Labels

Wednesday, October 19, 2016

चित्तोड़ दुर्ग में महारानी पद्मनी का पूजा स्थल ....#पूरा_पढ़े #इतना_शेयर_कीजिये_की_सारे_हिंदुस्तान_का_राजपूत_विरोध_में_उतर_जाये संजय लीला भंसाली नाम का नीच इस पर फ़िल्म बनाने जा रहा है जहा वो हिन्दू संस्कृति को धूमिल करने के प्रयास


चित्तोड़ दुर्ग में महारानी पद्मनी का पूजा स्थल ....#पूरा_पढ़े
#इतना_शेयर_कीजिये_की_सारे_हिंदुस्तान_का_राजपूत_विरोध_में_उतर_जाये
संजय लीला भंसाली नाम का नीच इस पर फ़िल्म बनाने जा रहा है जहा वो हिन्दू संस्कृति को धूमिल करने के प्रयास से पद्मनी को अल्लाउद्दीन ख़िलजी की प्रेमका बताने जा रहा है

इससे बड़ी नीचता क्या होगी हिंदुस्तान के इतिहास में जो रानी अपनी इज्जत की खातिर 16000 क्षत्राणियों सहित आग में खुद कर जोहर कर गई हम उनके इतिहास तक हो नही बचा पा रहे

महारानी पदमनी

रावल समरसिंह के बाद उनका पुत्र रत्नसिंह चितौड़ की राजगद्दी पर बैठा | रत्नसिंह की रानी पद्मिनी अपूर्व सुन्दर थी | उसकी सुन्दरता की ख्याति दूर दूर तक फैली थी | उसकी सुन्दरता के बारे में सुनकर दिल्ली का तत्कालीन बादशाह अल्लाउद्दीन खिलजी पद्मिनी को पाने के लिए लालायित हो उठा और उसने रानी को पाने हेतु चितौड़ दुर्ग पर एक विशाल सेना के साथ चढ़ाई कर दी | उसने चितौड़ के किले को कई महीनों घेरे रखा पर चितौड़ की रक्षार्थ तैनात राजपूत सैनिको के अदम्य साहस व वीरता के चलते कई महीनों की घेरा बंदी व युद्ध के बावजूद वह चितौड़ के किले में घुस नहीं पाया |
तब उसने कूटनीति से काम लेने की योजना बनाई और अपने दूत को चितौड़ रत्नसिंह के पास भेज सन्देश भेजा कि "हम तो आपसे मित्रता करना चाहते है रानी की सुन्दरता के बारे बहुत सुना है सो हमें तो सिर्फ एक बार रानी का मुंह दिखा दीजिये हम घेरा उठाकर दिल्ली लौट जायेंगे | सन्देश सुनकर रत्नसिंह आगबबुला हो उठे पर रानी पद्मिनी ने इस अवसर पर दूरदर्शिता का परिचय देते हुए अपने पति रत्नसिंह को समझाया कि " मेरे कारण व्यर्थ ही चितौड़ के सैनिको का रक्त बहाना बुद्धिमानी नहीं है | " रानी को अपनी नहीं पुरे मेवाड़ की चिंता थी वह नहीं चाहती थी कि उसके चलते पूरा मेवाड़ राज्य तबाह हो जाये और प्रजा को भारी दुःख उठाना पड़े क्योंकि मेवाड़ की सेना अल्लाउद्दीन की विशाल सेना के आगे बहुत छोटी थी | सो उसने बीच का रास्ता निकालते हुए कहा कि अल्लाउद्दीन चाहे तो रानी का मुख आईने में देख सकता है |
अल्लाउद्दीन भी समझ रहा था कि राजपूत वीरों को हराना बहुत कठिन काम है और बिना जीत के घेरा उठाने से उसके सैनिको का मनोबल टूट सकता है साथ ही उसकी बदनामी होगी वो अलग सो उसने यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया |

चितौड़ के किले में अल्लाउद्दीन का स्वागत रत्नसिंह ने अथिती की तरह किया | रानी पद्मिनी का महल सरोवर के बीचों बीच था सो दीवार पर एक बड़ा आइना लगाया गया रानी को आईने के सामने बिठाया गया | आईने से खिड़की के जरिये रानी के मुख की परछाई सरोवर के पानी में साफ़ पड़ती थी वहीँ से अल्लाउद्दीन को रानी का मुखारविंद दिखाया गया | सरोवर के पानी में रानी के मुख की परछाई में उसका सौन्दर्य देख देखकर अल्लाउद्दीन चकित रह गया और उसने मन ही मन रानी को पाने के लिए कुटिल चाल चलने की सोच ली जब रत्नसिंह अल्लाउद्दीन को वापस जाने के लिए किले के द्वार तक छोड़ने आये तो अल्लाउद्दीन ने अपने सैनिको को संकेत कर रत्नसिंह को धोखे से गिरफ्तार कर लिया |
रत्नसिंह को कैद करने के बाद अल्लाउद्दीन ने प्रस्ताव रखा कि रानी को उसे सौंपने के बाद ही वह रत्नसिंह को कैद मुक्त करेगा | रानी ने भी कूटनीति का जबाब कूटनीति से देने का निश्चय किया और उसने अल्लाउद्दीन को सन्देश भेजा कि -" मैं मेवाड़ की महारानी अपनी सात सौ दासियों के साथ आपके सम्मुख उपस्थित होने से पूर्व अपने पति के दर्शन करना चाहूंगी यदि आपको मेरी यह शर्त स्वीकार है तो मुझे सूचित करे | रानी का ऐसा सन्देश पाकर कामुक अल्लाउद्दीन के ख़ुशी का ठिकाना न रहा ,और उस अदभुत सुन्दर रानी को पाने के लिए बेताब उसने तुरंत रानी की शर्त स्वीकार कर सन्देश भिजवा दिया |
उधर रानी ने अपने काका गोरा व भाई बादल के साथ रणनीति तैयार कर सात सौ डोलियाँ तैयार करवाई और इन डोलियों में हथियार बंद राजपूत वीर सैनिक बिठा दिए डोलियों को उठाने के लिए भी कहारों के स्थान पर छांटे हुए वीर सैनिको को कहारों के वेश में लगाया गया |इस तरह पूरी तैयारी कर रानी अल्लाउद्दीन के शिविर में अपने पति को छुड़ाने हेतु चली उसकी डोली के साथ गोरा व बादल जैसे युद्ध कला में निपुण वीर चल रहे थे | अल्लाउद्दीन व उसके सैनिक रानी के काफिले को दूर से देख रहे थे | सारी पालकियां अल्लाउदीन के शिविर के पास आकर रुकीं और उनमे से राजपूत वीर अपनी तलवारे सहित निकल कर यवन सेना पर अचानक टूट पड़े इस तरह अचानक हमले से अल्लाउद्दीन की सेना हक्की बक्की रह गयी और गोरा बादल ने तत्परता से रत्नसिंह को अल्लाउद्दीन की कैद से मुक्त कर सकुशल चितौड़ के दुर्ग में पहुंचा दिया |
इस हार से अल्लाउद्दीन बहुत लज्जित हुआ और उसने अब चितौड़ विजय करने के लिए ठान ली | आखिर उसके छ:माह से ज्यादा चले घेरे व युद्ध के कारण किले में खाद्य सामग्री अभाव हो गया तब राजपूत सैनिकों ने केसरिया बाना पहन कर जौहर और शाका करने का निश्चय किया | जौहर के लिए गोमुख के उतर वाले मैदान में एक विशाल चिता का निर्माण किया गया | रानी पद्मिनी के नेतृत्व में १६००० राजपूत रमणियों ने गोमुख में स्नान कर अपने सम्बन्धियों को अन्तिम प्रणाम कर जौहर चिता में प्रवेश किया | थोडी ही देर में देवदुर्लभ सोंदर्य अग्नि की लपटों में स्वाहा होकर कीर्ति कुंदन बन गया | जौहर की ज्वाला की लपटों को देखकर अलाउद्दीन खिलजी भी हतप्रभ हो गया | महाराणा रतन सिंह के नेतृत्व में केसरिया बाना धारण कर ३०००० राजपूत सैनिक किले के द्वार खोल भूखे सिंहों की भांति खिलजी की सेना पर टूट पड़े भयंकर युद्ध हुआ गोरा और उसके भतीजे बादल ने अद्भुत पराक्रम दिखाया बादल की आयु उस वक्त सिर्फ़ बारह वर्ष की ही थी उसकी वीरता का एक गीतकार ने इस तरह वर्णन किया -

बादल बारह बरस रो,लड़ियों लाखां साथ |
सारी दुनिया पेखियो,वो खांडा वै हाथ ||

इस प्रकार छह माह और सात दिन के खुनी संघर्ष के बाद 18 अप्रेल 1303 को विजय के बाद असीम उत्सुकता के साथ खिलजी ने चित्तोड़ दुर्ग में प्रवेश किया लेकिन उसे एक भी पुरूष,स्त्री या बालक जीवित नही मिला जो यह बता सके कि आख़िर विजय किसकी हुई और उसकी अधीनता स्वीकार कर सके | उसके स्वागत के लिए बची तो सिर्फ़ जौहर की प्रज्वलित ज्वाला और क्षत-विक्षत लाशे और उन पर मंडराते गिद्ध और कौवे |
रत्नसिंह युद्ध के मैदान में वीरगति को प्राप्त हुए और रानी पद्मिनी राजपूत नारियों की कुल परम्परा मर्यादा और अपने कुल गौरव की रक्षार्थ जौहर की ज्वालाओं में जलकर स्वाहा हो गयी जिसकी कीर्ति गाथा आज भी अमर है और सदियों तक आने वाली पीढ़ी को गौरवपूर्ण आत्म बलिदान की प्रेरणा प्रदान करती रहेगी |



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

ब्रेकिंग न्यूज़- पूरे इंडिया में मोबाइल कम्पनी को 2000 करोड़ रूपये का घाटा।।

ब्रेकिंग न्यूज़-
पूरे इंडिया में मोबाइल कम्पनी को 2000 करोड़ रूपये का घाटा।।
करवा चौथ की मेहँदी लगी होने के कारण सभी औरतों ने 4 घण्टे व्हाट्सएप्प का त्याग किया।
📱📱📱📱Njoy Mahendi..




