Labels

Saturday, February 7, 2015

#Funny Self Control

#Funny Self Control



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

#Quotes Brilliant Quotes

#Quotes Brilliant Quotes



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

#India Importance of States in India

#India

Importance of States in India
🌎Punjab for Fighting,
🌎Bengal for Writing...
🌎Kashmir for Beauty,
🌎Andhra for Duty...
🌎Karnataka for Silk,
🌎Haryana for Milk...
🌎Kerala for Brains,
🌎Tamil for Grains...
🌎Orissa for Temples,
🌎Bihar for Minerals...
🌎Gujarat for Peace,
🌎Assam for Trees...
🌎Rajastan for History,
🌎Maharashtra for Victory...
🌎Himachal for Cold,
🌎Jharkand for Bold...
🌎UP for Rice,
🌎Arunachal for Sunrise...
🌎Goa for Wine,
🌎Meghalaya for Rain...
🌎MP for Diamond,
🌎Sikkim for Almond...
🌎Mizoram for Glass,
🌎Manipur for Dance...
🌎Nagaland for Music,
🌎Chattisghar for Physique...
🌎Uttarkhand for Rivers,
🌎Tripura for Singers...
🌎INDIA...For all religious

and it's call Hindustan
THE LAND OF CULTURE

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

#Heaven on Earth #Beautiful Place

#Heaven on Earth #Beautiful Place




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

#Beautiful Place

 #Beautiful Place











Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Pictures speak a thousand words. Never Forget Them

Pictures speak a thousand words. Never Forget Them




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

#Ayurvedik Health Benefits : Green Chili

#Ayurvedik Health Benefits : Green Chili 







हरी मिर्च को नही खाओगे तो पछताओगे


विटामिन ए
हरी मिर्च में सबसे अधिक मात्रा में मिलने वाला पोषक तत्व है विटामिन ए। हडिड्यों, दांतों, आंखों और त्वचा की सेहत के लिए विटामिन ए बहुत जरूरी होता है।

खासतौर पर रेटिना पिगमेंटेशन बनाने और नाइट विजन को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने के कारण विटामिन ए आंखों की सेहत के लिए खासा फायदेमंद है।


विटामिन सी
हरी मिर्च में विटामिन सी भी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। यह एक एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन दोनों की भूमिका अदा करता है। साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर बीमारियों को दूर करने में भी मदद करता है।

फाइबर
हरी मिर्च में मौजूद फाइबर पाचन प्रक्त्रिस्या को सुचारू करने में मददगार है। इससे कब्ज और अपच की समस्या दूर होती है और आंतों को भी मजबूती मिलती है।

केपसेसिन
मिर्च के तीखे होने का कारण होता है केपसेसिन। यानी मिर्च जितनी ज्यादा तीखी होगी, उसमें केपसेसिन की मात्रा भी उतनी ही ज्यादा होगी। केपसेसिन, शरीर में सूजन या जलन पैदा करने वाले न्यूरोपेपटाइड्स को बढ़ने से रोकता है। इस बात के चिकित्सकीय प्रमाण भी मिलते हैं कि नर्व संबंधी डिसॉर्डर जैसे लगातार दर्द होना, सराइसिस (त्वचारोग)
इत्यादि में केपसेसिन दर्द निवारक का काम करता है।




1. छोटी-छोटी फुन्सियां उठने पर हरी मिर्च का लेप लगाने से फुन्सियां बैठ जाती है। 

2 खाज-खुजली के लिए मिर्च को तेल मे जलाकर मालिश करने से आराम मिलता है।

3 जोड़ों का दर्द होने पर भी यह तेल फायदेमंद होता है। 


 4 कुत्ते के काट लेने पर या ततैया के डंक मारने पर मिर्च को पीस कर लगाने से विषैले असर से छुटकारा मिलता है।

5 मकड़ी त्वचा पर चल जाती है, तब छोटे-छोटे दाने उभर आते हैं। उन पर भी मिर्च पीसकर लगाने से फायदा होता है।

 6 हरी मिर्च अधिक मात्रा में नहीं ली जानी चाहिए, अन्यथा अम्ल-पित्त की शिकायत हो सकती है।

7 और शायद आपको पढ़कर आश्चर्य हो कि कई बुजुर्ग तीनों प्रकार की मिर्च काली, लाल और हरी को मिलाकर बनाए घोल से लंबे समय से चले आ रहे छालों का इलाज करते हैं। लेकिन बिना विशेषज्ञ की सलाह के आप ऐसा ना करें क्योंकि इसके लिए तीनों मिर्च की सुनिश्चित मात्रा लेकर कटोरी में घोल बनाया जाता है और जी कड़ा करके उसे एक साथ पी लिया जाता है। यह हर किसी पर कारगर हो आवश्यक नहीं।

