Labels

Saturday, October 10, 2015

ताज महल , आगरा (TAJ MAHAL , AGRA )



ताज महल , आगरा (TAJ MAHAL , AGRA )



प्रस्तुतकर्ता – हरेन्द्र धर्रा (Blog - http://yaadsafarki.blogspot.in/2015/03/taj-mahal-agra_6.html

काफी दिन से या यूँ कहिये कि कई वर्षों से इच्छा थी कि एक बार , पूरी दुनिया में भारत को एक अलग पहचान देने वाले , अद्भुत प्रेम की निशानी , दुनिया के सात अजूबों में से एक , बेहतरीन कारीगरी की मिसाल , बेहतरीन वास्तुकला के उदाहरण ताजमहल को प्रत्यक्ष आँखों से देख कर आए | डिस्कवरी या नेशनल ज्योग्राफिक चैनल पर जब कोई प्रोग्राम आता या कोई अपने आगरा के अनुभव बताता या फिर कहीं ताज की तस्वीर दिख जाती तो इच्छा और प्रबल हो जाती | वैसे कई बार योजना बन चुकी थी , लेकिन सिरे कोई नहीं चढ़ पाई थी | वैसे भी हम सलमान खान तो है नहीं के एक बार जो कमेन्टमेंट कर दी फिर अपने आप की भी न सुनु ? सबकी सुननी पड़ती है वो भी कान खोल कर |
                         अबकी बार इच्छा ने पूरा जोर मारा पूरी एडी से चोटी तक , तो फरवरी में जाने की बात हुई | कहीं ये भी योजना ही न रह जाये इसलिए हम ने आरक्षण करा लिया | जाने का भी , आने का भी , ताज की टिकट भी ऑनलाइन करा ली थी | अब तो कैंसिल होने से रहा  प्रोग्राम | मैं और नितीश जाने वाले थे लेकिन नितीश का एक दोस्त भी चलने को तैयार हो गया था | तो तीन लोगो की टिकट हो चुकी थी | हमारी योजना थी कि २१ को शाम को निकलेंगे २२ को सुबह तीन चार बजे पहुँच जाएँगे  ताज देखकर दोपहर साढ़े तीन की ट्रेन है उससे वापस आ जाएँगे | २३ को मैं ट्रेक्टर चला पाउँगा और वो दोनों ऑफिस चले जाएँगे |
                              जाने से कई दिन पहले मेरे भाई का फोन आया की गो आइबिबो वाले एक हजार का कूपन दे रहें हैं साइन अप करने पर | झट से आईडी बनाइ और आगरा में होटल देखा | एक होटल में रूम था एक हजार रुपए में , कर दिया बुक | होटल मुश्किल से 50 मीटर दूर था ताज महल से | वैसे तो हजार रुपए बहुत होते हैं लेकिन हमारी क्या जेब से निकाल रहे थे ? तो अब इन्तजार था २१ तारीख का | हमारी ट्रेन रात को 11 बजे निजामुद्दीन से थी | नितीश और राहुल का ऑफिस पीरागढ़ी था और निजामुद्दीन वाली ट्रेन शकूर बस्ती से शाम को जाती है | तो मैं अपना ट्रेक्टर का काम पूरा करके शाम को शकूर बस्ती पहुँच गया और उधर से वो दोनों ऑफिस से थोडा जल्दी छुट्टी लेकर आ गए | समय से पहले हम निजामुद्दीन पहुँच गए थे | इधर उधर घूम कर ,पुराने किस्से याद करके हमने समय काट लिया |
                                     निरधारित समय पर गाड़ी आ गयी | एक लड़का कोई पंद्रह सोलह साल का पैरों को घसीटता हुआ नीचे फर्श पर आ रहा था और पैसे मांग रहा था , मेरे पास आया तो मैंने मना कर दिया | मैं क्यों की लास्ट वाली सीट पे बैठा था और आगे कोई सीट नहीं थी ,वो खड़ा हुआ , जी हाँ ! वो लड़का जो पैरो से लाचार था खड़ा हुआ और जाकर बहार निकाल गया | बड़ा अच्छा एक्टर था | कुछ रहम दिल वालों को ठग के ले गया था वो | मेरी और नितीश की सीट एक बर्थ में थी और राहुल की दुसरे में | नितीश के पास वाली सीट पर जो लड़का बैठा था हमने उससे कहा की हमारी एक सीट दुसरे डिब्बे में है तो हमारा दोस्त यहाँ बैठ जायेगा आप वहां चले जाइये | उसने कहा की ये मेरी सीट नहीं है | कोई बात नहीं , वहां एक और भी बैठा था हमने उससे भी यही बात की तो बोला के ठीक है | पर थोड़ी देर बाद एक जना और आया और तब पता चला के सीट का असली मालिक तो ये है | हमने उससे बात नहीं की | दो तीन घंटे की तो बात थी | राहुल नितीश एक सीट पर ही बैठ गए | निर्धारित समय पर हम आगरा पहुँच गए |
