Labels

Thursday, December 17, 2015

"घोटाला" करके फस गए हो

"घोटाला" करके फस गए हो

घर में जब खुद की शादी की चर्चा होती है तो लगता है जैसे इलेक्शन का टिकट मिल गया हो,
लड़की देखते है तो लगता है की प्रचार की धमाधम चल रही हो,
किसी लड़की के हाँ कहने पर लगता है की जैसे MLA बन गए हो,
और शादी के वो 2-4 दिन लगता है जैसे हम मुख्यमंत्री बन गए हो,
और
शादी के 1 साल बाद लगता है जैसे कोई "घोटाला" करके फस गए हो !!!
Dedicate to all married..



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

स्वामी विवेकानंद ने कहा था "समझदार आदमी से की गयी कुछ मिनिट की बात हज़ारो किताबे पढ़ने से कही बेहतर होती है।"

स्वामी विवेकानंद ने कहा था
"समझदार आदमी से की गयी
कुछ मिनिट की बात
हज़ारो किताबे पढ़ने से कही
बेहतर होती है।"
आपके पास मौका है..
मैं online हूँ



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

लड़का और लड़की फेसबुक chat करते हुए :- लड़की :- तू कभी हसता नहीं है क्या ???

लड़का और लड़की फेसबुक chat करते हुए :-
लड़की :- तू कभी हसता नहीं है क्या ???
लड़का :- क्योँ??
लड़की :- नहीं, तेरा हसते हुए फोटो नहीं है ना इस लिए पूछा.....
लड़का :- तू कभी नहाती नहीं है क्या ??
लड़की :- Log Out...!!



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

News - दुनिया घूमें वो भी कम खर्च में , साऊथ ईस्ट एशिया के देश नजदीक भी हैं, और पर्यटन की दृष्टि से लाजवाब भी -

 News - दुनिया घूमें  वो भी कम खर्च में , साऊथ ईस्ट एशिया के देश नजदीक भी हैं, और पर्यटन की दृष्टि से लाजवाब भी 

अभी तक भारत के लोग विदेशों में घूमने के नाम पर सिर्फ सिंगापुर, थाइलैंड और बैंकाक ही जाते हैं, क्‍योंकि बहुत ही कम लोगों को पता है कि हमारा रुपया भी दूसरे कई देशों के मुकाबले बहुत ही ज्‍यादा मजबूत है। ये वो देश हैं जहां आप कभी घूमने गए तो आपको ज्यादा जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी।

आइए जानते हैं कौन से देश की मुद्रा पर भारी पड़ता है भारतीय रुपया:

वियतनाम:एशियाई महाद्वीप में आने वाले वियतनाम की मुद्रा डोंग है। अगर आप भविष्य में कभी वियतनाम घूमने गए तो आपको भारतीय मुद्रा बदलवाने के लिए ज्यादा खर्चा नहीं करना पड़ेगा क्योंकि एक रूपए के बदले आपको 338.35 डोंग मिलेंगे

बेलारूस: पूर्व यूरोप मे आने वाला देश बेलारूस बंदरगाह विहीन देश है। भारतीय रूपए के मुकाबले यहां की मुद्रा रूबल काफी सस्ती पड़ती है। एक रूपए के बदले आपको 216 रूबल मिल सकते हैं।

इंडोनेशिया: एशियाई देश इंडोनेशिया की मुद्रा रूपईया है। आपको एक रूपए के मुकाबले 204.76 रूपईया मिल सकते हैं।

पैरागुए: दक्षिण अमरीका मे आने वाले पैरागुए की मुद्रा गुआरानी है और एक रूपए के बदले आपको 74.26 गुआरानी मिल सकते हैं।

कम्बोडिया:आबादी के हिसाब से दुनिया में कम्बोडिया का स्थान 70वां है। यहां की करंसी रील है और एक रूपए के बदले आपको 63.93 रूपए मिल सकते हैं।

मोंगोलिया: मोंगोलिया का उत्तर हिस्सा रूस से लगता है, जबकि दक्षिण, पूर्व एवं पश्चिम इलाका चीन से लगा हुआ है। यहां की मुद्रा तुगरिक है। आपको एक रूपए के मुकाबले 29.83 तुगरिक मिल सकते हैं।

कोस्टा रिका:समुद्री तट, ज्वालामुखी और जैव विविधता के लिए मशहूर कोस्टा रिका की करेंसी कोलोंस है। आपको एक रूपए के बदले 8.15 कोलोंस मिल जाएंगे।

हंगरी:मध्य यूरोपीय यह देश बेलारूस की तरह बंदरगाह विहीन देश है। इसकी मुद्रा फोरिंट है जो भारतीय रूपए के मुकाबले सस्ती पड़ती है। एक रूपए के मुकाबले आपको 4.22 फोरिंट मिल सकते हैं।

आईसलैंड:ज्वालामुखी, वॉटरफाल्स, गरम सोता (होट स्प्रिंग) जैसी प्राकृतिक चीजों के लिए मशहूर आईसलैंड की मुद्रा भी भारतीय रूपए के मुकाबले सस्ती पड़ती है। यहां की मुद्रा आईसलैंडिक क्रोना है और एक रूपए के मुकाबले आपको 2.13 आईसलैंडिक क्रोना मिल सकते हैं।

जापान: तौर पर भारत से ज्यादा विकसित और तकनीकी रूप से समृद्ध माने जाने वाले जापान की करेंसी येन है। भारत का 1 रुपया अगर आप देते हैं तो इसके बदले जापान के 1.84 रियाल मिल सकते हैं।


 UPTET  / टीईटी TET - Teacher EligibilityTest Updates /   Teacher Recruitment  / शिक्षक भर्ती /  SARKARI NAUKRI NEWS  
UP-TET 201172825 Teacher Recruitment,Teacher Eligibility Test (TET), 72825 teacher vacancy in up latest news join blog , UPTET , SARKARI NAUKRI NEWS, SARKARI NAUKRI
Read more: http://naukri-recruitment-result.blogspot.com
http://joinuptet.blogspot.com
 Shiksha Mitra | Shiksha Mitra Latest News | UPTET 72825 Latest Breaking News Appointment / Joining Letter | Join UPTET Uptet | Uptet news | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Latest News | 72825  Teacher Recruitment Uptet Breaking News | 72825  Primary Teacher Recruitment Uptet Fastest News | Uptet Result 2014 | Only4uptet | 72825  Teacher Recruitment  Uptet News Hindi | 72825  Teacher Recruitment  Uptet Merit cutoff/counseling Rank District-wise Final List / th Counseling Supreme Court Order Teacher Recruitment / UPTET 72825 Appointment Letter on 19 January 2015A | 29334 Junior High School Science Math Teacher Recruitment,

CTETTEACHER ELIGIBILITY TEST (TET)NCTERTEUPTETHTETJTET / Jharkhand TETOTET / Odisha TET  ,
Rajasthan TET /  RTET,  BETET / Bihar TET,   PSTET / Punjab State Teacher Eligibility TestWest Bengal TET / WBTETMPTET / Madhya Pradesh TETASSAM TET / ATET
UTET / Uttrakhand TET , GTET / Gujarat TET , TNTET / Tamilnadu TET APTET / Andhra Pradesh TET , CGTET / Chattisgarh TETHPTET / Himachal Pradesh TET
 




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wednesday, December 16, 2015


😛😝
मुहावरो के आधुनिक अर्थ...

1. खुद की जान खतरे में डालना = शादी करना

2. आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना

3. दीवार से सर फोड़ना = पत्नी को कुछ समझाना

4. चार दिन की चांदनी वही अँधेरी रात = पत्नी का मायके से वापस आना

5. आत्म हत्या के लिए प्रेरित करना = शादी की राय देना

6. दुश्मनी निभाना = दोस्तों की शादी करवाना

7. खुद का स्वार्थ देखना = शादी ना करना

8. पाप की सजा मिलना = शादी हो जाना

9. लव मैरिज करना = खुद से युद्ध करने को योद्धा ढूंढना

10. जिंदगी के मज़े लेना = कुँवारा रहना

11. ओखली में सिर देना = शादी के लिए हाँ करना

12. दो पाटों में पिसना = दूसरी शादी करना

13. खुद को लुटते हुऐ देखना = पत्नी को पर्स से पैसे निकालते हुए देखना

14. शादी के फ़ोटो देखना = गलती पर पश्चाताप करना

15. शादी के लिए हाँ करना = स्वेच्छा से जेल जाना

16. शादी = बिना अपराध की सजा

17. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना = दुसरो के दुःख से खुश होना

18. साली आधी घर वाली = वो स्कीम जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती..
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Tuesday, December 15, 2015

News : दिल्ली सचिवालय में छापा: केजरी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को साथ ले गई CBI CM ऑफिस पर 'CBI रेड' को लेकर केजरीवाल और केंद्र के बीच छिड़ा घमासान

News : दिल्ली सचिवालय में छापा: केजरी के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को साथ ले गई CBI