उफ उफ मिर्ची.... ये गाना आपने अक्सर लोगो को गुनगुनाते हुए सुना होगा। जैसे ही मिर्ची का नाम आता है तो मुह से सिसि की आवाज आए बिना नही रहती ।

लेकिन हम आपको बता दे कि ये मिर्च बड़े-बडे कमाल कर सकती है। आइए जानते हैं इसके गुणों के बारे में-

-बचाए लू से-
गर्मी के दिनों में यदि हम खाने के साथ हरी मिर्च खाए और फिर घर से बाहर जाए तो कभी भी लू नहीं लग सकती।

-मोटापा रखे दूर-
मिर्च के सेवन से भूख कम लगती है और बार-बार खाने की इच्छा नहीं होती जिससे वजन बढ़ने का खतरा कम हो जाता है।

-कब्ज से बचाये-
हरी मिर्च शरीर में से विषैले तत्व बाहर निकालने के लिए जानी जाती है। ये डाइटरी फाइबर का एक अच्छा स्त्रोत है। इनसे आंतों की गतिविधि को सही किया जा सकता है और कब्ज नहीं होती है।

-हार्ट अटैक का खतरा कम करे-
हरी मिर्च में मौजूद ऎटीऑक्सीडेट्स फ्री रैडीकल्स से शरीर की कोशिकाओं को पहुंचने वाल नुक्सान से रक्षा करते हैं। इन एंटीऑक्सीडेंल्टस में मौजूद बीटा कैरोटीन ±दय रोगों के खतरे को भी कम करते हैं। 


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

#FLIPKART STARTED SPECIAL OFFER PRICE FOR VALENTINE DAY

#FLIPKART STARTED SPECIAL OFFER PRICE FOR VALENTINE DAY
वेलेंटाइन डे पर फ्लिकर्ट ने लांच किये आकर्षक ऑफर

वैसे तो हमारे देश में वेलेंटाइन डे की संस्कृति नहीं है , लेकिन अच्छे दाम का फायदा उठाना कोण नहीं चाहेगा ।
अभी कुछ दिन पहले फ्लिपकार्ट ने क्लोथिंग पर मेगा सेल / भारी डिस्काउंट लांच किये थे ।

लेकिन दाम अब और कम हो गए हैं , और इस समय सबसे अच्छी कीमत में आपको गिफ्ट प्रॉडक्ट - साड़ी , ड्रेसेस , घड़ी , मोबाइल इत्यादि मिल सकता है ।

पहले की तुलना में प्राइस काफी काम हुए हैं , इसे वेलेनटिन  गिफ्ट की जगह आप अपनी माँ , पत्नी ितयदै को भी उपहार में दे सकते हैं ।
जेंट्स ड्रेसेस पर भी आकर्षक ऑफर उपलब्ध हैं ,

अगर आप वेलेंटाइन डे पर किसी को कुछ देना चाहते हैं, तो आपको अड्वान्स बुकिंग करनी होगी , क्यूंकि फ्लिपकार्ट आइटम की डिलिवरी ,में टाइम भी लगता है 

ऑफर :- click here to See Flipkart Valentine Offer Price on Sari





















FLIPKART DROPPED PRICE ON VALENTINE OCCASION, YOU CAN COMPARE PRICES FROM LAST WEEK

FLIPKART DROPPED PRICE ON VALENTINE OCCASION, YOU CAN COMPARE PRICES FROM LAST WEEK

FLIPKART COMPARE PRICE DROP

NEW VALENTINE OFFER PRICE IS RS 1279/-
PICHLE HAFTE CLOTHS PAR DISCOUNT DENE KE DORAAN FLIPKART KA ISEE PRODUCT KE LIYE PRICS RS 1491/- THAA
AUR AB RS 1279/- HAI

SEE DETAILS HERE : - CLICK HERE



LAST WEEK ITS PRICE ON CLOTHING DISCOUNT WAS RS 1491/-
PICHLE HAFTE CLOTHS PAR DISCOUNT DENE KE DORAAN FLIPKART KA ISEE PRODUCT KE LIYE PRICS RS 1491/- THAA






