मोदी वाले ऐड पर पेटीएम फाउंडर ने केजरीवाल को दिया जवाब
मोबाइल पेमेंट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Paytm के पीएम नरेंद्र वाले ऐड को लेकर गुरुवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और Paytm फाउंडर विजय शेखर के बीच 'सवाल-जवाब' देखने को मिला। केजरीवाल ने इस ऐड पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि Paytm को मोदी के नोटबंदी वाले फैसले से सबसे ज्यादा फायदा हुआ है, इसलिए उसने मोदी की तस्वीर वाला ऐड छापा है। Paytm फाउंडर विजय शेखर ने तुरंत केजरीवाल को जवाब देते हुए कहा कि इससे देश को बड़ा फायदा हुआ है।
केजरीवाल ने गुरुवार को अखबारों में आए Paytm के ऐड में पीएम मोदी की तस्वीर पर तंज कसते हुए ट्विट किया। केजरीवाल ने लिखा, 'पीएम की घोषणा से सबसे बड़ा फायदा Paytm को हुआ है। अगले दिन पीएम की तस्वीर Paytm के ऐड में आती है। क्या कोई डील है मिस्टर पीएम?
केजरीवाल के इस ट्विट का जवाब Paytm के फाउंडर विजय शेखर ने करारा ट्विट करते हुए दिया। उन्होंने लिखा, 'डियर सर, सबसे बड़ा फायदा देश को होगा। हम बस एक टेक स्टार्टअप हैं जो फाइनैंशल इन्क्लूजन में मदद कर और भारत को प्राउड करना चाहते हैं।'
दरअसल मंगलवार को पीएम ने देश को संबोधित करते हुए घोषणा की थी 500 और 1000 के नोटों को बैन कर दिया गया है। इससे लोगों में कैश की कमी हो गई और प्लास्टिक मनी के इस्तेमाल में थोड़ी तेजी आई। साथ ही Paytm और फ्रीचार्च जैसे टेक स्टार्टअप्स ने इस मौके को भुनाते हुए ऐड जारी किए। Paytm के ऐड में पीएम की फोटो के साथ उन्हें इतना बोल्ड स्टेप लेने के लिए बधाई देते हुए अपने स्टार्ट अप की जानकारी दी हुई थी
News Sabhaar : navbharattimes
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
मोबाइल पेमेंट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म Paytm के पीएम नरेंद्र वाले ऐड को लेकर गुरुवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और Paytm फाउंडर विजय शेखर के बीच 'सवाल-जवाब' देखने को मिला। केजरीवाल ने इस ऐड पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि Paytm को मोदी के नोटबंदी वाले फैसले से सबसे ज्यादा फायदा हुआ है, इसलिए उसने मोदी की तस्वीर वाला ऐड छापा है। Paytm फाउंडर विजय शेखर ने तुरंत केजरीवाल को जवाब देते हुए कहा कि इससे देश को बड़ा फायदा हुआ है।
केजरीवाल ने गुरुवार को अखबारों में आए Paytm के ऐड में पीएम मोदी की तस्वीर पर तंज कसते हुए ट्विट किया। केजरीवाल ने लिखा, 'पीएम की घोषणा से सबसे बड़ा फायदा Paytm को हुआ है। अगले दिन पीएम की तस्वीर Paytm के ऐड में आती है। क्या कोई डील है मिस्टर पीएम?
केजरीवाल के इस ट्विट का जवाब Paytm के फाउंडर विजय शेखर ने करारा ट्विट करते हुए दिया। उन्होंने लिखा, 'डियर सर, सबसे बड़ा फायदा देश को होगा। हम बस एक टेक स्टार्टअप हैं जो फाइनैंशल इन्क्लूजन में मदद कर और भारत को प्राउड करना चाहते हैं।'
दरअसल मंगलवार को पीएम ने देश को संबोधित करते हुए घोषणा की थी 500 और 1000 के नोटों को बैन कर दिया गया है। इससे लोगों में कैश की कमी हो गई और प्लास्टिक मनी के इस्तेमाल में थोड़ी तेजी आई। साथ ही Paytm और फ्रीचार्च जैसे टेक स्टार्टअप्स ने इस मौके को भुनाते हुए ऐड जारी किए। Paytm के ऐड में पीएम की फोटो के साथ उन्हें इतना बोल्ड स्टेप लेने के लिए बधाई देते हुए अपने स्टार्ट अप की जानकारी दी हुई थी
News Sabhaar : navbharattimes
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com