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

सुबह सुबह बीवी ने कहा... उठो जी ..मेरे लिए नाश्ता बना दो ...


सुबह सुबह बीवी ने कहा...
उठो जी ..मेरे लिए नाश्ता बना दो ...
पति उठा और बाहर जाने लगा
पत्नी -अरे कहाँ चल दिए ?
पति - अपने वकील के पास , मुझे तुमसे तलाक़ लेना है ।
पति वकील के घर गया और वहाँ से उलटे पैर लौट आया और चुपचाप नाश्ता बनाने लगा ...
क्यों?????
क्योंकि वकील अपने घर बर्तन मांज रहा था ।



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Tuesday, October 18, 2016

Karva Chauth Wishes (करवा चौथ शुभकामना संदेश)


Karva Chauth Wishes (करवा चौथ शुभकामना संदेश)

माता पिता के बाद अगर कोई रिश्ता है
तो पति पत्नि का, जो हमेशा साथ निभाता हैं।
इस रिश्ते का प्यार आप सबके जीवन में भरपूर बना रहे ।
चाँद जल्दी दिखाई दे आपके आँगन में ।
हैप्पी करवाचौथ


शुक्रगुजार रहे उस ईश्वर के जिसने आपको ऐसा जीवनसाथी दिया
हैप्पी करवाचौथ


अखंड सुहाग रहे सबका,
माथे पर बिंदीया चमकती रहे,
हाथों में चूड़ा और पांवों में पायल,
सर पर चुनड़ लाल सजती रहे।
हे चौथ माता सब पर कृपा रखना।
एक दूजे का साथ बनाए रखना।
हैप्पी करवाचौथ


ऐ री सखी अब हो जा तैयार,
आने वाला है पीया का त्यौहार,
सजकर संवरकर लेना है मन हार,
साथ मे करना है चाँद का दीदार,
मांगना है चौथमाता से सदा के लिए साजन का प्या


****************

करवाचौथ तो बहाना है,
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है…
कि कोई है,
जो उसके इंतजार में दरवाजे पर
टकटकी लगाए रहती है,
पति के इंतज़ार में.
सदा आँखें बिछाए रहती है…
वैलेंटाईन ड़े, रोज़ ड़े
इन सब को वो समझ नहीं पाती है….
प्यार करती है दिल की गहराईयों से,
पर कह नहीं पाती है….
सुबह से भूखी है,
उसका गला भी सूखा जाता है….
इस पर उसका कोई ज़ोर नहीं,
उसे प्यार जताने का
बस यही तरीका आता है….
खुलेआम किस करना हमारी संस्कुति में नहीं,
‘आई लव यू’ कहने में वो शर्माती है….
वो चाहती है बहुत कुछ कहना,
पर ‘जल्दी घर आ जाना’
बस यही कह पाती है….
फेसबुक, ट्वीटर से मतलब नहीं उसे,
ना फोन पे वाट्सैप चलाना आता है….
यूँ तो कोई जिद नहीं करती,
पर प्यार से रूठ जाना आता है…
यूँ तो दिल मचलता है हमारा भी,
देख कर हुस्न की बहार…
मन करता है कि कोई गर्लफ्रेंड बनाऊँ,
पर याद आ जाता है उसका समर्पण,
और हमारे परिवार पर लुटाया हुआ प्यार….
ऐसी प्रिया को,
है सम्मान का, प्यार का अधिकार।।

***********

 सुहागन दे करवा , ,…………..
सुहागन ले करवा……….”

सुबह सवेरे उठ के…….
करवा माता धयाये…….
नहा धो कर वसत्र पहन ले…..
जो पिया को भाये…….

सुहागन ले करवा…..
सुहागन दे करवा……

चूड़ी बिंदी लिपस्टिक लगा कर…
हो जाऔ तैयार…..
करवाचौथ मनाऔ………
और पाऔ पति का प्यार……..

सुहागन दे करवा………
सुहागन ले करवा……..

सोने का तेरा दीवला……
चाँदी की तेरी बाती…..
सौभाग्य तू पाये………
प्यार बढ़े दिन राती……..

सुहागन दे करवा…….
सुहागन ले करवा…….