                                    बाहर आकर ऑटो किया और होटल की तरफ चल पड़े | होटल के पास जाकर ऑटो वाला बोला की आपका रूम बुक है तो ही जाना नहीं तो न तो अभी रूम मिलेगा और बाहर घूमोगे तो पुलिस वाले तंग करेंगे | हमने पूछा की क्यों तो बोला की ताजमहल के बिलकुल पास में रात को किसी को घूमने नहीं देते और आपका होटल बिल्कुल पास में है ताज के | हमने कहा के हमारा रूम बुक है | वो बोला के तब तो ठीक है l हम तीन बजे होटल के बाहर थे | दरवाजा खटखटाया तो एक लड़का बाहर आया | हमने कहा की हमारा कमरा है ,तो उसने कहा की भाई कमरा खाली नहीं है | हमने कहा की नहीं भाई हमने तो पहले से बुक करवा रखा है | तो वो बोला भाई कुछ भी हो रूम नहीं है | काफी देर तक राहुल उससे भिड़ा रहा | लेकिन कोई वो कहता रहा की दस बजे से पहले कोई रूम नहीं है बुक कर रखा है तो जहाँ से किया था वहां जाओ | कोई फायदा नहीं हुआ तो उसने कहा चाहो तो गार्डन में बैठ जाओ | गार्डन में एक छोटा सा रेस्टोरेंट था | कुर्सियां सीधी की और बैठे कर ही मेज पर सो गए l राहुल बार बार हमें दुत्कार रहा था | लेकिन हमारे मन में तो ये था की कम से कम बैठने को तो जगह मिल गयी | फिर जब कुछ रौशनी सी हुई तो एक कपल एक रूम खाली कर के गया | हमने उस लड़के से जो हमें चोकीदार लग रहा था | हमने कहा की भाई अब तो रूम खाली हो गया अब तो दे | उसने कहा की नहीं अभी नहीं दस बजे | लेकिन थोड़ी देर बाद उसने साफ़ करके और चादर बदल कर हमें रूम दे दिया | वैसे भी उनका चेक इन का समय १० बजे था पर उसने हमें ५ बजे रूम दे दिया | मैं सोया नहीं बल्कि फ्रेश होकर बहार निकल गया |
                                            टिकट तो हमारे पास थे ताज के लेकिन ऑनलाइन टिकट में सिर्फ तीन घंटे का समय होता है | हमारा नो से बारह तक था | जबकि काउंटर से ख़रीदे टिकट का समय पूरे दिन का होता है | मैं चाहता था की सूर्योदय हम ताज परिसर में ही देखें  मैं साढ़े पांच बजे जाकर लाइन में लग गया | टिकट मिलने का समय था साढ़े छे बजे का | साढ़े पांच बजे भी मुझसे आगे कई लोग थे | खैर साढ़े छे बजे काउंटर खुला और मेरा नम्बर आया तो मैंने सौ का नोट दिया उसने फेंक कर वापस कर दिया की खुल्ले लाओ | यार जब हैं ही नहीं तो कहाँ से लाऊं खुल्ले ? मैंने कहा चालीस रुपए तू रख पर मुझे टिकट दे | साथ वाली लाइन में जो लड़का था वो हंस पड़ा और सारा मामला गलत करा दिया | वो और भड़क गया शायद बेइज्जती महसूस कर गया जबकि मेरा ऐसा इरादा नहीं था | मुझे मेरा एक घंटा पानी में जाता लग रहा था की एक लड़का साइड से आया और बोला भाई दो टिकट मेरी भी ले दो ना | अब मुझे पांच टिकट मिल गयी | दो उस भाई को दी और उसने मेरा धन्यवाद किया और मैंने उसका |