CM ऑफिस पर 'CBI रेड' को लेकर केजरीवाल और केंद्र के बीच छिड़ा घमासान








नई दिल्ली. सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार को सीबीआई मंगलवार शाम अपने हेडक्वार्टर्स ले गई। वहां उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। इससे पहले, सीबीआई ने सुबह दिल्ली सचिवालय पर छापा मारा। कुमार के वकील एचएस फुल्का ने मीडिया को बताया कि उनके क्लाइंट को जांच एजेंसी अभी पूछताछ करने के लिए ले गई है। कुमार पर पद के गलत इस्तेमाल का आरोप है।
क्या है मामला?
- केजरीवाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्रांच ने केस दर्ज किया था।
- दरअसल, दिल्ली सरकार के कुछ अफसरों ने वॉलंटरी रिटायरमेंट लिया था और एक सॉफ्टवेयर कंपनी बनाई थी।
- राजेंद्र कुमार पर आरोप है कि वे कई सालों से पूर्व अफसरों की कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट के जरिए फायदा पहुंचा रहे थे।
- मंगलवार सुबह दिल्ली सचिवालय में छापे के बाद सीबीआई ने कुमार के खिलाफ पद के गलत इस्तेमाल का मामला भी दर्ज कर लिया।
- राजेंद्र कुमार केजरीवाल के सबसे करीबी अफ़सर माने जाते हैं। कुमार 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
- सीनियर ब्यूरोक्रैट आशीष जोशी ने 12 जून को एसीबी से शिकायत की थी। एसीबी ने कार्रवाई नहीं की तो 13 जुलाई को सीबीआई से शिकायत की गई।
केजरीवाल ने मोदी पर बोला तीखा हमला
- मंगलवार शाम को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर तीखा हमला बोला।
- मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि हमारे तो शब्द खराब हैं, लेकिन तुम्हारे (पीएम के) करम फूटे हैं।
- उन्होंने आरोप लगाया कि डीडीसीए (दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन) में घोटाला हुआ है, जिसमें फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली फंस रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने क्या कहा?
-आम आदमी पार्टी और हमारी कैबिनेट को पूरा देश सबसे ईमानदार मानता है तो उस पर सीबीआई की रेड क्यों?
-राजेंद्र ने 2007 में ठेके दिए, उनसे जुड़ा मामला तो मुझे सरासर झूठ नजर आ रहा है।
-2007-08 से जुड़ा मामला है तो राजेंद्र कई डिपार्टमेंट में गए। आरोप है कि वहां किसी एक कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए ठेके दिए।
-कार्रवाई ठीक नहीं हो रही है। सीबीआई को एजुकेशन डिपार्टमेंट पर रेड मारनी चाहिए थी।
-ठेके की फाइल कहां है? वो तो एजुकेशन डिपार्टमेंट में है।
-वैट की फाइल वैट के रिकॉर्ड रूम हैं। उनसे फाइलें भी नहीं मांगी। दिल्ली सरकार से भी नहीं मांगी। आईटी डिपार्टमेंट में भी रेड नहीं मारी।
-सीएम के ऑफिस में रेड मारी है। वहां 10-15 दिन में फाइलें चली जाती हैं।
-सीएम ऑफिस में कौन सी फाइलें ढूंढ रहे थे? इनकी मंशा जांच करने की है ही नहीं।
-एक आदमी ठेके नहीं देता। उस वक्त शीला कैबिनेट में मंत्री रहे लोगों पर रेड क्यों नहीं मारी? उनसे क्यों नहीं पूछा?
-गलत ठेके दिए तो सबको फांसी पर टांग दो। राजेंद्र तो सिर्फ बहाना है, केजरीवाल निशाना है।
-सीबीआई मेरे दफ्तर में क्यों आई? मैं बताता हूं। वहां डीडीसीए की फाइल है। उसमें अरुण जेटली फंस रहे हैं।
-जेटली लंबे समय से डीडीसीए के प्रेसिडेंट हैं। जेटली के रहते डीडीसीए में बहुत गड़बड़ियां हुई हैं। मैंने उस पर जांच कमीशन बैठाया था, उसकी जांच रिपोर्ट आ गई है।
-उस मामले में अब कमिशन ऑफ इन्क्वाॅयरी होने वाली है। सीबीआई उस फाइल को ढूंढने आई थी।
-हम भ्रष्टाचार के सख्त खिलाफ हैं। मेरे बेटे के खिलाफ सबूत मिलेंगे तो मैं छोड़ूंगा नहीं।
-केजरीवाल सीबीआई से नहीं डरने वाला नहीं है मोदी जी। मैं ऐसे टुटपूंजियों से नहीं डरता।
छापे के बाद केजरीवाल ने क्या किए ट्वीट?
- सीबीआई ने मेरे दफ्तर पर छापा मारा है।
- जब मोदी मेरा राजनीतिक मुकाबला नहीं कर पाए तो वे कायराना हरकतों पर उतर आए हैं।
- मोदी कायर हैं और साइकोपैथ (मनोरोगी) हैं।
- सीबीआई झूठ बोल रही है। मेरे आॅफिस पर ही रेड डाली गई है। सीएम ऑफिस की फाइलें देखी जा रही हैं। मोदी खुद ही बता दें कि उन्हें कौन-सी फाइल चाहिए?
- राजेंद्र के बहाने मेरे दफ़्तर की सारी फ़ाइल देखी जा रही हैं।
- मैं ही ऐसा अकेला सीएम हूं जिसने खुद एक मंत्री और एक सीनियर अफसर को करप्शन के आरोप लगने के बाद हटाया था और मामले सीबीआई को सौंपे थे।
- अगर सीबीआई के पास राजेंद्र कुमार के खिलाफ कोई सबूत थे तो उन्होंने वे मेरे साथ साझा क्यों नहीं किए? मैं उनके खिलाफ कार्रवाई करता।
सीबीआई ने क्या कहा?
सीबीआई प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने कहा, “ सीबीआई ने एक सीनियर अफसर और छह अन्य लोगों के खिलाफ मंगलवार को 14 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाए। दिल्ली और यूपी में यह कार्रवाई की गई। हमने अदालत से सर्च वारंट लेकर ही छापेमारी की है। मामला 2007 से 2014 के बीच दिल्ली सरकार के ठेके एक खास कंपनी को देने से जुड़ा है। हम साफ कर देना चाहते हैं कि सीएम ऑफिस की तलाशी नहीं ली गई है।'' सीबीआई की तरफ से कहा गया कि केजरीवाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार के दफ्तर को सील किया गया है।
छापा सीएम के खिलाफ था या सेक्रेटरी के?
- सीबीआई का कहना है कि हमने केजरीवाल का ऑफिस सील नहीं किया है।
- लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास का कहना है कि सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार केजरीवाल के ही ऑफिस में तो बैठते हैं।
- विश्वास ने सवाल उठाया कि ललितगेट केस में अगर कार्रवाई होगी तो क्या पीएम नरेंद्र मोदी का दफ्तर सील होगा?
- दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सचिवालय में तीसरी मंजिल पर सीएम ऑफिस है। छापा वहीं पड़ा है। तो छापा किसके खिलाफ है?
- सिसोदिया ने कहा कि प्रिंसिपल सेक्रेटरी का अपना दफ्तर नहीं होता। वे सीएम के साथ बैठते हैं। अगर पीएमओ में कल छापा पड़ता है, तो क्या वह पीएम के खिलाफ छापा नहीं कहलाएगा ?







Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Monday, December 14, 2015

First Things First

A teacher was testing the children in her class to seeif they understood the concept of getting to heaven .
She asked them ,"If I sold my house and my car ,had a big garage sale and gave all my money for charity,,would that get me into heaven? "The children answered,"No !"Then the teacher asked again ,If I cleaned the church every day ,mowed the yard ,and kept everything neat and tidy ;would that get me into heaven?"Again the answer ,
"No !"Now she was smiling and thinking as her children were getting it!"Well then ,if  I
was kind to animals and gave candy to all the children ,and loved my family ,would that get me into heaven?"she asked .They all answered the same "No!"she was just bursting with pride for them."Well,"she
continued ,"then how I get into heaven?"A
five-year old boy shouted out,"You gottabbe dead."

संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com



read......
MERI MAA MERI JANNAT
.
माँ हमारी पहली टीचर होती है और दोस्त भी !
.
हमारा जन्मदिन हमारे जीवन का इकलौता दिन होगा,
जिस दिन हमारे रोने पर भी हमारी माँ मुस्कुरायी होगी !
.
नफरत है मुझे हर उस इंसान से जो छोटी छोटी बात में अपनी माँ की कसम खा कर उसे दांव पे लगा देते हैं !
.
प्रेम से जो देती है वो बहन है,
लड़ झगड़ के जो देता है वो भाई है,
पूछ कर जो देता है वो पिता है,
बिना मांगे जो सब कुछ दे दे, वो माँ है !
.
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे।
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !
.
माँ, भले ही पढ़ी-लिखी हो या नहीं,
पर संसार का दुर्लभ व महत्वपूर्ण ज्ञान हमें माँ से ही प्राप्त होता है !
.
बचपन में जब चलते- 2 गिर जाता था तो माँ कहती थी,
चुप हो जा बेटा देख चींटी दब के मर गई,
अब मैं जब भी गिरता हु,
तो ज़मीर दबा नज़र आता है चींटी नहीं !
.
जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पाँच..
तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ !
.
मुझे किसी और जन्नत का नहीं पता,
क्योंकि हम माँ के कदमों को ही जन्नत कहते हैं !
.
मां जब भी दुआएं मेरे नाम करती है ....
रास्ते की ठोकरें मुझे सलाम करती हैं !
.
न अपनों से खुलता है, न ही गैरों से खुलता है.
ये जन्नत का दरवाज़ा है, माँ के पैरो से खुलता है !
.
पता नहीं क्या जादू है माँ के पैरों में,
जितना झुकता हूँ , उतना ही ऊपर जाता हूँ !
.
भगवान न दिखाई देने वाले माता-पिता है,
और माता-पिता दिखाई देने वाले भगवान है !
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Sunday, December 13, 2015

दुल्हन ने मंडप में लिया आईक्यू टेस्ट, दूल्हा फेल, लौटाई बारात

दुल्हन ने मंडप में लिया आईक्यू टेस्ट, दूल्हा फेल, लौटाई बारात

2015-12-11 08:38:54
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में एक शादी के दौरान कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। हुआ यूं कि शादी के मंडप में दुल्हन ने दूल्हे से शादी करने को इसलिए मना कर दिया क्योंकि दूल्हा आईक्यू टेस्ट में फेल हो गया। खुशबू सक्सेना की औरेया के ओमवीर सिंह से शादी होने थी। लड़का ग्रेजुएट बताया गया था। सोमवार को मंडप में शादी की रस्में पूरी की जा रही थीं। दूल्हा पंडित के बोले गए मंत्रों को ठीक से दोहरा नहीं पा रहा था। यह बात ओमवीर के ही एक दोस्त ने खुशबू को बताई। इसके बाद खुशबू ने फैसला किया कि वह ओमवीर से मैथ्स के कुछ जनरल सवाल पूछेगी। फिर मंडप में ही शुरू हुआ टेस्ट। खुशबू ने सच जानने के लिए ओमवीर से मोबाइल में अपना मोबाइल नंबर डायल करने को कहा, लेकिन वो अपना नंबर भूल गया। वहीं, शादी के मंच पर मेहमानों से बधाई लेने के दौरान भी ओमवीर हकला रहा था। वह 69 और 79 में अंतर भी नहीं बता सका।
परिवार से ली इजाजत
खुशबू ने ओमवीर के घर वालों से कहा कि अगर वे चाहते हैं कि मैं ओमवीर से शादी करूं तो वो उसका एक टेस्ट लेना चाहती है। इसके बाद दूल्हा और उसके भाई इसके लिए राजी हो गए। इसके बाद खुशबू ने ओमवीर को कुछ सिक्के दिए और उससे उन्हें जोडऩे को कहा लेकिन वो उसे नहीं कर पाया।
टच स्क्रीन फोन भी नहीं चला पाया
खुशबू ने ओमवीर को एक टच स्क्रीन फोन दिया और इसे यूज करने को कहा, लेकिन वो फोन को यूज नहीं कर पाया। वो फोन के एप्स को देखकर उलझ गया। बस फिर क्या था खुशबू ने ओमवीर से अपनी शादी तोड़ दी। इन सबके बाद लड़के वालों ने दुल्हन को मनाने के सारे जुगत लगाए, लेकिन दुल्हन ने साफ इनकार कर दिया। आखिरकार बारात वापस हो गई।