व्रत रख के कहानी सुनके…
चाँद को देवे अरक…….
करवा माता कृपा करे…..
करदे घर को स्वरग…………

सुहागन दे करवा…….
सुहागन ले करवा…….,,

जय चौथ माता की।



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

सौ बातो की एक बात💯 अगर नोटो पर expiry date आ जाये तो


सौ बातो की एक बात💯

अगर नोटो पर expiry date आ जाये तो
काले धन का किस्सा ही खतम हो जाये..😂😛😂



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

ज्वैलर्स के झांसे में न आएं, खुद जानें कितना शुद्ध है आपका सोना, यह है आसान तरीका

ज्वैलर्स के झांसे में न आएं, खुद जानें कितना शुद्ध है आपका सोना, यह है आसान तरीका

आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके गहने में ही वो अंक लिखा होता है जो यह बताने के लिए काफी है कि आपका सोना कितना शुद्ध है।
नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में सोने की खरीदारी में तेजी देखने को मिलती है। लोग दिवाली के मौके पर सोने को किसी न किसी रूप में खरीदना चाहते हैं। ऐसे में अधिकांश लोग सोने की शुद्धता को लेकर फिक्रमंद दिखाई पड़ते हैं। जहां कुछ लोग हॉलमार्किंग को देखकर निश्चिंत हो जाते हैं तो कुछ ब्रेंडेड कंपनी से सोना खरीद कर यह मान लेते हैं कि उनका सोना उतना ही खरा होगा जितना उन्हें दुकानदार ने बताया है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके गहने में ही वो अंक लिखा होता है जो यह बताने के लिए काफी है कि आपका सोना कितना शुद्ध है। आज जागरण डॉट कॉम की टीम अपनी खबर में आपको यह बात बताने की कोशिश करेगी कि आप कैसे खुद ही जान सकते हैं कि आपने जो गहना पहन रखा है उसका सोना कितने फीसद शुद्ध है।

हॉलमार्किंग से भी रहें सावधान:
हॉलमार्किंग से सोना-चांदी की शुद्धता प्रमाणित होती है। हालांकि कई ज्वैलर्स बिना जांच प्रकिया के ही हॉलमार्क लगा देते हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि हॉलमार्क ओरिजनल है या नहीं? असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान बना होता है।

हॉलमार्किंग के नीचे लिखी होती है सोने की शुद्धता:

गहनों में हॉलमार्किंग सेंटर के लोगो के साथ सोने की शुद्धता भी लिखी होती है। उसी में ज्वैलरी के निर्माण का वर्ष और उत्पादक का लोगो भी बना होता है। आभूषण में एक अंक लिखा होता है जिसके हिसाब से असली सोने की पहचान की जाती है।

शुद्धता के हिसाब से आभूषणों में ये अंक अंकित होते हैं:
24 कैरेट: 99.9
23 कैरेट: 95.8
22 कैरेट: 91.6
21 कैरेट: 87.5
18 कैरेट: 75.0
17 कैरेट: 70.8
14 कैरेट: 58.5
9 कैरेट: 37.5

22 कैरेट के बनते हैं गहने:

आम तौर पर आभूषणों के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि 24 कैरेट का असली सोना इतना मुलायम होता है कि इसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते हैं। इसलिए आभूषण बनाने में 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल होता है, जिसमें जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है।

ऐसे पहचानिए कितना खरा है आपका सोना:

22 कैरेट: 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें। (22/24)x100= 91.66। यानी आपके आभूषण पर सोने की शुद्धता 91.66 फीसदी है।
18 कैरेट: 18 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें।(18/24)x100= 75। यानी आपके आभूषण पर सोने की शुद्धता 75 फीसदी है।

ऐसे जाने कितनी है आपके सोने की कीमत:

मान लीजिए अगर सोने की कीमत 30,000 है, तो 22 कैरेट सोने के दाम (30000/24)x22=27500 होंगे, लेकिन अगर आप यह सब नहीं जानते हैं तो दुकानदार आपको 22 कैरेट सोना 30,000 में ही देगा। यानी कम जानकारी के चलते आप 22 कैरेट सोना भी 24 कैरेट के दाम पर खरीदने को मजबूर होगे। ऐसे में अगर आप इस कैल्कुलेशन के हिसाब से सोना खरीदेंगे तो ज्वैलर्स कभी भी आपको धोखा नहीं दे पाएंगे।




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

पुरुषों के लिए विशेष सूचना... आज बुधवार को आपकी ही पुरानी गाड़ी

पुरुषों के लिए विशेष सूचना...