FLIPKART SPECIAL DISCOUNT OFFER ON VALENTINE OCCASION

FLIPKART SPECIAL DISCOUNT OFFER ON VALENTINE OCCASION




SEE DETAILS HERE :- CLICK HERE

 VALENTINE OFFER AT ONLINE SHOPPING :-






INFIBEAM :-



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

FLIPKART VALENTINE OFFER ON DRESSBERRY BRAND - 70 TO 80% OFF

FLIPKART VALENTINE OFFER ON DRESSBERRY BRAND - 70 TO 80% OFF




SEE DETAILS - CLICK HERE





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, February 6, 2015

Heart Touching - जरूर पढ़ें

Heart Touching - जरूर पढ़ें
रात का वक़्त था... बाहर बड़ी ठंड थी... पति पत्नी कार में जा रहे थे.
सड़क किनारे पेड़ के नीचे पतली पुरानी फटी चिथड़ी चादर में लिपटे एक बूढ़े भिखारीको देख पत्नी का दिल द्रवित हो गया... उसने पति से कहा कि वह बूढ़ा ठंड से काँप रहा है,कार रोको.. पति ने कार रोक दी.
पत्नी बोली कार में जो कंबल पड़ा है उसे दें देते हैं.
पति बोला-"क्या कहती हो.
इतना मंहगा कंबल,वह उसे बेच देगा. ये ऐसे ही होते हैं".
पत्नी न मानी. अनमने मन से पति नें कंबल उठाया और ले जाकर बूढ़े को ओढ़ा दिया-"ले बाबा ऐश कर"
.
अगले दिन, दिन में भी बड़े ग़ज़ब की ठंड थी... पति पत्नी उसी रास्ते से निकले. सोचा देखें रात वाले बूढ़े का क्या हाल है... देखा तो बूढ़े भिखारी के पास वह कंबल नहीं था. अपनी वही पुरानी चादर ओढ़े भीख मांग रहा था.
पति ने पत्नी से कहा -"मैंने कहा था कि उसे मत दो बेच दिया होगा"...
दोनों कार से उतर कर उसके पास गये.
पति ने व्यंग्य से पूछा- "बाबा रात वाला कंबल कहाँ हैं, बेच कर नशे का सामान ले आये क्या ?
बूढ़े ने हाथ से इशारा किया, थोड़ी दूरी पर एक बूढ़ी औरत भीख मांग रही थी. उनका दिया वही कंबल उसने ओढ़ा हुआ था...
बूढ़ा बोला-"वह औरत पैरों से विकलांग है, मेरे पास तो कम से कम ये पुरानी चादर तो है, उसके पास कुछ नहीं था तो मैंने कंबल उसे दें दिया."
पति पत्नी हतप्रभ रह गये, फिर धीरे से पति नें पत्नी से कहा-"घर से एक कंबल
लाकर बूढ़े बाबा को दे देते हैं..


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Thursday, February 5, 2015

BOSS PAPPU NEW STYLE

एक बार एक कम्पनी के बॉस ने पप्पू का इंटरव्यू
लिया
बॉस: चलो मुझे तुम्हारी अंग्रेजी चैक करने दो.
चलो विलोम शब्द बताओ?
BOSS: Good
PAPPU: Bad.
BOSS: Come
PAPPU: Go.
BOSS:Ugly?
PAPPU: Pichhlli.
BOSS: Pichhli?
PAPPU: UGLY.
BOSS: Shut Up !
PAPPU: Keep talking.
BOSS: now stop all this
PAPPU: then carry on all That.
BOSS:Abey, chup ho ja..chup ho ja..chup ho
jaa.
PAPPU: Abey bolta ja..bolta ja..bolta ja.
BOSS: Arey, yaar.
PAPPU: Arey dushman.
BOSS: Get Out
PAPPU: Come In.
BOSS: my God.
PAPPU: your devil.
BOSS: shhhhhhh..
PAPPU: Hurrrrrrrrrrrrrrr..
BOSS: mere bap chup hoja..
PAPPU: tere bete bolta reho..
BOSS: You are rejected
PAPPU: I am selected.
BOSS: प्रभु आपके चरण कहाँ है
PAPPU: वत्स मेरा सर यहाँ है
BOSS: बाप रे किस पागल से पाला पड़ा है....
PAPPU: माँ री किसी बुद्धिमान से
पाला नहीं पड़ा
BOSS: साले उठा कर पटक दूँगा
PAPPU: जीजा लिटा कर उठा लूँगा,
फिर पप्पू को बॉस ने एक थप्पड़ मारा,
पप्पू ने दो जमा दिया
बॉस ने फिर चार मारा
पप्पू बॉस को मार मार कर बेहोश कर
दिया ।
फिर अपने मन मेँ पप्पू बोला
"कल साहब को होश आने पर रीजल्ट पूछता हूँ,
वैसे बॉस को जवाब तो मैने संतोषप्रद
ही दिया है ।
Like

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke

संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

When the sun sets on Mars the sky glows blue

When the sun sets on Mars the sky glows blue

 


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Weird Shoes

Weird Shoes




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Tuesday, February 3, 2015

Where the Caribbean meets the Atlantic in Eleuthera, Bahamas

 Where the Caribbean meets the Atlantic in Eleuthera, Bahamas



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Which one is Your Favourite ??

Which one is Your Favourite ??



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wonderful ancient thermal pool (Pamukkale, Turkey)

Wonderful ancient thermal pool (Pamukkale, Turkey)




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Without Makeup

Without Makeup



 Indian Actress

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wine Spa Pool-Japan

Wine Spa Pool Japan




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

What's The Answer ?

What's The Answer ?




