि शुक्रवार के दिन लक्ष्मी मां के सामने चावल की ढेरी बनाकर उसके ऊपर घी का दीपक लगाने से धन लाभ होता है।
मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

स्त्रियां नारियल नहीं फोड़ती हैं

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com


स्त्रियां नारियल नहीं फोड़ती हैं

ये हैं नारियल से जुड़ी प्राचीन बातें हम सभी जानते हैं पूजन कर्म में नारियल का महत्वपूर्ण स्थान है। किसी भी देवी-देवता की पूजा नारियल के बिना अधूरी मानी जाती है। क्या आप जानते हैं कि नारियल खाने से शारीरिक दुर्बलता दूर होती है एवं भगवान को नारियल चढ़ाने से धन और घर-परिवार से संबंधित समस्याएं दूर हो जाती हैं। नारियल ऊपर से कठोर किंतु अंदर से नरम और मीठा होता है। हमें भी जीवन में नारियल की तरह अंदर से नरम व मधुर स्वभाव बनाना चाहिए। हम बाहर से जैसे भी दिखते हो, लेकिन अंदर से नारियल के समान व्यवहार रखना चाहिए। प्राचीन समय से ही नारियल से संबंधित कई प्रकार की परंपराएं प्रचलित हैं। इन परंपराओं में से एक अनिवार्य परंपरा यह है कि स्त्रियां नारियल नहीं फोड़ती हैं। आमतौर पर ऐसा स्त्रियों द्वारा नारियल फोड़ने को अपशकुन माना जाता है।




 यह एक महत्वपूर्ण परंपरा है कि महिलाएं नारियल नहीं फोड़तीं। वास्तव में नारियल बीज रूप है, इसलिए इसे उत्पादन (प्रजनन) क्षमता से जोड़कर देखा गया है। स्त्रियां प्रजनन क्रिया की कारक हैं और इसी वजह से स्त्रियों के लिए बीज रूपी नारियल को फोडऩा वर्जित किया गया है। इसके साथ ही नारियल बलि का प्रतीक है और बलि पुरुषों द्वारा ही दी जाती है। इस कारण से भी महिलाओ द्वारा नारियल नहीं फोड़ा जाता है। ऐसी प्राचीन परंपरा है। नारियल के जल से किया जाता है अभिषेक आमतौर पर नारियल को बधार कर (फोड़कर) ही देवी-देवताओं को चढ़ाते हैं। देवताओं को खुश करने के लिए पशुओं की बलि देने की परंपरा थी, लेकिन जब इस परंपरा पर रोक लगी तो नारियल की बली देने की प्रथा शुरु हो गई। देवी-देवताओं को श्रीफल चढ़ाने के बाद पुरुष ही इसे फोड़ते हैं। नारियल से निकले जल से भगवान की प्रतिमाओं का अभिषेक भी किया जाता है।


सौभाग्य का प्रतीक है नारियल नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है, जब भगवान विष्णु ने पृथ्वी पर अवतार लिया तो वे अपने साथ तीन चीजें- लक्ष्मी, नारियल का वृक्ष तथा कामधेनु लेकर आए थे। इसलिए नारियल के वृक्ष को कल्पवृक्ष भी कहते है। नारियल में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों ही देवताओं का वास माना गया है। श्रीफल भगवान शिव का परम प्रिय फल है। नारियल में बनी तीन आंखों को त्रिनेत्र के रूप में देखा जाता है।  


सम्मान का सूचक है नारियल श्रीफल शुभ, समृद्धि, सम्मान, उन्नति और सौभाग्य का सूचक है। सम्मान करने के लिए शॉल के साथ श्रीफल भी दिया जाता है। सामाजिक रीति-रिवाजों में भी नारियल भेंट करने की परंपरा है। जैसे बिदाई के समय तिलक कर नारियल और धनराशि भेंट की जाती है। रक्षाबंधन पर बहनें भाइयों को राखी बांध कर नारियल भेंट करती हैं और रक्षा का वचन लेती हैं।

 एकाक्षी नारियल से होते हैं मालामाल एकाक्षी नारियल बहुत ही दुर्लभ है। आमतौर पर नारियल की जटा की नीचे दो बिंदू होते हैं, लेकिन एकाक्षी नारियल में यहां सिर्फ एक ही बिंदू होता है। यह एक बिंदू वाला नारियल बहुत चमत्कारी होता है। जिस घर में यह नारियल होता है वहां महालक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और पैसों की समस्याएं समाप्त हो जाती हैं। इस नारियल के प्रभाव से घर से वास्तु दोष भी नष्ट होते हैं और परिवार के सदस्यों को कार्यों में सफलता मिलती है।

उत्तम औषधि : नारियल की गिरी
- जिन शिशुओं को दूध नहीं पचता उन्हें दूध के साथ नारियल पानी मिलाकर पिलाना चाहिए।
- शिशु को डि-हाइड्रेशन होने पर नारियल पानी में नीबू का रस मिलाकर पिलाएं। नरियल का पानी हैजे में रामबाण औषधि है।
- नारियल की गिरी (खोपरा) खाने से कामशक्ति बढ़ती है।
गर्भवती स्त्री की शारीरिक दुर्बलता दूर होती है
- मिश्री के साथ खाने से गर्भवती स्त्री की शारीरिक दुर्बलता दूर होती है तथा बच्चा सुंदर होता है।
- सूखी गिरी खाने से आंख की रोशनी तथा गुर्दे को शक्ति मिलती है।
- पौष, माघ और फाल्गुन माह में नियमित सुबह गिरी के साथ गुड़ खाने से वक्षस्थल में वृद्धि होती है, शारीरिक दुर्बलता दूर होती है।
नारियल से सीखें
नारियल ऊपर से कठोर किंतु अंदर से नरम और मीठा होता है। हमें भी जीवन में नारियल की तरह बाहर से कठोर और अंदर से नरम व मधुर स्वभाव बनाना चाहिए


Source : Collected info from internet

मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Must Read Joke,

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

दूकानदार एक औरत को कपड़े दिखा दिखा कर थक गया ..
.
.
.
आखिर बोला, मुझे अफसोस है की आपको कोई कपड़ा पसंद नहीं आया
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
औरत:" कोई बात नहीं .........मै तो वैसे भी सब्जी लेने आई थी.......


मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

FRIENDSHIP

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

FRIENDSHIP

कार आक्सीडेंन्ट में एक कुत्ते की मौत हो गयी...उसका साथी उसको 6 घंटे तक जागता रहा! की वो उठ जाए और अपने आप को बचा ले! यह है दोस्त की एक मिसाल!




मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

MUST READ JOKE

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

MUST READ JOKE

बॉस (सेक्रेटरी से): तुम और मैं एक हफ्ते के लिए लंदन जा रहे हैं। ज़रूरी मीटिंग है।
सेक्रेटरी (पति से): ऑफिस के काम से मुझे बॉस के साथ एक हफ्ते के लिए लंदन जाना है। जरूरी मीटिंग है।
पति (अपनी गर्लफ्रेंड से, जो एक टीचर है): मेरी बीवी एक हफ्ते के लिए बाहर जा रही है। उसके जाते ही तुम घर आ जाना।
गर्लफ्रेंड (स्टूडेंट्स से): बच्चो, मैं एक हफ्ते के लिए बाहर जा रही हूं, इसलिए तुम्हारी एक हफ्ते की छुट्टी।
एक स्टूडेंट (अपने पिता से, जो कि बॉस है): डैड, मेरी एक हफ्ते की छुट्टी है। मैं घर आ रहा हूं, आप कहीं मत जाना।
बॉस (सेक्रेटरी से): मेरा बेटा आ रहा है। लंदन जाना कैंसल।
सेक्रेटरी (पति से): लंदन जाना कैंसल हो गया।
पति (गर्लफ्रेंड से, जो कि टीचर है): पत्नी नहीं जा रही। हमारा प्रोग्राम कैंसल।
टीचर (स्टूडेंट्स से): बच्चो, आपकी छुट्टियां कैंसल।
स्टूडेंट (पिता से, जो कि बॉस है): पापा, मैं नहीं आ सकता। छुट्टियां कैंसल हो गईं।
.
.
.
.
बॉस (सेक्रेटरी से): मेरा बेटा नहीं आ रहा, हम एक हफ्ते के लिए लंदन जा रहे हैं!



मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Must Read Joke पठान अपनी बेगम के साथ मेला देखने गया

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
Must Read Joke

एक बार पठान अपनी बेगम के साथ मेला देखने गया। मेले में हवाई जहाज की सैर भी करवाते थे।
पठान ने सोचा कि चलो हम भी हवाई जहाज की सैर कर लेते हैं लेकिन 200 रुपये की टिकट सुनकर पठान का मुंह लटक गया।
यह देखकर चालक बोला, "आप हवाई जहाज में आधा घंटा सैर कर सकते हैं। इस दौरान अगर आप के मुंह से आवाज़ निकली तो मैं आप से टिकट के पैसे लूंगा, नहीं तो यह सैर आप के लिए मुफ्त।"
पठान सुन कर खुश हो गया और मान गया।
दोनों जहाज में बैठ गए और चालक ने अपने करतब दिखाने शुरू कर दिए।
चक्कर बनाया, उल्टा घुमाया और कभी डाइव लगायी।
आखिर में उसने जहाज नीचे उतारा।
नीचे उतरने के बाद चालक बोला, "मान गए पठान साहब आपको, इस तरह के करतबों के साथ तो किसी की भी चीखें निकल जाती लेकिन आपने तो एक आवाज़ नहीं निकाली।"
पठान ने अपने माथे से पसीना पोंछा और बोला, "अब आपको कैसे बताऊँ कि किस तरह मैंने अपने आप को रोका यहाँ तक कि बेगम के बाहर गिरने पर भी मैं नहीं बोला क्योंकि 200 रुपये का सवाल था।"




मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Alia Bhatt Joke

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com



Interviewer - Ma'm Whats your Qualifications?

Alia Bhatt - PHD !!

Interviewer - PHD ?

Alia - Ya ! Passed High school with Difficulties!




मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

तीन लोग स्वर्ग के दरवाज़े पर

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

तीन लोग स्वर्ग के दरवाज़े पर खड़े थे। पुजारी, डॉक्टर, टीचर
भगवान : सिर्फ एक ही सीट खाली है स्वर्ग में।
पहला :मैं पुजारी था। सारी उम्र आपकी सेवा की है।
दूसरा :मैं डॉक्टर था। सारी उम्र लोगों की सेवा की है।
तीसरा :मैं टीचर था और मैंने पढ़ाने के साथ साथ जनगणना, चुनाव, सेमिनार, पोलियो, पोषाहार, बोर्ड परीक्षा, यूनिवर्सिटी परीक्षा, CBSE, ICSE, SSC, HSC.....

भगवान -बस पगले...अब रुलायेगा क्या? चल अंदर आ जा।


मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Must Read Story : मशहूर चित्रकार

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
 Must Read Story : मशहूर चित्रकार

एक नगर में एक मशहूर चित्रकार रहता था ।

चित्रकार ने एक बहुत सुन्दर तस्वीर बनाई और उसे नगर के चौराहे मे लगा दिया और नीचे लिख दिया कि जिस किसी को , जहाँ भी इस में कमी नजर आये वह वहाँ निशान लगा दे ।

जब उसने शाम को तस्वीर देखी उसकी पूरी तस्वीर पर निशानों से ख़राब हो चुकी थी ।

यह देख वह बहुत दुखी हुआ ।

उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या करे वह दुःखी बैठा हुआ था ।

तभी उसका एक मित्र वहाँ से गुजरा उसने उस के दुःखी होने का कारण पूछा तो उसने उसे पूरी घटना बताई ।

उसने कहा एक काम करो कल दूसरी तस्वीर बनाना और उस मे लिखना कि जिस किसी को इस तस्वीर मे जहाँ कहीं भी कोई कमी नजर आये उसे सही कर दे ।

उसने अगले दिन यही किया ।

शाम को जब उसने अपनी तस्वीर देखी तो उसने देखा की तस्वीर पर किसी ने कुछ नहीं किया ।
वह संसार की रीति समझ गया ।

"कमी निकालना , निंदा करना , बुराई करना आसान , लेकिन उन कमियों को दूर करना अत्यंत कठिन होता है "
This is life........

जब दुनिया यह कह्ती है कि
‘हार मान लो’
तो आशा धीरे से कान में कह्ती है कि.,,,,
‘एक बार फिर प्रयास करो’

और यह ठीक भी है..,,,

"जिंदगी आईसक्रीम की तरह है, टेस्ट करो तो भी पिघलती है;.,,,
वेस्ट करो तो भी पिघलती है,,,,,,

इसलिए जिंदगी को टेस्ट करना सीखो,

वेस्ट तो हो ही रही है.,,,

"Life is very beautiful".



मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Sunday, June 1, 2014

Funny Joke, Must Read - Yogyta Vs Certificate

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Funny Joke, Must Read - Yogyta Vs Certificate

पुलिस वाला-- लाइसेंस दिखाओ,
अवयस्क लड़का- लाइसेंस तो नहीं है..बना ही नहीं क्योंकि मैं 18 साल का नहीं हुआ अभी..
पुलिस वाला- तो तुम्हारा चालान काटना पड़ेगा..गाड़ी किनारे लगाओ..
अवयस्क लड़का- सर जी, कागज़ क्या देखते हो, गाड़ी चलाने की मेरी क़ाबलियत, हुनर और योग्यता देखो योग्यता......
( पास में खड़े कई लोगों ने कहा कि ये लड़का वाकई गाडी बहुत बढ़िया चलाता है- कई बार तो मोहल्ले में ही 100-120 की स्पीड से चलाता है....बड़ा काबिल है जी लड़का)
पुलिस वाला सीनियर को फ़ोन करते हुए-- सर जी- कागज़ देखूं कि योग्यता ????????????"


Senior, Are Bhai Suspend Karvayega, Marvayega Kya, Abhee Delhi University mein 5 Log Suspend Ho Gaye Hain.
Naya Trend Samajh, Aur Vahee kar Jo Naya Trend Kehta Hai

मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wednesday, May 28, 2014

एक मॉडर्न लड़की और सिविल इंजीनियर लड़का डेट पर गए...

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

एक मॉडर्न लड़की और सिविल इंजीनियर
लड़का डेट पर गए...
.
लड़के ने कैंडिल लाइट डिनर की तैयारी कर
रखी थी, और सोच रखा था कि अगर सब कुछ ठीक
रहा तो उसे प्रपोज कर देगा...
डेट पर मिलने के थोड़ी देर बाद...
.
लड़की ने शर्माते हुए पूछा- ये प्यार
क्या होता है....???
.
लड़के ने सोचा इंप्रेशन जमाने
का यही मौका है...
.
उसने जवाब दिया- प्यार
का रिश्ता दो इंसानों में
वही होता है जो सीमेंट और रेत के बीच
पानी का होता है, फर्ज करो...
.
लड़का = सीमेंट
लड़की = रेत
प्यार = पानी
.
अब अगर सीमेंट और रेत को आपस में
मिला दिया जाए तो वो स्ट्रांग नहीं होंगे
लेकिन अगर इसमें पानी मिक्स
कर दिया जाए तो कोई इनको जुदा नहीं कर सकता...
लड़के का यह जवाब सुन लड़की हंसते हुए
बोली...
"कमीने तू शक्ल से ही मजदूर लगता है..

मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

प्रोफ़ेसर: - बुराई क्या है ?

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
प्रोफ़ेसर: - बुराई क्या है ?

छात्र :- - "सर , मैं समझा सकता हूँ ,
लेकिन पहले मेरे कुछ सवालों का जवाब
देंगे ?

ठंड मौजूद है क्या ?

प्रोफेसर : - हाँ ............

छात्र :- गलत श्रीमान ,
ठंड की तरह का कुछ भी नहीं है , यह
गर्मी का पूर्ण अभाव है .
छात्र फिर से पूछा :-
क्या अंधेरा विद्यमान है ?

प्रोफेसर :- हाँ ...........

छात्र :- आप फिर गलत हैं महोदय..
अंधेरे की तरह कुछ भी नहीं है.. यह वास्तव
में प्रकाश का पूर्ण अभाव है..

भौतिक विज्ञान के अनुसार हम प्रकाश
और गर्मी का अध्ययन कर सकते हैं..
लेकिन अंधेरे और ठंड का नहीं..
इसी तरह श्रीमान, बुराई कुछ
भी नहीं है..

" वास्तव में यह विश्वास, प्रेम, और
भगवान पर सच्चे विश्वास का अभाव है..
"
यह छात्र सी. वी. रमन थे...


मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

लड़का- I love you

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

लड़का- I love you

लडकी बोली: मैं तो इतनी सुंदर भी नहीं हूं
तुम्हें तो मुझसे भी सुंदर कोई मिल सकती है मैं
ही क्यूं.

लड़का: बस तुम मुझे बहुत अच्छी लगती हो?

लड़की: अरे पागल अपने पीछे देखो मुझसे
भी ज्यादा सुंदर लड़की पीछे आ रही है?
लड़का पीछे मुड़ा लेकिन वहां कोई नहीं था.
लड़का: यहां तो कोई नहीं है?

लड़की: बेटे यह तो तेरा टेस्ट था जिसमें तू फेल
हो गया. अगर तू मुझसे सच्चा प्यार
करता तो कभी पीछे मुड़कर नही देखता?

मोरल:- लड़कियां बहुत तेज होती है |

लड़का :ओह !!! तो ठीक है ... मै ये हीरे
कि अंगूठी वापस कर देता हूँ दूकान मे

लड़की :- डब्बा खोलती हुए ... ओह
डार्लिंग !!! क्या अब मै तुमसे मजाक
भी नहीं कर सकती ....
डब्बा खोलने के बाद .. लेकिन ये तो खाली है

लड़का:- यह तो तेरा टेस्ट था जिसमें तू फेल
हो गयी . अगर तू मुझसे सच्चा प्यार
करती तो कभी डब्बा खोल के नहीं देखती ..
.
now get lost .. its over

**मोरल :- जो लड़की जितनी तेज होती है
उसकी waat उतनी जल्दी लगती है ..



मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

दो औरतें आम के पेड़ के नीचे आपस

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com


दो औरतें आम के पेड़ के नीचे आपस
में बात कर रही थीं।
काफी देर बात करने के बाद एक आम
अचानक टूट कर गिर गया।
पहली औरत: ये आम कैसे गिरा?
दूसरी औरत जैसे ही बोलने
वाली थी वैसे ही आम हाथ जोड़कर
बोला:
*
*
*
*
*
*
*
*
पक गया हूं मैं तुम
दोनों की बातें सुनकर।
(बचा लेना भाइयो)


मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

DD Doordarshan TV News Reporter

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

DD Doordarshan TV News Reporter





मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Proof of Existence of GOD

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Proof of Existence of GOD






मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Santa : Tujhe ladki phasani aati hai...?

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
Santa Banta,

Santa : Tujhe ladki phasani aati hai...?

Banta : Nahi..

Santa : To seekh le phir..

Banta : Theek hai sikha.

Santa : Pehle ek paper lo...phir uska jahaj banao..phir us jahaj ko class me uda do....jab teacher pooche ki kis ne udaYa hai to us ladki ka naam laga do jisko tum ne phasaana hai..

Lo phas gayi Ladki..



मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Must Read : शरारती बच्चे

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Must Read : शरारती बच्चे

दो भाई थे। एक की उम्र 8 साल दूसरे की 10 साल। दोनों बड़े ही शरारती थे। उनकी शैतानियों से पूरा मोहल्ला तंग आया हुआ था। मातापिता रातदिन इसी चिन्ता में डूबे रहते कि आज पता नहीं वे दोनों क्या करें।


एक दिन गांव में एक साधु आया। लोगों का कहना था कि बड़े ही पहुंचे हुये महात्मा है। जिसको आशीर्वाद दे दें उसका कल्याण हो जाये। पड़ोसन ने बच्चों की मां को सलाह दी कि तुम अपने बच्चों को इन साधु के पास ले जाओ। शायद उनके आशीर्वाद से उनकी बुध्दि कुछ ठीक हो जाये। मां को पड़ोसन की बात ठीक लगी। पड़ोसन ने यह भी कहा कि दोनों को एक साथ मत ले जाना नहीं तो क्या पता दोनों मिलकर वहीं कुछ शरारत कर दें और साधु नाराज हो जाये।

अगले ही दिन मां छोटे बच्चे को लेकर साधु के पास पहुंची। साधु ने बच्चे को अपने सामने बैठा लिया और मां से बाहर जाकर इंतजार करने को कहा ।

साधु ने बच्चे से पूछा – ”बेटे, तुम भगवान को जानते हो न ? बताओ, भगवान कहां है ?”