आज बुधवार को आपकी ही पुरानी गाड़ी।

डेंट-पैंट हो कर आप के सामने आने वाली है।

कृपया पहचान लेना। मैं नहीं चाहता कि उस दिन भी आपके घर कोई बवाल हो।

हैप्पी करवा चौथ इन एडवांस।
😜😜😜😜😜




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

लक्ष्मी जी और करवा चौथ, कृपया एक बार जरूर पढ़ें

लक्ष्मी जी और करवा चौथ, कृपया एक बार जरूर पढ़ें

😂😂😀😀🐥🐥🐥🐥एक बार लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू उनसे रूठ गया ॥

लक्ष्मी जी ने पूछा तो बोला कि आपकी सब पूजा करते हैं मगर मुझे कोई नहीं पूजता

लक्ष्मी जी बोली कि आज से हर साल मेरी पूजा से 11 दिंन पहले तुम्हारी पूजा होगी उस दिन उल्लू पूजे जाया करेंगें ॥

तब से लेकर आज तक "दीवाली" से ठीक 11 दिन पहले "करवाचौथ" मनाया जाता है ॥🐥🐥🐥🐥🐥



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

SECRET OF SOLUTION TO EVERY PROBLEM

SECRET OF SOLUTION TO EVERY PROBLEM






Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

.......जीवनसाथी......... ....तुमसे रुठ भी जाऊं मेरे प्रिय

.......जीवनसाथी.........
....तुमसे रुठ भी जाऊं मेरे प्रिय ,
....तुम्हारे लौटने का इंतज़ार होता है ।
....तैरती खामोशियो के मंजर पर,
..."सुनो तो" का असर हर बार होता है ।
....शिकवे अपनी जगह इस रिश्ते में,
 ....मुस्कुराना ही मनुहार होता है ।
.... संग न महज आसां राहों का मगर  ,
.... दुःखो पर भी मेरा अधिकार होता है ।
......मन की गिरह जब जब खुले  ,
....नयी शुरुवात जैसे त्यौहार होता है ।
..... व्रत ,पूजन सब तुम्हारी खातिर,
.... ..चाँद से सजदा मेरा हर बार होता है ।
......ये कैसा रिश्ता सात फेरो में बंधा ,
.... शिकायत जिनसे उन्ही से प्यार होता है।
 ( ..आप सभी को अपनी "कहानी" लगने वाली इस आत्मीय कविता के साथ ."करवाचौथ"  की शुभकामनाये और अनंत बधाइयां  )

अखंड सुहाग रहे सबका,      माथे पर बिंदीया चमकती रहे,
 हाथों में चूड़ा और पांवों में पायल,                                 सर पर चुनड़ लाल सजती रहे।
 हे चौथ माता सब पर कृपा रखना।                                     एक दूजे का साथ बनाए रखना।  🙏



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

हास्पिटल में बुरी तरह ज़ख़्मी पंडित जी से मिलने गए दोस्त ने पूछा 😀 "क्या हुआ था ?"😐

हास्पिटल में बुरी तरह ज़ख़्मी पंडित जी से मिलने गए दोस्त ने पूछा 😀
"क्या हुआ था ?"😐
.
यार करवाचौथ की शाम को तेरी भाभी से अपनी आदत के अनुसार हड़बड़ी में बोल दिया -
जल्दी पूजा करो ......दो,तीन जगह और जाना है




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

वेटर नम्रता से बात कीजिये

वेटर नम्रता से बात कीजिये




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

19 अक्टूबर को करवा चौथ के लिए धयान रहे :


19 अक्टूबर को  करवा चौथ के लिए  धयान  रहे :

1.जब पत्नी का उपवास हो उसे विश्वास दिलाएं कि आप उसके
साथ हैं और आप भी भूखे रहने का नाटक करें, चाहे भले ही होटल
में नाश्ता कर आएं।
2. घर में कुछ खाएं-पीएं न ताकि पत्नी को भी इस बात
का पूरा यकीन हो कि वाकई आप उसके साथ हैं...
3. इस दिन शेविंग न बनाएं, ताकि आपके चेहरे पर उपवास
की फीलिंग झलके और हेवी नाश्ते की डकार पर कंट्रोल करें
नहीं तो पोल खुल जाएगी...
4. जब पत्नी भूखी हो तो आप हंसे न, हंसी आ
ही रही हो तो किसी गुप्त स्थान पर जाकर हंस आएं और पत्नी के
सामने गंभीर हो जाएं...
5. संभव हो तो इस दिन ऑफिस से छुट्टी लेकर पत्नी के साथ घर
पर ही हरिनाम संकीर्तन करें...🙏
6.मोबाइल में ज्यादा उंगली न करें वॉट्सऐप और फेसबुक
का त्याग भी इसदिन कर दें....
7. घर में फलाहारी पकवान लाकर रखें ताकि बीवी को अहसास
होता रहे कि आपको उसके व्रत खोलने की चिंता है...
8.आवाज पर संयम रखें बच्चों से धीमे और करहाते हुए बोलें
ताकि भूखी पत्नी को लगे कि आप वाकई भूखे हैं। इसदिन चटख
रंगों के कपड़े न पहने और सादा पहनावा रखें।
9. सावधान, इस दिन पत्नी आपसे जिद करेगी कि आप भूखे न रहें
कुछ खा लें लेकिन आप उसके झांसे में मत आना दरअसल
वो आपका इम्तहान ले रही होती है।
10. इसदिन टीवी पर कोई कॉमेडी शो भी न देखें क्योंकि उसे
देखकर आप हंसे तो फिर समझो फंसे।

बस पत्नी के उपवास के दिन इन टिप्स को अपना डाला तो फिर लाइफ होगी झींगालाला!

