Labels

Thursday, September 10, 2015

गूगल से आगे निकला चीन! सड़कों पर दौड़ाई बिना ड्राइवर वाली बसें

गूगल से आगे निकला चीन! सड़कों पर दौड़ाई बिना ड्राइवर वाली बसें




झेंगझू। इस बात का सभी को पता है कि गूगल जल्द ही ऎसी कारें लेकर आने वाला है जो बिना ड्राइवर के चलेंगी। लेकिन उससें पहले चीन ऎसा करने जा रहा है। खबर है कि चीन के हेनान प्रांत में अंतर-शहरीय सड़कों पर चालकरहित बसों का एक ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। चीन की एक बस निर्माता कंपनी ऎसा करने जा रही है।

पूरा हो चुका है ट्रायल

बस निर्माता कंपनी युतोंग बस कंपनी लि. के मुताबिक, उसकी 10.5 मीटर की यह चालकरहित हाइब्रिड बस ने अगस्त में झेंगझू शहर को केफेंग शहर के साथ जोड़ने वाली अंतवर्ती सड़क पर लगभग 32.6 किलोमीटर का सफर तय किया।

अत्याधुनिक फीचर्स से है लैस

चालकरहित बस ने सड़क पर सभी 26 यातायात लाइटों, स्वत: लेन बदलने और दूसरे लेन में जाकर वाहनों को ओवरटेक करने सहित सभी जांच प्रक्रियाओं को पास कर लिया है। बस में दो कैमरे, चार लेजर रडार, वेव रडार और नैविगेशन प्रणाली लगी हुई हैं।





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

No comments:

Post a Comment