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

White Temple of Chiang Rai, Thailand

White Temple of Chiang Rai, Thailand




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Worlds Longest 260km Traffic Jam in China

Worlds Longest 260km Traffic Jam in China





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Sunday, February 1, 2015

Santa Banta संता : मैं अपना पर्स घर भूल आया , मुझे 1000 रुपये चाहिए !

 Santa Banta  Jokes


संता : मैं अपना पर्स घर भूल आया , मुझे 1000 रुपये चाहिए !
बंता : दोस्त ही तो दोस्त के काम आता है ! यह लो 10 रुपये
रिक्शा करके घर जाओ और अपना पर्स ले आओ !

*********************************
Aaj Kal Ki Sab Se Badi Problem..
.
Mobile Bigad Jaye Toh
Bacha Zimmedar
.
.
.
.
.
.
.
.
Aur Aagar Bacha Bigad Jaye
To Mobile zimmedar

***********************
लड़की को बैंक की तरफ से कॉल आई ।
सेल्स वाला: हैलो मैडम, मैं ABC बैंक से बोल रहा हूँ, क्या आपको क्रेडिट कार्ड चाहिए ?
लड़की: जी नहीं, मेरे पास बॉयफ्रेंड है ।

***********************
Santa : Billi ko bhukh lge to use kya krna chahiye ?
Banta : Pahaad khodna chahiye ...
Santa : Kyon ??????
Banta : qki ....
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
..
.
.
KHODA PAHAAD NIKLI CHUHIYA


*****************
ज्यादातर लड़को का
करियर
तो वही खत्म हो जाता है..!
..
..
..
..
..
..
..
..
जब आगे के बेंच पर
बैठी लड़की....
..
..
..
..
पीछे मुड़कर
स्माइल के साथ
पेन / पेंसिल मांग लेती है..! 

****************'
Girl 1 : Hey You Look Pretty
Girl 2 : Awwwww that's so sweet..!! You're also Looking beautiful
Boy 1 : Hey You Look Dashing today
Boy 2 : Behen ka Rishta de de phir






Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

FUNNY : लोग 14 feb. की राह देख रहे है

FUNNY : लोग 14 feb. की राह देख रहे है
...लेकिन
.
,
,
.
,
.
,
.
.
.
.,
.,
.
मैं 15 feb. की राह देख रहा हूँ
कारण.
INDv/s PAK
World Cup match
जो मजा पाकिस्तान की हार मे है
वो मजा ईश्क मे ना प्यार मे है !!



संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Must Read Joke

 Must Read Joke

ग़ौर से पढ़ें और लोटपोट हो जाये

एक बार राहुल गाँधी और मोदी जी एक

दुकान पर गए। वहां से राहुल गाँधी ने 3

चॉकलेट चुरा लीं। जब दोनों बाहर निकले,

तो राहुल मोदी जी से बोला: देख, मैं

कितना चालाक हूं! मैंने दुकान से 3 चॉकलेट

चुरा कर अपनी जेब में डाल लीं और

किसी को पता भी नहीं चला।

मोदी जी बोले: मैं तुम्हें इससे

भी बढ़िया चीज़ करके दिखा सकता हूं। फिर

दोनों वापस दुकान में गए...

मोदी जी दुकानदार से बोले: मैं तुम्हें एक जादू

दिखाना चाहता हूं। दुकानदार: दिखाइये

जी... मोदी जी: मुझे एक चॉकलेट दो।

दुकानदार ने चॉकलेट दी और वह उसे खा गये।

फिर उन्होने दोबारा एक चॉकलेट मांगी।

दुकानदार ने दूसरी चॉकलेट, वह उसे

भी खा गये। अब मोदी जी ने दुकानदार से

तीसरी चॉकलेट मांगी और वह भी खा ली।

दुकानदार ने पूछा: इसमें जादू कहां है? . . .

मोदी जी: अब तुम राहुल की जेब देखो, तुम्हें

तुम्हारी तीनों चॉकलेट वापस मिल जाएंगी।


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

किरण को बोलने नहीं दे रही है BJP: केजरीवाल, भाजपा हार को देखकर पूरी तरह घबराई हुई है

 किरण को बोलने नहीं दे रही है BJP: केजरीवाल, भाजपा हार को देखकर पूरी तरह घबराई हुई है

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर भी जबरदस्त हमला किया। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह भाजपा के उस नेता से बहस करने के लिए तैयार हैं, जो मुख्यमंत्री का उम्मीदवार है।

इस मामले में अमित शाह से भी दो-दो हाथ करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के मुद्दे पर अमित शाह के बयान को जनता का अपमान करार दिया

