Labels

Monday, March 23, 2015

Puma Men's Axis V3 Fabric Running Shoes @ #AMAZON, VERY GOOD RATED PRODUCT BY #BUYER

Puma Men's Axis V3 Fabric Running Shoes @ #AMAZON, VERY GOOD RATED PRODUCT BY #BUYER

Asian Men's Bullet-13 Range Of Running Shoes

 



See details - >>> Click Here


Very good rating and reviews given by its buyers - CLICK HERE


******************



Very good rating and reviews given by its buyers - CLICK HERE




Best Deal FLIPKART SNAPDEAL AMAZON on Mobile , Laptop and Other Clothing, Home Furnishing and Gift Accesories - http://flipkartsaleonline.blogspot.com Flipkart Best Deal


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Sunday, March 22, 2015

पानी ने दूध से मित्रता की और उसमे समा गया.. जब दूध ने पानी का समर्पण देखा तो उसने कहा- मित्र तुमने अपने स्वरुप का त्याग


पानी ने दूध से मित्रता की और उसमे समा गया..
जब दूध ने पानी का समर्पण देखा तो उसने कहा-
मित्र तुमने अपने स्वरुप का त्याग कर मेरे स्वरुप को धारण किया है....
अब मैं भी मित्रता निभाऊंगा और तुम्हे अपने मोल बिकवाऊंगा।

दूध बिकने के बाद जब उसे उबाला जाता है तब पानी कहता है..
अब मेरी बारी है मै मित्रता निभाऊंगा और तुमसे पहले मै चला जाऊँगा..
दूध से पहले पानी उड़ता जाता है जब दूध मित्र को अलग होते देखता है तो उफन कर गिरता है और आग को बुझाने लगता है, जब पानी की बूंदे उस पर छींट कर उसे अपने मित्र से मिलाया जाता है तब वह फिर शांत हो जाता है।

पर इस अगाध प्रेम में..
थोड़ी सी खटास-
(निम्बू की दो चार बूँद)
डाल दी जाए तो दूध और पानी अलग हो जाते हैं..
थोड़ी सी मन की खटास अटूट प्रेम को भी मिटा सकती है।

रिश्ते में..
खटास मत आने दो॥
"क्या फर्क पड़ता है,
हमारे पास कितने लाख,
कितने करोड़,
कितने घर,
कितनी गाड़ियां हैं,

खाना तो बस दो ही रोटी है।
जीना तो बस एक ही ज़िन्दगी है।
I
फर्क इस बात से पड़ता है,
कितने पल हमने ख़ुशी से बिताये,
कितने लोग हमारी वजह से खुशी से जीए। 💐💐💐 💐💐💐💐💐💐💐


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

सरकारी नाई ने बाल काटते समय मोदीजी से पूछा - "साहब यह स्विस बैंक वाला क्या लफड़ा है ??


सरकारी नाई ने बाल काटते समय मोदीजी से पूछा - "साहब यह स्विस बैंक वाला क्या लफड़ा है ???"

मोदीजी😠चिल्लाये - "अबे तू बाल काट रहा है या इन्क्वारी कर रहा है ?"

नाई बोला - "सॉरी🙏अब नहीं पूछूँगा।"

अगली बार नाई ने जेटली साहब से पूछा "यह काला धन क्या होता है ??"

जेटली😡चिल्लाये और बोले- "तुम हमसे ये सवाल क्यूँ पूछता है ??"

अगले दिन नाई से सीबीआई👥की टीम ने पूछताछ की - "क्या तुम
कांग्रेस या आम आदमी पार्टी या एजेंट हो।"??

नाई बोला - "नहीं साबजी।"
सीबीआई - "तो फिर तुम बाल काटते वक़्त बीजेपी के नेताओं से फालतू के सवाल क्यूँ करते हो ??"

नाई बोला - "साहब, ना जाने क्यूँ स्विस बैंक और काले धन के नाम पर इन भाजपाईयो के बाल खड़े हो जाते है और मुझे बाल काटने में आसानी हो जाती है....इसलिए पूछता रहता हूँ।

इसे कहते है नया 😊😊भेजो आगे।

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

जाट लिफ्ट मेँ था. एक लड़की महंगा परफ्यूम लगा कर लिफ्ट में आई और जाट को देखकर बोली- कोबरा परफ्यूम, 6000 रुपए


जाट लिफ्ट मेँ था. एक लड़की महंगा परफ्यूम लगा कर लिफ्ट में आई और जाट को देखकर बोली-
 कोबरा परफ्यूम, 6000 रुपए।

दूसरी लड़की भी सेँट मारते आई और वह भी जाट को देखकर बोली-
ब्रूट परफ्यूम 7000 रुपए।...
.
.
अचानक लिफ्ट रुक गई। दोनों लड़कियाँ अपनी-अपनी नाक पकड़ कर जाट को घूरने लगीं।
.
.
.
जाट ने मुस्कुराते हुए कहा-
.
"मूली का परांठा .! 15 रुपए !!!"
💨💨💨💨  😝😝😝😝😝
😤😤😤😤😤😤
 एक जाट ने मेढ़क से पूछा
कि, क्या जाटों में दिमाग
होता है ?
 मेढ़क बोला-- नहीं,
और पानी में कूद गया....
जाट पूरा दिन सोचता
रहा इसमें सुसाईड करने
वाली क्या बात थी ? 😬😬😬😄😄😄😄😄😄😄😜😜😜😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛
😆😆😆😆😆😆
 ♦जाट ने एक राह चलती अजनबी छोरी से कहा- आपने पहचाना मुझे?
लड़की- आप कौन हो?
जाट - मैं वही हूँ जिसे आपने कल भी नहीं पहचाना था।
😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎😎

🔷ख़ैर, इस तरह पहचान हुई और जाट को girlfriend मिली। 👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍👍
♦Once, Jaat got an SMS from his Girlfriend - "I Miss You". 😘
Jaat ने बहुत सोच कर, दो घंटे बाद reply भेजा- "I Mr.You". 😝

♦जाट ने एक नम्बर dial किया।
दुसरे end पर किसी लड़की ने recieve किया।
Jaat- Hello! कौन?
Girl- मैं, सीता।
जाट - अरे यार, ये तो अयोध्या लग गया। Sorry, माते।
👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏

♦जाट लड़की वालों के यहाँ रिश्ता ले कर पहुँचा।
माँ-बाप बोले- हमारी बेटी अभी पढ़ रही है। 😒
जाट बोला- कोई बात नहीं जी,... हम एक-दो घंटे बाद आ जायेंगे।
💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫💫

♦जाट की अपनी कार थी। कार के नीचे एक कुत्ते को लेटा देखा तो उसे बाहर खींचते हुए कहा- 'निकल बाहर,.. बड़ा mechanic बनता है।
🐨🐨🐨🐨🐨🐨🐨🐨🐨🐨🐨

♦जाट ऑफिस जाने निकला तो पत्नी प्यार से बोली:- 'See you in the evening.' 😉
जाट (गुस्से में):- धमकी किसे दे रही है? मैं भी तुझे देख लूँगा।
👊👊👊👊👊👊👊👊👊👊👊👊👊