बच्चा कुछ नहीं बोला बस मुंह बाए साधु की ओर देखता रहा। साधु ने फिर अपना प्रश्न दोहराया । पर बच्चा फिर भी कुछ नहीं बोला। अब साधु को कुछ चिढ़ सी आई। उसने थोड़ी नाराजगी प्रकट करते हुये कहा – ”मैं क्या पूछ रहा हूं तुम्हें सुनाई नहीं देता । जवाब दो, भगवान कहां है ?” बच्चे ने कोई जवाब नहीं दिया बस मुंह बाए साधु की ओर हैरानी भरी नजरों से देखता रहा।

अचानक जैसे बच्चे की चेतना लौटी। वह उठा और तेजी से बाहर की ओर भागा। साधु ने आवाज दी पर वह रूका नहीं सीधा घर जाकर अपने कमरे में पलंग के नीचे छुप गया। बड़ा भाई, जो घर पर ही था, ने उसे छुपते हुये देखा तो पूछा – ”क्या हुआ ? छुप क्यों रहे हो ?”

”भैया, तुम भी जल्दी से कहीं छुप जाओ।” बच्चे ने घबराये हुये स्वर में कहा।

”पर हुआ क्या ?” बड़े भाई ने भी पलंग के नीचे घुसने की कोशिश करते हुये पूछा।

”अबकी बार हम बहुत बड़ी मुसीबत में फंस गये हैं। भगवान कहीं गुम हो गया है और लोग समझ रहे हैं कि इसमें हमारा हाथ है!”



मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Funny : इंटेलिजेंस ब्यूरो में एक उच्च पद हेतु भर्ती

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Funny

इंटेलिजेंस ब्यूरो में एक उच्च पद हेतु भर्ती की प्रक्रिया चल रही थी।
अंतिम तौर पर केवल तीन उम्मीदवार बचे थे जिनमें से किसी एक का चयन किया जाना था।
इनमें दो पुरुष थे और एक महिला।

फ़ाइनल परीक्षा के रूप में कर्तव्य के
प्रति उनकी निष्ठा की जांच की जानी थी।
पहले आदमी को एक कमरे में ले जाकर परीक्षक ने
कहा –”हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि तुम हर हाल में
हमारे निर्देशों का पालन करोगे चाहे कोई
भी परिस्थिति क्यों न हो।”
फ़िर उसने, उसके हाथ में एक बंदूक पकड़ाई और दूसरे कमरे
की ओर इशारा करते हुये कहा –
”उस कमरे में तुम्हारी पत्नी बैठी है। जाओ और उसे गोली मार
दो।”
”मैं अपनी पत्नी को किसी भी हालत में गोली नहीं मार सकता”-
आदमी ने कहा।” तो फ़िर तुम हमारे किसी काम के नहीं हो।
तुम जा सकते हो।” – परीक्षक ने कहा।
अब दूसरे आदमी को बुलाया गया। ”
हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि तुम हर हाल में हमारे निर्देशों का पालन करोगे चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों न हो।”
कहकर परीक्षक ने उसके हाथ में एक बंदूक पकड़ाई और दूसरे कमरे की ओर इशारा करते हुये कहा – ”उस कमरे में तुम्हारी पत्नी बैठी है। जाओ और उसे गोली मार दो।”
आदमी उस कमरे में गया और पांच मिनट बाद आंखों में आंसू लिये वापस आ गया। ”मैं
अपनी प्यारी पत्नी को गोली नहीं मार सका। मुझे माफ़ कर दीजिये। मैं इस पद के योग्य नहीं हूं।”


अब अंतिम उम्मीदवार के रूप में केवल महिला बची थी। उन्होंने उसे भी बंदूक पकड़ाई और उसी कमरे की तरफ
इशारा करते हुये कहा – ” हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि तुम हर हाल में हमारे निर्देशों का पालन करोगी चाहे कोई भी परिस्थिति क्यों न हो। उस कमरे में तुम्हारा पति बैठा है। जाओ और जाकर उसे
गोली से उड़ा दो।”
महिला ने बंदूक ली और कमरे के अंदर चली गई।
कमरे के अंदर घुसते ही फ़ायरिंग की आवाज़ें आने लगीं ।
लगभग 11 राउंड फायर के बाद कमरे से चीख-पुकार, उठा- पटक की आवाज़ें आनी शुरू हो गईं।
यह क्रम लगभग पन्द्रह मिनटों तक चला उसके बाद खामोशी छा गई।

लगभग पांच मिनट बाद कमरे का दरवाजा खुला और माथे से पसीना पोंछते हुये महिला बाहर आई।
बोली – ”तुम लोगों ने मुझे बताया नहीं था कि बंदूक में कारतूस नकली हैं। मजबूरन, मुझे उसको पीट-पीट💭 कर मारना पड़ा।

मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Thursday, May 22, 2014

Vichaar - Indian Democracy System Mein PariwarVaad, Criminals Kyun ?

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

 Vichaar - Indian Democracy System Mein PariwarVaad, Criminals Kyun ?

Indian Democracy System Mein Sudhaar Kee Jaroorat hai,
American Democracy System Mehtar Hain Kyunki Yeh UK se Azaad Hone ke Baad Bana Hai.
Ham Aaj Bhee Raddi System ko Dho Rah Hain. Pariwarvadee Politics, aur gande Criminal log System Mein Ghus Jaate hain.
PM, CM Direct Desh , Presdeh Kee Janta Dwara Chune Jaane Chahiye. Aur Fir PM, CM ko Apne Minister Appoint Karke Performance Denee Chahiye. 5 Saal ko Chota Karke 3 saal Ke Liye Chuna JKaye To Achhaa Hai




Anandi Balika Vadhu Rahul Gandhi Joke

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com




मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, May 17, 2014

समय बड़ा बलवान है किसी को नहीं छोड़ता

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

समय बड़ा बलवान है किसी को नहीं छोड़ता ,
सबको मिटटी में मिला डालता है
इसलिए समय की क़द्र पहचानो 

 

तुलसी के बीज का औषधीय उपयोग

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

 तुलसी के बीज का औषधीय उपयोग



तुलसी के बीज का औषधीय उपयोग

जब भी तुलसी में खूब फूल यानी मञ्जरी लग जाए तो उन्हें पकने पर तोड़ लेना चाहिए वरना तुलसी के पौधे में चीटियाँ और कीड़ें लग जाते है और उसे समाप्त कर देते है |इन पकी हुई मञ्जरियों को रख ले , इनमे से काले काले बीज अलग होंगे उसे एकत्र कर ले , इसे सब्जा कहते है | अगर आपके घर में तुलसी के पौधे नही है तो बाजार में पंसारी या आयुर्वैदिक दवाईयो की दुकान से भी तुलसी के बीज ले सकते हैं वहाँ पर भी ये आसानी से मिल जाएंगे |
शीघ्र पतन एवं वीर्य की कमी ---- तुलसी के बीज 5 ग्राम रोजाना रात को गर्म दूध के साथ लेने से समस्या दूर होती है

नपुंसकता---- तुलसी के बीज 5 ग्राम रोजाना रात को गर्म दूध के साथ लेने से नपुंसकता दूर होती है और यौन-शक्ति में बढ़ोत्तरी होती है।

मासिक धर्म में अनियमियता------ जिस दिन मासिक आए उस दिन से जब तक मासिक रहे उस दिन तक तुलसी के बीज 5-5 ग्राम सुबह और शाम पानी या दूध के साथ लेने से मासिक की समस्या ठीक होती है और जिन महिलाओ को गर्भधारण में समस्या है वो भी ठीक होती है

तुलसी के पत्ते गर्म तासीर के होते है पर सब्जा शीतल होता है . इसे फालूदा में इस्तेमाल किया जाता है . इसे भिगाने से यह जैली की तरह फूल जाता है . इसे हम दूध या लस्सी के साथ थोड़ी देशी गुलाब की पंखुड़ियां डाल कर ले तो गर्मी में बहुत ठंडक देता है .इसके अलावा यह पाचन सम्बन्धी गड़बड़ी को भी दूर करता है तथा यह पित्त घटाता है |
ये त्रिदोषनाशक व क्षुधावर्धक है 



 

राजनीतिक चुटकुले ( Political Jokes in Lok Sabha General Elections 2014)

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

राजनीतिक चुटकुले ( Political Jokes in Lok Sabha General Elections 2014)

न राजनीति खत्म होगी और न ही राजनीतिक चुटकुले :-)
MIND IT !!


 राहुल गांधी का 2019 का नारा होगा "तूफ़ान के बाद बूंदा-बांदी,अबकी बार राहुल गाँधी
 ********
 एक वक्त नरेन्द्र मोदी जी को वीज़ा न देने वाले अमेरिका ने नरेंद्र मोदी को फ़ोन करके अमेरिका आने का न्योता दिया है...

झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिये
 ***********
 डिसकवरी चैनल के लिए यह कौतूहल का विषय है कि
यूपी में पहली बार हाथी ने अंडा दिया है........
 ***************

16 लोकसभा के कुछ मजेदार फैक्ट्स -> ►पूरा पढ़े ,मजेदार कलेक्शन है ►
►►(केवल हँसी मज़ाक के लिए )
►अब तक सरकार गठबंधन से बनती रही इस बार विपक्ष
गठबंधन से बनेगा।
►आम आदमी पार्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया..
443 में से 431 उम्मीदवारों की जमानत जब्त..
►देश की जनता मोदी से मिली हुयी है इसलिए अब मैं
देश में नहीं वल्कि विदेश में जाकर चुनाव लडूंगा और विश्व
से भ्रस्टाचार को मिटा के रहूँगा - खुखुखु ।
►आम आदमी पार्टी को चार सीटें
मिली वो भी पंजाब से,
"अब समझ में आ गया कि जोक हमेशा सरदार पर
ही क्यों बनते हैं "
►पंजाब में आम आदमी पार्टी के जीते चारो सांसदों ने
केजरीवाल, भूषण, संजय सिंह, योगेन्द्र यादव
का धन्यवाद प्रकट किया ..
पंजाब में प्रचार के लिए नही आने के लिए ..
►डिस्कवरी चैनल के लिए कौतूहल का विषय है
क्योंकि इंडिया में पहली बार हांथी ने
अंडा दिया है..
►मोदी - चल मजे लेते है ।
अमित शाह - कैसे ?
मोदी - मायावती को फोन लगा पूछ समर्थन
देगी या नही?
► मै nda को किसी कीमत पर समर्थन नहीं दूंगी -
मायावी माया
►मायावती ने चुनाव के बाद कहा था की मै
किसी भी कीमत पर मोदी को समर्थन नही दूंगी ..
भगवान ने उनकी सुन ली .. और इन्हें जीरो सीट
दिया ताकि वो मोदी को समर्थन न कर सके !!
►सुश्री बहिन कुमारी मायावती जी ने कहा है
कि सरकार बनाने के लिए भाजपा यदि
समर्थन चाहती है तो HRD, RAIL &HOME MINISTRY
बदले में देना पड़ेगा
►राहुल बाबा जब मीडिया के सामने आये तो क्लीन शेव
में थे जबकि पूरे चुनाव में हलकी दाढ़ी । आज राहुल समझ
गए होंगे की दाढ़ी बढाने से कोई
अनुभवी नहीं हो जाता
► राहुल तुम जहाँ भी हो घर आ जाओ माँ परेशान है तुम्हें
कोई कुछ नहीं कहेगा, सारी जिम्मेदारी मनमोहन अंकल
जी पर डाल दी गयी है, अब तुम आराम से घर आ जाओ--
प्रियंका वाड्रा.
►||| अब कांग्रेस ने देश में कींचड़
ही इतना फैलाया की कमल तो खिलना ही था |||
►मोदी की लहर में कई तो ऐसे लोग भी जीत गये होंगे
जिनको उनकी अपनी बीवियों ने भी वोट
नहीं दिया होगा।
►चीन और पोकिस्तान अब ज़रा आँख
दिखा ..........अब्बा आये हैं अब तुम्हारे.................
दिल्ली में अबकी बार इन दोनों के बाप
की सरकार ..........
► बीजेपी वालों जनता माफ़ नहीं करेगी आपको । लहर
की बात हुयी थी और सुनामी ला दी। कम से कम
विपक्ष में बैठने लायक तो छोड़ते .. ..
►जितनी आज़म खान की भैंसे चोरी हुई थी उतने MP
मिल गए समाजवादी पार्टी को .......!!!!!
►इससे अच्छे नतीजे तो एग्जिट पोल के थे - डॉगविजय
► अमेरिका ने फ़ौरन ही बदले अपने रंग,
दिया मोदी को बधाई और अमेरिका आने का न्यौता
► जो कांग्रेसी हार गये है वो घबराएँ नही
आपकी नरेगा योजना किस दिन काम आएगी । साल में
100 दिन काम मिलेगा
काम के बदले दाम मिलेगा
►इस बार सपा और कांग्रेस को UP से नैनो में सपरिवार
बैठकर संसद जाने में आसानी रहेगी
► प्रकृति का उलटफेर तो देखिये
पहले "मौन" थे अब "नमो"आ गए।
► चुनाव 2014 मे मुहावरो का उदाहरण--->
(1) अपने पैर पर कुल्हाडी मारना --- नीतीश कुमार
(2) आधी छोड पूरी को धावे, आधी मिले न पूरी पावे
– अरविंद केजरीवाल
(3) लम्बी दाढी, मीठी बानी, दगाबाज क इहै
निशानी – योगेंद्र यादव
(4) काम क न काज द, दुश्मन अनाज क – राहुल गांधी
(5) थोथा चना बजे घना – कुमार विश्वास
(6) अपना दुख से भइनी बाउर, के कूटी सरकारी चाउर –
प्रियंका गांधी
(7) तोरा बैल मोरा भैसा, हम दोनो के संगत कइसा –
तीसरा मोर्चा
►और अंत में ->
मायावती जी के हाथी ने अंडा दिया है, बधाई
हो :') और
समाजवादी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने    "धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव" को  "प्रधानमंत्री" बनने sorry (धरती में  मिलने )की भी हार्दिक बधाई......!

******************************

इस चुनाव की सबसे बड़ी ख़ास
बात ये रही कि प्रकृति के
नियमों के उलट मायावती के
हाथी ने भी अंडा (0) दे दिया.
.
1.एक बात तो साफ़ है
आंधी तो राहुल
गाँधी की थी जिसमे
पूरी की पूरी कांग्रेस उड़ गयी। ;
.
2.बेचारे केजरीवाल जी-जितने
थप्पड़ मिले उतने सीट
भी नही आये।
.
3.राहुल गाँधी का कैरियर खत्म
कर के मनमोहन सिंह ने अपनी 10
साल
की बेइज्जती का बदला लिया.
.
4.ताजा रुझानों के मुताबिक,
बोरिया बिस्तर पैक करने में कपिल
सिब्बल और केजरीवाल अपने
निकटतम उम्मीदवारों से बहुत आगे
चल रहे हैं .
.
5.ऐसा लग
रहा था बीजेपी की तरफ से
क्रिस गेल और मैक्सवेल ओपनिंग पे
उतरेथे.
.
6.न किसी से समर्थन लेंगे न देंगे जी.
(नंगा नहायेगा क्या और
निचोड़ेगा क्या)
.
7.केजरी -थर्ड, योगेन्द्र -फोर्थ,
शज़िआ - फिफ्थ, विस्वास-
सिक्स्थ.
(सही में भाई, ये आम आदमी हैं और
इनकी कोई औकात नहीं है )
.
8.राहुल गांधी का 2019
का नारा होगा "तूफ़ान के बाद
बूंदा-बांदी,अबकी बार राहुल
गाँधी"
.
9.मोदी इतना बड़ा फेंकू है
की उसने कांग्रेस,सपा,बसपा.....
सब को एक बार में फेंक दिया
.
10.जैसा "धूम" सीरीज
कि फिल्मों में उदय चोपड़ा महसूस
करते हैं ठीक वैसा हीं अभी "अरूण
जेटली" साब महसूस कर रहे होंगे !!
.
11.मायावती का चैलेंज : अब कोई
माई का लाल हमसे समर्थन लेकर
दिखाए!
.
12.AAP की जबरदस्त आंधी ...
443 में से 421 उम्मीदवार
की जमानत जब्त
.
13.नरेन्द्र मोदी घंटों भाषण देते थे।
राहुल गांधी घंटा भाषण देते थे।

*******************************
ये सब प्रधानमंत्री बनना चाहते थे |
Mayawati -0
Ajit Singh -0
Nitish Kumar- 2
Mulayam -5
LaluYadav -4
Arvind Kejriwal- 4
Sharad Pawar-6

Wednesday, May 14, 2014

MUST READ STORY FREOM ARVIND KEJRIWAL's BOOK SWARAJ

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

MUST READ STORY FREOM ARVIND KEJRIWAL's BOOK SWARAJ

 Excerpts from Swaraj ( A Book of Arvind Kejriwal)


केजरीवाल की बुक स्वराज मेँ जनतंत्र की उत्पत्ति के सम्बन्ध में एक कहानी (कहा गया है कि जनतंत्र अंग्रेजो की देन नहीं , वस्तुत यह भारत में
पहले भी था और यह बुद्ध के जमाने से चला आ रहा  है ) :-
एक वैशाली के राजा के यहाँ जन सभा चल रहीं थी , सारे नगर के लोग व राजा बैठें हुए थे ।
कुछ व्यक्ति एक लड़की की  इशारा करके कहते हैं कि आप हमारे नगर की नगर वधू बन जाइए ।  वो लङकी  कहती है ठीक है , मेँ 
नगर वधू बन जाऊंगी लेकिन मेरी एक शर्त है मुझे राज़ा का राजमहल चाहिए । अगर आप मुझे राजमहल दे दें तो मे नगर कि नगर वधु बनने के लिये तैयार हूँ ।

वहां पर प्रस्ताव रखा जाता है कि आज से इस राजा का  राजमहल उस लड़की का हुआ ।
 राजा वहीँ बैठा हुआ था और सब कुछ सुन रहा था । वो सकपका जाता है , बेचैन होता है और कहता है - "ऐसा कैसे हुआ , ये तो मेरा राजमहल है ।
आप मेरा राजमहल इस लड़की को कैसे दे सकते हैं ?"

तो जनता कहती है = ये आपका राजमहल नहीं है । ये राजमहल हम लोगों ने आपको दिया है । हमारे पैसे से यह राजमहल  बना ।
आज इस देश की जनता ये राजमहल   वापस ले कर इस लड़की को  दे रहीं है ।

अगर आपको राजमहल चाहिए तो आप अपने लिये दूसरा राजमहल बनवा लीजीए

और इस प्रकार राजा को राजमहल खाली करना पड़ा और अपने लिये दूसरा राजमहल  बनवाना पङा ।

किसी लड़की को नगर वधू बनाना गलत प्रथा है , लेकिन उस समय की राजनीती में जनता की ताकत का अंदाजा हम इस उदाहारण से लगा सकते हैं ।

हमारे देश के राष्ट्रपति के पास  इतना बड़ा बंगला है । दिल्ली के बीचो  बीच 340 एकड़ जमीन पर राष्ट्रपति का बंगला  है । और देश की 40 फीसदी आबादी
झुग्गी झोपड़ी में कुलबुला रही है । कीड़े मकोड़ों की तरह रहती है ।

दो गज जमीन नहीं है उनके पास सोने के लिये ।

अगर हम लोग प्रस्ताव पास करें कि हमारे देश के राष्ट्रपति को छोटे बंगले में चले जाना चाहिए ,
तो आपको क्या लगता है वह मानेंगे ?