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com


पत्नी: अगर मैं अचानक मर गई तो तुम क्या दूसरी
शादी करोगे?
पति: नो डार्लिंग, ऐसा तो मैं सोच भी नहीं
सकता।
.
पत्नी: क्यों, नहीं क्यों? अरे आपके अच्छे बुरे पलों
को बांटने के लिए कोई तो साथी चाहिए।
.
प्लीज शादी कर लेना डार्लिंग।
पति: ओह माय शोना... मरने के बाद की भी
मेरी इतनी फ़िक्र?
.
पत्नी: तो वादा? आप दूसरी शादी कर लोगे
ना?
पति: ओके बाबा, लेकिन सिर्फ तुम्हारी
खातिर करूँगा।
.
पत्नी: तुम अपनी नई पत्नी को इस घर में रखोगे
ना?
पति: हाँ, लेकिन उसे तुम्हारा कमरा कभी
इस्तेमाल नहीं करने दूंगा।
.
पत्नी: उसे अपनी कार चलाने दोगे?
पति: नो, नेवर... उस कार को तो तुम्हारी
यादगार बना के रखूंगा। उसको दूसरी कार
दिला दूंगा।
.
पत्नी: और मेरे ज़ेवर?
पति: वो उसे कैसे दे सकता हूँ। उनसे तुम्हारी यादें
जुड़ीं होंगी। वो अपने लिए नई ज्वेलरी मांगेगी
ना।
.
पत्नी: वो मेरी चप्पलें पहनेगी तो?
पति: नहीं उसका नंबर 7 है और तुम्हारा 9।
.
कमरे में एक दम चुप्पी छा गई।
.
पति: ओ नो।
.
पति का अंतिम संस्कार कल दोपहर 3:00 बजे
होगा।
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

***अर्जुन ने एक रात को स्वप्न में देखा की एक गाय अपने नवजात बछड़े को प्रेम से चाट रही है। चाटते चाटते वह गाय उस बछड़े की कोमल खाल को छील देती है। उसके शरीर से रक्त निकलने लगता है और वह बेहोश होकर नीचे गिर जाता है।
अर्जुन प्रातः यह स्वप्न भगवान श्री कृष्ण को बताते है। भगवान मुस्कुरा कर कहते हैं की यह स्वप्न कलियुग का लक्षण है। कलियुग में माता पिता अपनी संतान को इतना प्रेम करेंगे, उन्हें सुविधाओं का इतना व्यसनी बना देंगे की वे उनमे डूबकर अपनी ही हानि कर बैठेंगे, सुविधाभोगी और कुमार्गगामी बनकर विभिन्न अज्ञानताओं में फंसकर अपने होश गँवा देंगे।
आजकल हो भी यही रहा है। मातापिता बच्चों को मोबाइल, बाइक-कार, कपडे, फैशन की सामग्री और पैसे उपलब्ध करा देते हैं। बच्चों का चिंतन इतना विषाक्त हो जाता है की वो माता पिता से झूठ बोलना, छिपाना, चोरी करना, अपमान करना सीख जाते हैं।

संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Quantum Healing : A New Ray Of Hope



Quantum physics which turned conventional solid state physics upside down ,works on a significant principle-Our Thoughts Determine Our Reality.In the 1900,s this principle was proved a shadow of doubt with an experiment called the 'double slit experiment'.
"The human energy field is interacting and influencing the quantum field all around us at all times.The energy of our beliefs and intentions are infused into our energy field because they are defined by the energy of our thoughts and emotions .Thus the fusion of our thoughts ,emotions ,beliefs and intentions,which I will call the human energy field for simplicity's sake , is prepetually  informing the quantum reality
within us and around us at each moment of our existence ,"explains author Brandon West .Quantum healing is what happens when you choose to cure yourself.However this requires you to reach a great level of conciousness ,where one is very tranquil.
 Dr B M Hegde,former vice Chancellor of Manipal University ,will be presenting  papers on these subjects during the World of Quantum energy Medicine Conference in Banglore from 22nd to 24th junuary 2016.
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, December 12, 2015



🌼 🌼 🌼
जो चाहोगे सो पाओगे !
एक साधु था , वह रोज घाट के किनारे बैठ कर चिल्लाया करता था ,”जो चाहोगे सो पाओगे”, जो चाहोगे सो पाओगे।”
बहुत से लोग वहाँ से गुजरते थे पर कोई भी उसकी बात पर ध्यान नहीँ देता था और सब उसे एक पागल आदमी समझते थे।
एक दिन एक युवक वहाँ से गुजरा और उसने उस साधु की आवाज सुनी , “जो चाहोगे सो पाओगे”, जो चाहोगे सो पाओगे।” ,और आवाज सुनते ही उसके पास चला गया।
उसने साधु से पूछा -”महाराज आप बोल रहे थे कि ‘जो चाहोगे सो पाओगे’ तो क्या आप मुझको वो दे सकते हो जो मैँ चाहता हूँ?”
साधु उसकी बात को सुनकर बोला – “हाँ बेटा तुम जो कुछ भी चाहते हो मैँ उसे जरुर दुँगा, बस तुम्हे मेरी बात माननी होगी। लेकिन पहले ये तो बताओ कि तुम्हे आखिर चाहिये क्या?”
युवक बोला-” मेरी एक ही ख्वाहिश है मैँ हीरों का बहुत बड़ा व्यापारी बनना चाहता हूँ। “
साधू बोला ,” कोई बात नहीँ मैँ तुम्हे एक हीरा और एक मोती देता हूँ, उससे तुम जितने भी हीरे मोती बनाना चाहोगे बना पाओगे !”
और ऐसा कहते हुए साधु ने अपना हाथ आदमी की हथेली पर रखते हुए कहा , “ पुत्र , मैं तुम्हे दुनिया का सबसे अनमोल हीरा दे रहा हूं, लोग इसे ‘समय’ कहते हैं, इसे तेजी से अपनी मुट्ठी में पकड़ लो और इसे कभी मत गंवाना, तुम इससे जितने चाहो उतने हीरे बना सकते हो “
युवक अभी कुछ सोच ही रहा था कि साधु उसकी दूसरी हथेली , पकड़ते हुए बोला , ” पुत्र , इसे पकड़ो , यह दुनिया का सबसे कीमती मोती है , लोग इसे “धैर्य ” कहते हैं , जब कभी समय देने के बावजूद परिणाम ना मिलें तो इस कीमती मोती को धारण कर लेना , याद रखना जिसके पास यह मोती है, वह दुनिया में कुछ भी प्राप्त कर सकता है। “
युवक गम्भीरता से साधु की बातों पर विचार करता है और निश्चय करता है कि आज से वह कभी अपना समय बर्बाद नहीं करेगा और हमेशा धैर्य से काम लेगा । और ऐसा सोचकर वह हीरों के एक बहुत बड़े व्यापारी के यहाँ काम शुरू करता है और अपनी मेहनत और ईमानदारी के बल पर एक दिन खुद भी हीरों का बहुत बड़ा व्यापारी बनता है।
‘समय’ और ‘धैर्य’ वह दो हीरे-मोती हैं जिनके बल पर हम बड़े से बड़ा लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। अतः ज़रूरी है कि हम अपने कीमती समय को बर्बाद ना करें और अपनी मंज़िल तक पहुँचने के लिए धैर्य से काम ल
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

बाहुबली मूवी की कहानी महाभारत की कहानी जैसी है

बाहुबली मूवी की कहानी महाभारत की कहानी जैसी है  

कटप्पा भीष्म पितामह की तरह प्रस्तुत किया गया , महिस्मती का एक राजा के विकलांग होने के कारण सिंहासन नहीं मिला और उसके छोटे भाई को मिला ।
बाद में छोटा भाई मर गया और छोटे और बड़े भाई दोनों के बच्चों बाहुबली और भल्लाल देव को समय आने पर योग्यता के आधार पर चुना जाना तय हुआ ।
जैसे पांडवों और कौरवों ने शिक्षा समापत होने के बाद शक्ति व् क्षमता का प्रदर्शन किया ।
भल्लाल देव को दुर्योधन की तरह गदा पकडे हुए ही दिखाया है और उसे गदा युद्ध में पारंगत दिखाया है
बाहुबली को उदार व सभी तरह से क्षमता वान व दयावान दिखाया गया ।

फिल्म राजनीती तो पूरी तरह से महाभारत की कहानी को आधुनिक समय के हिसाब से दिखाई गई थी




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, December 11, 2015

News : मोदी जी का नया कोंसेप्ट - जापान भारत में कार बनाएगा और इन कारों को इम्पोर्ट करेगा , भारत में रोजगार बढ़ेगा , और ये कारें ग्लोबली एक्सपोर्ट होंगी मोदी जी का भारत में बुलेट ट्रेन का सपना होगा पूरा , आज होगा करार , पहली बुलेट ट्रेन मुंबई -अहमदाबाद के बीच चलेगी