♦एक बार jaatni wrote a msg. to Jaat :-
'घर कब आ रहे हो? Message करके बताओ।'
Jaat sent msg. to her:- 'नहीं बता सकता...
message free नहीं है।'
😛😛😛😛😛😛😛😛😛😛

♦एक दिन जाट के घर चोर आ गया।
 उसने ने देख लिया तो चोर भागा। जाट भी चोर के पीछे भागा।भागते-भागते चोर से आगे निकल गया और बोला- 'एक तो चोरी,.. ऊपर से हमसे रेस!
😜😜😜😜😜😜😛😜😜😜😜😜😳😳😳

♦जाट की बेटी :- Papa कल आपके घर से एक member कम हो जाएगा।
Next day जाट की बेटी भाग जाती है।
जाट:- लड़की ने काम तो ग़लत किया,...
पर थी वो ज्योतिषी ।
😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄😄

♦जाट (Police station जा कर बोला):- मुझे फोन पर धमकी मिल रही है।
Inspector: कौन दे रहा है?
जाट:- BSNL वाले। कहते हैं,.. bill नहीं भरा तो काट देंगे।
👅👅👅👅👅👅👅👅👅👅

♦जाट का सर फट गया।
Dr.:- ये कैसे हुआ?
जाट :- मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
एक आदमी ने मुझसे कहा, "कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।" 😇

😜😜😜😜😜😜😜😜

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Achhee #Ladki

#Achhee #Ladki





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, March 21, 2015

हाई ब्लड प्रेशर है :साईकिल चलाएं,शहद व अमरूद खाएं -

हाई ब्लड प्रेशर है :साईकिल चलाएं,शहद व अमरूद खाएं -




शहद के गुणकारी घरेलू नुस्खे.............
*कई बार हम साधारण सी बीमारी में भी घबरा जाते हैं लेकिन अगर हमें थोड़ा भी घरेलू नुस्खों के बारे में पता हो तो आसानी से तुरंत इलाज किया जा सकता है। दादी-नानी के खजाने से हम लेकर आए हैं ऐसे ही कुछ खास लाजवाब सरल-सहज नुस्खे, जिन्हें अपना कर आप भी पा सकते हैं निरोगी काया :
__* अदरक के रस में या अडूसे के काढ़े में शहद मिलाकर देने से खांसी में आराम मिलता है।

* पके आम के रस में शहद मिलाकर देने से पीलिया में लाभ होता है।

* जिन बच्चों को शकर का सेवन मना है, उन्हें शकर के स्थान पर शहद दिया जा सकता है।

* उल्टी (वमन) के समय पोदीने के रस के साथ शहद का प्रयोग लाभकारी रहता है।

* शुष्क त्वचा पर शहद, दूध की क्रीम व बेसन मिलाकर उबटन करें। इससे त्वचा की शुष्कता दूर होकर लावण्यता प्राप्त होगी।

* एक गिलास दूध में बिना शकर डाले शहद घोलकर रात को पीने से दुबलापन दूर होकर शरीर सुडौल, पुष्ट व बलशाली बनता है।

* शहद नित्य सेवन निर्बल आमाशय व आंतों को बल प्रदान करता है।

* प्याज का रस और शहद समान मात्रा में मिलाकर चाटने से कफ निकल जाता है तथा आंतों में जमे विजातीय द्रव्यों को दूर कर कीड़े नष्ट करता है। इसे पानी में घोलकर एनीमा लेने से लाभ होता है।

* हृदय की धमनी के लिए शहद बड़ा शक्तिवर्द्धक है। सोते वक्त शहद व नींबू का रस मिलाकर एक ग्लास पानी पीने से कमजोर हृदय में शक्ति का संचार होता है।

* पेट के छोटे-मोटे घाव और शुरुआती स्थिति का अल्सर शहद को दूध या चाय के साथ लेने से ठीक हो सकता है।

* सूखी खाँसी में शहद व नींबू का रस समान मात्रा में सेवन करने पर लाभ होता है।

* शहद से मांसपेशियां बलवती होती हैं।

* बढ़े हुए रक्तचाप में शहद का सेवन लहसुन के साथ करना लाभप्रद होता है।

* अदरक का रस और शहद समान मात्रा में लेकर चाटने से श्वास कष्ट दूर होता है और हिचकियां बंद हो जाती हैं।

* संतरों के छिलकों का चूर्ण बनाकर दो चम्मच शहद उसमें फेंटकर उबटन तैयार कर त्वचा पर मलें। इससे त्वचा निखर जाती है और कांतिवान बनती है।

* कब्जियत में टमाटर या संतरे के रस में एक चम्मच शहद डालकर सेवन करें, लाभ होगा।

अमरुद खाने के फायदे :
अमरुद में विटामिन सी की मात्रा बहुत अधिक होती है, जिससे त्वचा संबधित रोग नहीं होते हैं। इसमें विटामिन,फाइबर और मिनरल प्रचुर मात्रा में होता है जो कब्ज की समस्याओं से निजात दिलाता है| जिन व्यक्तिओं के नाक-कान से खून आता हो, उन्हें भी अमरूद का सेवन करना चाहिए। सिर्फ यही नहीं अमरुद एसिडिटी, अस्थमा, ब्लडप्रेशर, मोटापा आदि समस्याओं में भी फायदा पहुंचाता है।

यह कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करता है साथ ही साथ यह पित्त रोगों में भी मददगार होता है। वैसे भी अमरूद ऐसा फल है, जो लोगों की जेब का भी हिसाब रखता है| इसलिए अगर आप भी सुंदर और स्वस्थ बनना चाहते है तो आज से ही अमरूद का सेवन शुरू कर दें।



 अमरूद खाने के फायदे
- अगर आप कब्ज की समस्या से परेशान हैं, तो अमरूद जरूर खाएं. ये फल कब्ज की समस्या को ठीक करने में कारगर साबित होता है.
- अमरूद फेफड़ों को स्वस्थ रखता है.
- ये दमा के रोगियों को फायदा पहुंचाता है.
- ये खून के बहाव को ठीक रखता है. जिससे हृदय स्वस्थ रहता है.
- अगर किसी को भांग का नशा चढ़ गया है, तो अमरूद खाएं. अमरूद खाने से नशा जल्द उतर जाएगा.
- भोजन करने के बाद अगर ये फल खाया जाए, तो भोजन में मौजूद सारे तत्व असानी से डाइजेस्ट हो जाते हैं.
-अगर आपके दांतों में दर्द रहता है, तो अमरूद के पत्ते चबाएं.

- इस फल को खाने से हाई ब्लड प्रेशर सामान्य हो जाता है.
- इसमें कैल्शियम भी अच्छी मात्रा में मौजूद होता है, जो कि हमारे शरीर की हड्डियों और दांतों को स्वस्थ रखता है.
- जिन व्यक्तियों के नाक-कान से खून आता हो, उन्हें भी इस फल का सेवन करना चाहिए.



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Kidney Cleanser Foods...

Kidney Cleanser Foods...

Cabbage, cauliflower, and other cruciferous vegetables are rich in phytochemicals. These natural components help protect against tissue injury and reduce the risk for developing cancer by neutralizing harmful free radicals and other toxic chemicals.