बिलकुल नहीं मानने वाले

नई दिल्ली में अफसरों के , मंत्रियों के इतने बड़े बड़े बंगले हैं । एक मियां बीवी इतने बड़े बंगले में रहते हैं ।
अगर हम इन सारे अफसरों और नेताओं को कहें कि आप थोड़े छोटे बंगले में चले जाओ ताकि दिल्ली की जनता को पांव पसारने की जमीन  मिल जाये ,
तो क्या वो बंगले खाली करंगे ? नहीं करेंगे
***************************

ऊपर दी गई कहानी'और विचार को केजरीवाल ने अपनी पुस्तक स्वराज में दिया है , जबकि केजरीवाल खुद हकीकत में क्या कर रहे हैँ उससे पता चलता है की उनकी कथनी और करनी में बहुत अन्तर है

जब केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने तो खुद अपने लिए बंगला बनवाने दौङ पङे
http://timesofindia.indiatimes.com/city/delhi/Arvind-Kejriwal-had-sought-two-5-bedroom-houses-documents-show/articleshow/29873789.cms (
Arvind Kejriwal had sought two 5-bedroom houses, documents show)



और आज जब की वह मुख्यमंत्री नहीं हैं तब भी दिल्ली का बंगला अपने पास रखे हुए हैं
http://www.ndtv.com/article/cities/arvind-kejriwal-moves-into-his-new-house-in-delhi-478235 (Arvind Kejriwal moves into his new house in Delhi)

http://www.ndtv.com/article/cities/delhi-arvind-kejriwal-overstays-in-official-bungalow-492431

Delhi: Arvind Kejriwal overstays in official bungalow


http://www.ndtv.com/article/cities/delhi-arvind-kejriwal-allowed-to-live-in-government-house-till-july-501595

Delhi: Arvind Kejriwal allowed to live in government house till July



 

Saturday, May 10, 2014

Happy Mothers Day / मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Happy Mothers Day / मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनायें




मम्मा कितनी प्यारी होती,
जग में  सबसे  न्यारी होती.

सबसे  पहले  वह  उठ जाती,
मुझे जगा कर ब्रुश करवाती.
ब्रेकफास्ट मुझ को करवाकर,
फिर  स्कूल   छोड़ने   जाती.

आने पर स्कूल से माँ को
सारी  बातें  मैं  बतलाता.
मम्मी से स्टोरी सुनकर,
दुपहर को सोने मैं जाता.

माँ के साथ शाम को जाता,
और पार्क में  बॉल  खेलता.
रोज नये वो  खेल सिखाती,
जिनको सब के साथ खेलता.

मेरी मम्मा बहुत है अच्छी,
नयी  कहानी रोज  सुनाती.
उनकी बांहों पर सिर रखकर, 
मुझको है निन्ना आ जाती.

क्या  हम  छोटे  बच्चे करते,
गर मम्मा का साथ न होता.
जीवन  कितना  सूना  होता,
गर मम्मा का प्यार न होता********

माँ 
माँ तू आंगन मैं किलकारी,
माँ ममता की तुम फुलवारी।
सब पर छिड़के जान,
माँ तू बहुत महान।।

दुनिया का दरसन करवाया,
कैसे बात करें बतलाया।
दिया गुरु का ज्ञान,
माँ तू बहुत महान।।

मैं तेरी काया का टुकड़ा,
मुझको तेरा भाता मुखड़ा।
दिया है जीवनदान,
माँ तू बहुत महान।।

कैसे तेरा कर्ज चुकाऊं,
मैं तो अपना फर्ज निभाऊं।
तुझ पर मैं कुर्बान,
माँ तू बहुत महान।।

 

Kavita By -
-दीनदयाल शर्मा,
बाल साहित्यकार
10/22 आर.एच.बी. कॉलोनी,
हनुमानगढ़ जंक्शन-335512
राजस्थान, भारत

***********************************

हे  माँ ! हे माँ !
तेरे जैसा कोई नहीं !

तुम हमारे साथ   होती हो
जब हम उदास होते हैं ;
तुम अपनी मीठी  मुस्कान  से
हमें  प्रसन्न  कर देती हो ;
तुम कितनी प्यारी हो !
हमारे दिल की धड़कन हो !

हे माँ ! हे माँ !
तेरे जैसा कोई नहीं !
तुम हमेशा कहती हो आशा
का दामन  मत छोडो ;
जब हम भ्रमित होते हैं
तुम सही मार्ग दिखाती हो ;
तुम दीर्घजीवी हो !स्वस्थ हो !
शक्तिसंपन्न हो !

हे माँ ! हे माँ ! तेरे जैसा कोई नहीं !

                        शिखा कौशिक



 

Tuesday, April 29, 2014

Fun : किस किस ने बचपन में ये हरकत की थी

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Fun : किस किस ने बचपन में ये हरकत की थी
# जब हमें जब जब लगता की हम विडियोगेम में हारने वाले हैं तो गेम री-स्टार्ट कर देना |
# जब हमारे पास चार रंगों से लिखने वाली एक पेन के सभी के बटन को एक साथ दबाने की कोशिश किया करना |
# दरवाज़े के पीछे छुपने वाले, ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके
# On/Off वाले स्विच को बीच में अटकाने की कोशिश किया करना |
# पानी की 2 बूंदों को खिड़की से बहा के उनके बीच रेस लगवाना |
# फल के बीज को नहीं खाना किं पेट में पेड़ उगने से डरना
# फ्रिज को धीरे से बंद करके ये जानने की कोशिश करने वाले कि इसकी लाइट कब बंद होती हैं


 

Friday, April 25, 2014

काफी चमत्कारी औषधीय पौधा है एलोवेरा

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

काफी चमत्कारी औषधीय पौधा है एलोवेरा

एलोवेरा एक औषधीय पौधा है और यह भारत में प्राचीनकाल से ग्वारपाठा या धृतकुमारी नाम से जाना जाता है। यह कांटेदार पत्तियों वाला पौधा है जिसमें रोग निवारण के गुण भरे हैं। औषधि की दुनिया में इसे संजीवनी भी कहा जाता है। इसे साइलेंट हीलर तथा चमत्कारी औषधि भी कहा जाता है। इसकी 200 से ज्यादा प्रजातियां हैं लेकिन इनमें से 5 प्रजातियां हीं हमारे स्वास्‍थ्‍य के लिए लाभकारी हैं। रामायण, बाइबिल और वेदों में भी इस पौधे के गुणों की चर्चा की गई है। एलोवेरा का जूस पीने से कई वीमारियों का निदान हो जाता है। आयुर्वेदिक पद्धति के मु‍ताबिक इसके सेवन से वायुजनित रोग, पेट के रोग, जोडों के दर्द, अल्सर, अम्‍लपित्‍त आदि बीमारियां दूर हो जाती हैं। इसके अलावा एलोवेरा को रक्त शोधक, पाचन क्रिया के लिए काफी गुणकारी माना जाता है।

एलोवेरा जूस के फायदे:

एलोवेरा में 18 धातु, 15 एमिनो एसिड और 12 विटामिन मौजूद होते हैं जो खून की कमी को दूर कर रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढाते हैं।

एलोवेरा के कांटेदार पत्तियों को छीलकर रस निकाला जाता है। 3 से 4 चम्मदच रस सुबह खाली पेट लेने से दिन-भर शरीर में चुस्ती व स्फूर्ति बनी रहती है।

एलोवेरा का जूस पीने से कब्ज की बीमारी से फायदा मिलता है।

एलोवेरा का जूस मेहंदी में मिलाकर बालों में लगाने से बाल चमकदार व स्वस्‍थ्‍य होते हैं।

एलोवेरा का जूस पीने से शरीर में शुगर का स्तर उचित रूप से बना रहता है।

एलोवेरा का जूस बवासीर, डायबिटीज, गर्भाशय के रोग व पेट के विकारों को दूर करता है।

एलोवेरा का जूस पीने से त्वचा की खराबी, मुहांसे, रूखी त्वचा, धूप से झुलसी त्‍वचा, झुर्रियां, चेहरे के दाग धब्बों, आखों के काले घेरों को दूर किया जा सकता है।

एलोवेरा का जूस पीने से मच्छर काटने पर फैलने वाले इन्फेक्शन को कम किया जा सकता है।

एलोवेरा का जूस ब्लड को प्यूरीफाई करता है साथ ही हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करता है।

शरीर में वहाईट ब्लड सेल्स की संख्या को बढाता है।

एलोवेरा का जूस त्वचा की नमी को बनाए रखता है जिससे त्वचा स्‍वस्‍थ्‍य दिखती है। यह स्किन के कोलाजन और लचीलेपन को बढाकर स्किन को जवान और खूबसूरत बनाता है।

एलोवेरा के जूस का नियमित रूप से सेवन करने से त्वचा भीतर से खूबसूरत बनती है और बढती उम्र से त्वचा पर होने वाले कुप्रभाव भी कम होते हैं।

एलोवेरा के जूस का हर रोज सेवन करने से शरीर के जोडों के दर्द को कम किया जा सकता है।

एलोवेरा को सौंदर्य निखार के लिए हर्बल कॉस्मेटिक प्रोडक्ट जैसे एलोवेरा जैल, बॉडी लोशन, हेयर जैल, स्किन जैल, शैंपू, साबुन, फेशियल फोम आदि में प्रयोग किया जा रहा है
 

Arthritis Treatment : जोड़ों के दर्द का प्राकृतिक इलाज

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Arthritis Treatment : जोड़ों के दर्द का प्राकृतिक इलाज

आरथ्राइटिस से पीडि़त प्रत्येक दस में से एक व्यक्ति अपने रोजमर्रा के कामकाज भी ठीक से नहीं कर पाता, सामान्य जीवन नहीं जी पाता! शरीर को पंगु बना देने वाली इस गंभीर समस्या को ज्यादातर लोग बढ़ती उम्र का तकाजा समझकर और लाइलाज मानकर नजरअंदाज करते रहते हैं। नेचुरोपैथी के चार-पांच हफ्ते के इलाज से गंभीर से गंभीर आरथ्राइटिस रोगी भी इस समस्या से पचास प्रतिशत तक आराम पा सकते हैं।

घुटने में तकलीफ रहती है तो सावधान हो जाएं। यह आर्थराइटिस की समस्या भी हो सकती है। अब तो यह समस्या उम्र भी नहीं देखती। बुजुर्गों के साथ अब यह समस्या युवाओं और बच्चों को भी परेशान करने लगी है।

अर्थराइटिस यानी घुटनों में दर्द की समस्या को बुजुर्गों की समस्या माना जाता था, लेकिन पिछले कुछ सालों में युवा और बच्चों तक इस बीमारी के शिकार होते जा रहे हैं। खासकर दिल्ली व तमाम शहरों में तेज रफ्तार जिंदगी के कारण खानपान, व्यायाम आदि पर उचित ध्यान न दिए जाने से यह समस्या पैदा होती है।

आर्थराइटिस एक ऐसी बीमारी है, जिसका शरीर के जोड़ों और मांसपेशियों पर असर पड़ता है। मरीज के पैरों और हड्डियों के जोड़ों में तेज दर्द होता है, जिससे चलने-फिरने में भी तकलीफ हो सकती है। कुछ खास तरह के आर्थराइटिस में शरीर के दूसरे अंग भी प्रभावित होते हैं। ऐसे में दर्द के साथ दूसरी समस्याएं भी हो सकती हैं।