News : मोदी जी का नया कोंसेप्ट - जापान भारत में कार बनाएगा और इन कारों को इम्पोर्ट करेगा ,
भारत में रोजगार बढ़ेगा , और ये कारें ग्लोबली एक्सपोर्ट होंगी 
मोदी जी का भारत में बुलेट ट्रेन का सपना होगा पूरा , आज होगा करार , पहली बुलेट ट्रेन मुंबई -अहमदाबाद के बीच चलेगी 


भारत की पहली बुलेट ट्रेन एग्रीमेंट को भी अंतिम रूप दिया जा सकता है। इस नेटवर्क को बनाने में करीब 98000 करोड़ रुपए का खर्च आएगा
- यह ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलेगी।
दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 505 किलोमीटर है। इस पर 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बुलेट ट्रेन चलेगी
- भारत नेवी के लिए जापान से 12 यूएस-2आई एम्फिबिअस एयरक्राफ्ट खरीदने की डील कर सकता है। सौदा करीब 1.3 बिलियन डॉलर का होगा


भारत को जापान का स्पेशल ऑफर क्या?
- जापान भारत को 50 साल के लिए 90 हजार करोड़ रुपए का लोन देगा।
-इसका रेट ऑफ इंटरेस्ट केवल 0.5 फीसदी होगा।
-दूसरे देशों को जापान इस तरह के लोन 1.5 फीसदी के रेट ऑफ इंटरेस्ट से केवल 25 साल के लिए ही देता है




जापान की शिंकान्शेन और हमारी बुलेट ट्रेन
-जापान की बुलेट ट्रेन को शिंकान्शेन नाम से जाना जाता है। इसकी स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे है।
-भारत में बुलेट ट्रेन 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।
-एक प्रोजेक्ट को पूरा होने में 6 से 7 साल का वक्त लगेगा।
-पीएम मोदी पिछले साल सितंबर में जापान गए थे, तब इस प्रोजेक्ट पर सहमति बनी थी।



हमसे पहली बार कार आयात करेगा जापान
मोदी ने निवेशकों को भारत में ज्याजा से ज्यादा निवेश करने का न्योता देते हुए कहा कि भारत संभावनाओं का देश है. भारत में मेक इन इंडिया के तौर पर काम करना समझ आता है, लेकिन आज जापान में भी मेक इन इंडिया चल रहा है. यह हमारे इस मिशन की सफलता है. उन्होंने बताया कि जापान पहली बार हमसे कार आयात करेगा.







शिंजो बोले- मजबूत भारत हमारे लिए भी अच्छा
शिंजो आबे ने कहा कि मजबूत भारत जापान के लिए भी अच्छा है. वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि भारत को सिर्फ हाई स्पीड ट्रेन ही नहीं, हाई स्पीड ग्रोथ भी चाहिए. मोदी ने भारत और जापान की दोस्ती का परिचय देते हुए कहा कि भारत के हर टर्निंग पॉइंट पर जापान उसके साथ खड़ा हुआ दिखाई देता है.

वाराणसी भी जाएंगे जापान के PM
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे. गंगा की अथाह धारा, धार्मिक धरोहर और आस्था की विरासत को संजोए ये शहर अपने खास मेहमान की अगवानी का इंतजार कर रहा है. आबे यहां गंगा की आरती में हिस्सा लेंगे. इसके लिए दशाश्वमेध घाट पर तैयारियां चल रही हैं


शिंजो के स्वागत में काशी ने पलक-पांवड़े बिछा दिए हैं. मोदी बनारस को क्योटो की तर्ज पर विकसित करना चाहते हैं. वे शाम चार बजे वाराणसी पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से दोनों होटल गेटवे जाएंगे और करीब पौने छह बजे दशाश्वमेध घाट पहुंचेंगे.














Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

बायोलॉजी के टीचर- सेल मतलब शरीर की कोशिकाएं...
.
फिजिक्स केे टीचर- सेल मतलब बैटरी...
.
इकॉनॉमिक के टिचर- सेल मतलब बिक्री....
.
हिस्ट्री के टीचर- सेल मतलब जेल....
.
अंग्रेजी के टीचर- सेल मतलब मोबाइल
.
.
मैने तो भाई पढ़ाई ही छोड दी,
.
जिस स्कूल में पाँच शिक्षक..
एक शब्द पर एकमत नहीं हैं।
.
उस स्कूल में पढ़ कर हमें क्या मिलेगा?😑😑😑😔😔😔
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com


 ऐंठन
===
डाक्टर साहब ! डाक्टर साहब ! मेरा मुन्ना बच तो जाएगा? रो- रोकर हलकान हुई माँ ने डाक्टर का सफ़ेद कोट खींचते हुए पूछा.
- अरे ! पहले पैसे तो जमा करवाओ तब देखेंगे. जाओ जल्दी करो.
- साहब ! पैसों का इंतजाम तो सुबह ही हो सकेगा. मेरा खसम तो दूर देश गया है, बस रात भर की मोहलत दो साहब ! मैं आपकी पाई पाई चुका दूँगी.
- देखिये ये प्राइवेट अस्पताल है यहाँ पर पहले फीस लेते हैं तब मरीज को देखने की इजाजत है.
- साहब मेरा मुन्ना ऐंठ रहा था मरा जा रहा था तभी तो यहाँ लाई हूँ. हम कोई भीख नहीं मांग रहे हैं मोहलत मांग रहे हैं. बस कल सुबह तक इंतज़ार कीजिये.
- आप मुझे काम करने दें इलाज तो तभी होगा जब पैसे जमा हो जायेंगे, जाईये आप.
माँ कीआँखों से बेबसी में अविरल अश्रुधार बह रही थी. मगर किसी का दिल नहीं पसीजा.
नर्स ने झल्लाकर कहा- बेड खाली कीजिये , और भी मरीज आने हैं. जब पैसा हो मरीज को ले आना.
उसने अपनेचार साल के मुन्ने को कंधे पर उठाया और घर कीओर चल पड़ी. मुना बुरी तरह तप रहा था और सांसें बहुत जोर- जोर से चल रहीं थीं. तभी मुन्ने ने जोर से हिचकी ली और उसकी आँखें पलट गयीं.
माँ का कलेजा पत्थर हो गया घर में जाकर वह बिलकुल भी नहीं रोई. मुन्ने के माथे पर पट्टियां करती रही. सुबह ही उसने बाजार में अपने सारे जेवर बेच डाले और पुनः मुन्ने को ले जाकर बेड पर लिटा दिया.
लो डाक्टर साहब, मैं पैसे ले आई हूँ. और उसने सारे पैसे टेबल पर फेंक दिए. डाक्टर साहब ने नब्ज़ टटोली. अरे ये तो मिटटी है...अब इसका कुछ नहीं हो सकता.
डाक्टर साहब ! अब इसका कुछ क्यों नहीं हो सकता? अब तो पैसे भी ले आई हूँ. जगाइए मेरे मुन्ने को...मुझे उसके साथ बात करनी है...उसे लोरी सुनानी है.
डाक्टर कभी लाश को देख रहा था और कभी टेबल पर पड़े पैसों को....उसकी हिम्मत बिखर चुकी थी....पैसों की भूख जिंदगी को निगल चुकी थी. डाक्टर ऐंठन महसूस कर रहा था मन में.

संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

take care of your health. bykeeping the following points in mind---
CARBOHYDRATES: the fuel that gives your body energy.
The bread , cereal ,rice , pasta, vegetables,&fruits.
PROTEIN: serve as the building materials of body tissue ie bnes , bloods, muscles and other tissue.
Milk, yoguret , cheese, eggs&nuts.
FATS: build body tissue,provide energy&help to absorb calcium&vitaminsA , D , E, &K
Milk, eggs, yolks, grains , nuts, butter.
VITAMINS A > is necessary for growth & repair of cell membranes & health of eyes and skin..
Orange or yellow vegetables &fruits[like papaya, orange, yellow capsicum] leafy green vegetables, milk , egg, butter cheese.
VITAMIN B; are water soluble and excesses are passed out with urine rather than being stored in the body , hence daily intake of vitamin B is necessary.
whole, unrefined grains[cracked and whole wheat, rye] leafy vegetables, milk & eggs.
VITAMIN C > is needed for building storng cell walls and blood vessels
Fruits -grape, oranges, lemons , limes , tangerines, water melons, melons, strawerries, tomatoes, potatoes, broccoli, , bell peppers, and cabbage.
VITAMIN D > is riquiried to regulate the body's , obsorption of calcium, perhaps the best source of vitamin D is sunlight.
VITAMIN E > is wheat gram, sun flower oil, soyabean oil, corn oil , almonds , hazelnuts, peanuts, peanutbutter, peanut oil7 whole grains.
VITAMIN K > is necessary for blood clotting.
GREEN VEGETABLES > spinach, kale,, cabbage , lettttuce, turnip greens, and asparagus, tomatoes, carrots &culiflower.
CALCIUM and PHOSPHORUS > for bones and teeth . Pain in uterus, trouble in sleeping or painful muscle cramps are due to calcium defiaincy. Milk, cottage cheese ,Yogurt, Natural cheese, Cereals .
IRON > is required for the production of hemoglobin &in developing circulatory system
Driedfruit[ apricots, peaches ,prunes] prune juice, egg, yalks, wheat germ, nuts, kidney beans, baked beans, chick peas.
eat rice, bread, ceral, pastagroup, vegetable group, fruit group, milk, yogurt, and cheese group, eggs and nut group. Whole wheat bread is more nutritious than white bread.
Asmall dish of cereal and or 2piece of butter toast for break fast.
Research says that brown rice is more healthier than white rice , however we Indians can never like brown rice as we are used to basmati. Hence never buy brown rice .
Drink atleast 7-8 glasses ie 2 litter of whater to clean up your system, to avoid headaches, make it a habit to drink lot of water.
Drink coffee only when you wish to stay awake for studying.
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