Red bell peppers contain vitamins A, B, C, fibers, and lycopene (a powerful antioxidant). Together these components help protect the kidneys against damage and aid in tissue repair.

Garlic and onions are potent antimicrobials. They help protect the kidneys against viral, bacterial, and fungal infections. They also have anti-inflammatory properties that aid in keeping the structural integrity of the renal tissues.

Grapes contain several flavonoids. These are natural components that not only give grapes their reddish/purplish color but also give a lot of health benefits. They reduce inflammation, counter oxidation and tissue damage, and help protect against certain types of cancer.

Egg whites provide the highest quality animal protein and contain all the essential amino acids. The advantage of getting proteins from egg white is its low phosphorus content. Proteins from meat usually have higher levels of phosphorus. Egg whites decrease the kidneys’ burden of eliminating excess phosphorus accumulated from processed foods and beverages.

Olives and virgin olive oil are rich in linoleic acid and other antioxidants that prevent inflammation and tissue damage.


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

उपवास कीजिए तंदुरुस्त रहिए

 उपवास कीजिए तंदुरुस्त रहिए
आज की भागदौड़ भरी जीवन शैली में खाने पीने का असंतुलन और पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाने की समस्या से हर कोई परेशान है. कुछ जल्दी जल्दी और बहुत ज्यादा खाते हैं. जबकि काफी लोग संतुलित आहार भी नहीं ले पाते हैं.
[खाने की बजाए पानी और हरी चाय]
खाने की बजाए पानी और हरी चाय
कुछ लोगों ने पानी और पीने की दूसरी चीजों में कमी कर दी है, जबकि चर्बी वाला खाना खाने का चलन बढ़ गया है. चीनी और नमक तो खाने में कब बढ़ गया, पता ही नहीं चला. कहीं न कहीं हर कोई खाने पीने की समस्याओं का सामना कर रहा है.
लगातार इस असंतुलन के बीच हमे अपनी खान पान की आदतों और जीवन शैली का खयाल कुछ वर्षों में आने लगता है. और फिर शुरू होता है उनमें बदलाव और परिवर्तन का प्रयास. ठोस आहार के बजाय संतुलित आहार शुरू कर दिया जाता है. हर्बल चाय, मिनिरल वाटर, फलों का रस और सब्जियों के साथ उपवास शुरू कर दिया जाता है.






शरीर का सही इस्तेमाल
जर्मन मेडिकल एसोसिएशन की उपवास को बढ़ावा देने वाली संस्था के सदस्य आंद्रेस बुचिंगर के अनुसार, "ज्यादा खाने से बचना, कॉफी, शराब और तंबाकू से दूरी अस्थायी रूप से खाने पीने की समस्याओं से राहत दिला सकते हैं." वे कहते हैं कि हमारा शरीर खराब पदार्थों को बाहर निकाल कर खुद को फिर से युवा करने में सक्षम है. शरीर के अंगों और लीवर को स्वस्थ रखने के लिए तेलों का इस्तेमाल कारगर साबित हो सकता है.

संतुलित आहार जरूरी
आंतों को साफ और स्वस्थ रखना इसका सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. खान पान विशेषज्ञ और उपवास की खास जानकारी रखने वाले क्रिस्टा क्लिंग के अनुसार, "इस प्रक्रिया में रेचक नमक का तेजी से इस्तेमाल शुरू किया जाता है. हानिकारक तत्वों को शरीर से निकालने के लिए हर दो दिन में एनिमा दिया जाता है."
ध्यान रखें इलाज का
हालांकि एसोसिएशन ऑफ जर्मन इंटरेस्ट ने हाल के दिनों में चेतावनी जारी कर कहा है कि एनिमा का प्रयोग नुकसानदेह हो सकता है. अमेरिका में एक सर्वे के हवाले से कहा गया है कि बाजार में उपलब्ध एनिमा प्रणाली को सुरक्षित नहीं माना जा सकता. उल्टी, दस्त और घबराहट जैसे साइड इफेक्ट हो सकते हैं.
इसके कई सकारात्मक नतीजे भी आए हैं. यह शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढाता है और शूगर जैसी बीमारियों की स्थिति में शरीर को लड़ने के लिए तैयार करता है. क्लिंग के अनुसार उपवास से वजन कम करने में भी सहायता मिलती है. इससे हर दिन 500 ग्राम तक वजन कम किया जा सकता है.
आहार विशेषज्ञ सिल्की रेस्टमेयर के अनुसार, "वे लोग जो वजन कम करना चाहते हैं उन्हें अपनी खान पान की आदतों को ठीक करने के साथ नियमित कसरत भी करना होगी." उपवास का एक लाभ भी होता है कि व्यक्ति एक नियंत्रित और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में सीखना और सोचना शुरू कर देता है.
उपवास करें, कुछ खा कर
रेस्टमेयर बगैर कुछ खाए पीए किए जाने वाले उपावास का विरोध करते हैं. वह कहते हैं यदि आप दिन भर में केवल एक बार थोड़ा सा पानी पीते हैं तो शरीर में प्रोटीन का स्तर कम जाता है. खून में यूरिक एसिड बढ़ जाता है. इससे गठिया होने की संभावना बढ़ जाती है. इसके बुरे असर के रूप में हृदय और गुर्दे पर भी प्रभाव देखा जा सकता है. रेस्टमेयर के अनुसार स्वस्थ व्यक्ति को भी लगातार पांच दिन से ज्यादा उपवास नहीं करना चाहिए.
वह सलाह देती हैं कि पहली बार उपवास करने वाले लोगों को पहले डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिये. किसी भी तरह की बीमारी का सामना कर रहे लोगों को उपवास से बचना चाहिए. बुचिंगर के अनुसार उपवास करने वालों का मानना है कि वे संतुलित उपवास कर कई लाभ ले सकती हैं. हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज में भी इससे लाभ हो सकता है. पर वह सलाह देते हैं कि स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त लोगों को बगैर डॉक्टरों की देख रेख के उपवास नहीं करना चाहिए. उपवास के पहले उन्हें डॉक्टरी जांच भी करवा लेना चाहिए.



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

बाईपास के बाद बचाएगी #हल्दी

 बाईपास के बाद बचाएगी  #हल्दी

शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने और जलने पर राहत देने वाली हल्दी लोगों को दिल का दौरा पड़ने से भी बचा सकती है खासतौर से उन्हें जिनकी हाल ही में बाईपास सर्जरी की गई हो.



 

थाईलैंड में हुई एक नई रिसर्च बता रही है कि हल्दी में मौजूद कुर्कुमिन (पीले कण) को अगर परंपरागत दवाइयों के साथ मिला दिया जाए तो हार्ट अटैक का खतरा दूर हो सकता है. इस बारे में स्वास्थ्य पत्रिका अमेरिकन जरनल ऑफ कार्डियोलॉजी ने रिपोर्ट छापी है. जियांग माई यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वानवारंग वॉन्गशारोएन के नेतृत्व में यह रिसर्च हुई. उन्होंने बताया कि फिलहाल जो नतीजे आए हैं वो अभी छोटी रिसर्च के हैं. इन नतीजों की व्यापक रिसर्च करने के बाद पुष्टि होगी.