आमतौर पर देखा जाता है कि हर घुटने के दर्द को लोग आर्थराइटिस समझ लेते हैं, जबकि घुटनों में दर्द के कई कारण हो सकते हैं तथा उनका इलाज भी भिन्न-भिन्न है। सही जांच तथा समय पर सही फिजियोथेरेपी महत्वपूर्ण है। फिजियोथेरेपी से तो हड्डियों की कई बीमारियां जड़ से दूर हो जाती हैं। इसमें व्यायाम के जरिय मांसपेशियों को सक्रिय बनाकर इलाज किया जाता है। इसमें एक सप्ताह से लेकर कई महीने लग जाते हैं।

आर्थराइटिस के कारण
- घुटने में चोट लगना, घुटनों पर ज्यादा जोर देना।
- लंबे समय तक एक ही अवस्था में बैठना या खड़े रहना।
- हड्डियों का बढ़ जाना एवं मांसपेशियों का कमजोर हो जाना।
- उम्र का 40 वर्ष से ज्यादा होना जिससे हड्डियां प्राय: घिस जाती हैं या कमजोर हो जाती हैं।
- जिम में विशेषज्ञों की अनुपस्थिति में व्यायाम करना।
- अपना वजन, खान-पान का स्तर, उम्र, दर्द के कारण, शरीरिक संरचना को जाने बिना टीवी पर देखकर या दूसरे व्यक्ति को देखकर योग व अन्य व्यायाम करना।
- घुटनों से सायनोवियल फ्लड (घुटनों के जोड़ के बीच मौजूद तरल पदार्थ) का निकलना।
- घुटनों के ऑपरेशन के बाद फिजियोथेरेपी नहीं करवाना।
- ऑटोइम्यून (भ्रमित प्रतिरक्षी प्रक्रिया के कारण होने वाली) बीमारियों का होना। रिवमेट्वायड आर्थराइटिस यानी रुमेटी गठिया इसी श्रेणी में आती है।
- गलत नाप, आकार-प्रकार तथा हील के चप्पल जूते पहनना।
- व्यायाम अचानक छोड़ देना।

घुटने का दर्द
घुटना एक कमजोर सायनोवियल जोड़ हैं। यह शरीर का सबसे बड़ा तथा जटिल जोड़ है। इस जोड़ में चार हड्डियां शामिल होती हैं। लगभग 15 मांसपेशियां, 13 वर्सा (गद्दीदार संरचनाएं), कई लिगामेंट, मेनिस्कस आदि भी इस जोड़ से संबद्घ होती हैं। इन कारणों से घुटने में दर्द के कारण तथा स्थान अलग हो सकते हैं।

इस दर्द से बचाव

- अपने वजन को उम्र, ऊंचाई एवं शारीरिक बनावट के अनुसार उचित रखना चाहिए। इसके लिए प्रिवेंटिव फिजियोथेरेपी के अन्तर्गत विशेष व्यायाम करना चाहिए।
- औसतन 1 से डेढ़ घंटे लगातार खड़े रहने के पश्चात् घुटनों को 5-10 मिनट का आराम देना चाहिए।
- चप्पल, जूते सही आकार-प्रकार के ही प्रयोग में लाना चाहिए।
- जिम में हमेशा विशेषज्ञों तथा कुशल फिजियोथेरेपिस्ट के निर्देशन में ही व्यायाम करना चाहिए तथा वजन उठाना चाहिए।
-  नियमित रूप से डॉक्टर या फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा बताए गए घुटनों के विशिष्ट व्यायाम करना लाभदायक होता है।
-  खानपान में कैल्शियम से परिपूर्ण आहार लेना चाहिए।

कैसे पाएं आराम

यह बीमारी आजीवन रहने वाली है, लेकिन अपने शरीर में कुछ बदलाव लाकर आप आर्थराइटिस के तीव्र दर्द को कम कर सकते हैं। इसके लिए कुछ उपाय भी जरूरी हैं।
- अपना वजन नियंत्रित रखें क्योंकि ज्यादा वजन से घुटने तथा कूल्हों पर दबाव पड़ता है।
- कसरत तथा जोड़ों को हिलाने से भी आपको मदद मिलेगी। जोड़ों को हिलाने में आपके डॉक्टर या नर्स भी आपकी मदद कर सकते हैं।
- समय-समय पर अपनी दवा लेते रहें। इनसे दर्द और अकड़न में राहत मिलेगी।
- सुबह गर्म पानी से नहाएं।
- डॉक्टर से समय-समय पर जांच कराते रहें।

मजबूत हड्डियों के लिए खाने की 10 चीजें
1. कम फैट वाला दूध
2. अंडे
3. पनीर
4. रागी या मड़आ
5. पालक
6. अंजीर
7. अजवाइन के पत्ते
8.मेथी के पत्ते
9.मछली
10. बादाम


क्यों होता है आरथ्राइटिस
आजकल हमारे खानपान में एसिडिक खाद्य पदार्थों की मात्रा काफी बढ़ गई है। जब हम कोई चीज खाते या पीते हैं, तो उसमें मौजूद एसिड का कुछ अंश शरीर में शेष रह जाता है और यूरिक एसिड के रूप में शरीर के विभिन्न हिस्सों, खासकर जोड़ों के बीच जमा होने लगता है। सालों जमा होते रहने के बाद यूरिक एसिड "क्रिस्टल" [ठोस] का रूप ले लेता है और जोड़ों तथा पेशियों की सामान्य गतिविधि को प्रभावित करने लगता है। पेशियों में जमा यूरिक एसिड क्रिस्टल, मस्क्युलर रिह्यूमेटिज्म के रू प में सामने आता है, तो जोड़ों के बीच जमा एसिड क्रिस्टल आरथ्राइटिस के रू प में। जोड़ों के बीच एसिड क्रिस्टल जमा होने से चलने-फिरने पर चुभने जैसा दर्द और टीस होती है। जोड़ों में जकड़न आ सकती है।
जोड़ों को ढकने वाली झिल्लियां साइनोवियल द्रव नामक तरल पदार्थ का रिसाव करती हैं, जो जोड़ों के मूवमेंट के लिए लुब्रिकेंट का काम करता है और हमारे शरीर के विभिन्न जोड़ बिना दर्द के आसानी से हिलते-डुलते रहते हैं। जोड़ों के बीच एसिड क्रिस्टल के जमा होने पर साइनोवियल झिल्ली घिसने लगती है और सूख जाती है। नतीजतन, जोड़ फ्री होकर "मूव" नहीं कर पाते ,कभी-कभार तो हडि्डयों की सतहें भी घिस जाती है और आरथ्राइटिस की समस्या गंभीर रूप धारण कर लेती है। मरीज की कार्य क्षमता या तो आंशिक तौर पर घट जाती है या पूरी तरह खत्म हो जाती है। मॉडर्न मेडिकल साइंस में इलाज के तौर पर दर्द निवारक दवाओं के सेवन की सलाह दी जाती है, बीमारी का कोई इलाज नहीं बताया जाता। खानपान की आदतों में उचित बदलाव लाकर, उचित व्यायाम और नेचुरोपैथी इलाजों के द्वारा आरथ्राइटिस की समस्या पर काफी हद तक नियंत्रण संभव है।

खान-पान की आदत बदलें
शरीर में जमा अतिरिक्त यूरिक एसिड को न्यूट्रल करने के लिए खानपान में क्षारीय या अल्कली पदार्थों की मात्रा को बढ़ाना चाहिए। फलों, हरी सब्जियों, दूध, बिना पॉलिश किए गए अनाज इत्यादि में अल्कली की मात्रा अधिक होती है ,जबकि पॉलिश किए गए अनाज, मांसाहारी खाद्य पदार्थों, तेल-मसाले वाले फास्ट फूड्स में एसिड की अधिकता होती है। अल्कली खाद्य पदार्थों के अधिक मात्रा में सेवन और एसिडिक पदार्थों के सेवन में कमी लाकर आरथ्राइटिस की रोकथाम संभव है। जोड़ों में जमा यूरिक एसिड क्रिस्टल को निकाल बाहर करने के लिए इलाज भी जरूरी है। प्रकृति प्रदत्त शहद,काला शीरा,एपलसाइडर विनेगर,एप्सम साल्ट जैसे पदार्थों में जोड़ों के बीच जमा क्रिस्टल को गलाने की अचूक क्षमता है।

एपल साइडर विनेगर
आरथ्राइटिस के इलाज में इसका सर्वाधिक योगदान होता है, परिणाम नजर आने में तीन से चार सप्ताह तक का समय लग सकता है। बीमारी अगर शुरूआती अवस्था में है, तो 1 से 2 सप्ताह में ही सुधार आना प्रारंभ हो जाता है। इसे दस मिली. की मात्रा में शहद के साथ दिन में तीन बार लें। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि खून में साइडर विनेगर का स्तर इतना हो जाए कि वह विभिन्न जोड़ों में जमा यूरिक एसिड को खून में घोल सके। बाद में यह यूरिक एसिड खून से किडनी द्वारा साफ होकर मूत्र मार्ग से मूत्र के साथ बाहर निकल जाता है। कभी-कभी एपल साइडर विनेगर के सेवन से रोगी का दर्द बढ़ जाता है। यह दर्द अस्थाई होता है। जोड़ों में जमा यूरिक एसिड के हिलने-गलने से ऎसा होता है। दर्द तीन-चार दिन में अपने आप ठीक हो जाता है। 4 से 5 सप्ताह तक इसका नियमित सेवन करें।

