Labels

Thursday, July 14, 2016

इंग्लैंड के बारे में रोचक तथ्य 👇👌👌👌👌👌👌👌👌 इंग्लैंड दुनिया का एक ऐसा देश है जिसने विक्ष्व की 88 प्रतीशत भूमि पर राज किया है. तभी तो इंग्लैंड के बारे में कहा जाता था कि इसके साम्राजय में सूरज कभी भी अस्त नही होता.


इंग्लैंड के बारे में रोचक तथ्य
👇👌👌👌👌👌👌👌👌

इंग्लैंड दुनिया का एक ऐसा देश है जिसने विक्ष्व की 88 प्रतीशत भूमि पर राज किया है. तभी तो इंग्लैंड के बारे में कहा जाता था कि इसके साम्राजय में सूरज कभी भी अस्त नही होता. इस देश ने भारत, अमेरिका सहित तकरीबन 50 ओर देशों पर अपना राज किया है. आज हम आपको इंग्लैंड के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताते हैं जिन्हें पढ़ कर आप को इस देश के बारे में कुछ अनुठी बातें पता चलेगी.
👇👇👇👇👇👇👇
इंग्लैंड को युरोप महाद्वीप में गिना जाता है. मगर यह युरोप की मुख्य भूमि से 110 किलोमीटर परे ग्रेट ब्रिटेन टापू पर स्थित है. ग्रेट ब्रिटेन टापू का लगभग 75 प्रतीशत भाग इंग्लैंड का है और बाकी वेल्स, सकॉटलैंड और दक्ष्णी आयरलैंड का है.
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
1666 में लंदन में लगी भयानक आग में लगभग आधा लंदन जल गया था, उसमें सिर्फ 6 लोग घायल हुए थे जबकि किसी की भी मौत नही हुई थी.
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
यूनाटेड किंगडम में 8,500 भारतीय भोजनालय हैं। यह इस देश के समस्त भोजनालयों का 15 प्रतिशत है।
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
इंग्लैंड की पहली टेलीफोन डायरेक्ट्री में मात्र 25 नाम थे.
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
इंग्लैंड में 30,000 से ज्यादा लोगों का नाम जॉन स्मिथ है.
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
इंग्लैंड, अमेरिका से 74 गुना , ऑस्ट्रेलीया से 59 गुना और जापान से 3 गुना छोटा है. पर इंग्लैंड की आबादी ऑस्ट्रेलीया से 2.5 गुना ज्यादा और जनसंख्या घन्तव जापान से 2.5 गुना ज्यादा है.
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
इंग्लैंड में अब तक सबसे ज्यादा तापमान 38.5 डिगरी सेलसीयस दर्ज किया गया है जबकि भारत में मई और जून में रोजाना तापमान अकसर 40 डिगरी के लगभग होता है.
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
इंग्लैंड में लगभग 300 भाषाएँ बोली जाती हैं.
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
भारत दुनिया में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक है मगर प्रति व्यकित चाय पीने के हिसाब से इंग्लैंड दुनिया में सबसे आगे है.
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
मध्यकालीन इंग्लैंड में जानवरों द्वारा कोई जुर्म करने पर उन्हें सजा दी जाती थी.
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
अमेरिका का राष्ट्रगान एक अंग्रेज द्वारा रचा गया है.
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
इंग्लैंड का विंडसर कैसल दुनिया का सबसे पुराना और बड़ा शाही घराना है.
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
इंग्लैंड की भूमि से 5 किलोमीटर तक की दुरी के समुंदर तक जितनी भी मछलिया, व्हेल और डॉल्फिन है उन पर इंग्लैंड की रानी का अधिकार है.
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
इंग्लैंड के जेके रोलिंग पहले ऐसे लेखक है जिन्हे किताबें बेचकर 1 अरब डालर आमदनी हुई है.
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
लंदन में वर्तमान समय में रह रहे 25 प्रतीशत लोग किसी अन्य देश के हैं.
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
827 ईसवी से लेकर अब तक इंग्लैंड के 74 राजे और रानियां हुई हैं.
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
वर्तमान समय में खेले जाने वाले ज्यादातर खेल इंग्लैंड में शुरू हुए है. जैसे कि फूटबाल, क्रिकेट, रगबी, टेलिम, हॉकी, तीरअंदाजी आदि.
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल फूटबाल है और इसके बाद क्रिकेट का नंम्बर आता है.
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
दुनिया का सबसे पुराना चिड़ियाघर और सबसे बड़ा अजायबघर इंग्लैंड में है.
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
दक्षिणी इंग्लैंड उत्तरी इंग्लैंड से ज्यादा ठंडा है. इसके पूर्वी भाग में पक्षि्मी भाग से ज्यादा वर्षा होती है.
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
इंग्लैंड में मुर्गो की गिणती मनुष्यों से ज्यादा है.
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
मध्यकालिन इंग्लैंड में बड़े अपराध करने वाले मुजरिमों को मौत तक पानी में रख कर उबाला जाता था.
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
गोल्फ खेल पर इंग्लैंड के राजा किंग जेम्स द्रितिय द्वारा 1457 में प्रतीबन्ध लगा दिया था.
💥💥💥💥💥💥💥



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

No comments:

Post a Comment