                                 फिर मैं भाग के होटल गया और नितीश को जगाया | राहुल ने कहा की वो नहा के आएगा | तब तक रिसेप्सन पे वोही लड़का जो हमें चौकीदार लग रहा था नहा धो के बैठा था | असल में वो मनेजर का लड़का था | उसने फार्म भरवाया आईडी प्रूफ की कॉपी लगा के साईन वगरह करवाए | फिर हम दोनों ताजमहल की तरफ चल पड़े | काफी लम्बी लाइन थी | देशी से अधिक विदेशी पर्यटक थे |  लेकिन उनकी लाइन अलग थी | मन में काफी उत्सुकता थी | उस बेहतरीन ईमारत को देखने की जो मुग़ल बादशाह शाहजहाँ ने अपनी तीसरी पत्नी अर्जुमंद बानो जिसका दूसरा नाम मुमजाज अधिक प्रचलित है , की याद में बनवाई थी | अजीब बात है प्रेम की मिसाल माने जाने वाली इस जोड़ी का अजीब सत्य ये भी है की मुमताज शाहजहाँ की तीसरी पत्नी थी परन्तु आखिरी नहीं | क्योंकि मुमताज के बाद भी उसने छे विवाह और भी किये थे | मुमताज शाहजहाँ की सोतेली माँ नूरजहाँ के भाई की लड़की थी | हुई तो एक तरीके से मामा की लड़की ही न | पर छोड़िये हमको उनकी रिश्तेदारी में घुसकर क्या करना है ? चिड़िया की आँख पर फोकस करते है | मुमताज हर लड़ाई में या दौरे पर शाहजहाँ के साथ जाती थी | सन १६३१ में जब शाहजहाँ दक्कन के विद्रोह को दबाने के अभियान पर था | तो रस्ते में बुरहान पुर में अपनी चोहदवीं संतान को जन्म देते समय मुमताज की मृत्यु हो गयी |  उस समय उसे वहीँ दफना दिया गया था बाद में उसके अवशेषों को ताज महल में लाया गया था  | अपनी सबसे प्रिय रानी की याद में दुनिया का सबसे शानदार मकबरा बनाने की चाहत ने ही दुनिया को ये नायाब तोहफा दिया |  सन १६३२ में ताजमहल का निर्माण शुरू हुआ और बीस वर्षों में बीस हजार लोगो की मेहनत ने इस सपने को मूर्त रूप दिया | सन १६५२ में ये बन कर तैयार हुआ था | जब ताज को बनाया गया तो उस समय इसमें चार करोड़ रुपए लगे थे जब सोने का मूल्य पंद्रह रुपए तौला था | तो विचार कर के देखिये की जनता पर टैक्स का कितना बोझ बढ़ा होगा | कहते है शाहजहाँ ने उन सब कारीगरों के हाथ कटवा दिए थे ताकि वे दूसरा ताज न बना सके | मुझे थोडा संदेह है इस बात पर |
                                खैर जो भी हो एक दो घंटे हम पूरा परिसर घूमने और थोड़ी बहुत वाहवाही करने के बाद हम वापस होटल में गए और खाना खाकर वर्ल्ड कप का भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का मैच देखने लगे | मैच ख़तम करके हम निकल पड़े ताज नेचर वाक् की तरफ | काफी बढ़िया जगह है | पेड़ों के बीच से ताज को देखना काफी अच्छा लगा | शाम को हम आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर थे | हमारी ट्रेन का समय तो दोपहर तीन का था पर हमें पता था की वो रोज चार पांच घंटे लेट होती है तो कोई जल्दी नहीं थी हमें | लेकिन आज तो ट्रेन को जैसे हमसे दुश्मनी हो गयी थी |  छे घंटे लेट , आठ घंटे लेट , दस घंटे लेट | राहुल फिर शुरू हो चुका था की यही ट्रेन मिली थी अगेरा वगेरा | मैं तो जा रहा हूँ | जा भाई ! तेरी यात्रा मंगलमय हो | वो दूसरी ट्रेन में चला गया | भगवान कसम इतनी ख़ुशी मुझे ताज देख कर नहीं हुई थी जितनी राहुल के जाने से हुई |
                             ट्रेन को देखा तो एक एक घंटा करके बारह घंटे लेट आई | चलो आ तो गयी | हमारी मंजिल तक पहुँचते पहुँचते ट्रेन सोलह घंटे लेट हो चुकी थी | मैं तो संकल्प कर चुका था की तूफ़ान एक्सप्रेस में कभी नहीं चढूँगा | अगला दिन ट्रेन की भेंट चढ़ चुका था | न मैं काम कर पाया और ना नितीश ऑफिस जा पाया |