सभी शादीशुदा भाइयो और भाइयो के लिए जनहित में जरी....😇😇😇😇😇



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Monday, October 17, 2016

Jokes

Jokes






Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

बहस सिर्फ यह सिद्ध करती है कि "कौन सही है"


बहस सिर्फ यह सिद्ध करती है कि
"कौन सही है"
जब की बातचीत यह तय करती है कि
"क्या सही है" ....
सुप्रभात



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

मोदी ने साँपों की बामी में जब से खौलता तेल डालना शुरू किया है तब से सारे ज़हरीले दो-मुँहे साँप सामने आ गए..


मोदी ने साँपों की बामी में जब से खौलता तेल डालना शुरू किया है तब से सारे ज़हरीले दो-मुँहे साँप सामने आ गए...
2 साल पहले कितनो को पता था JNU में भारत को टुकड़े करने की और बर्बादी तक जंग लड़ने की बात कही जाती है...?
2 साल पहले कितनों को पता था JNU में आतंकियों के मौत पर शर्मिंदगी महसूस की जाती है......?
2 साल पहले कितनों को पता था कि भारत की सेना पर भी प्रश्न उठाने वाले लोग भारी मात्रा में भारत में ही उपलब्ध हैं....?
2 साल पहले कितनों को पता था कि बॉलीवुड पाकिस्तान परस्तों से भरा पड़ा है......
2 साल पहले कितनों को पता था बड़े-बड़े महान कलाकार की सोच हैं कि "सेना का जवान मरता है तो हम क्या करें... क्यों जाते हैं मरने ?"
2 साल पहले कितनो को पता था कि कैसे-कैस देशद्रोहीे लोगों को और किसकी भक्ति करने के लिए भारत के बड़े-बड़े अवार्ड दिए गए थे.....
2 साल पहले कितनों को पता था कि हैदराबाद विश्वविद्यालय में भारत विरोध में क्या खेल खेला जा रहा है...
2 साल पहले कितनों को पता था कि FTTI में भारतविरोधी विचारधारा सिखाई जाती है......
2 साल पहले कितनों को पता था कि देश में अस्थिरता और भारत के विरोध के लिए NGO गैंग को कहाँ-कहाँ से पैसा आ रहा है....
2 साल पहले कितनों को पता था कि भारतीय सेना के प्रति अविश्वास और सेना द्वारा कही गई बातों को गलत बताने वाले लोग बहुतायात में देश में ही मौज़ूद हैं.....
2 साल पहले कितनों को पता था कि हमारे देश में अफजल, याकूब, बुरहान वानी जैसे आतँकियों के समर्थको की लिस्ट देश के अंदर ही कितनी लंबी है.....
---------------------
*धन्यवाद मोदी जी*
*आपके आने के बाद ही देश को ये सब बातें पता चली*



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

हे मानव, एक *माटी* का *दिया* सारी रात अंधियारे से लड़ता है.

हे मानव,

एक *माटी* का *दिया*
सारी रात अंधियारे से लड़ता है..
तू तो *भगवान* का *दिया* है
तु किस बात से डरता है ।

🙏🙏🙏🙏🙏


दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती
कोई ताकत उसे हरा नही सकती
और जिस पर हो जाये तेरी मेहर मेरे सांवरे
फिर ये दुनिया उसे मिटा नहीं सकती

🌹🙏🏻🌹🙏🏻जय श्री राधे 🌹🙏🏻🌹
   🙏🏻🌹🙏🏻जय श्री श्याम🙏🌹🙏




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

संता चुपके से नरक से स्वर्ग में घुस गया



🌈😀😀
संता चुपके से नरक से स्वर्ग में घुस गया,

देवताओ ने पकड़ लिया और खूब पीटा,

मार खाने के बाद बड़ी मुश्किल से उठा और बोला.....
.
.
तुम्हारी इन्ही हरकतों की वजह से कोई स्वर्ग नहीं आता ।
😜😜😳


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

A 6 yr old boy was in the market with his 4 yr old sister. Suddenly the boy found that his sister was lagging behind

A 6 yr old boy was in the market with his 4 yr old sister. Suddenly the boy found that his sister was lagging behind.

He stopped and looked back. His sister was standing in front of a toy shop and was watching something with great interest.

The boy went back to her and asked, "Do you want something ?" The sister pointed at the doll. The boy held her hand and like a responsible elder brother, gave that doll to her. The sister was very very happy...

The shopkeeper was watching everything and getting amused to see the matured behaviour of the boy...

Now the boy came to the counter and asked the shopkeeper, "What is the cost of this doll, Sir !"

The shopkeeper was a cool man and had experienced the odds of life. So he asked the boy with a lot of love & affection, "Well, What can you pay ?"