भारत और चीन में इलाज के पारंपरिक तरीकों में तो सदियों से हल्दी का इस्तेमाल होता आया है. रिसर्च के मुताबिक शरीर के भीतर जारी प्रज्वलन कई रोगों के विकास में अहम भूमिका निभाता है यहां तक कि दिल के रोगों में भी. टेक्सास में ह्यूस्टन के एमडी एंडरसन कैंसर सेंटर में कुर्कुमिन का कैंसर के इलाज में इस्तेमाल के बारे में रिसर्च कर रहे भारत अग्रवाल बताते हैं कि कुर्कुमिन प्रज्वलन की राह में रोड़ा बन कर मदद कर सकता है.
डॉक्टरों ने ऐसे 121 मरीजों पर रिसर्च किया जिनकी बिना किसी आपात वजह के 2009 से 2011 के बीच बाईपास सर्जरी की गई. इनमें आधे मरीजों को एक ग्राम के कुर्कुमिन कैप्सूल दिन में चार बार दिए गए. यह सिलसिला सर्जरी के तीन दिन पहले शुरू कर बाद के पांच दिन तक जारी रखा गया. बाकी बचे मरीजों को इसी मात्रा में बिना दवा वाली प्रायोगिक कैप्सूल दी गई. वैज्ञानिकों ने देखा कि बाईपास के बाद अस्पताल में रहने वाले मरीजों में से जिन्हें कुर्कुमिन दिया गया था उनमें 13 फीसदी को दिल का दौरा पड़ा. दूसरी तरह की कैप्सूल लेने वालों में 30 फीसदी मरीज दिल के दौरे का शिकार हुए. सर्जरी के पहले मरीज की स्थिति में फर्क का आकलन करने के बाद वॉन्गशाओरेन और उनके साथियों ने हिसाब लगाया कि कुर्कुमिन लेन वाले मरीजों में दिल का दौरा पड़ने का खतरा 65 फीसदी कम था.
आरकंसास यूनिवर्सिटी में कार्डियोलॉजिस्ट जवाहर मेहता कहते हैं, "कुर्कुमिन ने कई सालों से प्रज्वलन को कम करने और ऑक्सीजन के विषैलेपन को घटाने या मुक्त कणों से होने वाले नुकसान को कम करने गुण दिखाया है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह दवाइयों को विकल्प है." डॉक्टर मेहता ने ध्यान दिलाया कि एस्पिरीन, स्टैटिन्स और बीटा ब्लॉकर्स जैसी दवाएं दिल के रोगियों के लिए मददगार साबित हुई हैं और मौजूदा रिसर्च में भी मरीजों को ये दवाएं दी गईं. इस रिसर्च की एक सीमा तो यह है कि यह बहुत थोड़े लोगों पर किया गया है. दूसरी शंका यह है कि बहुत ज्यादा मात्रा लेने पर उसके साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं.
डॉक्टर मेहता ने कहा, "थोड़ी मात्रा में या फिर खाने में इस्तेमाल करने तक तो यह ठीक है और उपयोगी है. लेकिन मैं रिसर्च में बताए गए तरीके से कभी भी मेडिकल स्टोर जा कर हर रोज चार ग्राम कुर्कुमिन नहीं लूंगा."


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Amazing हार्ट अटैक: ना घबराये ……!!! सहज सुलभ उपाय ….

#Amazing हार्ट अटैक: ना घबराये ……!!!  सहज सुलभ उपाय ….


99 प्रतिशत ब्लॉकेज को भी रिमूव कर देता है पीपल का पत्ता….
***********

जरूरी बात - पीपल के पत्ते का आकर दिल के सामान होता है , और आयुर्वेद शास्त्रीयों ने अपने प्रयोगों में इसको दिल के स्वास्थ्य के लिए बताया है ।
जिस प्रकार अखरोट दिमाग की तर होता है और दिमागी क्षमता बढ़ाने में कारगर माना  जाता है , अनार लाल होता है और खून बढ़ाने में मदद करता है

वैसे ही पीपल के पत्ते के दिले के लिए निम्न फायदे हैं -

दमा, खांसी, दिल के रोग के लिये कारगर है पीपल 
पीपल के ताजा हरे पत्ते करते हैं खून साफ 

************ 
WHAT SAYS US GOVT WEBSITE :-
Dietary fiber content of food namely peepalbanti (F. religiosa), cellulose, and lignin were predominating constituents in peepalbanti, fed at 10% dietary level to rats, induced a greater resistance to hyperlipidemia than cellulose. Teent had the most pronounced hypocholesterolemic effect that appeared to operate through increased fecal excretion of cholesterol as well as bile acids. Dietary hemicellulose showed a significant negative correlation with serum and liver cholesterol and a significant positive correlation with fecal bile acids. The dietary fiber influenced total lipids, cholesterol, triglycerides, and phospholipids of the liver to varying extents

reduction in cholestrol leads to better heart working. Pipal kee koplon par ayurved ne reserach kee hai to, Clinical reserach ne bhee negative nahin likhaa hai

SEE SOURCE : http://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3249921/
  National Library of Medicine (NLM) Web pages may be freely distributed and copied. However, it is requested that in any subsequent use of this work, NLM be given appropriate acknowledgment.

HAMARE KUCH ALOCHKON AUR EK MR FAHIM NE ISKO BAQWAS BATAYA THAA, SAATH MEIN KUCH ALAG BAAT BHEE LIKHEE THEE.
MUJHE DEKHNA PADA KEE AYURVEDA KE SAATH CLINICAL RESERACH KYA KEHTEE HAI. AUR JAB DEKHA TO BAAT KUCH GALAT NAHIN LAGEE.
 ********************




पीपल के 15 पत्ते लें जो कोमल गुलाबी कोंपलें न हों, बल्कि पत्ते हरे, कोमल व भली प्रकार विकसित हों। प्रत्येक का ऊपर व नीचे का कुछ भाग कैंची से काटकर अलग कर दें।
पत्ते का बीच का भाग पानी से साफ कर लें। इन्हें एक गिलास पानी में धीमी आँच पर पकने दें। जब पानी उबलकर एक तिहाई रह जाए तब ठंडा होने पर साफ कपड़े से छान लें और उसे ठंडे स्थान पर रख दें, दवा तैयार।
इस काढ़े की तीन खुराकें बनाकर प्रत्येक तीन घंटे बाद प्रातः लें। हार्ट अटैक के बाद कुछ समय हो जाने के पश्चात लगातार पंद्रह दिन तक इसे लेने से हृदय पुनः स्वस्थ हो जाता है और फिर दिल का दौरा पड़ने की संभावना नहीं रहती। दिल के रोगी इस नुस्खे का एक बार प्रयोग अवश्य करें।
* पीपल के पत्ते में दिल को बल और शांति देने की अद्भुत क्षमता है।
* इस पीपल के काढ़े की तीन खुराकें सवेरे 8 बजे, 11 बजे व 2 बजे ली जा सकती हैं।
* खुराक लेने से पहले पेट एक दम खाली नहीं होना चाहिए, बल्कि सुपाच्य व हल्का नाश्ता करने के बाद ही लें।
* प्रयोगकाल में तली चीजें, चावल आदि न लें। मांस, मछली, अंडे, शराब, धूम्रपान का प्रयोग बंद कर दें। नमक, चिकनाई का प्रयोग बंद कर दें।