एप्सम सॉल्ट
आरथ्राइटिस के इलाज में एप्सम सॉल्ट का प्रयोग बाहरी तौर पर होता है। एप्सम सॉल्ट को गर्म स्नान के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। शरीर को सहन हो इतने गरम पानी में एप्सम सॉल्ट मिलाकर स्नान करें। स्नान के लिए बाथ टब का प्रयोग ज्यादा बेहतर होता है। पांच मिनट नहाने के बाद शरीर को पोंछ लें। मौसम इजाजत दे, तो कंबल ओढ़कर सो जाएं , ताकि शरीर गर्म रहे और पसीना आ जाए। अगर बाथ टब की सुविधा नहीं है अथवा बाथ टब में स्नान करना सुविधाजनक नहीं हो, तो एक पतीले में पानी गर्म करके उसमें एप्सम सॉल्ट मिलाएं। इस पानी में पैरों को 10 से 15 मिनट तक डुबोकर रखें। इस दौरान पैरों को हल्का-हल्का मलते रहें। पानी की गर्मी और मालिश से त्वचा के रोम-छिद्र खुल जाते हैं और एप्सम सॉल्ट शरीर के अंदर से यूरिक एसिड को बाहर खींच लेता है। पैरों को पोंछ लें और ढंक दें। इसके बाद हाथ और कोहनी को भी डुबोएं। ध्यान रहे कि पानी गर्म ही रहे। 10 से 15 मिनट बाद हाथों को भी पोंछकर ढंक लें। ताकि पसीना आ जाए। दिन भर में तीन बार इस प्रक्रिया को दोहराएं। एप्सम साल्ट युक्त गर्म पानी में एक या कई तौलिए को भिगोकर सिलसिलेवार या एक साथ जोड़ों पर रखा जा सकता है। 10 से 15 मिनट बाद गीले तौलिए हटाकर जोड़ों को पोंछ लें और फौरन कुछ ओढ़कर सो जाएं। तुरंंत खुली हवा में न जाएं। इस प्रक्रिया के बाद जोड़ों का दर्द बढ़ सकता है। यूरिक एसिड के सोखे जाने, उसके हिलने-डुलने से ऎसा होता है, जो थोड़े समय बाद ठीक हो जाता है।

इन बातों पर भी ध्यान दें
आरथ्राइटिस का इलाज शुरू करने से पूर्व किडनी, एसिडिटी और लिवर क्लींजिंग क्रमवार करें तो इलाज और भी प्रभावी होता है।

4 से 5 सप्ताह तक इलाज करें। संभव हो तो व्यायाम करें। जॉगिंग, चलना-फिरना, तैरना, साइकिल चलाना इत्यादि से साइनोवियल झिल्ली को मजबूती मिलती है।

व्यायाम धीमी गति और ध्यान से करें, ताकि जोड़ों पर अतिरिक्त दबाव न पड़ें।


 

Health :अनेक रोगों की ऐक दवा

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com


Health :अनेक रोगों की ऐक दवा :-

कैंसर प्रतिरोधी + साईटिका + सर्वाइकल + गठिया + सर्दी + मार्निंग सिकनेस + पाँचना सम्बंधित + अदरक त्वचा को बनाता है आकर्षक व चमकदार
___________________________

पाचन की समस्या होने पर रोजाना सुबह अदरक का एक टुकड़ा खाएं।
शरीर में वसा का स्तर कम करने में भी अदरक काफी मददगार है।
भूख न लगना, पेचिश, खांसी-जुकाम आदि में लाभदायक है अदरक।
यह गर्भवती महिलाओं को मार्निग सिकनेस से निजात दिलाता है।

सर्दियों के मौसम में अदरक की चाय मिले, तो कहना ही क्या। लेकिन चाय समेत हमारे भोजन को जायकेदार बनाने वाला अदरक खूबसूरती को बढ़ाने में भी मददगार साबित होता है। अदरक को आप फल-सब्जी या फिर दवा भी मान सकते हैं।

अदरक के चिकित्सीय गुणों की जानकारी पुरातन चिकित्सा पद्धति में भी आसानी से देखी जा सकती है। ब्‍लड शुगर को यह नियंत्रित भी करता है, इसके अलावा यह कैंसर जैसी घातक बीमारी के खतरे को भी कम करता है अदरक। आइए हम आपको गुणों से भरपूर अदरक के फायदे के बारे में बताते हैं।

अदरक के गुण
त्वचा को निखारे
अदरक त्वचा को आकर्षक व चमकदार बनाने में मदद करता है। सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी के साथ अदरक का एक टुकड़ा खाएं। इससे न केवल आपकी त्वचा में निखार आएगा बल्कि आप लंबे समय तक जवां दिखेंगे।

बीमारियों में रामबाण
दवा के रूप में अदरक का प्रयोग गठिया, आर्थराइटिस, साइटिका और गर्दन-रीढ़ की हड्डियों के रोग (सर्वाइकल स्पांडिलाइटिस) में प्रमुखता से किया जाता है। इसके अलावा भूख न लगना, पेचिश, खांसी-जुकाम, शरीर में दर्द के साथ बुखार, कब्ज, कान में दर्द, उल्टी होना, मोच और मासिक धर्म की अनियमितता दूर करने में अदरक का प्रयोग किया जाता है।

कैंसर प्रतिरोधी
अदरक में कोलेस्ट्राल का स्तर कम करने, रक्त का थक्का जमने से रोकने, एंटी-फंगल और कैंसर प्रतिरोधी गुण भी पाए जाते हैं।

मार्निग सिकनेस से निजात
अदरक गर्भवती महिलाओं को होने वाली मार्निग सिकनेस (चक्कर आना, उल्टियां होना आदि) से निजात दिलाता है।

दर्द मिटाए चुटकी में
अदरक दर्द भगाने की सबसे कारगर दवा है। 'फूड्स दैट फाइट पेन' पुस्तक के लेखक आर्थर नील बर्नार्ड के मुताबिक अदरक में दर्द मिटाने के प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं। यह बिना किसी दुष्प्रभाव के दर्दनिवारक दवा की तरह काम करता है।

इसलिए भी खास है अदरक
पाचन की समस्या होने पर रोजाना सुबह अदरक का एक टुकड़ा खाएं। ऐसा करने से आपको बदहजमी नहीं होगी। इसके अलावा सीने की जलन दूर करने में भी अदरक मददगार साबित होता है।
अदरक में किसी भी चीज को संरक्षित करने के गुण प्राकृतिक रूप से पाए जाते हैं।
शोध के मुताबिक अदरक का सत्व सल्मोनेला नामक जीवाणुओं को खत्म करने में काफी असरकारक है।
शरीर में वसा का स्तर कम करने में भी अदरक काफी मददगार है।
यदि आपको खांसी के साथ कफ की भी शिकायत है तो रात को सोते समय दूध में अदरक डालकर उबालकर पिएं। यह प्रक्रिया करीब 15 दिनों तक अपनाएं। इससे सीने में जमा कफ आसानी से बाहर निकल आएगा
 

Sehjan Beans

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Sehjan Beans

सहजन -
दक्षिण भारत में साल भर फली देने वाले पेड़ होते है. इसे सांबर में डाला जाता है . वहीँ उत्तर भारत में यह साल में एक बार ही फली देता है. सर्दियां जाने के बाद इसके फूलों की भी सब्जी बना कर खाई जाती है. फिर इसकी नर्म फलियों की सब्जी बनाई जाती है. इसके बाद इसके पेड़ों की छटाई कर दी जाती है.
- आयुर्वेद में ३०० रोगों का सहजन से उपचार बताया गया है। इसकी फली, हरी पत्तियों व सूखी पत्तियों में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन-ए, सी और बी कॉम्पलैक्स प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
- इसके फूल उदर रोगों व कफ रोगों में, इसकी फली वात व उदरशूल में, पत्ती नेत्ररोग, मोच, शियाटिका,गठिया आदि में उपयोगी है|
- जड़ दमा, जलोधर, पथरी,प्लीहा रोग आदि के लिए उपयोगी है तथा छाल का उपयोग शियाटिका ,गठिया, यकृत आदि रोगों के लिए श्रेयष्कर है|
- सहजन के विभिन्न अंगों के रस को मधुर,वातघ्न,रुचिकारक, वेदनाशक,पाचक आदि गुणों के रूप में जाना जाता है|
- सहजन के छाल में शहद मिलाकर पीने से वात, व कफ रोग शांत हो जाते है| इसकी पत्ती का काढ़ा बनाकर पीने से गठिया,शियाटिका ,पक्षाघात,वायु विकार में शीघ्र लाभ पहुंचता है| शियाटिका के तीव्र वेग में इसकी जड़ का काढ़ा तीव्र गति से चमत्कारी प्रभाव दिखता है,
- मोच इत्यादि आने पर सहजन की पत्ती की लुगदी बनाकर सरसों तेल डालकर आंच पर पकाएं तथा मोच के स्थान पर लगाने से शीघ्र ही लाभ मिलने लगता है |
- सहजन को अस्सी प्रकार के दर्द व बहत्तर प्रकार के वायु विकारों का शमन करने वाला बताया गया है|
- इसकी सब्जी खाने से पुराने गठिया , जोड़ों के दर्द, वायु संचय , वात रोगों में लाभ होता है.
- सहजन के ताज़े पत्तों का रस कान में डालने से दर्द ठीक हो जाता है.
- सहजन की सब्जी खाने से गुर्दे और मूत्राशय की पथरी कटकर निकल जाती है.
- इसकी जड़ की छाल का काढा सेंधा नमक और हिंग डालकर पिने से पित्ताशय की पथरी में लाभ होता है.
- इसके पत्तों का रस बच्चों के पेट के किडें निकालता है और उलटी दस्त भी रोकता है.
- इसका रस सुबह शाम पीने से उच्च रक्तचाप में लाभ होता है.
- इसकी पत्तियों के रस के सेवन से मोटापा धीरे धीरे कम होने लगता है.
- इसकी छाल के काढ़े से कुल्ला करने पर दांतों के कीड़ें नष्ट होते है और दर्द में आराम मिलता है.
- इसके कोमल पत्तों का साग खाने से कब्ज दूर होती है.
- इसकी जड़ का काढे को सेंधा नमक और हिंग के साथ पिने से मिर्गी के दौरों में लाभ होता है.
- इसकी पत्तियों को पीसकर लगाने से घाव और सुजन ठीक होते है.
- सर दर्द में इसके पत्तों को पीसकर गर्म कर सिर में लेप लगाए या इसके बीज घीसकर सूंघे.
- इसमें दूध की तुलना में ४ गुना कैलशियम और दुगना प्रोटीन पाया जाता है।
- सहजन के बीज से पानी को काफी हद तक शुद्ध करके पेयजल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसके बीज को चूर्ण के रूप में पीस कर पानी में मिलाया जाता है। पानी में घुल कर यह एक प्रभावी नेचुरल क्लैरीफिकेशन एजेंट बन जाता है। यह न सिर्फ पानी को बैक्टीरिया रहित बनाता है बल्कि यह पानी की सांद्रता को भी बढ़ाता है जिससे जीवविज्ञान के नजरिए से मानवीय उपभोग के लिए अधिक योग्य बन जाता है।
- कैन्सर व पेट आदि शरीर के आभ्यान्तर में उत्पन्न गांठ, फोड़ा आदि में सहजन की जड़ का अजवाइन, हींग और सौंठ के साथ काढ़ा बनाकर पीने का प्रचलन है। यह भी पाया गया है कि यह काढ़ा साइटिका (पैरों में दर्द), जोड़ो में दर्द, लकवा, दमा, सूजन, पथरी आदि में लाभकारी है।
- सहजन के गोंद को जोड़ों के दर्द और शहद को दमा आदि रोगों में लाभदायक माना जाता है।
- आज भी ग्रामीणों की ऐसी मान्यता है कि सहजन के प्रयोग से विषाणु जनित रोग चेचक के होने का खतरा टल जाता है।
- सहजन में हाई मात्रा में ओलिक एसिड होता है जो कि एक प्रकार का मोनोसैच्युरेटेड फैट है और यह शरीर के लिये अति आवश्यक है।
- सहजन में विटामिन सी की मात्रा बहुत होती है। विटामिन सी शीर के कई रोगों से लड़ता है, खासतौर पर सर्दी जुखाम से। अगर सर्दी की वजह से नाक कान बंद हो चुके हैं तो, आप सहजन को पानी में उबाल कर उस पानी का भाप लें। इससे जकड़न कम होगी।
- इसमें कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है जिससे हड्डियां मजबूत बनती है। इसके अलावा इसमें आइरन, मैग्नीशियम और सीलियम होता है।
- इसका जूस गर्भवती को देने की सलाह दी जाती है। इससे डिलवरी में होने वाली समस्या से राहत मिलती है और डिलवरी के बाद भी मां को तकलीफ कम होती है।
- सहजन में विटामिन ए होता है जो कि पुराने समय से ही सौंदर्य के लिये प्रयोग किया आता जा रहा है। इस हरी सब्जी को अक्सर खाने से बुढापा दूर रहता है। इससे आंखों की रौशनी भी अच्छी होती है।
- आप सहजन को सूप के रूप में पी सकते हैं, इससे शरीर का रक्त साफ होता है। पिंपल जैसी समस्याएं तभी सही होंगी जब खून अंदर से साफ होगा
 

