Labels

Tuesday, October 18, 2016

ज्वैलर्स के झांसे में न आएं, खुद जानें कितना शुद्ध है आपका सोना, यह है आसान तरीका

ज्वैलर्स के झांसे में न आएं, खुद जानें कितना शुद्ध है आपका सोना, यह है आसान तरीका

आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके गहने में ही वो अंक लिखा होता है जो यह बताने के लिए काफी है कि आपका सोना कितना शुद्ध है।
नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में सोने की खरीदारी में तेजी देखने को मिलती है। लोग दिवाली के मौके पर सोने को किसी न किसी रूप में खरीदना चाहते हैं। ऐसे में अधिकांश लोग सोने की शुद्धता को लेकर फिक्रमंद दिखाई पड़ते हैं। जहां कुछ लोग हॉलमार्किंग को देखकर निश्चिंत हो जाते हैं तो कुछ ब्रेंडेड कंपनी से सोना खरीद कर यह मान लेते हैं कि उनका सोना उतना ही खरा होगा जितना उन्हें दुकानदार ने बताया है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके गहने में ही वो अंक लिखा होता है जो यह बताने के लिए काफी है कि आपका सोना कितना शुद्ध है। आज जागरण डॉट कॉम की टीम अपनी खबर में आपको यह बात बताने की कोशिश करेगी कि आप कैसे खुद ही जान सकते हैं कि आपने जो गहना पहन रखा है उसका सोना कितने फीसद शुद्ध है।

हॉलमार्किंग से भी रहें सावधान:
हॉलमार्किंग से सोना-चांदी की शुद्धता प्रमाणित होती है। हालांकि कई ज्वैलर्स बिना जांच प्रकिया के ही हॉलमार्क लगा देते हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि हॉलमार्क ओरिजनल है या नहीं? असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान बना होता है।

हॉलमार्किंग के नीचे लिखी होती है सोने की शुद्धता:

गहनों में हॉलमार्किंग सेंटर के लोगो के साथ सोने की शुद्धता भी लिखी होती है। उसी में ज्वैलरी के निर्माण का वर्ष और उत्पादक का लोगो भी बना होता है। आभूषण में एक अंक लिखा होता है जिसके हिसाब से असली सोने की पहचान की जाती है।

शुद्धता के हिसाब से आभूषणों में ये अंक अंकित होते हैं:
24 कैरेट: 99.9
23 कैरेट: 95.8
22 कैरेट: 91.6
21 कैरेट: 87.5
18 कैरेट: 75.0
17 कैरेट: 70.8
14 कैरेट: 58.5
9 कैरेट: 37.5

22 कैरेट के बनते हैं गहने:

आम तौर पर आभूषणों के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि 24 कैरेट का असली सोना इतना मुलायम होता है कि इसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते हैं। इसलिए आभूषण बनाने में 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल होता है, जिसमें जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है।

ऐसे पहचानिए कितना खरा है आपका सोना:

22 कैरेट: 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें। (22/24)x100= 91.66। यानी आपके आभूषण पर सोने की शुद्धता 91.66 फीसदी है।
18 कैरेट: 18 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें।(18/24)x100= 75। यानी आपके आभूषण पर सोने की शुद्धता 75 फीसदी है।

ऐसे जाने कितनी है आपके सोने की कीमत:

मान लीजिए अगर सोने की कीमत 30,000 है, तो 22 कैरेट सोने के दाम (30000/24)x22=27500 होंगे, लेकिन अगर आप यह सब नहीं जानते हैं तो दुकानदार आपको 22 कैरेट सोना 30,000 में ही देगा। यानी कम जानकारी के चलते आप 22 कैरेट सोना भी 24 कैरेट के दाम पर खरीदने को मजबूर होगे। ऐसे में अगर आप इस कैल्कुलेशन के हिसाब से सोना खरीदेंगे तो ज्वैलर्स कभी भी आपको धोखा नहीं दे पाएंगे।




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

No comments:

Post a Comment