पीपल के पत्ते सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। जानते हैं इनके फायदों के बारे में- दिल संबंधी रोग : इसके तीन ताजा पत्तों के आगे-पीछे के कोनों को तोड़कर रोज सुबह खाली पेट चबाने से खून साफ होता है। ये धमनियों में जमे हुए कोलेस्ट्रॉल को दूर कर ऑक्सीजन का संचार करते हैं। बुखार : इसके तीन ताजा पत्ते एक गिलास पानी में उबालें, पानी जब आधा रह जाए तो गुनगुना होने पर पी लें। तेज बुखार में ऎसा दिन में 2-3 बार करने से लाभ होता है। खुजली : पीपल की कुछ पत्तियों को घिसकर दिन में 3-4 बार खुजली या कीड़े के काटने वाली जगह पर लगाने से आराम मिलता है। ध्यान रहें ये बातें पीपल को उपयोग में लेने से एक घंटा पहले और बाद में कुछ न खाएं। इसकी तासीर गर्म होती है इसलिए इसके प्रयोग के बाद जंक फूड, तली-भुनी व मसाले वाली चीजें न खाएं। साफ व धुले हुए पीपल के बड़े पत्तों से बनी पत्तल पर रखे भोजन को खाने से शरीर को ऑक्सीजन और एंटीऑक्सीडेंट मिलते हैं

तो अब समझ आया, भगवान ने पीपल के पत्तों को हार्टशेप क्यों बनाया..


  symptoms of a heart attack generally appear/occur on the left side of your body :

 

If you experience a dull, vague pain on the lower left side of your jaw which increases and decreases over the course of a few minutes, and moves around, this is known as “referred pain”. This pain is associated with a heart attack.

This sensation occurs when the nerves surrounding the heart become agitated, sending pain through the nerves in the spine to other locations in the body, specifically the left jaw, shoulder and arm.**

 


If your jaw pain happens in the morning, this serves as a warning sign that you’re at risk for a heart attack. Your blood is thicker at this time of the day, which causes blood pressure to surge, increasing heart attack risk.

Pain brought on by physical activity can manifest in several areas including the chest, jaw, left arm and shoulder, a scenario that typically indicates you’re having a heart attack.

Shortness of breath, a common heart attack symptom in women, may also occur. You may also get additional classic heart attack signs such as dizziness or nausea. In this case, see a doctor immediately 



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

BHARAT KA EK MATRA AISA KILA JISE NA MUGAL JEET PAYE AUR NA HEE ANGREJ

BHARAT KA EK MATRA AISA KILA JISE NA MUGAL JEET PAYE AUR NA HEE ANGREJ
इतिहास गवाह है ,
जब जब किसी ने भरतपुर की तरफ आँख उठाई वो यमराज के पास गया , यहाँ महाराज सूरजमल जेसे वीर पैदा हुए है जिनसे पुरे asia के राजा मदद मांगने आते थे , इनही के बेटे जवाहर सिंह ने दिल्ली मै मुगलों को बड़ी बेरेह्मी से पिटा था ,और मुगलों का सुरक्षा कवच कहे जाने वाला दुवार (gate) यादगार के लिए उख!ड लाये थे जो आज भी भरतपुर मै लगा हुआ है

BHARAT KA EK MATRA AISA KILA JISE NA MUGAL JEET PAYE AUR NA HEE ANGREJ




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Social Media Par Yeh Khabar Padee, Aur Nichle Vale Hisse Mein Congress ko Doshee Bataya Hai, Lekin Ab BJP kee Sarkar Hai, BJP kya Kar Rahee Hai ??

Social Media Par Yeh Khabar Padee, Aur Nichle Vale Hisse Mein Congress ko Doshee Bataya Hai, Lekin Ab BJP kee Sarkar Hai, BJP kya Kar Rahee Hai ??

ISKCON ( International Society of
Krishna Consiousness ) एक
AMERICAN संस्था है जिसने अनेक देश में
कृष्ण भगवान के मंदिर खोले हुए है और ये
मँदिर AMERICA की कमाई के सबसे बड़े
SOURCE है क्योँकि इन मंदिर पर
INCOME TAX भी नही है । ये
संस्था लोगो की अंधभक्ति का फ़ायदा उठ
खरब डॉलर इन मंदिर में आनेवाले चढ़ावे के
माध्यम से AMERICA ट्रान्सफर कर
देती है और दुर्भाग्य से इस
लुटेरी ISKCON संस्था के सबसे
ज्यादा मंदिर भारत में है। आपको जानकर
आश्चयॅ होगा कि AMERICA की COLGATE
कंपनी एक साल में जितना COLGATE
कँपनी जितना NET PROFIT AMERICA
भेजती है उससे 3 गुना ज्यादा अकेले
BANGLORE का ISKCON मंदिर भारत
का पैसा AMERICA Transfer कर
देता है!। और BANGLORE से
भी बड़ा मंदिर दिल्ली में है, और दिल्लीसे
भी बड़ा मंदिर मुंबई में है और उससे
भी बड़ा मंदिर मथुरा में हो गया है
भगवान कृष्ण की छाती पर । और
वहाँ धुआँधार चढ़ावा आता है । .
कृपया ISKCON और इस तरह
की सभी लुटेरी संस्थाओँ का प्रबल विरोध
करके देश को लुटने से बचाने में
अपना सहयोग दे।

इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर…

Dhanyawad
मन्दिरो में दान देने वाले हिन्दू भाइ-बहन सुप्रीम कोर्ट की ये न्यूज़ पढ़े….

आप सोचते हैं कि मन्दिरों में किया हुआ दान, पैसा/सोना,..इत्यादि हिन्दू धर्म के उत्थान के लिए काम आ रहा है ओर आपको पुन्य मिल रहा है तो आप निश्चित ही बड़े भोले… हैं।

कर्नाटक सरकार के मन्दिर एवं पर्यटन विभाग (राजस्व) द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 1997 से 2002 तक पाँच साल में कर्नाटक Congress सरकार को राज्य में स्थित मन्दिरों से
“सिर्फ़ चढ़ावे में” 391 करोड़ की रकम प्राप्त हुई, जिसे निम्न मदों में खर्च किया गया-

1) मुस्लिम मदरसा उत्थान एवं हज मक्का मदिना सब्सिडी, विमान टिकट – 180 करोड़ (यानी 46%)
2) ईसाई चर्च को अनुदान (To convert poor Hindus into Christian) – 44 करोड़ (यानी 11.2%)
3) मन्दिर खर्च एवं रखरखाव – 84 करोड़
(यानी 21.4%)
4) अन्य – 83 करोड़ (यानी 21.2%)
कुल 391 करोड!!!!!

ये तो सिर्फ एक राज्य का हिसाब हैं….