 समाप्त : अब कुछ चित्र देखिये  





Taj Mehal Entrance - ताज परिसर का दरवाजा 



ताज परिसर में सूर्योदय 



ताज के चबूतरे से चारबाग का नजारा 




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Thursday, October 8, 2015

माँ का आँचल


माँ का आँचल
=========
दिन भर कमरतोड़ मेहनत करने के बाद घर में घुसते हुए अपनी पत्नी से, निठल्ले बैठे उनके पति ने कहा —अरे सुनो आज दिहाड़ी(दैनिक मजदूरी) तो मिल हीं गया होगा, चल जल्दी से बीस रुपए का नोट निकाल, इंतज़ार में मैं कब से बैठा पड़ा हूँ. मालूम है न कई दिन हो गए कंठ सूख रहा है. अध्धा या पौआ कुछ तो ले आऊं, बेचैन हो रहा हूँ. पत्नी के कान में जैसे हीं ये आवाज आई, वो बुदबुदाने लगी और बोली — निठल्ला खुद तो दिन भर कुछ करता नहीं है और बड़ा आया मुझसे पैसा माँगने. और फिर बोल पड़ी, नहीं हैं मेरे पास रुपए तुम्हे देने के लिए. इतना सुनते हीं पतिदेव की पौरुष शक्ति जाग पड़ी और फिर से जोर से चिल्लाकर बोला—अरे सुनाई नहीं दिया तुम्हे —-जल्दी निकाल वरना !
पत्नी फिर से बोल पड़ी —बोली न नहीं है मेरे पास . इसके बाद वो गुस्सा से आगबबुला होकर वो सामने आकर बोला : देख चुपचाप रुपए निकाल, वरना घुस्सा मारकर अधमरा कर डालूँगा, दिमाग मत ख़राब कर मेरा, अब जल्दी निकाल. चल बीस नहीं तो दस हीं निकाल. इतने में हीं काम चला लूंगा. पत्नी बोली : नहीं हैं मेरे पास दस रुपए.
इतना सुनते हीं वह घुस्से और लात अपनी पत्नी पर बरसाने लगा. और रात भर वो अपनी मर्दानगी अपने दिन भर की मेहनत करके आई पत्नी पर दिखाता रहा. सुबह हुई उनके घर में एक छोटा सा बच्चा जो डरा सहमा हुआ माँ की गोद में आया और बोला : माँ-माँ, आज फिर मेरी स्कुल में पिटाई होगी.....क्यूंकि किताब के लिए रुपए नहीं होगा देने के लिए. कल हीं मैडम ने रुपए लेकर आने के लिए बोला : नहीं तो पिटाई की बात कही है.
माँ ने बेटा को बड़े प्यार से अश्रु आँख में लिए और खुश होकर बोली— बेटा तुम्हारी स्कुल में मार न खानी पड़े इसलिए तो मैं सारी रात तेरे बाप से मार खाती रहीं, फिर ब्लाउज से बीस रुपए निकालकर अपने बेटे को दिए, बच्चे ने अपनी माँ की ओर देखा और गले लगा लिया.
Moral :- मां चाहे कितना भी दुःख क्यो न सह ले लेकिन अपने बेटे को दुःखी नही देखना चाहती हैं



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

बचपन में दिवाली पर राकेट छोड़ते हुए अदभुत ज्ञान मिला था ,

बचपन में दिवाली पर राकेट छोड़ते हुए अदभुत ज्ञान मिला था ,


कि .....

आसमान छूने के लिए बोतल बहुत जरूरी है


Indian Super Idiot

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

जरूरी नही जो मोहोब्बत करते हो उन्हें ही रात को नींद नही आती

जरूरी नही जो मोहोब्बत करते हो उन्हें ही रात को नींद नही आती
.
.
.
.
.
.
.
.
खुछ बेवड़े भी होते है जिनको दारू नही मिली इसलिए जग रहे हो .