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

HINDI

HINDI




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

FUNNY

FUNNY



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

JOKE OF THE DAY

JOKE OF THE DAY




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

FUNNY

 FUNNY



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

ROB

 ROB




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

BJP ने छापा ऐसा विज्ञापन केजरीवाल बोले थैंक्यू

BJP ने छापा ऐसा विज्ञापन केजरीवाल बोले थैंक्यू



बीजेपी के विज्ञापनों पर उठ रहे विवाद का मामला फिर चर्चा में है। 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मैं किरण बेदी जी को अभारी हूं कि भारतीय जनता पार्टी के विज्ञापन में मेरे परिवार और बच्चों को छोड़ दिया गया है।

वहीं किरण बेदी से इस सवाल के बारे पूछा गया तो बीजेपी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार सीधे बोली, मुझसे सिर्फ मेरे काम के बारे में पूछिए। बाकी कोई क्या कहता है उसके बारे में नहीं।

आपको बता दें कि बीजेपी के विज्ञापनों को लेकर बड़ा वबाल मच चुका है। इससे पहले बीजेपी ने जो विज्ञापन जारी किया था उसमें अरविंद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खड़े हुए दिखाई दिए थे


फिर जारी हुआ नया विज्ञापन

पहले वाले विज्ञापन को लेकर बीजेपी को खासा विवाद झेलना पड़ा था। विज्ञापन में केजरीवाल बच्चों के सिर पर हाथ रखकर कसम खा रहे हैं। साथ ही दीवार पर एक फोटो लगी थी जिसपर हार चढ़ा हुआ था।

इस विज्ञापन को आम आदमी पार्टी ने आड़े हाथों लिया और कहा कि बीजेपी ने अन्ना को जीते जी मार दिया। इस विज्ञापन पर चौतरफा घिरी बीजेपी ने अपना बचाव करते हुए फोटो से सभी विवादित तथ्यों को हटा दिया। अब जारी हुए विज्ञापन में महज केजरीवाल ही दिखाई दे रहे हैं।

बीजेपी के इस नए विज्ञापन में केजरीवाल को एक साधु के रूप में चित्रित किया गया है। जिसमें कहा गया है कि आम आदमी हूं जी सरकारी बंगला नहीं अपनाउंगा। पर 15 दिन में ही आलीशान मकान में जम जाउंगा।




संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Must Read Story : MAA

Must Read Story : MAA

Heart touching Story must read
बुढ़ी माँ के दिल पर क्या गुजरी होगी जब
उसकी बहु ने कहा -:
माँ जी,आप अपना खाना बना लेना, मुझे और
इन्हें..
आज एक पार्टी में जाना है ..!!
बुढ़ी माँ ने कहा -: बेटी मुझे गैस
चुल्हा चलाना नहीं आता ..!!
तो बेटे ने कहा -: माँ, पास वाले मंदिर में आज
भंडारा है, तुम वहाँ चली जाओ ना खाना बनाने
की कोई नौबत
ही नहीं आयेगी..!!!
माँ चुपचाप अपनी चप्पल पहन कर मंदिर
की ओर
हो चली.. यह पुरा वाक्या 10 साल
का बेटा रोहन सुन रहा था | पार्टी में जाते वक्त
रास्ते में रोहन ने अपने पापा से कहा -:
पापा, मैं जब बहुत बड़ा आदमी बन
जाऊंगा ना तब मैं भी अपना घर
किसी मंदिर के
पास ही बनाऊंगा ..!!!
माँ ने उत्सुकतावश पुछा -: क्यों बेटा ? रोहन ने
जो जवाब दिया उसे सुनकर उस बेटे और बहु
का सिर शर्म से नीचे झुक
गया जो अपनी माँ को मंदिर में छोड़ आए थे..
रोहन ने कहा -:
क्योंकि माँ, जब मुझे भी किसी दिन
ऐसी ही किसी पार्टी में
जाना होगा तब तुम
भी तो किसी मंदिर में भंडारे में खाना खाने
जाओगी ना और मैं
नहीं चाहता कि तुम्हें कहीं दूर
के मंदिर में जाना पड़े..!!!!
पत्थर तब तक सलामत है जब तक वो पर्वत से
जुड़ा है पत्ता तब तक सलामत है जब तक
वो पेड़ से जुड़ा है इंसान तब तक सलामत है जब
तक वो परिवार से जुड़ा है
क्योंकि परिवार से अलग होकर आज़ादी तो मिल
जाती है लेकिन संस्कार चले जाते हैंैं ..एक कब्र
पर लिखा था..
किस को क्या इलज़ाम दूं दोस्तो…,जिन्दगी में
सताने वाले भी अपने थे,और दफनाने वाले
भी अपने थे..!!!
Hit like for Maa



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

FUNNY




FUNNY

जीवन मेँ हमेशा एक बात का ख्याल रखना
जिँदगी मेँ आँसू
पोँछने वाले
बहुत मिल जायेँगे
पर नाक
पोँछने वाला कोई नही आएगा
इसलिए
ठंड आ गई है !
अपना-अपना
ख्याल रखना
कहीँ सर्दी ना लग जाये !