सबसे अमीर- तिरुपति बालाजी, शिर्डि साइबाबा, ये दोनों मन्दिर Congress के कब्जे में है…. हर रोज हजारों करोड़ों पैसा/सोना दान …सच हिन्दुओं को ही पता नहीं चलेगा…

भगवत् गीता मे भगवान ने बताया हैं कि दान देते वक्त अपनी विवेक बुद्धि से दान दे…ताकि वह समाज/देश की भलाई में इस्तेमाल हो, नहीं तो दानि पाप का ही भागीदार है….

हिन्दुओं के पैसों से, हिन्दुओं के ही विनाश का षड्यंत्र ६० साल से चल रहा है, ओर यह सच्चाई हिन्दुओं को पता ही नहीं….

कृपया अधिक से अधिक हिन्दुओ को भेजे तथा उन्हें जागरूक करें….

जय श्री कृष्ण !


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Amazing डेढ़ लाख वर्ष पुराना है यह सूर्य मंदिर

#Amazing डेढ़ लाख वर्ष पुराना है यह सूर्य मंदिर

खुद को बचाने के लिए सूर्य मंदिर ने बदल ली थी दिशा

बिहार – बिहार के औरंगाबाद जिले के देव स्थित ऎतिहासिक त्रेतायुगीन पश्चिमाभिमुख सूर्य मंदिर अपनी विशिष्ट कलात्मक भव्यता के साथ साथ अपने इतिहास के लिए भी विख्यात है। कहा जाता है कि मंदिर का निर्माण देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा ने स्वयं अपने हाथों से किया है। देव स्थित भगवान भास्कर का विशाल मंदिर अपने अप्रतिम सौंदर्य और शिल्प के कारण सदियों श्रद्धालुओं, वैज्ञानिकों, मूर्ति चोरों, तस्करों एवं आमजनों के लिए आकर्षण का केन्द्र है।

डेढ़ लाख वर्ष पुराना है यह सूर्य मंदिर

काले और भूरे पत्थरों की नायाब शिल्पकारी से बना यह सूर्यमंदिर उड़ीसा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर से मिलता जुलता है। मंदिर के निर्माणकाल के संबंध में उसके बाहर ब्राही लिपि में लिखित और संस्कृत में अनुवादित एक श्लोक जड़ा है जिसके अनुसार 12 लाख 16 हजार वर्ष त्रेता युग के बीत जाने के बाद इलापुत्र परू रवा ऎल ने देव सूर्य मंदिर का निर्माण आरंभ करवाया। शिलालेख से पता चलता है कि सन् 2014 ईस्वी में इस पौराणिक मंदिर के निर्माण काल को एक लाख पचास हजार चौदह वर्ष पूरे हो गए हैं

विश्व का एकमात्र पश्चिमाभिमुख सूर्यमंदिर है

देव मंदिर में सात रथों से सूर्य की उत्कीर्ण प्रस्तर मूर्तियां अपने तीनों रूपों उदयाचल (प्रात:) सूर्य, मध्याचल (दोपहर) सूर्य, और अस्ताचल (अस्त) सूर्य के रूप में विद्यमान है। पूरे देश में यही एकमात्र सूर्य मंदिर है जो पूर्वाभिमुख न होकर पश्चिमाभिमुख है। करीब एक सौ फीट ऊंचा यह सूर्य मंदिर स्थापत्य और वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है। बिना सीमेंट अथवा चूना-गारा का प्रयोग किए आयताकार, वर्गाकार, आर्वाकार, गोलाकार, त्रिभुजाकार आदि कई रू पों और आकारों में काटे गए पत्थरों को जोड़कर बनाया गया यह मंदिर अत्यंत आकर्षक एवं विस्मयकारी है। जनश्रुतियों के आधार पर इस मंदिर के निर्माण के संबंध में कई किंवदतियां प्रसिद्ध है जिससे मंदिर के अति प्राचीन होने का स्पष्ट पता तो चलता है।

सूर्य पुराण में भी है इस मंदिर की कहानी


सूर्य पुराण के अनुसार ऎल एक राजा थे, जो किसी ऋषि के शापवश श्वेत कुष्ठ रोग से पीडित थे। वे एक बार शिकार करने देव के वनप्रांत में पहुंचने के बाद राह भटक गए। राह भटकते भूखे-प्यासे राजा को एक छोटा सा सरोवर दिखाई पडा जिसके किनारे वे पानी पीने गए और अंजुरी में भरकर पानी पिया। पानी पीने के क्रम में वे यह देखकर घोर आश्चर्य में पड़ गए कि उनके शरीर के जिन जगहों पर पानी का स्पर्श हुआ उन जगहों के श्वेत कुष्ठ के दाग जाते रहे। इससे अति प्रसन्न और आश्चर्यचकित राजा अपने वस्त्रों की परवाह नहीं करते हुए सरोवर के गंदे पानी में लेट गए और इससे उनका श्वेत कुष्ठ रोग पूरी तरह जाता रहा।

शरीर में आशर्चजनक परिवर्तन देख प्रसन्नचित राजा ऎल ने इसी वन में रात्रि विश्राम करने का निर्णय लिया। रात्रि में राजा को स्वप्न आया कि उसी सरोवर में भगवान भास्कर की प्रतिमा दबी पड़ी है। प्रतिमा को निकालकर वहीं मंदिर बनवाने और उसमे प्रतिष्ठित करने का निर्देश उन्हें स्वप्न में प्राप्त हुआ। कहा जाता है कि राजा ऎल ने इसी निर्देश के मुताबिक सरोवर से दबी मूर्ति को निकालकर मंदिर में स्थापित कराने का काम किया और सूर्य कुंड का निर्माण कराया लेकिन मंदिर यथावत रहने के बावजूद उस मूर्ति का आज तक पता नहीं है। जो अभी वर्तमान मूर्ति है वह प्राचीन अवश्य है, लेकिन ऎसा लगता है मानो बाद में स्थापित की गई हो।

देवशिल्पी विश्वकर्मा ने एक ही रात में बनाया था सूर्य मंदिर

मंदिर निर्माण के संबंध में एक कहानी यह भी प्रचलित है कि इसका निर्माण एक ही रात में देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा ने अपने हाथों किया था। कहा जाता है कि इतना सुंदर मंदिर कोई साधरण शिल्पी बना ही नहीं सकता। इसके काले पत्थरों की नक्काशी अप्रतिम है और देश में जहां भी सूर्य मंदिर है, उनका मुंह पूर्व की ओर है, लेकिन यही एक मंदिर है जो सूर्य मंदिर होते हुए भी प्रात:कालीन सूर्य की रश्मियों का अभिषेक नहीं कर पाता वरन अस्ताचलगामी सूर्य की किरणें ही मंदिर का अभिषेक करती हैं।

जनश्रुति है कि एक बार बर्बर लुटेरा काला पहाड़ मूर्तियों एवं मंदिरों को तोड़ता हुआ यहां पहुंचा तो देव मंदिर के पुजारियों ने उससे काफी विनती की कि इस मंदिर को न तोडें क्योंकि यहां के भगवान का बहुत बड़ा महात्म्य है। इस पर वह हंसा और बोला यदि सचमुच तुम्हारे भगवान में कोई शक्ति है तो मैं रात भर का समय देता हूं तथा यदि इसका मुंह पूरब से पश्चिम हो जाए तो मैं इसे नहीं तोडूंगा। पुजारियों ने सिर झुकाकर इसे स्वीकार कर लिया और वे रातभर भगवान से प्रार्थना करते रहे। सबेरे उठते ही हर किसी ने देखा कि सचमुच मंदिर का मुंह पूरब से पश्चिम की ओर हो गया था और तब से इस मंदिर का मुंह पश्चिम की ओर ही है। हर साल चैत्र और कार्तिक के छठ मे


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

पाकिस्तान ने रोज़ दो आतंकवादी मार कर आतंकवाद ख़त्म करने का एलान किया है .............