व्यवहार मीठा ना हों तो हिचकियाँ भी नहीं आती,
बोल मीठे न हों तो कीमती मोबाईलो पर घन्टियां भी नहीं आती।
घर बड़ा हो या छोटा, अग़र मिठास ना हो,
तो ईंसान तो क्या, चींटियां भी नजदीक नहीं आती।
जीवन का 'आरंभ' अपने रोने से होता हैं..,
और
जीवन का 'अंत' दूसरों के रोने से,
इस "आरंभ और अंत" के बीच का समय                                                      भरपूर हास्य भरा हो...
बस यही सच्चा जीवन है...!!!
                          हे प्रभु
           न किसी का फेंका हुआ मिले,
            न किसी से छीना हुआ मिले,
               मुझे बस मेरे नसीब मे
                  लिखा हुआ मिले,
                  ना मिले ये भी तो
                   कोई ग़म नही
             मुझे बस मेरी मेहनत का
                  किया हुआ मिले..
बिंदी 1 रुपये की आती है व ललाट पर लगायी जाती है।
पायल की कीमत हजारों में होती है पर पैरों में ही पहनी जाती है।
ईन्सान आदरणीय अपने कर्म से होता है,
उसकी धन दौलत  से नहीँ !!
  🙏🙏🙏🙏🙏🙏

संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Thursday, December 10, 2015




A lot of men think they are doing women a favor by asking for her hand in marriage, but let’s think about this :
she changes her name,
changes her home,
leaves her family,
moves in with you,
builds a home with you,
gets pregnant for you,
pregnancy changes her body,
she gets fat,
almost gives up in the labor room due to the unbearable pains of child birth,
even the kids she delivers bear your name.
Till the day she dies...everything she does, (cooking, cleaning your house, taking care of your parents,bringing up your children, earning, advising you, ensuring you can be relaxed, maintaining all family relations, everything that benefit you.....sometimes at the cost of her own health , hobbies and beauty.
so who is really doing whom a favor?
Dear men appreciate the women in your lives always, coz it is not easy to be a woman.
*Being a woman is priceless*
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com





A mother of a 25 year old Indian woman went to a party.
She was welcomed by the host, who promptly asked her, 'We look forward to the next big event now- your daughter's wedding!', to which the mother replied, 'Why? What is so great about that?'
To which the other lady replied, 'Are you not bothered? She is already 'settled' in a stable job, you should look for someone now, she should marry by the time she is 27-28 at least!'
The mother, who had been asked the same question everywhere she went, took a deep breath. She replied, 'Wouldn't it be a big event if my daughter won the Pulitzer? Or if she cracked the UPSC? Or even if she received a promotion in her job and became a Manager at the young age of 27-28? Or even if she decides to live her life to the fullest and take a vacation on her own, travelling the world, wouldn't that be a big event?'
The other woman was stunned.
The mother was yet to finish. 'Wherever I go, it seems as if my daughter has only one function in life - to get married. It seems as if at her 'age' she should just bother about settling down. Why doesn't anyone ask me when will she freely celebrate her love? Why isn't anyone bothered about how she is doing in her job? Does she like it at her company? Whether she wants to begin a company of her own, what is the idea she has? For me, her biggest achievement is when she fulfils her dream. But, sadly, I am labeled as a bad mother when I don't 'bother' about her wedding. If she wants to marry, at whatever age it is, its a personal thing. You all are not marrying her, are you?'
'My daughter has worked hard, studied harder than many men, devoted her day and night to build her career. Her male cousins who haven't done as well enough only receive leverage because they are men, and society doesn't bother about their marriage, because they are still building their career. Why should my daughter not build hers? Even if she would have been struggling, I would have told her to build her career. Because that's her right. Her choice. Her life.'
'My daughter is 25, she isn't running out of time. My daughter hasn't discussed marriage with me, she will the day she wants to, even if she is 40, I wouldn't really care. Because it is her life. The day we will 'discuss people' with an equal perspective will be the day this country will move in the right direction. Till then, my daughter is pursuing her career. Please ask me about that big event in her life.'
October 16 at 6:07am



संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Tuesday, December 8, 2015

अगर किसी लड़की को न पटा सको तो उसपर मुकदमा कर दो 🎓

अगर किसी लड़की को न पटा सको
तो उसपर मुकदमा कर दो 🎓







कम से कम तारीख पे तारीख पर
मुलाकात तो होती रहेगी 👆👻👻😎😎



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

News : मुसलमानों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक की डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी से अमरीका में बवाल


News : मुसलमानों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक की डोनाल्ड
ट्रंप की टिप्पणी से अमरीका में बवाल








अमरीका के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल उद्योगपति डोनाल्ड ट्रंप की मुसलमानों के बारे में टिप्पणी से अमरीकी राजनीति में जैसे भूचाल आ गया है.
उनकी अपनी रिपब्लिकन पार्टी के नेता भी उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. अब संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थियों के लिए एजेंसी ने भी इस बारे में चेतावनी दी है.
चुनावी अभियान के दौरान ट्रंप का बयान आया था कि जब तक अमरीकी प्रतिनिधि ये पूरी तरह समझ न लें
कि दुनिया में क्या हो रहा है, तब तक मुसलमानों के अमरीका में दाख़िल होने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा देना चाहिए.

रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में सबसे आगे चल रहे डोनल्ड ट्रंप मुस्लिम समुदाय पर बेहद हमलावार दिख रहे हैं। क्या अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में धार्मिक गोलबंदी तेज हो सकती है? ट्रंप के बयानों से तो ऐसा ही लग रहा है

रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में सबसे आगे चल रहे डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका में मुसलमानों के आने पर पूरी तरह रोक लगा देनी चाहिए। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में मुस्लिमों की एंट्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह तब तक जारी रहना चाहिए जब तक देश के प्रतिनिधियों को समझ में न आ जाए कि यह हो क्या रहा है। इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि मस्जिदों को निगरानी में रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा था, 'मैं अमेरिका में सभी मुसलमानों के रहने पर डिबेट कराना चाहता हूं।

कैलिफोर्निया में एक जनसमूह पर गोलीबारी के बाद से ट्रंप मुस्लिम समुदाय पर पूरी तरह से हमलावर हो गए हैं। इस शूटिंग में पाकिस्तान मूल की एक दंपती शामिल थी। इस दंपती को आईएसआईएस का समर्थक बताया जा रहा है। हमलावर फारूक के पिता ने भी सोमवार को एक इटैलियन अखबार से कहा था कि उनका बेटा कैलिफोर्निया में हमला करने से पहले आईएसआईएस का समर्थक था। हालांकि इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने देशवासियों से आग्रह किया था कि वे डर के कारण एक दूसरे के खिलाफ न जाएं।

ट्रंप की इस टिप्पणी के बाद अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष को भी इन मुद्दों पर अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में धर्म एक मुद्दा बन सकता है। ट्रंप की इन टिप्पणियों पर समर्थन भी मिल रहा है। उनके समर्थक बेहद उत्साहित हैं। सोशल मीडिया और के साथ ट्रंप की रैलियों में भी उनके समर्थक उत्साहित हैं।<br /> <br /> साउथ करोलिना के 75 साल के चार्ली मार्जका ने सीएनएन से कहा, 'मैं भी सोचता हूं कि अमेरिका में मुस्लिमों के आने पर पूरी तरह से पाबंदी होनी चाहिए। इसकी वजह साफ है- किसी का रवैया क्या है हम इसकी पहचान नहीं कर सकते।' इससे पहले डोनल्ड जे. ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के बाद अमेरिका की न्यू जर्सी सिटी में हजारों मुस्लिम जश्न मना रहे थे। ट्रंप की इस टिप्पणी को लेकर भी खूब आलोचना हुई थी। लेकिन ट्रंप ने दो टूक कहा था कि वह अपने बयान पर कायम हैं और इसे साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं।

 ट्रंप ने कहा कि सर्वे दिखाते हैं कि अमेरिकी लोगों के प्रति मुसलमानों की नफरत देश को खतरे में डाल सकती है। अमेरिकी राष्ट्रपति के ऑफिस वाइट हाउस ने ट्रंप के बयान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने ट्रंप के बयान को 'गैर-अमेरिकी' बताया है। वाइट हाउस ने एक बयान में कहा है कि ट्रंप का बयान अमेरिकी मूल्यों और उसके राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के विपरीत है।

पिछले दिनों कैलिफोर्निया के सैन बर्नारडिनो में एक मुसलमान दंपती की गोलीबारी में 14 लोग मारे गए थे। ट्रंप ने कहा, 'विभिन्न सर्वेक्षणों पर गौर किए बिना भी ये बात साफ दिखती है कि उनकी नफरत की कोई तुलना नहीं की जा सकती है। ये नफरत कहां से आई और क्यों आई, ये हमें तय करना होगा।' 'ट्रंप ने अब अमेरिका में आने वाले मुसलमान पर्यटकों तक पर रोक लगाने वाली बात कह कर उन्होंने नई बहस छेड़ दी है


News Source : http://navbharattimes.indiatimes.com/world/america/donald-trump-urges-ban-on-muslims-coming-to-us/articleshow/50085637.cms / Navbharat Times




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Monday, December 7, 2015




Before we can lead
We must serve
Before we can serve
We must prepare
Before we can Prepare
We must Learn
Before we can learn
We must listen
Before we can listen
We must be silent


संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

One Engineer could not find a job so he opens a clinic and puts a board outside..
        "Get treatment for Rs. 300...if not treated get back Rs. 1000"

One Doctor thinks this is a good opportunity to earn Rs. 1000 and goes to clinic.

Doctor     : I have lost taste in eating
Engineer : Nurse , bring medicine from box no 22 and put 3 drops in patient's mouth.
Doctor     : This is Petrol
Engineer : Congrats.. you got your taste back ..give me Rs. 300

Doctor gets annoyed, goes back after some days to recover his money

Doctor     : I have lost my memory, can not remember anything
Engineer : Nurse , bring medicine from box no 22 and put 3 drops in patient's mouth.
Doctor     : But this medicine for taste of the tongue
Engineer : congrats. you got your memory back.. give my fees Rs. 300.

