Labels

Wednesday, September 9, 2015

एक दर्जी का बेटा एक दिन अपने अपने पिता की दुकान पर चला गया

एक दर्जी का बेटा एक दिन अपने अपने पिता की दुकान
पर चला गया
वहाँ जाकर वह बड़े ध्यान से अपने पिता को काम करते
हुए देखने लगा...
उसने देखा कि उसके पिता कैंची से कपड़े को काटते हैं
और कैंची को पैर के पास टांग से दबा कर रख देते हैं ..
फिर सुई से उसको सीते हैं और सीने के बाद सुई
को अपनी टोपी पर लगा लेते हैं ।जब उसने
इसी क्रिया को चार-पाँच बार देखा तो उससे
रहा नहीं गया, तो उसने अपने पिता से कहा कि वह एक
बात उनसे पूछना चाहता है?
पिता ने कहा-बेटा बोलो क्या पूछना चाहते हो ?
बेटा बोला- मैं बड़ी देर से आपको देख रहा हूं , आप जब
भी कपड़ा काटते हैं, उसके बाद कैंची को पैर के नीचे
दबा देते हैं, और सुई से कपड़ा सीने के बाद, उसे टोपी पर
लगा लेते हैं, ऐसा क्यों ?
इसका जो उत्तर पिता ने दिया- उन दो पंक्तियों में
मानों उसने ज़िन्दगी का सार समझा दिया ..
उत्तर था- ” बेटा, कैंची काटने का काम करती है, और
सुई जोड़ने का काम करती है, और काटने वाले की जगह
हमेशा नीची होती है परन्तु जोड़ने वाले की जगह
हमेशा ऊपर होती है यही कारण है कि मैं सुई को टोपी पर
लगाता हूं और कैंची को पैर के नीचे रखता हूं.,.................



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

No comments:

Post a Comment