पाकिस्तान ने रोज़ दो आतंकवादी मार कर आतंकवाद
ख़त्म करने का एलान किया है .............
..
..
..
..
..
..
..
..
..
इससे प्रभावित होकर मुकेश अम्बानी ने भी रोज
दो रूपए दान कर अपनी संपत्ती खत्म करने का ऐलान
किया ......



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Cricket

#Cricket




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Journey From Congress To AAP, NOTE* (Conditions Apply)

Journey From Congress To AAP, NOTE* (Conditions Apply)






*Note : Sirf Joke Ke Tor Par Len. Hamare Desh kee Janta Sab Bhool Jaatee hai, Kya Hua -
Petrol Ke Daam Ka, Kya Hua Ramdev Ke Sapno Ka?
Kahan Gaya Black Money. 
Are Desh Ke Netaon ke Pass Hee Itna Black Money Hai ki Vo paisa aa jaye to 2-4 Saal Tax Dena Hee Na pade.
Kya Hua Arun Jaitly Ke Income Tax kee Limit 5 :Lalkh Karne Kaaa.
BJP Ne Aisaa Kon Sa Karnama Kiyaa, Jis Par Aapko naaj Hai.
Modi ji ne Safayee Abhiyan Shuru Kiyaa, Sabhee Sarkaree Karmachareeyon Se Shapath Lee.
Sarkaree Dftaron Mein Notanki Karte Hue badee badee Jhadu Manga Leen, Aur Pata Chala kee Vo Kejriwal Ka Prachaar Kar Gayeen.
Congress ke Baad BJP Ne Kon See Neeteee badal Dee. Pichle 5 Saal Mein RTI kamjor Hotee Jaa Rahee Hai. Filhaal labe Samay se RTI mein Chief Information Commissioner kee Niyukti Pending hai, Aur Agar Is Post Par Koee Saaf Suthree Chavi Vala Vyakti Aaye To Desh Ka Bhala Ho jaye.



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

शुक्र है Whattsapp Hindi में नहीं हे

शुक्र है
Whattsapp Hindi में नहीं हे
वर्ना
Last Seen
अंतिम दर्शन
कहलाता।


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

सात फेरो के सात वचनो के बदले पतियों को भी सात मांगे

सात फेरो के सात वचनो के बदले पतियों को भी सात मांगे
मिलनी चाहिए :
१. बार बार फ़ोन करके नहीं पूछेगी, कहा हो,
कब आओगे
२. अपने मइके में ३ मिनट से ज़्यादा बात
नहीं करेगी
३. ये कभी नहीं बोलेगी -
अपना पेट देखा है देखो कितना बाहर आ गया है
४. खिचड़ी, दलीया और कॉर्न फलैक्स के
लिए फ़ोर्स नहीं करेगी
५. अपने परिवार वालो से फ़ोन पे बात करने की ज़िद
कभी नहीं करेगी
६. ये बात कभी नहीं बोलेगी -
बहुत अच्छे अच्छे रिश्ते आएथे मेरे लिए, ये तो मैं हूँ
जो यहाँ निभा रही हूँ
७. हर तीन महीने में एक बार बच्चो समेत
माईके ज़रूर जाएगी और जब तक बुलाया न जाए वापिस
नहीं आएगी। और खाने का पूछने के बहाने
वहां से बार बार फ़ोन
भी नहीं करेगी।


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

मुझसे मेरी #काबिलियत न पूछ गालिब,,,

"मुझसे मेरी #काबिलियत न पूछ गालिब,,,
मैं वो हूं जो बचपन में साइकिल के रिम
को खम्बे पर
टांगकर टीवी को 'दूरदर्शन' कैच
करवा लिया करता था



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

कुछ हिंदी #फ़िल्मी #गीत जो कुछ बीमारियों का वर्णन करते हैं:

कुछ हिंदी फ़िल्मी गीत जो कुछ
बीमारियों का वर्णन करते हैं:

गीत - जिया जले, जान जले, रात भर धुआं चले
बीमारी - बुखार
गीत - तड़प-तड़प के इस दिल से आह
निकलती रही
बीमारी - हार्ट अटैक
गीत - सुहानी रात ढल चुकी है,
न जाने तुम कब आओगे
बीमारी - कब्ज़
गीत - बीड़ी जलाई ले जिगर से
पिया, जिगर म बड़ी आग है
बीमारी - एसिडिटी
गीत - तुझमे रब दिखता है, यारा मैं क्या करूँ
बीमारी - मोतियाबिंद
गीत - तुझे याद न मेरी आई
किसी से अब क्या कहना
बीमारी - यादाश्त कमज़ोर
गीत - मन डोले मेरा तन डोले
बीमारी - चक्कर आना
गीत - टिप-टिप बरसा पानी,
पानी ने आग लगाई
बीमारी - यूरिन इन्फेक्शन
गीत - जिया धड़क-धड़क जाये
बीमारी - उच्च रक्तचाप
गीत - हाय रे हाय नींद
नहीं आये
बीमारी - अनिद्रा
गीत - बताना भी नहीं आता,
छुपाना भी नहीं आता
बीमारी - बवासीर
और अंत में
गीत - लगी आज सावन की फिर
वो झड़ी है
बीमारी - दस्त



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

पप्पू की #सुहागरात पर लाइट नहीं थी।

पप्पू की सुहागरात पर लाइट नहीं थी।
पप्पू अपने नौकर से बोला - तू लालटेन पकड़ मैं
Kiss करता हूँ।
,
,
नौकर ने लालटेन पकड़ी और पप्पू Kiss करने
लगा।
थोड़ी देर बाद पप्पू बीवी से पूछा - मज़ा
आया..?
,
,
बीवी: नहीं
,
,
पप्पू ने दोबारा Kiss करना शुरू किया और
फिर बीवी
से पूछा - मज़ा आया..?
,
,
,
बीवी: नहीं।
,
,
पप्पू ने नौकर से कहा- यह लालटेन मुझे पकड़ा
दो
और तुम कोशिश करो।
,
,
,
नौकर ने लालटेन पप्पू को दी और शुरू हो गया।
जब
नौकर काम ख़त्म करके
हटा तो पप्पू ने बीवी से पूछा - अब मज़ा
आया..?
,
,
,
बीवी: हाँ बहुत मज़ा आया।
,
,
,
पप्पू ने नौकर को ज़ोर से थप्पड़ मारा और
बोला-
,
,
,
देख साले, ऐसे पकड़ते हैं लालटेन..!!
हा हा हा
इतनी मेहनत से पोस्ट करते है..!
लाइक तो कर दिया करो



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

उधारी वसूलने के लीये,उसके landline पे फ़ोन

उधारी वसूलने के लीये,उसके landline पे फ़ोन
किया तो उसका जवाब सुनके मै तो बेहोश
हो गया बोला "अभी drive कर रहा हूं बाद में
फ़ोन करता हूं।"
‪#‎बन्नी‬


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

रोचक बातें जो शायद आपको पता नहीं हो !!!