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

JOKE

JOKE


एक बार एक बच्चे ने अपने पड़ोस में रहने
वाली लड़की को उसके ब्वॉयफ्रेंड के साथ
किस करते हुए देख लिया।
.....
.....
बच्चा- मुझे भी करने दो, वरना मैं आपके मम्मी-
पापा को बता दूंगा।
.....
.....
लड़की- ले यार, तू भी कर लें...।
.....
.....
बच्चा बहुत देर तक कोशिश करता रहा, पर
लंबाई (हाइट) कम होने के कारण किस नहीं कर
पाया।
.....
.....
अंत में बच्चा परेशान होकर बोला-
.....
.....
.....
भाड़ में जाए दुनियादारी! जो काम गलत है,
वो गलत है..। मैं तो बताऊंगा....!!


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

SANTA BANTA MUST READ JOKE

SANTA BANTA MUST READ JOKE



पुलिस दरवाजा खटखटाते हैं...
.
.
संता : कोन
दरवाजा खटखटा रहा हैं?
.
.
पुलिस : हम पुलिस हैं,
दरवाजा खोलो!
.
.
संता - क्यूँ खोलू ?
.
.
पुलिस - कुछ बात करनी हैं |
.
.
संता : तुम लोग कितने हो |
.
.
पुलिस : हम 4 लोग हैं |
.
.
संता : तो सालों आपस में बात
कर लो,
मेरे
पास टाइम नहीं है ।


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Amazing भजन




Amazing भजन

एक भिखारी , एक सेठ के घर के बाहर खडा होकर भजन गा रहा था और बदले में खाने को रोटी मांग रहा था | सेठानी काफ़ी देर से उसको कह रही थी , रुको आ रही हूं | रोटी हाथ मे थी पर फ़िर भी कह रही थी की रुको आ रही हूं | भिखारी भजन गा रहा था और रोटी मांग रहा था |
सेठ ये सब देख रहा था , पर समझ नही पा रहा था , आखिर सेठानी से बोला - रोटी हाथ मे लेकर खडी हो, वो बाहर मांग रहा हैं , उसे कह रही हो आ रही हूं तो उसे रोटी क्यो नही दे रही हो ?
सेठानी बोली हां रोटी दुन्गी , पर क्या है ना की मुझे उसका भजन बहुत प्यारा लग रहा हैं , अगर उसको रोटी दुन्गी तो वो आगे चला जायेगा , मुझे उसका भजन और सुनना हैं
यदि प्रार्थना के बाद भी भगवान आपकी नही सुन रहा हैं तो समझना की उस सेठानी की तरह प्रभु को आपकी प्रार्थना प्यारी लग रही हैं इस लिये इंतज़ार कर और प्रार्थना करना



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Fabulous Motivational Hindi Stories - कमजोर बनाने वाली आवाज़ के प्रति बहरे एवं द्रश्य के प्रति अंधे बने

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke

Fabulous Motivational Hindi Stories -
 कमजोर बनाने वाली आवाज़ के प्रति बहरे एवं द्रश्य के प्रति अंधे बने 


बहुत  समय  पहले  की  बात  है  एक  सरोवर  में  बहुत  सारे  मेंढक  रहते  थे . सरोवर  के   बीचों -बीच  एक  बहुत  पुराना  धातु   का  खम्भा  भी  लगा  हुआ   था  जिसे  उस  सरोवर  को  बनवाने  वाले  राजा    ने   लगवाया  था . खम्भा  काफी  ऊँचा  था  और  उसकी  सतह  भी  बिलकुल  चिकनी  थी .

एक  दिन  मेंढकों  के  दिमाग  में  आया  कि  क्यों  ना  एक  रेस  करवाई  जाए . रेस  में  भाग  लेने  वाली  प्रतियोगीयों  को  खम्भे  पर  चढ़ना  होगा , और  जो  सबसे  पहले  एक  ऊपर  पहुच  जाएगा  वही  विजेता  माना  जाएगा .

रेस  का  दिन  आ   पंहुचा , चारो  तरफ   बहुत  भीड़  थी ; आस -पास  के  इलाकों  से  भी  कई  मेंढक  इस  रेस  में  हिस्सा   लेने  पहुचे   . माहौल  में  सरगर्मी थी   , हर  तरफ  शोर  ही  शोर  था .
रेस  शुरू  हुई …

लेकिन  खम्भे को देखकर  भीड़  में  एकत्र  हुए  किसी  भी  मेंढक  को  ये  यकीन  नहीं हुआकि  कोई  भी  मेंढक   ऊपर  तक  पहुंच  पायेगा …

हर  तरफ  यही सुनाई  देता …

“ अरे  ये   बहुत  कठिन  है ”

“ वो  कभी  भी  ये  रेस  पूरी  नहीं  कर  पायंगे ”