Funny पत्नी पति Joke

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Funny पत्नी पति Joke

एक शादीशुदा जोड़ा टीवी पर IPL का मैच ⚾ साथ में देख रहे होतेहैं। पाँच भिनट के बाद:
पत्नी: ये ब्रेट ली है क्या?
पति: नहीं। ये क्रिस गेल है। ब्रेट ली तो गेंदबाज़ है।
पत्नी: ब्रेट ली तो काफी स्मार्ट है। उसे तो अपने भाई की तरह फिल्मों में हीरो बन जाना चाहिए।
पति: उसका कोई भाई फिल्म अभिनेता नहीं है।
पत्नी:तो ये ब्रूस ली कौन है फिर?
पति: अरे नहीं भाई। ब्रेट ली तो आस्ट्रेलिया से है।
पत्नी: अरे वाह! वो देखो दो मिनट में एक और विकेट गिर गया।
पति: अरे नहीं ये एक्शन रिप्ले है।
पत्नी: ऐसा लग रहा है कि भारत जीत जायेगा।
पति: इसमें भारत नहीं खेलता है। ये चेन्नई और जयपुर के बीच है।
पत्नी: ये अंपायर हेलीकाप्टर क्यों बुला रहा है?🚡
पति: वो हेलीकाप्टर नहीं बुला रहा है। ये फ्री हिट है।
पत्नी: दर्शकों ने क्या पैसे नहीं दिये जो ये फ्री हिट दे रहा है?
पत्नी: अब ये किसे हाय कह रहा है?
पति: ये "बाय" का इशारा है।
पत्नी: ये बाय क्यों कह रहा है? क्या मैच खत्म हो गया है ?
पत्नी: अब कितने रन और चाहिए जीतने के लिए?
पति: 36 गेंदों में 72 रन चाहिए।
पत्नी: ओह बस! ये तो कितना आसान है। केवल एक गेंद पर एक रन ही बनाना है।
पति टीवी बंद कर देता है। .
पत्नी टीवी चलाती है और 'सरस्वती चन्द्र' देखने लग जाती है। 😅😅😅
पति: ये 'सरस्वती चन्द्र' कौन है?
पत्नी:तुम्हारी माँ है। अब अगर तुमने मुझे परेशान किया तो देख लेना


 

Wednesday, April 16, 2014

fun

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com


आठ साल के एक बालक ने एक दिन अपने पिता से
पूछा-पापा-पापा, कॉल-गर्ल किसे कहतेहैं?सवाल
सुनकर पिताजी चकरा गये।हडबड़ा कर बोले-
बेटा वो..वो ऐसा है, टेलीफोन के जोकॉलसेंटर होते हैं
ना,उन पर काम करनेवाली लड़कियों को कॉल-गर्ल
कहतेहैं।लेकिन ये तो बताओ तुम्हे येअनोखा सवाल
कहां से सूझा?पुत्र ने पलटकर कहा- पिताजी,
पहलेआप बताइए,आप को ये अनोखा जवाब
कहां से सूझा

 

Funny Punch on Facebook in these Days

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

Funny Punch on Facebook in  these Days

१ - ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार
अबकी बार मोदी सरकार
२-राहुल गांधी ने खाई चॉकलेट बार
अबकी बार मोदी सरकार
३-पराठों के साथ खाओ आचार
अबकी बार मोदी सरकार
४-दिल का भॅवर करे पुकार
अबकी बार मोदी सरकार
५-सोनिया ने मनमोहन से कहा
अब तो मौन तोड़ो सरदार
अबकी बार मोदी सरकार
६-भैया मत मारो चाटें बार-बार
अबकी बार मोदी सरकार
7-आजम की भैँसिया करे पुकार,
अबकी बार मोदी सरकार
8-गद्दारो के मारो जूते चार
अबकी बार मोदी सरकार


 

Monday, April 14, 2014

संता

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com
 संता



एक बार संता की नई-नई शादी हुई, लेकिन फिर भी वह शाम को दफ्तर से घर जाने में कोई जल्दी नहीं दिखाता और काफी देर तक दफ्तर में ही बैठा रहता।

जब काफी दिन तक यह सिलसिला चलता रहा तो एक दिन उसके बॉस ने उससे इसका कारण पूछा, " यार संता अभी तुम्हारी नई-नई शादी हुई है फिर भी तुम देर तक दफ्तर में ही बैठे रहते हो क्या बात सब ठीक तो है?"

संता: बिल्कुल सर, पर दरअसल, बात यह है कि मेरी पत्‍‌नी भी नौकरी करती है और हम दोनों में से जो भी घर पहले पहुंचता है खाना उसे ही बनाना पड़ता है बस इसीलिए।




 

Sunday, April 6, 2014

New Miss India 2014 : Koyal Rana

Visit of Amazing / Funny Information - http://7joke.blogspot.com

New Miss India 2014 : Koyal Rana

Koyal Rana won the coveted Miss India 2014 crown on Saturday night in a glittering ceremony, beating 24 other contestants from across the country.
मुंबई। दिल्ली की कोयल राणा इस साल की मिस इंडिया वर्ल्ड चुनी गई हैं। शनिवार देर रात मुंबई के यशराज स्टूडियो में हुए भव्य कार्यक्रम में नतीजे घोषित किए गए
मुंबई की जटालिका मल्होत्रा फर्स्ट रनरअप रहीं। जटालिका अब मिस वल्र्ड कांटेस्टस में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

वहीं गोवा की गेल निकोल द सिल्वा सेकेंड रनरअप रहीं। - See more at: http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/koyal-rana-become-femina-miss-india/1139984.html#sthash.g5aiRPJE.dpuf
 
मुंबई की जटालिका मल्होत्रा फर्स्ट रनरअप रहीं। जटालिका अब मिस वल्र्ड कांटेस्टस में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

वहीं गोवा की गेल निकोल द सिल्वा सेकेंड रनरअप रहीं। - See more at: http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/koyal-rana-become-femina-miss-india/1139984.html#sthash.g5aiRPJE.dpuf
मुंबई की जटालिका मल्होत्रा फर्स्ट रनरअप रहीं। जटालिका अब मिस वल्र्ड कांटेस्टस में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

वहीं गोवा की गेल निकोल द सिल्वा सेकेंड रनरअप रहीं। - See more at: http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/koyal-rana-become-femina-miss-india/1139984.html#sthash.g5aiRPJE.dpuf
मुंबई की जटालिका मल्होत्रा फर्स्ट रनरअप रहीं। जटालिका अब मिस वल्र्ड कांटेस्टस में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

वहीं गोवा की गेल निकोल द सिल्वा सेकेंड रनरअप रहीं। - See more at: http://rajasthanpatrika.patrika.com/news/koyal-rana-become-femina-miss-india/1139984.html#sthash.g5aiRPJE.dpuf
 
 
Last year's winner Navneet Kaur Dhillion and Miss World 2013 Megan Young crowned Rana the new Femina Miss India 2014.
 
Sobhita Dhulipala crowned the first runner-up Jhataleka Malhotra and Zoya Afroz did the honours for second runner-up Gail Nicole Da Silva.
Rana will represent India at the Miss World international beauty pageant this year.
The top five finalists (in random order) are Gail Nicole Da Silva, Jhataleka Malhotra, Koyal Rana, Lopamudra Raut and Nikhila Nandgopal.
 
 Special Awards
Miss Photogenic : Malati Chahar
Miss Fashion Icon : Simran Khandelwal
Miss Sudoku : Sonam Bhist
Miss Vivacious : Yoshiki Shindar
Miss Ramwalk : Shasi Bangari
Miss Beauty With A Purpose : Koyal Rana
Miss Timeless Beauty : Konica Kant
Miss Congeniality : Amishi Sindhwani
Miss Body Beautiful : Koyal Rana
Miss Healthy Skin : Shasi Bangari
Miss Adventurous : Koyal Rana


The panel of judges are actors Abhay Deol, Jacqueline Fernandez, Vidyut Jamwal, Aditi Rao Hydari, Malaika Arora Khan, fashion designer Manish Malhotra, rapper Yo Yo Honey Singh, Miss World 2013 Megan Young and boxer Vijender Singh. 
The event will be broadcast on Colors Television on 13 April starting from 7 pm, according to the official Twitter page