They are - Indian Idiots




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wednesday, October 7, 2015

Its Hard to pedal a cycle,


Its Hard to pedal a cycle, so we shift to a bike...then we shift to more comfort, we buy a car...because of that we develop a tummy & join the Gym. In the Gym they again give us a cycle ...this is called a "Life Cycle" 😜



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Tuesday, October 6, 2015

बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए


😌😌😒😣

बस यही दो मसले, जिंदगीभर ना हल हुए!!!

ना नींद पूरी हुई, ना ख्वाब मुकम्मल हुए!!!

वक़्त ने कहा…..काश थोड़ा और सब्र होता!!!
सब्र ने कहा….काश थोड़ा और वक़्त होता!!!

सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए साहेब…।।
आराम कमाने निकलता हूँ आराम छोड़कर।।

“हुनर” सड़कों पर तमाशा करता है और “किस्मत” महलों में राज करती है!!

“शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी,

पर चुप इसलिये हु कि, जो दिया तूने,
वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता”…

😊😊😊


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

😎😳 झूठ बोलने की भी हद होती है।

😎😳
झूठ बोलने की भी हद होती है।

उधार दिए हुए पैसे वापस लेने के लिये मैने दोस्त के घर पर Landline पर फोन किया तो उसका जवाब सुन कर मैं तो बेहोश होते होते बचा।

बोला " Drive कर रहा हूँ
बाद में फोन करता हूँ।"
😜😝😛😂😀😀

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Sunday, October 4, 2015

अंधेर नगरी -भारतेन्दु


अंधेर नगरी -भारतेन्दु

अंधेर नगरी भारतेन्दु हरिश्चन्द्र कृत व्यंग्यात्मक और रोचक प्रहसन है।
  • इसका नायक 'अन्धेरनगरी' का राजा 'चौपट राजा' है।
  • यह प्रहसन अत्यंत प्रसिद्ध और लोक-प्रचलित है।
  • उसमें छ: अंक हैं।
पहला अंक
पहले अंक में एक महंत अपने दो शिष्यों, नारायणदास और गोबरधनदास में से दूसरे को भिक्षा माँगने के सम्बन्ध में अधिक लोभ न करने का उपदेश देता है।
दूसरा अंक
दूसरे अंक में बाज़ार के विभिन्न व्यापारियों के दृश्य हैं, जिनकी माल बेचने के लिए लगायी गयी आवाज़ों में व्यंग्य की तीव्रता है। शिष्य बाज़ार में हर एक चीज़ टके सेर पाता है और नगरी और राजा का नाम, अन्धेर नगरी - चौपट राजा, ज्ञातकर और मिठाई लेकर महंत के पास वापस आता है।
तीसरा अंक
गोबरधनदास से नगरी का हाल मालूम कर वह ऐसी नगरी में रहना उचित न समझ तीसरे अंक में वहाँ चलने के लिए अपने शिष्यों से कहता है। किंतु गोबरधनदास लोभ के वशीभूत हो वहीं रह जाता है और महंत तथा नारायणदास वहाँ से चले जाते हैं।
चौथा अंक
चौथे अंक में पीनक में बैठा राजा एक फरियादी की बकरी मर जाने पर कल्लू बनिया, कारीगर, चूनेवाले, भिश्ती, कसाई और गड़रिया को छोड़कर अंत में अपने कोतवाल को ही फाँसी का दण्ड देता है, क्योंकि अंततोगत्वा उसकी सवारी निकलने से ही बकरी दबकर मर गयी।
पाँचवा अंक
पाँचवें अंक में कोतवाल गर्दन पतली होने के कारण गोबरधनदास पकड़ा जाता है, ताकि उसकी मोटी गर्दन फाँसी के फन्दे में ठीक बैठे। अब उसे अपने गुरु की बात याद आती है।
छटा अंक
छठे अंक में जब वह फाँसी पर चढाया जाने को है, गुरु जी और नारायणदास आ जाते हैं। गुरु जी गोबरधनदास के कान में कुछ कहते हैं और उसके बाद दोनों में फाँसी पर चढ़ने के लिए होड़ लग जाती है। इसी समय राजा, मंत्री और कोतवाल आते हैं। गुरु जी के यह कहने पर कि इस साइत में जो मरेगा सीधा बैकुण्ठ को जाएगा, मंत्री और कोतवाल में फाँसी पर चढ़ने के लिए प्रतिद्वंतिता उत्पन्न हो जाती है, किंतु राजा के रहते बैकुण्ठ कौन जा सकता है, ऐसा कह राजा स्वयं फाँसी पर चढ़ जाता है।
प्रहसन का उद्देश्य
जिस राज्य में विवेक - अभिवेक का भेद न किया जाय वहाँ की प्रजा सुखी नहीं रह सकती, यह व्यक्त करना ही इस प्रहसन का उद्देश्य है।