The boy took out all the shells that he had collected from sea shore, from his pocket and gave them to the shopkeeper. The shopkeeper took the shells and started counting as if he were counting the currency. Then he looked at the boy.The boy asked him worriedly, "Is it less?"

The shopkeeper said," No,No... These are more than the cost. So I will return the remaining." Saying so,he kept only 4 shells with him and returned the remaining.

The boy, very happily kept those shells back in his pocket and went away with his sister.

A servant in that shop got very surprised watching all these. He asked his master, "Sir ! You gave away such a costly doll just for 4 shells ???"

The shopkeeper said with a smile, "Well, for us these are mere shells.
But for that boy, these shells are very precious. And at this age he does not understand what money is, but when he will grow up, he definitely will. And when he would remember that he purchased a doll with the Shells instead of Money, he will remember me and think that world is full of Good people.
It will help him develop a positive attitude and he too in turn will feel motivated to be Good."

Mind Mantra -
Whatever emotion you infuse into the world, it will further spread. If you do good, goodness will spread. If you do bad, negativity will spread.
Realize you are a very powerful source of energy.
Your good or bad will come back to you magnified. Not in the ways you want it, and probably not in the ways you can understand it. But it will come back.


Loved it....hence posted

😊😊




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

हर ऑफिस में एक हरिराम नाई होता है इससे बचें


हर ऑफिस में एक हरिराम नाई होता है इससे बचें





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

1947 se 1993 K Bich Birth waale jarroor Pade Acchi Wali Feelings Aayengi Jaroor pade... ☺ हम लोग, जो 1947. से 1993 के बीच जन्में है, We are blessed because


1947 se 1993 K Bich Birth waale jarroor Pade Acchi Wali Feelings Aayengi Jaroor pade... ☺

हम लोग,
जो 1947. से  1993
 के बीच जन्में  है,
 We are blessed because,

       

👍     हमें कभी भी
जानवरों की तरह किताबों को
बोझ की तरह ढो कर स्कूल
नही ले जाना पड़ा ।

👌हमारें माता- पिता को
 हमारी पढाई को लेकर
कभी अपने programs
आगे पीछे नही करने पड़ते थे...!

👍    स्कूल के बाद हम
देर सूरज डूबने तक खेलते थे  

👍    हम अपने
real दोस्तों के साथ खेलते थे;
net फ्रेंड्स के साथ नही ।

👍     जब भी हम प्यासे होते थे
तो नल से पानी पीना
safe होता था और
हमने कभी mineral water bottle को नही ढूँढा ।

👍     हम कभी भी चार लोग
गन्ने का जूस उसी गिलास से ही
पी करके भी बीमार नही पड़े ।

👍     हम एक प्लेट मिठाई
और चावल रोज़ खाकर भी
बीमार  नही हुए ।

👍     नंगे पैर घूमने के बाद भी
 हमारे पैरों को कुछ नही होता था ।

👍     हमें healthy रहने
के लिए  Supplements नही
लेने पड़ते थे ।

👍     हम कभी कभी अपने खिलोने
खुद बना कर भी खेलते थे ।

👍     हम ज्यादातर अपने parents के साथ या  grand- parents के पास ही रहे ।

👌हम अक्सर 4/6 भाई बहन
एक जैसे कपड़े पहनना
शान समझते थे.....
common. वाली नही
एकतावाली  feelings ...
enjoy करते थे

👍     हमारे पास
न तो Mobile,  DVD's,
PlayStation, Xboxes,
PC, Internet, chatting,
क्योंकि
हमारे पास real दोस्त थे ।

👍     हम दोस्तों के घर
 बिना बताये जाकर
मजे करते थे और
उनके साथ खाने के
मजे लेते थे।
कभी उन्हें कॉल करके
appointment नही लेना पड़ा ।

👍     हम एक अदभुत और
सबसे समझदार पीढ़ी है क्योंकि
हम अंतिम पीढ़ी हैं जो की
अपने parents की सुनते हैं...
और
साथ ही पहली पीढ़ी
जो की
अपने बच्चों की सुनते हैं ।

We are not special,
but.
We are
LIMITED EDITION
and we are enjoying the
Generation                   Gap......

 share if u r agree 😊



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

कितनी खूबसूरती से लिखा है एक पति ने अपनी पत्नी के बारे मे


*कितनी खूबसूरती से लिखा है एक पति ने अपनी पत्नी के बारे मे*                

मैं सोता हूँ घर में शाँति छा जाती है वो सोती है घर में सूनापन छा जाता है

मैं घर लौटता हूँ घर में शाँति हो जाती है वो घर लौटती है घर में रौनक हो जाती है

मैं सो कर उठता हूँ घर में फरमाइशें गूँजती हैं वो सो कर उठती है घर में पूजा की घंटियाँ गूँजती हैं

मेरा घर लौटना उस का आत्मविश्वास बढ़ाता है उस का घर लौटना घर में लक्ष्मी व अन्नपूर्णा का वास होता है

पत्नि चुटकुलों में उपहास की पात्र नहीं है वो हमसफर है  रक्षक है वो परिवार की शक्ति है.