“ सफलता  का  तो  कोई  सवाल ही  नहीं  , इतने  चिकने  खम्भे पर चढ़ा ही नहीं जा सकता  ”

और  यही  हो  भी  रहा  था , जो भी  मेंढक  कोशिश  करता , वो  थोडा  ऊपर  जाकर  नीचे  गिर  जाता , कई  मेंढक  दो -तीन  बार  गिरने  के  बावजूद  अपने  प्रयास  में  लगे  हुए  थे …

पर  भीड़  तो अभी भी  चिल्लाये  जा  रही  थी , “ ये  नहीं  हो  सकता , असंभव ”, और  वो  उत्साहित  मेंढक  भी ये सुन-सुनकर हताश हो गए और अपना  प्रयास  छोड़  दिया .

लेकिन  उन्ही  मेंढकों  के  बीच  एक  छोटा  सा  मेंढक  था , जो  बार -बार  गिरने  पर  भी  उसी  जोश  के  साथ  ऊपर  चढ़ने  में  लगा  हुआ  था ….वो लगातार   ऊपर  की  ओर  बढ़ता  रहा ,और  अंततः  वह  खम्भे के  ऊपर  पहुच  गया  और इस रेस का  विजेता  बना .

उसकी  जीत  पर  सभी  को  बड़ा  आश्चर्य  हुआ , सभी मेंढक  उसे  घेर  कर  खड़े  हो  गए  और  पूछने  लगे   ,” तुमने  ये  असंभव  काम  कैसे  कर  दिखाया , भला तुम्हे   अपना  लक्ष्य   प्राप्त  करने  की  शक्ति  कहाँ  से  मिली, ज़रा हमें भी तो बताओ कि तुमने ये विजय कैसे प्राप्त की ?”

तभी  पीछे  से  एक  आवाज़  आई … “अरे  उससे  क्या  पूछते  हो , वो  तो  बहरा  है ”

अक्सर हमारे अन्दर अपना लक्ष्य प्राप्त करने की काबीलियत होती है, पर हम अपने चारों तरफ मौजूद नकारात्मकता की वजह से खुद को कम आंक बैठते हैं और हमने जो बड़े-बड़े सपने देखे होते हैं उन्हें पूरा किये बिना ही अपनी ज़िन्दगी गुजार देते हैं . आवश्यकता  इस बात की है हम हमें कमजोर बनाने वाली हर एक आवाज के प्रति बहरे और ऐसे हर एक दृश्य के प्रति अंधे हो जाएं. और तब हमें सफलता के शिखर पर पहुँचने से कोई नहीं रोक पायेगा.




संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, January 31, 2015

Gautam Budda Prerak Prasang

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
 Gautam Budda Prerak Prasang
  a
एक बार वैशाली के बाहर जाते धम्म प्रचार के लिए जाते हुए गौतम बुद्ध ने देखा कि कुछ सैनिक तेजी से भागती हुयी एक लड़की का पीछा कर रहे हैं। वह डरी हुई लड़की एक कुएं के पास जाकर खड़ी हो गई। वह हांफ रही थी और प्यासी भी थी। बुद्ध ने उस बालिका को अपने पास बुलाया और कहा कि वह उनके लिए कुएं से पानी निकाले, स्वयं भी पिए और उन्हें भी पिलाये। इतनी देर में सैनिक भी वहां पहुँच गये। बुद्ध ने उन सैनिकों को हाथ के संकेत से रुकने को कहा।

उनकी बात पर वह कन्या कुछ झेंपती हुई बोली ‘महाराज! मै एक अछूत कन्या हूँ। मेरे कुएं से पानी निकालने पर जल दूषित हो जायेगा।’

बुद्ध ने उस से फिर कहा ‘पुत्री, बहुत जोर की प्यास लगी है, पहले तुम पानी पिलाओ।’

इतने में वैशाली नरेश भी वहां आ पहुंचे। उन्हें बुद्ध को नमन किया और सोने के बर्तन में केवड़े और गुलाब का सुगन्धित पानी पानी पेश किया। बुद्ध ने उसे लेने से इंकार कर दिया। बुद्ध ने एक बार फिर बालिका से अपनी बात कही। इस बार बालिका ने साहस बटोरकर कुएं से पानी निकल कर स्वयं भी पिया और गौतम बुद्ध को भी पिलाया। पानी पीने के बाद बुद्ध ने बालिका से भय का कारण पूछा। कन्या ने बताया मुझे संयोग से राजा के दरबार में गाने का अवसर मिला था। राजा ने मेरा गीत सुन मुझे अपने गले की माला पुरस्कार में दी। लेकिन उन्हें किसी ने बताया कि मै अछूत कन्या हूँ। यह जानते ही उन्होंने अपने सिपाहियों को मुझे कैद खाने में डाल देने का आदेश दिया। मै किसी तरह उनसे बचकर यहाँ तक पहुंची थी।

