Breaking News : केंद्र सरकार ने कहा- ताजमहल के हिंदू मंदिर होने का कोई प्रमाण नहीं - Seven Wonders of World Taj Mehal Controversy
केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में साफ कर दिया कि सरकार को ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है जिससे ये साबित हो सके कि आगरा में बना ताजमहल पुराना हिंदू मंदिर था। ताजमहल को हिंदू मंदिर घोषित करने और वहां हिंदुओं को पूजा का अधिकार देने संबधित आगरा कोर्ट में दायर केस के लिखित जवाब देते हुए संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि सरकार इस मुकदमे से परिचित है। शर्मा ने ये भी कहा कि ताजमहल पर हुए इस पूरे विवाद के बाद भी ताजमहल देखने के लिए आने वाले सैलानियों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है।
क्या है मामला
सरकार का नजरिया उस पिटीशन के बाद आया है, जिसे आगरा के कुछ वकीलों ने दायर कर ये दावा किया था कि ताजमहल पहले शिव मंदिर था। वकीलों ने मांग की थी कि ताजमहल का मालिकाना हक हिंदुओं को ट्रांसफर किया जाए और मुस्लिमों को वहां नमाज अदा करने से रोका जाए। वकीलों ने आगरा की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में याचिका इसी साल मार्च में दायर की थी।
ASI भी कर चुकी है दावा खारिज
बता दें कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने हाल ही में ये दावा खारिज कर दिया था कि 17वीं सदी का मुगल स्मारक ताजमहल कभी एक शिव मंदिर था। ताजमहल को दुनिया के सात अजूबों में से एक माना जाता है। इसे 1632 में मुगल शासक शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में बनवाया था। ये यूनेस्को की धरोहरों में भी शामिल है।
सरकार को विवाद का डर
शर्मा ने कहा कि सरकार को पिटीशन के बारे में पूरी जानकारी है, लेकिन टूरिज्म पर असर पड़ने और विवाद होने के चलते सरकार इस मामले पर गौर करने की जरूरत नहीं समझती।
वहीं, एनसीपी नेता माजिद मेमन ने महेश शर्मा का ताज के संबंध में दिए गए बयान को पूरी तरह सच बताया। उन्होंने कहा कि सारी दुनिया जानती है, मुगलकाल में ताजमहल बनाया गया था। वहां हिंदू मंदिर होने का सवाल ही नहीं है। साहित्य अकादमी के लेखकों द्वारा सम्मान लौटाए जाने के सवाल पर शर्मा ने कहा कि सम्मान लौटाए जाने का मामला हाल ही में लेखकों के खिलाफ हुई कुछ दुर्घटनाओं के खिलाफ है। हालांकि शर्मा ने ‘दुर्घटनाओं’ पर स्पष्टीकरण नहीं दिया। उन्होंने कहा कि साहित्य अकादमी ने कार्यकारिणी बोर्ड की एक विशेष बैठक बुलाई जिसमें एक प्रस्ताव पारित कर किसी भी लेखक या कलाकार पर हमला किए जाने या उनकी हत्या किए जाने की निंदा की और अवॉर्ड लौटा चुके लेखकों से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह भी किया
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
TAGS:
ताजमहल हिंदू मंदिर आगरा ताजमहल शिव मंदिर महेश शर्मा केंद्रीय संस्कृति मंत्री केंद्र सरकार New Delhi Taj Mahal Agra's Taj Mahal Hindu Temple Shiva temple Mahesh Sharma Tourism and Cultural Ministry Shah Jahan's Taj Mahal