Labels

Saturday, February 14, 2015

News

#Bhalai  #News
1 Rupay ke Not kee Bharee Demand ke Chalte Sarka Ko Isko Fir Launch Karne Jaa Rahee Hai.
Shadeeyon mein , Gift mein is Note ka bager bahut Dikkat Aa Rahee Thee.
1 rupay ka Note ki gaddee 5 hazar mein bik rahee thee.
Chalo Sarkar ne Kuch Logo ki Mushkil Hal kar Deeeeeeeee



करीब दो दशक के अंतराल के बाद रिजर्व बैंक जल्द ही फिर से एक रुपया का नोट चलन में लाएगा. ऐसे में अब एक रुपये के नोट की तलाश में रहने वालों को ज्‍यादा परेशानी नहीं होगी. सबसे खास बात तो यह है कि‍ इस बार यह नोट एक नए रंग में आने जा रहा है. आरबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'ये करेंसी नोट वैध हैं जैसा कि सिक्का निर्माण अधिनियम, 2011 में प्रावधान है. इसके साथ ही यह भी क्‍ल‍ियर कर द‍िया क‍ि वर्तमान में चल रहे करेंसी नोट वैध बने रहेंगे.' 


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा है कि वह एक रुपये के नोट के प्रसार के लिए तैयार है. इस नोट को सरकार ही छापेगी. यह गुलाबी-हरे रंग का होगा और इस पर भारत सरकार के वित्त सचिव के हस्ताक्षर होंगे. इसके अलावा इसमें समु्द्र से तेल निकालने वाले रिग सागर सम्राट का चित्र भी अंकित होगा. इस नोट में 15 भाषाओं में इसका मूल्य अंकित होगा. इसमें अशोक की तस्वीर भी होगी. इस पर मुद्रन की तारीख भी छापी जाएगी. शायद आप पहली बार इसे देखकर इसकी पहचान पर सशंक‍ित हो सकते हैं. आरबीआई ने यह भी कहा कि‍ इन नोटों की छपाई भारत सरकार द्वारा की जाएगी.' इन नोटों पर वित्त सचिव के हस्ताक्षर होंगे, जबकि अन्य करेंसी नोटों पर आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर होते हैं. एक रुपया का नोट या सिक्का भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है.


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

No comments:

Post a Comment