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Thursday, October 1, 2015

Flipkart रिटर्न पॉलिसी का फायदा उठाते हुए लगाया 20 लाख का चूना

#Flipkart रिटर्न पॉलिसी का फायदा उठाते हुए लगाया 20 लाख का चूना


बेंगलुरू। भारत में ऑनलाइन शॉपिंग का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। इंटरनेट शॉपिंग करने वालों की संख्‍या भी तेजी से बढ़ी है। यही वजह है कि फ्लिपकार्ट, अमेजन और स्‍नैपडील जैसी कंपनियां कुछ ही वर्षों में प्रसिद्ध और मुनाफे में आती जा रही हैं।
सभी ऑनलाइन स्‍टोर अपने ग्राहकों को सामान खरीदने के साथ ही पसंद न आने पर या क्‍वालिटी ठीक न होने पर सामान वापसी तथा पैसे लौटाने की पेशकश भी करती हैं। इसी रिटर्न पॉलिसी का फायदा उठाते हुए बेंगलुरू के एक शख्‍स ने फ्लिपकार्ट कंपनी को लगभग 20 लाख रुपए का चूना लगा दिया है।
ऐसे लगाया चूना
अंग्रेजी अखबार टाइम्‍स ऑफ इंडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार वीरा स्‍वामी नाम के 32 वर्षीय व्‍यक्ति ने इस करतूत को अंजाम दिया है। वनस्‍थलीपुरम में रहने वाला स्‍वामी अपनी पत्‍नी, माता, पिता, भाइयों, बच्‍चों तथा पड़ोसियों के नाम से फ्लिपकार्ट का महंगा सामान मंगवाता था। सामान मिलने के बाद वो कस्‍टमर केयर को फोन करके सामान खराब होने की शिकायत करता था।
शिकायत मिलते ही फ्लिपकार्ट का प्रतिनिधि सामान वापस लेने पहुंच जाता था और यहीं पर स्‍वामी अपने कारनामे को अंजाम देता था। दरअसल वीरा स्‍वामी असली सामान को रखकर उसी बॉक्‍स में दूसरा या फिर सस्‍ता सामान रखकर वापस लौटा देता था। फ्लिपकार्ट की रिटर्न पॉलिसी के अनुसार सामान वापस मिलने पर मूल्‍य वापसी कर देती है।
इस तरह से पिछले 20 महीनों में स्‍वामी ने 200 से ज्‍यादा सामानों की खरीदारी अलग-अलग नाम से की और रिटर्न के नाम पर 20 लाख रुपए की चपत लगा दी। कंपनी ने वनस्‍थलीपुरम पुलिस थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Sunday, September 20, 2015

पेट पर लात मारने वाले इंस्‍पेक्‍टर को बुजुर्ग ने किया माफ, कहा- 'मैं भी बाप हूं'

पेट पर लात मारने वाले इंस्‍पेक्‍टर को बुजुर्ग ने किया माफ, कहा- 'मैं भी बाप हूं'



पुलिस की ज्यादती झेलने वाले कृष्‍ण कुमार ने इंस्‍पेक्‍टर प्रदीप कुमार को माफ कर दिया है। उनका कहना है कि इंस्‍पेक्‍टर से गलती हो गई। उसे उसकी सजा भी मिल चुकी है

पी की राजधानी के जीपीओ में सड़क के किनारे टाइपिंग करने वाले कृष्ण कुमार का टाइपराइटर सचिवालय चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने फेंक दिया था। बाद में प्रदीप को सस्पेंड कर दिया गया

शनिवार दोपहर राजधानी में हुई घटना ने प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश के लोगों को झकझोर दिया है। करीब 50 रुपए की रोजाना दिहाड़ी से जैसे-तैसे अपने घरवालों का पेट पाल रहे कृष्‍ण कुमार की कमाई का जरिया उनका टाइपराइटर ही था, लेकिन प्रदीप कुमार को ये बात नागवार गुजरी। उसने वीवीआई मूवमेंट का हवाला देते हुए बुजुर्ग का टाइपराइटर उठाकर फेंक दिया था। यही नहीं आरोपी ने लात मारकर उनका टाइपराइटर भी तोड़ दिया। इस दौरान बुजुर्ग हाथ जोड़कर अपनी रोजी-रोटी की दुहाई देते रहे, लेकि‍न इंस्पेक्टर को जरा सी भी दया नहीं आई