इस पर बुद्ध ने कहा, सुनो राजन! यह कन्या अछूत नहीं है, आप अछूत हैं। जिस बालिका के मधुर कंठ से निकले गीत का आपने आनंद उठाया, उसे पुरस्कार दिया, वह अछूत हो ही नहीं सकती। गौतम बुद्ध के सामने वह राजा लज्जित ही हो सकते थे



संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

FLIPKART 25% DISCOUNT ON WOODLAND SHOES

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke

FLIPKART OFFERS ON PENDANT JWELLARY, 25% DISCOUNT ON WOODLAND SHOES


FLIPKART OFFERS AND DISCOUNT

CLICK HERE FOR DETAILS







SEE DETAILS - CLICK HERE





SEE DETAILS : CLICK HERE




संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Micromax Unite 2 A106 @ Rs.5779 – Flipkart.com

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke

 Micromax Unite 2 A106 @ Rs.5779 – Flipkart.com



Flipkart, the online shopping hub is now running an amazing offer where you get to enjoy buying Micromax Unite 2 A106 Rs.5779 From Flipkart  Bag this offer by following the steps below.
Micromax Unite 2 A106
Scroll Down > Select Seller :- Ws-Retail
Add to Shopping Cart
Place Order
More Mobiles
Key Features :-

    21 Pre-loaded Languages
    4.7 (11.93 cm) IPS Touchscreen
    Android 4.4.2 KitKat OS & 3G Connectivity
    1.3 GHz Quad Core Processor & 1 GB RAM
    Dual Camera Rear – 5.0 MP / Front – 2.0 MP
    Expandable Memory Upto 32 GB

See Details Here : Click here




संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

FLIPKART : फ्लिपकार्ट का ऐलान, अबकी बार आएगी बिग बिलियन डे से बड़ी सेल

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
FLIPKART : फ्लिपकार्ट का ऐलान, अबकी बार आएगी बिग बिलियन डे से बड़ी सेल

By: Inextlive | Publish Date: Sat 31-Jan-2015 03:38:43 | Modified Date: Sat 31-Jan-2015 03:40:13

फ्लिपकार्ट का ऐलान, अबकी बार आएगी बिग बिलियन डे से बड़ी सेल

फिर आएगी बिग बिलियन डे सेल
 
 
 
 
पिछले साल 10 अक्‍टूबर को संपन्न हुई फ्लिपकार्ट की 'बिग बिलियन डे सेल' पर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्‍सा साफ दिखा था. लेकिन फ्लिपकार्ट के अनुसार पिछली बिग बिलियन डे सेल उनके लिए एक अच्‍छा अनुभव रही है. इसलिए हम इस सेल को एक बड़े स्‍तर पर ले जाने के लिए पूरी तरह से जुट गए हैं. गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट ने इस सेल के दौरान 10 घंटे में 600 करोड़ रुपये के प्रॉडक्‍ट बेचे थे. लेकिन हजारों ग्राहकों को सिर्फ प्रॉडक्‍ट के सोल्‍ड आउट होने की इनफॉर्मेशन से संतोष करना पड़ा था. इसके बाद हजारों आनलाइन बायर्स ने सोशलमीडिया पर फ्लिपकार्ट के प्रति अपना गुस्‍सा जाहिर किया था. इसके बाद फ्लिपकार्ट प्रबंधन ने ऐसे ग्राहकों से सामुहिक रूप से माफी मांगी थी.

टेक्‍नोलॉजी पर इंवेस्‍ट करेगी कंपनी
फ्लिपकार्ट फाउंडर सचिन बंसल ने बताया कि फ्लिपकार्ट अपनी अपकमिंग बिग बिलियन डे जैसी सेल के लिए साइट की तकनीकी क्षमताओं में इजाफा करेगी. उल्‍लेखनीय है कि करेंटली साइट में 1000 सॉफ्टवेयर डेवलपर्स और अन्‍य इंजीनियर काम करते हैं. इसके साथ ही फ्लिपकार्ट ने अन्‍य ईकॉमर्स साइटों से ब्‍लॉक किए गए ऑनलाइन सेलर्स को अपनी साइट पर पंजीकृत करने से इंकार कर दिया है. उल्‍लेखनीय है कि इस समय फ्लिपकार्ट पर 4000 सेलर्स अपने प्रॉडक्‍ट सेल कर रहे हैं.


संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, January 30, 2015

FLIPKART HEAVEY DISCOUNT ON CLOTHING

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
FLIPKART HEAVEY DISCOUNT ON CLOTHING

UPTO 94% DISCOUNT

YOU CAN BUY SAREE COST 10 THOUSAND IN JUST 555


SEE DETAILS HERE - CLICK HERE






SEE DETAILS HERE - CLICK HERE






SEE DETAILS HERE - CLICK HERE






संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com