सिर्फ 10 मिनट समय निकालकर अवश्य पढ़े ।।।
रोचक बातें जो शायद आपको पता नहीं हो !!!
----------------------------------------------
1. चींटियों को भगाने के लिए उस स्थान पर
ककड़ी के छिलके रखिये जहाँ चींटीयाँ हैं।
2. चुइंगम को कपड़े से निकालने के लिये कपड़े को 1 घंटे
फ्रीजर में रख दें।
3. सफेद कपड़ो का सफेद रखने के लिये 10 मिनट तक
गर्म पानी में नींबू के साथ रखें।
4. साफ़ और शुद्ध बर्फ के लिये पानी को पहले उबाल
लें।
5. आईने को साफ़ रखने के लिये टूथपेस्ट का उपयोग करेँ।
6. बालो को चमकाने के लिये एक चाय का चम्मच
विनेगर लगाये फिर धो लें।
7. नींबू का अधिकतम रस निकालने के लिये उसे एक घंटे
गर्म पानी में रखें।
8. कपड़ो से स्याही के दाग छुड़ाने के लिये उस पर
टूथपेस्ट लगाकर पोछ दें फिर धोयें।
9. चूहो को भगाने के लिये काली मिर्च डाल दें।



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Amazing Question n #Wonderful Answer

#Amazing Question n Wonderful Answer





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

पैसे वाला आदमी :" आज मेरे पास

पैसे वाला आदमी :" आज मेरे पास 
14 कार
18 दूकान 
4 बंगले हैं ..
**
**
तुम्हारे पास क्या है .. ??
**
गरीब आदमी :" मेरे पास 1 बेटा है 
जिसकी गर्लफ्रेंड तेरी बेटी है������������������������������������


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

पेन ✒ खो �� जाए तो ☝ नया ✒ ले �� सकते हो,

पेन ✒ खो �� जाए तो ☝ नया ✒ ले �� सकते हो,


मगर ☝ उसका ढक्कन ��
खो �� जाए तो नया ✒ नहीं �� ले सकते..


इसलिए ☝ लाइफ ✨ में एक
��बात हमेशा याद �� रखना दोस्तों,,�� ��
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.


.
.
.
.










.
.
.
.
.
.
.
.
पेन ✒ हमेशा ☝
" टिचुक-टिचुक " वाली ही लेना!!

������


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

मां के सपने~~~ #Maa Ke Sapne

#मां के सपने~~~  #Maa Ke Sapne



मां तो आखिर मां होती है ,

तुम्हारी हो , या फिर हमारी हो,

या फिर पुरे भारत की ।

जुटी रहती है दिन-रात

ताकि पूरे हो सकें

हमारे तुम्हारे प्यारे सपने ।

ये अलग बात है कि

उस मां के भी

कुछ सपने होते हैं,

जो उसके अपने होते हैं ।

जिनकी उम्मीद में,

पुरा होने की प्यास में,

मां एक दिन मर जाती है ।

सोचती हूँ,

क्या कभी हम या तुम भी,

अपनी मां के लिए,

वह सब करते हैं,

जो वह हमारे लिए

कर जाती है ।



childhood, Fact, news, Must Read, Must Read Story,

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

चांद का कुर्ता ~~~ (#Chand Ka Kurta~~~ ) #रामधारी सिंह "दिनकर" (Ramdhari Singh Dinkar~~~)

#चांद का कुर्ता ~~~ (#Chand Ka Kurta~~~ ) #रामधारी सिंह "दिनकर"   (Ramdhari Singh Dinkar~~~)

हठ कर बैठा चांद एक दिन, माता से यह बोला

सिलवा दो मा मुझे ऊन का मोटा एक झिंगोला

सन सन चलती हवा रात भर जाड़े से मरता हूँ

ठिठुर ठिठुर कर किसी तरह यात्रा पूरी करता हूँ

आसमान का सफर और यह मौसम है जाड़े का

न हो अगर तो ला दो कुर्ता ही को भाड़े का

बच्चे की सुन बात, कहा माता ने 'अरे सलोने`कुशल करे भगवान, लगे मत तुझको जादू टोने

जाड़े की तो बात ठीक है, पर मैं तो डरती हूँ

एक नाप में कभी नहीं तुझको देखा करती हूँ

कभी एक अंगुल भर चौड़ा, कभी एक फुट मोटा

बड़ा किसी दिन हो जाता है, और किसी दिन छोटा

घटता-बढ़ता रोज, किसी दिन ऐसा भी करता है

नहीं किसी की भी आँखों को दिखलाई पड़ता है

अब तू ही ये बता, नाप तेरी किस रोज लिवायें

सी दे एक झिंगोला जो हर रोज बदन में आये~~~



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

मानस पटल पर हमेशा अंकित रहती - अच्छी हिंदी कविताएँ (Good Hindi #Childhood Poems )

मानस पटल पर हमेशा अंकित रहती - अच्छी हिंदी कविताएँ (Good Hindi #Childhood Poems )

=====================================================================================

उठो लाल अब आँखें खोलो (Utho Lal Ab Aankhen Kholo )

उठो लाल अब आँखें खोलो
पानी लायी हूँ, मुँह धोलो

बीती रात कमल-दल फूले
उनके ऊपर भँवरे झूले

चिड़िया चहक उठीं पेड़ों पर
बहने लगी हवा अति सुन्दर


भोर हुई सूरज उग आया
नभ में हुई सुनहरी काया

आसमान में छायी लाली
हवा बही सुख देने वाली


नन्हीं-नन्हीं किरणें आयीं
फूल हँसे कलियाँ मुसकायीं

इतना सुन्दर समय ना खोओ
मेरे प्यारे अब मत सोओ









=============================================================


Good Humour , Entertainment, Jokes http://7joke.blogspot.com/ / /Updated
Sarkari Naukri http://sarkari-damad.blogspot.com/  / Updated Admission Notice
India http://admission-query.blogspot.com/ , Latest Naukri Recruitment Results -
http://naukri-recruitment-result.blogspot.com/, Competition Exam Papers /
Syllabus - http://syllabus123.blogspot.com/



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Must Watch Amazing Pics - True #Nature

Must Watch Amazing Pics - True Nature











Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

True Lines #Petrol Us Din Sasta Hoga Jab

True Lines #Petrol Us Din Sasta Hoga Jab






Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Boy-Vs-Girl

#Boy-Vs-Girl





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

TRUE LINES


TRUE LINES






Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com