सीएम अखिलेश ने खुद मामले पर लिया संज्ञान

कृष्‍ण कुमार मामले पर अभी तक हुई कार्रवाई से पूरी तरह से संतुष्‍ट हैं। वह कहते हैं कि उम्‍मीद नहीं थी सीएम अखिलेश यादव खुद संज्ञान लेंगे। यहां बता दें, घटना के बाद शनिवार देर शाम सीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ि‍त की हर संभव मदद करने का आदेश दिया था। यही नहीं डीएम और एसएसपी ने कृष्‍ण कुमार के घर जाकर उन्‍हें दो नए टाइपराइटर भी दिए थे। इनमें एक हिंदी और दूसरा अंग्रेजी का था। यहां भी कृष्‍ण कुमार ने खुद्दारी दिखाते हुए अंग्रेजी वाला टाइपराइटर वापस कर दिया। उनका कहना था कि उन्‍हें अंग्रेजी टाइपिंग नहीं आती। अब कृष्‍ण कुमार दोबारा अपने काम पर लौटेंगे और वहीं बैठकर अपनी जिंदगी चलाएंगे।

 इंस्पेक्टर ने धमकाया कहा, ‘मेरा नाम बड़े-बड़े अक्षरों में लिखना ताकि एसएसपी भी मेरे बारे में जान सकें



एसएसपी ने क्या कहा?

इस पूरे मामले में लखनऊ के एसएसपी राजेश पांडे ने कहा- इंस्पेक्टर ने जो कि‍या वह गलत था। उन्‍हें ऐसा करने का अधि‍कार नहीं है। हमने उन्‍हें तत्‍काल प्रभाव से सस्‍पेंड कर दि‍या है। सीओ हजरतगंज अशोक कुमार वर्मा को जांच सौंपी गई है। वे एक हफ्ते के अंदर अपनी रि‍पोर्ट सौंपेंगे।

एसपी ईस्‍ट ने भी इंस्पेक्टर की कार्रवाई को गलत बताया -

एसपी ईस्‍ट राजीव मल्‍होत्रा ने कहा कि  पुलिस मैनुअल के मुताबिक, किसी भी तरह की प्रॉपर्टी को पुलिस नुकसान नहीं पहुंचा सकती, लेकिन इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने नियमों काे तोड़ा। उन्‍होंने कहा कि तस्वीरों में साफ है कि टाइपिस्ट इंस्पेक्टर से विनती कर रहे हैं, लेकिन इंस्पेक्टर ने उनकी एक न सुनी और तोड़फोड़ शुरू कर दी

dainikbhaskar.com के फोटो जर्नलिस्ट आशुतोष त्रिपाठी मौके पर ही मौजूद थे। जानिए, उनकी जुबानी इंस्पेक्टर की बदसलूकी का आंखों देखा हाल...
बुजुर्ग से बात की। पूछा तो उन्होंने नाम बताया- कृष्ण कुमार। रोजाना हिंदी टाइपिंग कर 50-100 रुपए कमा लेते हैं। गोमती नगर में एक छोटे से घर में रहते हैं। उम्र है 65 साल। जब वे टाइपराइटर उठा रहे थे तो कह रहे थे कि अब यह किसी काम नहीं है। इंसाफ भी मिलने से रहा। dainikbhaskar.com पर यह खबर आने के बाद हमने डीएम से संपर्क किया। उन्होंने बुजुर्ग के लिए कार्रवाई का भरोसा दिया और भास्कर की पहल की तारीफ की। देर रात यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया। इसके बाद डीएम ने हमसे बुजुर्ग का एड्रेस लिया और वे एसएसपी के साथ उनके घर टाइपराइटर लेकर गए।












Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

पति के घर में प्रवेश करते ही पत्नी का गुस्सा फूट पड़ा:


पति के घर में प्रवेश करते ही पत्नी का गुस्सा फूट पड़ा:

"पूरे दिन कहाँ रहे? आफिस में पता किया, वहाँ भी नहीं पहुँचे! मामला क्या है?"