Doctor goes back angrily and comes back after some days

Doctor     : My eyesight is become weak.
Engineer : Well I don't have any medicine for this. Take  this 1000 rs
Doctor     : But this is Rs. 500 Note
Engineer : Congrats .. you got back your eyesight .. give my fees Rs. 300

Doctor shocks...Engineer Rocks..!!!😜

संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

The Precious Gift



Once upon a time,when God had finished making the world ,he wanted to leave behind a piece of His own divinity,a spark of His essence,a promise to man of what he could become ,with effort.He looked for a place to hide this precious gift because what man could find too easily would never be valued by him."Then you must hide this gift on the highest mountain peak on earth,"said one of his counsellors .God shook His head ,"No ,for man is an adventuresome creature and he will soon enough learn to climb the highest mountain peaks." "Hide it then ,My lord ,in the depth on earth .I think not ,"said God ."for man will one day discover that he can dig into the deepest parts of the earth." "In the middle of the ocean then,God?"God shook His head."I've givin man a brain ,you see ,and one day he 'll learn to build ships and cross the mightiest oceans ." "Where then ,My lord ?"cried His counsellors .God smiled,"I'll hide it where everyone will be able to find it if they look sincerely and deeply enough.I 'll hide it in their heart ,because that's the place where love resides....
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

दो भाई   समुद्र के किनारे टहल रहे थे,
दोनों के बीच किसी बात को लेकर
 बेहस हो गई,
बड़े भाई ने छोटे भाई को थप्पड़ मार दिया ,
छोटे भाई ने कुछ नहीं कहा
सिर्फ रेत पे लिखा:-
"आज मेरे बड़े भाई ने मुझे मारा "--


 अगले दिन
 दोनों फिर समुद्र किनारे
घूमने के लिए  निकले..,
 छोटा भाई समुद्र में नहाने लगा
 अचानक वो डूबने लगा,
 बड़े भाई ने उसे बचाया
 छोटे भाई ने पत्थर पे लिखा :-
" आज मेरे भाई ने मुझे बचाया " ... 👍

बड़े भाई ने पूछा :- जब मेने तुम्हे मारा
 तब तुमने रेत पे लिखा ,   और
जब  तमको  बचाया तो  पत्थर पे लिखा
ऐसा क्यों ?

विवेकशील  छोटे भाई ने जवाब दिया:-
जब  हमे कोई दुःख दे
तो रेत पे लिखना चाहिए   ताकि
वे जल्दी मिट जाये,
 परन्तु जब कोई हमारे लिए अच्छा करता हे तो हमें पत्थर पर लिखना चाहिए
जहा मिट ना पाएं ,
✌भाव ये हे की हमे अपने साथ हुई
 बुरी घटना को भूल जाना चाहिए, जबकि अच्छी घटना को सदेव याद रखना चाहिए !!
पसन्द आये तो शेयर जरूर करना प्लीज
👏👏

संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Old Habits

A woman who was worried about her habi
of habit of biting fingernails was advised by a friend to take up yoga .She did,and soon her fingernails were growing normally.
Her friend asked if yoga had cured it ."No
,"she replied ,but now I can reach my toe-nails so I bite them instead ."
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Unusual Bat


संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com
A group of bats ,hanging from the ceiling of a cave ,discover a single bat standing upright below them on the floor on the cave .Surprised by this unusual behaviour,they ask "what,s wrong with you ? what are you doing down there ? The standing bat answers , "Yoga!"

Saturday, December 5, 2015

News: हिंदुओं ने किया बहिष्कार, मुस्लिमों ने किया दलित का अंतिम संस्कार

News: हिन्दू समाज के एक वर्ग  ने किया  बहिष्कार, मुस्लिमों ने किया दलित का अंतिम संस्कार, वोट से जुड़ा हुआ था मामला 


*************************
हिंदुस्तान का दुर्भाग्य है ये  की ऐसी ऐसी बातें आधुनिक समाज में आज भी होती हैं , हालाँकि समय तेजी से बदल रहा है
और अब ये गाँव में कभी कभार देखने को मिलता है , क्यूंकि वहां पढ़े लिखे लोग नहीं हैं

 दुःख की घड़ी में तो समझदारी होनी चाहिए



सालों से जाती के नाम पर निम्न जातियों का उत्पीड़न होता आया है । और निम्न जातियां दूसरे धर्म - बौद्ध , सिख , इस्लाम आदि में जाती गई ।
प्राचीन समय में रोटी - बेटी सिर्फ अपनी जाती और धर्म वालों से ही रखी जाती थी और दूसरे धर्म के लोगों का  हिन्दू धर्म में आ पाना बेहद मुश्किल था ।
स्वयं सम्राट कनिष्क (कुषाण - चीनी जाती ) तक हिन्दू धर्म में नहीं आ पाये थे और फिर मजबूरन बौद्ध धर्म अपनाना पड़ा था ।
वहीँ इस्लाम धर्म प्रचार प्रसार में यकीन रखता था - जजिया टैक्स लगाकर , जबरन धर्म परिवर्तन करा कर , शादी आदि कर , और चार शादीयां तक करने का प्रावधान का ये कारण हो सकता है ।

प्राचीन काल में उच्च जातियों  ने निम्न जातियों पर राज किया , उसके मुगलों - इस्लामी राजाओं ने हिन्दुओं पर राज किया , और उसके बाद अंग्रेजों ने दोनों मुसलमानो और हिन्दुओं पर राज किया ।

सारी बातों में एक बात कॉमन है की लोग आपस में एक जुट नहीं थे और आज ये न्यूज़ देख कर हिन्दू धर्म की जाती पाती फिर देखने को मिली ।
अब जाती पाती व् धर्म की बजाये लोगो को मानवता के नए धर्म से जोड़ते हुए एक जुट रखना चाहिए. वरना फिर विदेशी शक्तियां देश पर हावी हो सकती हैं
व्यक्ति से घृणा मत करो , अपितु वयक्ति की बुराई को मारो , अच्छाई फैलाओ ।

देश के गण मान्य लोग विक्षुब्ध परिवार से मिलें और भाई चारे का सन्देश दें , ये राष्ट्रिय एकता के लिए बेहद जरूरी है ।
*************************************************
See News  = >>

चुनाव में दूसरे संप्रदाय के व्यक्ति को वोट देने के चलते दलित परिवार के मुखिया की मौत पर अंतिम संस्कार में हिंदू समाज के लोगों के शामिल होने के इनकार कर दिया

इसके बाद मुस्लिम समाज के लोग आगे आए। अर्थी को बाकायदा कंधा देकर मुस्लिम समाज के लोगों ने पूरे हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कराया। विकास खंड मुजफ्फराबाद की ग्राम पंचायत दयालपुर में सैनी बिरादरी के दीपक कुमार और मुस्लिम समुदाय की तेली बिरादरी के सईद अहमद प्रधानी के चुनाव में आमने-सामने थे। चुनाव में सईद के साथ दलित रामदिया का परिवार खुलकर समर्थन में था। परिवार का आरोप है कि चुनाव के समय हिंदू समाज के लोगों ने उसे धमकी दी थी कि उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। अगर उनके परिवार में किसी की मौत होती है, तो मुस्लिम समुदाय के लोग ही उसकी अर्थी उठाकर ले जाएंगे





बृहस्पतिवार की रात रामदिया (70) की बीमारी के चलते मौत हो गई। आरोप है कि हिंदू समाज के लोग सांत्वना देने तक उसके घर तक नहीं पहुंचे। मृतक के बेटे राजेंद्र ने बताया कि शुक्रवार की सुबह शव का अंतिम संस्कार होना था। उसमें भी हिंदुओं में से कोई शामिल नहीं हुआ।


इसकी खबर मिलते ही मुस्लिम समुदाय के लोग उसके घर पहुंचे। तब पिता के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी और अन्य सामान जुटाया। मुस्लिमों ने अर्थी को कंधा दिया और श्मशान ले जाकर विधिवत अंतिम संस्कार कराया।

News Source : Amar Ujala News



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, December 4, 2015

Breaking News : आरक्षण ने किया तबाह, लोग पिछड़ा कहलाने की करते हैं कामना गुजरात हाईकोर्ट ने हार्दिक पटेल को दी राहत, आरक्षण को बताया देश के लिए घातक !

Breaking News : आरक्षण ने किया तबाह, लोग पिछड़ा कहलाने की करते हैं कामना 
गुजरात हाईकोर्ट ने हार्दिक पटेल को दी राहत, आरक्षण को बताया देश के लिए घातक !

Reservation and Corruption is poisonous and threat to country's growth 


न्यायमूर्ति जे एस पारदीवाला  ने कहा -
यदि कोई मुझसे पूछे कि दो ऐसी चीजों के नाम बताओ जिन्होंने इस देश को तबाह किया है या देश को सही दिशा में तरक्की करने से रोका है तो यह है आरक्षण और भ्रष्टाचार।’



*********************************
हमारे ब्लॉग के अनुसार - आरक्षण पर समीक्षा जरूर होनी चाहिए । 

हमारे देश में तीन बातें प्रमुखता से हल की जानी चाहिए  - आरक्षण , भ्रस्टाचार और आबादी ( POPULATION, CORRUPTION AND RESERVATION )

देखा जाना चाहिए की कोन सी जातियां आगे बढ़ी और पर्याप्त लाभ ले पायी , क्या बाधाएं रही और कैसे उन्हें दूर किया जाए । 
आरक्षण में रिम्बर्समेंट सिस्टम के तहत सुविधाएं मुहैया कराया जाना एक अच्छा विकल्प है मतलब कोचिंग , बुक्स पर जो पैसा खर्च हो उसका भुगतान किया जा सके , और लोग इसका वास्तविक लाभ ले पाएं , जिस से की वह देश की तरक्की में अपना सही योगदान दे सकें । 

कई उपजातियां हैं , जिसमे से कुछ तेजी से आगे बढ़ी और कुछ पीछे रह गई , इस पर भी ध्यान दिया जा सकता है । 

क्रीमी लेयर और जरूरतमंदो में फर्क भी महत्वपूर्ण है , आरक्षित वर्ग में ही जो एक बार आई ए एस / पी सी एस बन गया , उसके बच्चे स्कूल , कॉलेज और बाद में फिर नौकरियों में आरक्षण का अच्छा फायदा ले लेते हैं , जबकि इन्ही जातियों में गरीब लोग पीछे रह जाते हैं और फिर लगातार पीछे होते जाते हैं 

एक शिकायत सुनने में आती है की अगड़ी जाती के लोग सरकार में आज भी उच्च पदों पर विराजमान हैं और इंटरव्यू की दोगली नीति के चलते वे 
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को इंटरव्यू में कम मार्क्स देते हैं और इस से इन वर्गों के लोग सरकार में उच्च पदों पर पहुँचने से पीछे रह जाते हैं । 
इस बात में पूरा दम है की इंटरव्यू एक खोखली नीति है और भ्रस्टाचार देश में बहुत है , इंसान / जीव शुरू से दोगला रहा है और अपने फायदे के लिए 
सब कुछ करता आया है 
आज के तकनीतिकी युग में इस पद्दति में बदलाव करते हुए , इंटरव्यू की सी सी टी वी फुटेज जरूर बनाई जानी चाहिए और भी बदलाव किये जाने चाहिए । 
मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट के आखिरी राउंड में हर प्रतियोगी से एक ही प्रश्न पुछा जाता है , और जो उसका सबसे उपयुक्त जवाब देता है , वही जीतता है । 

इंटरव्यू सिर्फ एक पर्सनेलिटी टेस्ट है और इसमें और आयाम जोड़ते हुए इसको व्यापक और पारदर्शी बनाया जाए तो काफी समस्याएं हल हो जाएंगी 

**********************************



न्यायमूर्ति जे एस पारदीवाला ने अपने आदेश में कहा, ‘बरसों की आजादी के बाद भी आरक्षण की मांग करना इस देश के किसी भी नागरिक के लिए बेहद शर्मनाक है । जब हमारा संविधान बनाया गया था , तो यह समझा गया था कि आरक्षण दस साल के लिए रहेगा लेकिन दुर्भाग्य से यह आजादी के 65 साल बाद भी जारी है।’ अदालत ने कहा, ‘आरक्षण केवल एक सुरसा की तरह अपना मुंह फैलाकर लोगों के बीच वैमनस्य के बीज बो रहा है । किसी भी समाज में मैरिट के महत्व को कम करके नहीं आंका जा सकता। मैरिट एक सकारात्मक लक्ष्य के लिए होती है..जो उन्हें पुरस्कृत करने के लिए होती है जिन कार्यो को अच्छा माना जाता है।’
आदेश में कहा गया, ‘ हास्यास्पद स्थिति यह है कि भारत ही केवल एक ऐसा देश होगा जहां कुछ नागरिक पिछड़ा कहलाए जाने की कामना करते हैं।’ न्यायाधीश ने पटेल कोटा आंदोलन के नेताओं से आरक्षण के लिए हिंसा में शामिल होने के बजाय भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करने को कहा।
इस बारे में दलीलें सुनने के बाद अदालत ने हार्दिक और उनके पांच अन्य साथियों के खिलाफ लगाए गए तीन आरोपों..भारतीय दंड संहिता की धारा 121 (सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ना), 153 ए (विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता भड़काना) और 153 बी (राष्ट्रीय एकता के खिलाफ बोलना) हटाने का निर्देश दिया।
गौरतलब है कि अक्तूबर में, शहर पुलिस की अपराध शाखा ने 22 साल के हार्दिक और उनके पांच अन्य साथियों के खिलाफ देशद्रोह और सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने के आरोपों में एक प्राथमिकी दर्ज की थी। बाद में हार्दिक, चिराग पटेल, दिनेश बंभानिया ओर केतन पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया था। वे अभी जेल में हैं।
हार्दिक के दो अन्य साथियों अमरीश पटेल और अल्पेश कथीरिया को उच्च न्यायालय ने अंतरिम राहत दे दिया था इसलिए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया।
एक अन्य घटनाक्रम में , उच्च न्यायालय ने हार्दिक की गिरफ्तारी से अंतरिम राहत की अवधि 15 और दिन के लिए बढ़ा दी। हार्दिक के खिलाफ देशद्रोह की यह दूसरी शिकायत हैं। इससे पहले उन्हें इसी तरह के आरोप में सूरत पुलिस ने गिरफ्तार किया था











Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Thursday, December 3, 2015

Breaking News : केजरीवाल वी आई पी कल्चर के नए मास्टर निकले - सत्ता और भोगी योगी अब खास हो गये आप के विधायक, बढ़ी चार गुणा सैलरी

Breaking News : केजरीवाल वी आई पी कल्चर के नए मास्टर निकले - सत्ता और भोगी योगी
अब खास हो गये आप के विधायक, बढ़ी चार गुणा सैलरी





************************
रजत शर्मा ने भी क्या खूब  कहा  की केजरीवाल को जो बिल अटकाना होता है उसे वह विधि सम्मत तरह से पास नहीं करते , मतलब राजयपाल नजीब जंग की अनुमति नहीं लेते जैसे केजरीवाल का जनलोकपाल  ,

 और जो बिल पास करना होता है उसमें राज्यपाल नजीब जंग से बाकायदा अनुमति लेकर पास करते हैं , जैसे की विधायकों
को नई वी आई पी कल्चर वाली सेलरी और भत्ते दे कर किया और नजीब जंग से अनुमति लेकर बिल पास करवाया
******************************


****************
आजकल एक ख़ास बात सातवें वेतन आयोग पर चल रही है , की जो भी सेलरी बढ़ रही है वो सिर्फ मीडिया की एक अफवाह है और कई कैलकुलेशन सामने आई हैं और वो बताती हैं की वेतन घटा है , हालाँकि उच्च अधिकारियों की सेलरी ही बढ़ती दिखाई दे रही है
सातवें वेतन आयोग में खास तोर से एच आर ए ही प्रमुख रूप से बढा है , लेकिन रेलवे और डिफेन्स सर्विस (आर्मी इत्यादि ) में मकान रहने को मिलते हैं , तो
उस वृद्दि का कोई असर नहीं पड़ा है और सेलरी के नए आंकड़ों में यह कम दिखाई पड़ती है ख़ास तोर से निम्न वेतनमान वाले कर्मचारियों की
***********************



नयी दिल्लीः दिल्ली के विधायकों की सैलरी बढ़ाने वाले बिल को पास कर दिया गया है.  अब विधायकों की बेसिक सैलरी 12000 से बढ़कर 50000 रुपये हो गयी . इस बिल को गुरुवार को पेश किया गया था और आपसी सहमति के बाद इस बिल को पास कर दिया गया है. तनख्वाह बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक विशेष कमेटी बनाई थी , जिसने विधायकों का वेतन करीब 2.35 लाख रुपये प्रति माह करने का प्रस्ताव दिया था. 

आम आदमी पार्टी (आप) के कई विधायकों ने वेतन बढ़ाए जाने की मांग की थी उनका कहना था कि सार्वजनिक कामों में उनका धन खर्च हो जाता है और पैसे पूरे नहीं पड़ते.   विधायकों ने कहना था कि महंगाई बहुत ज्यादा है दिनभर लोगों से मिलने और चाय पानी और पेट्रोल में ज्यादा खर्च हो जाता है.  फिलहाल विधायकों को 50 हजार रूपये महीना औऱ 30 हजार रूपये भत्ता मिलता है. अब इस बिल के मंजूर होने से विधायकों की सैलरी लगभग चारगुणा ज्यादा हो गयी .

 तनख्वाह बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक विशेष कमेटी बनाई थी , जिसने विधायकों का वेतन करीब 2.35 लाख रुपये प्रति माह करने का प्रस्ताव दिया था. उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद दिल्ली के विधायकों का वेतन देश में सबसे ज्यादा होगा. कमेटी ने वन टाइम अलाउंस 60 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये करने की सिफारिश की थी. इसके अलावा मौजूदा मूल वेतन 12,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपये करने, विधानसभा क्षेत्र के लिए भत्ता 18,000 से बढ़ाकर 50,000 करने की भी सिफारिश




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

JUST FOR LAUGH - DONT TAKE IT SERIOUSLY

JUST FOR LAUGH - DONT TAKE IT SERIOUSLY

दुर्योधन और राहुल गांधी - दोनों ही अयोग्य होने पर भी सिर्फ राजपरिवार में पैदा होने के कारन शासन पर अपना अधिकार समझते हैं।
भीष्म और आडवाणी कभी भी सत्तारूढ़ नही हो सके फिर भी सबसे ज्यादा सम्मान मिला।उसके बाद भी जीवन के अंतिम पड़ाव पे सबसे ज्यादा असहाय दिखते हैं।

अर्जुन और नरेंद्र मोदी- दोनों योग्यता से धर्मं के मार्ग पर चलते हुए शीर्ष पर पहुचे जहाँ उनको एहसास हुआ की धर्म का पालन कर पाना कितना कठिन होता है।

कर्ण और मनमोहन सिंह बुद्धिमान और योग्य होते हुए भी अधर्म का पक्ष लेने के कारण जीवन में वांछित सफलता न पा सके।

अभिमन्यु और केजरीवाल- दोनों युद्ध मे नए होने के कारण बीच में ही दुश्मनों के चक्रव्यूह में फंस गए।

शकुनि और दिग्विजय- दोनों ही अपने स्वार्थ के लिए अयोग्य मालिको की जीवनभर चाटुकारिता करते रहे।

धृतराष्ट्र और सोनिया अपने पुत्र प्रेम में अंधे है।
श्रीकृष्ण और कलाम-भारत में दोनों को बहुत सम्मान दिया जाता है परन्तु न उनकी शिक्षाओं को कोई मानता है और न उनके बताये रास्ते का अनुसरण करता है।
--यह है भारत और महाभारत




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wednesday, December 2, 2015

Breaking News : तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन ने भी माना की देश के माहोल परिवर्तन हुआ है Atmosphere in country has changed, Zakir Hussain says

Breaking News : तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन ने भी माना की देश के माहोल  परिवर्तन हुआ है 
Atmosphere in country has changed, Zakir Hussain says











PUNE: Tabla maestro Ustad Zakir Hussain on Tuesday said the current atmosphere in the country was not the same as it used to be when he was a child. 

Asked about the ongoing debate on intolerance, he said it was personally for him a "superficial dilemma".

"The current atmosphere (in the country) is not the same, with a layer of thought process which makes some of us believe that `he is not my friend' or he is not my brother any more'.... or, `he is not the same as me'. We must understand that as human beings we are one.The current superficial dilem ma should not exist. It is not part and parcel of our lives. We are all one with the natural instinct to be normal, loving and nice to each other," Hussain said.

The maestro was speaking to TOI ahead of his programme in Pune on December 6 where he will perform solo and also give accompaniment to a concert of Marathi Natya Sangeet (songs from Marathi musicals).

The 64-year-old Hussain said his father, Ustad Alla Rakha, worshipped goddess Saraswati all his life through music. He recalled how Ustad Bade Ghulam Ali Khan would mesmerize the audience with the rendition of the famous bhajan, `Hari Om Tatsa', and how Ustad Ahmed Jaan Thirakawa would accompany Bal Gandharva for Natya Sangeet and both merged as one despite coming from different cultural backgrounds.

"My father was not confused about worshipping `Maa Saraswati'. He had a clear understanding of his position and commitment," Hussain said."There was no need to worry about trying to explain one is different from the other. He didn't think his beliefs were different from those of other practices."

The maestro said he went to church being a student of a Catholic school, went to the mosque being a Muslim and revered the many facets of Hindu philosophy and beliefs, one be ing `Gurrur Bramha, Gurrur Vishnu, Gurrur Devo Maheshwara', which meant the teacher is supreme. "I understood that these three were different names of the same practice and philosophy," he said.

Hussain also spoke about his concert this Sunday at the Ganesh Kala Krida Rangmanch in Pune which will feature his solo recital (with Sabir Khan on the sarangi) followed by the Natya Sangeet accompaniment to three young artists, Rahul Deshpande, Shaunak Abhisheki and Manjusha Patil."I remember playing for `Ekach Pyala' as a 15-year-old (around 1966) at Podar College in Matunga. I also played with Anna (Vasantrao Deshpande) for Katyar Kaljaat Ghusli some 40 years ago. My favourite songs remain `Karin Yadumani Sadana' and `Marma Bandhatali Thev Hee'," he said. "I used to go to musical plays with my father and see him play. I used to learn so that I co uld take over and stand in for him whenever he was unavailable due to his busy schedule," he said.

Hussain has this annual date with the Sa Va Ni organization in Pune. "I thought let's give something different to the Pune audience this time since I have not played this form of music for a long time. We planned it before Katyar's music was released. So, it is a happy co-incidence," he said.

Hussain emphasized that Natya Sangeet was the greatest of Maharashtra's traditions. "It is the sole reason that classical music reached common households in the state," he said. "The organizer of this concert, Surendra Mohite of Pune, is him self a tabla player. He understands how to cater to the needs of musicians. This concert is close to my heart because some proceeds from it will also go to charity . This year, it will be gi ven to Aparna Deshmukh's senior citizens' home ` Abhaalma ya'."

On playing with Deshpande, Abhisheki and Patil for the irst time, Hussain said: "I am quite excited. It gives me a chance to expand my horizons. It will be an open musical discussion on the stage. Since Rahul and Shaunak are trained classical singers, they are most qualified o sing Natya Sangeet. More shades of the ragas in the respective songs may appear through their renditions."


News Source : Times of India (2 December 2015)  / http://timesofindia.indiatimes.com/india/Atmosphere-in-country-has-changed-Zakir-Hussain-says/articleshow/50005466.cms



Tuesday, December 1, 2015

रूस पर प्रतबंधित केमिकल सफ़ेद फॉस्फोरस द्वारा आई एस आई एस के गढ़ रक्का पर हमला करने का इल्जाम लगा

रूस पर प्रतबंधित केमिकल सफ़ेद फॉस्फोरस द्वारा आई एस आई एस  के गढ़ रक्का पर हमला करने का इल्जाम लगा 

Russia is accused of possible war crimes for using white phosphorus on targets in areas populated with civilians – a direct breach of the Geneva Conventions.


White phosphorus, or WP, is a chemical weapon used to illuminate combat areas at night or create smoke screens to cover ground forces.

A highly toxic and flammable substance, WP can burn through skin and bone and has been known to cause long-term problems for vital organs and death in extreme cases of exposure


रूस पर प्रतबंधित केमिकल सफ़ेद फॉस्फोरस द्वारा आई एस आई एस  के गढ़ रक्का पर हमला करने का इल्जाम लगा है
इंडिया टी वी के अनुसार डेली मेल ने बारे में एक वीडियो दिखाई है , हालाँकि मीडिया (इंडिया टी वी ) के अनुसार वीडियो की प्रमाणिकता की कोई पुष्टि नहीं  हुई है और न ही इसकी पुष्टि डेलीमेल ने की है ।

मीडिया (इंडिया टी वी ) के अनुसार यह रूस को बदनाम करने की साजिस भी हो सकती है ,
फ़िलहाल रूस की तरफ से ऐसी कोई पुष्टि नहीं की है







 ख़बरों के अनुसार रूस ने ISIS की राजधानी रक्का पर रासायनिक हथियार ‘सफ़ेद फास्फोरस’ से हमला किया है। हालाँकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि रासायनिक हमला रूस ने ही किया है। ख़बरों के अनुसार रूस कई महीनों से सीरिया में हवाई हमले कर रहा है लेकिन सफ़ेद फास्फोरस से हमला करेगा इस बात पर लोग शंका कर रहे हैं। इसका कारण यह है कि सफेद फास्फोरस जेनेवा में हुई संधि के अनुसार अमानवीय हथियार है और युद्ध में इसका उपयोग प्रतिबंधित है।

जानकारी के अनुसार सफ़ेद फास्फोरस बेहद खतरनाक रसायन है और इसकी चपेट में आने से शरीर का मांस और हड्डियाँ भी जल जाती हैं। यही नहीं बमबारी वाले स्थान पर कई वर्षों तक लोग शारीरिक रूप से अपंग पैदा हो सकते हैं। यही नहीं इसकी चपेट में आने के तुरंत बाद किडनी, लीवर और और ह्रदय ख़राब हो जाते हैं


सफ़ेद फास्फोरस का उपयोग रात में रोशनी फैलाकर टारगेट वाली जगह पर हमला करने और तय क्षेत्र में आग बरसाने के लिए किया जाता है। बमबारी के बार पूरे आसमान में रोशनी हो जाती है और नीचे गिरते गिरते पूरे क्षेत्र में आग लग जाती है।

ख़बरों के अनुसार ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की गयी है जिसमे इस्लामिक स्टेट की राजधानी रक्का के आसमान में सफ़ेद फास्फोरस बरसाते दिखाया गया है। इस्लामिक स्टेट ने रूस का नाम लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उसे कमजोर करने की कोशिश भी की है क्यूंकि बैन होने पर भी इस रसायन का इस्तिमाल अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि इस्लामिक स्टेट साजिश के तहत रूस को युद्ध में कमजोर करना चाहता है।







Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Breaking News : केंद्र सरकार ने कहा- ताजमहल के हिंदू मंदिर होने का कोई प्रमाण नहीं - Seven Wonders of World Taj Mehal Controversy

Breaking News : केंद्र सरकार ने कहा- ताजमहल के हिंदू मंदिर होने का कोई प्रमाण नहीं - Seven Wonders of World Taj Mehal Controversy




केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में साफ कर दिया कि सरकार को ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है जिससे ये साबित हो सके कि आगरा में बना ताजमहल पुराना हिंदू मंदिर था। ताजमहल को हिंदू मंदिर घोषित करने और वहां हिंदुओं को पूजा का अधिकार देने संबधित आगरा कोर्ट में दायर केस के लिखित जवाब देते हुए संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि सरकार इस मुकदमे से परिचित है। शर्मा ने ये भी कहा कि ताजमहल पर हुए इस पूरे विवाद के बाद भी ताजमहल देखने के लिए आने वाले सैलानियों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है





क्या है मामला
सरकार का नजरिया उस पिटीशन के बाद आया है, जिसे आगरा के कुछ वकीलों ने दायर कर ये दावा किया था कि ताजमहल पहले शिव मंदिर था। वकीलों ने मांग की थी कि ताजमहल का मालिकाना हक हिंदुओं को ट्रांसफर किया जाए और मुस्लिमों को वहां नमाज अदा करने से रोका जाए। वकीलों ने आगरा की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में याचिका इसी साल मार्च में दायर की थी।

ASI भी कर चुकी है दावा खारिज

बता दें कि आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) ने हाल ही में ये दावा खारिज कर दिया था कि 17वीं सदी का मुगल स्मारक ताजमहल कभी एक शिव मंदिर था। ताजमहल को दुनिया के सात अजूबों में से एक माना जाता है। इसे 1632 में मुगल शासक शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में बनवाया था। ये यूनेस्को की धरोहरों में भी शामिल है।

सरकार को विवाद का डर
शर्मा ने कहा कि सरकार को पिटीशन के बारे में पूरी जानकारी है, लेकिन टूरिज्म पर असर पड़ने और विवाद होने के चलते सरकार इस मामले पर गौर करने की जरूरत नहीं समझती।




वहीं, एनसीपी नेता माजिद मेमन ने महेश शर्मा का ताज के संबंध में दिए गए बयान को पूरी तरह सच बताया। उन्होंने कहा कि सारी दुनिया जानती है, मुगलकाल में ताजमहल बनाया गया था। वहां हिंदू मंदिर होने का सवाल ही नहीं है। साहित्य अकादमी के लेखकों द्वारा सम्मान लौटाए जाने के सवाल पर शर्मा ने कहा कि सम्मान लौटाए जाने का मामला हाल ही में लेखकों के खिलाफ हुई कुछ दुर्घटनाओं के खिलाफ है। हालांकि शर्मा ने ‘दुर्घटनाओं’ पर स्पष्टीकरण नहीं दिया। उन्होंने कहा कि साहित्य अकादमी ने कार्यकारिणी बोर्ड की एक विशेष बैठक बुलाई जिसमें एक प्रस्ताव पारित कर किसी भी लेखक या कलाकार पर हमला किए जाने या उनकी हत्या किए जाने की निंदा की और अवॉर्ड लौटा चुके लेखकों से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह भी किया




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com


TAGS:
ताजमहल हिंदू मंदिर आगरा ताजमहल शिव मंदिर महेश शर्मा केंद्रीय संस्‍कृति मंत्री केंद्र सरकार New Delhi Taj Mahal Agra's Taj Mahal Hindu Temple Shiva temple Mahesh Sharma Tourism and Cultural Ministry Shah Jahan's Taj Mahal