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

3 question ka jawab bataye . In swaalo ke jwaab de diye to hm aapko whtsapp king kahenge....

3 question ka jawab bataye
. In swaalo ke jwaab de diye to hm aapko whtsapp
king kahenge....

Q- 1...Baap ne beti ko 1gift diya Or kaha bhuk lage to
kha lena... 
Pyas lage to pi lena or thand lage to jala
lena... 
ye gift kya he
challenge for u !!

"Challange For all group
Time limit 1days
.

Q-2.....ek chij aeisi h jo
sukhi ho to 2kg.
gili ho to 1kg.
or
jal jae to 3kg.
its challenge for u !!


🔒🔒🔒🔒🔒🔒

Q..3...

Vo kya chiz hai
jo saal me 1 bar,
mahine me 2 bar,
hafte me 4 bar,
aur din me 6 bar
aati hai..?


Ans me..?..
It's Challenge 4 u ❓
~~~~~~~~~~~~~~~~~~

Reply in 24 Hours.
You can Send this SMS to All ur Friends.

ur Time Starts Now.

Answer in comment box



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

भगवान् श्रीकृष्ण के नाम ढूंड के बताओ..? - Whats app Quiz

भगवान् श्रीकृष्ण के नाम ढूंड के बताओ..? - Whats app Quiz 

बहुत सारी क्विज़ खेल के देखीं होंगी, ये खेल के दिखाओ..?

भगवान् श्रीकृष्ण के नाम ढूंड के बताओ..?



1.🍯❓d♌♑
2.🎄
3.🚪k🅰dℹ💲
4.♑♌®🅰✔♑
5.♓🅰®⚠
6.👌❔d📧♈
7.D📧♈🔑🅰♑d♌♑
8.Y♌💰🅾d🅰♑♌♑d♌♑
9.K📧💰♌♈
10.🚶♈♌®💴
11.〽♌k♓🅰♑©♓⭕®
12.♍u®♌®❕
13.®♌d♓📧y
14.🅱♌♑💲♓❗d♓🅰®
15.♈🅰〽♌d
16.♑🅰♑d🔴 
17.🚶👨l
18.👩d♓♌♈ 
19.🚶💨
20. 🌌🌴

प्लीज़ हर कोई, इस क्विज़ में हिस्सा ले...




Ans :
1. Madhusudhan
2. Krishna
3. Dwarkadeesh
4. Narayan
5. Hari
6. Vasudev
7. Devkinandan
8. Yashodanandan
9. Keshav
10. Govardhan
11. Makhanchor 
12. Murari
13. Radhey
14. Banshidhar
15. Vanmali
16. Nandlal
17. Gopal
18. Madhav
19. Govind
20. Ghanshyaam



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Micromax Canvas P480 Tablet (Blue) Low Price at Flipkart

Micromax Canvas P480 Tablet  (Blue) Low Price at Flipkart

₹5,800
₹7,799
25% off
  • EMIs from 274/month


  • Bank Offer10% Instant Discount* with Axis Bank Cards | Min. trxn. Rs 3,000 | Max. Disc. Rs 2500
  • Bank Offer10% Instant Discount* with Standard Chartered Cards | Min. trxn. Rs 3,000 | Max. Disc. Rs 2500

  • BUY NOW ->>>>>>>>>   CLICK HERE



    Features
    • 1 GB RAM | 8 GB ROM
    • 5 MP Primary Camera | 2 MP Front
    • Android 4.4 (KitKat), Upgradable to v5 (Lollipop)
    • Battery: 3000 mAh, Lithium - Polymer
    • Voice Call (Dual Sim, GSM + WCDMA)
    Services
    • Cash On Delivery available
      ?
    • 10 Days Replacement Policy



    Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal

    Micromax Canvas P480 Tablet (Blue) Low Price at Flipkart

    Micromax Canvas P480 Tablet  (Blue) Low Price at Flipkart

    ₹5,800
    ₹7,799
    25% off
    • EMIs from 274/month





  • Bank Offer10% Instant Discount* with Axis Bank Cards | Min. trxn. Rs 3,000 | Max. Disc. Rs 2500
  • Bank Offer10% Instant Discount* with Standard Chartered Cards | Min. trxn. Rs 3,000 | Max. Disc. Rs 2500

  • BUY NOW ->>>>>>>>>   CLICK HERE





    Features
    • 1 GB RAM | 8 GB ROM
    • 5 MP Primary Camera | 2 MP Front
    • Android 4.4 (KitKat), Upgradable to v5 (Lollipop)
    • Battery: 3000 mAh, Lithium - Polymer
    • Voice Call (Dual Sim, GSM + WCDMA)
    Services
    • Cash On Delivery available
      ?
    • 10 Days Replacement Policy



    Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal