Labels

Saturday, July 30, 2016

एक शिष्य ने अपने गुरूजी से पूछा : नष्ट होने वाले इस शरीर में नष्ट ना होने वाला आत्मा कैसे रहती है ।

एक शिष्य ने अपने गुरूजी से पूछा :
नष्ट होने वाले इस शरीर में नष्ट ना होने वाला आत्मा कैसे रहती है ।

गुरूजी का जवाब :
दूध उपयोगी है, किंतु एकही दिन के लिए। फिर वो बिगड जाता है ।

दूध में एक बूंद छाछ डालने से वह दही बन जाता है। जो केवल एक और दिन टिकता है ।
दही का मंथन करने पर मक्खन बन जाती है। यह एक और दिन टिकता है ।

मक्खन को उबालकर घी बनता है ।
धी कभी बिगडता नहीं ।
एक दिन में बिगडने वाले दूध में ना बिगड़ने वाला घी छिपा है ।

इसी तरह अशाश्वत शरीर में शाश्वत आत्मा रहती है ।

मानव शरीर दूध
दैवी स्मरण छाछ
सेवा भाव मक्खन
साधना करना घी

मानव शरीर को साधना से पिघलाने पर आत्मा पवित्रता प्राप्त करती है




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

No comments:

Post a Comment