"वो-वो... मैं..."

पति की हकलाहट पर झल्लाते हुए पत्नी फिर बरसी, "बोलते नही? कहां चले गये थे। ये गंन्दा बक्सा और कपड़ों की पोटली किसकी उठा लाये?"

"वो मैं माँ को लाने गाँव चला गया था।"
पति थोड़ी हिम्मत करके बोला।

"क्या कहा? तुम्हारी मां को यहां ले आये? शर्म नहीं आई तुम्हें? तुम्हारे भाईयों के पास इन्हे क्या तकलीफ है?"

आग बबूला थी पत्नी!
उसने पास खड़ी फटी सफेद साड़ी से आँखें पोंछती बीमार वृद्धा की तरफ देखा तक नहीं।

"इन्हें मेरे भाईयों के पास नहीं छोड़ा जा सकता। तुम समझ क्यों नहीं रहीं।"
पति ने दबीजुबान से कहा।

"क्यों, यहाँ कोई कुबेर का खजाना रखा है? तुम्हारी सात हजार रूपल्ली की पगार में बच्चों की पढ़ाई और घर खर्च कैसे चला रही हूँ, मैं ही जानती हूँ!"
पत्नी का स्वर उतना ही तीव्र था।

"अब ये हमारे पास ही रहेगी।"
पति ने कठोरता अपनाई।

"मैं कहती हूँ, इन्हें इसी वक्त वापिस छोड़ कर आओ। वरना मैं इस घर में एक पल भी नहीं रहूंगी और इन महारानीजी को भी यहाँ आते जरा भी लाज नहीं आई?"

कह कर पत्नी ने बूढी औरत की तरफ देखा, तो पाँव तले से जमीन ही सरक गयी!

झेंपते हुए पत्नी बोली:
"मां, तुम?"

"हाँ बेटा! तुम्हारे भाई और भाभी ने मुझे घर से निकाल दिया। दामाद जी को फोन किया, तो ये मुझे यहां ले आये।"

बुढ़िया ने कहा, तो पत्नी ने गद्गद् नजरों से पति की तरफ देखा और मुस्कराते हुए बोली।

"आप भी बड़े वो हो, डार्लिंग! पहले क्यों नहीं बताया कि मेरी मां को लाने गये थे?"

इतना शेयर करो, कि हर औरत तक पहुंच जाये!

मुझे आपके संस्कारों के बारे में पता है, पर ये आप उन तक जरूर पहूँचा सकते हैं, जिनको इस मानसिकता से उबरने की जरूरत है कि माँ तो माँ होती है!

क्या मेरी, क्या तेरी?


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, September 18, 2015

नम्र निवेदन.... समय पे खाना खाएँ..


नम्र निवेदन....

समय पे खाना खाएँ....
देर रात तक ना जागें....
जल्दी सोया करें....
अच्छी नींद सोयें....
वजन नहीं उठायें....
अपना स्वास्थ का ध्यान दें...

क्यों की....

सभी का नौं वा महीना चल रहा है...
(happy सितम्बर ) 😜😀😀😀😂😂


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, September 12, 2015

एक बोध कथा

एक बोध कथा 

एक विधवा स्त्री और उसका इकलौता पुत्र गाँव में रहते थे। वह महिला बहुत कठिनाई से मेहनत-मजदूरी कर अपना और अपने पुत्र का पालन कर रही थी। माँ की इच्छा थी कि उसका बेटा पढ़-लिखकर बड़ा आदमी बने। इसलिए उसने उसे गाँव के ही एक विद्यालय में भर्ती भी करा दिया। एक बार वह बालक अपने साथी की पेंसिल चुरा लाया। घर आकर उसने वह माँ को दे दी। माँ ने चुपचाप उसे रख लिया। धीरे-धीरे वह और भी सामान लाने लगा। माँ ने सोचा कि यह छोटा है, डाँटने से नाराज न हो जाये, इसलिए वह चुप ही रहती। अब वह इधर-उधर से पैसे भी लाने लगा। इसी प्रकार होते-होते वह एक बड़ा अपराधी बन गया। एक बार डकैती और हत्या के अभियोग में वह पकड़ा गया और उसे फाँसी की सजा घोषित हो गयी। फाँसी से पूर्व जब उसकी अंतिम इच्छा पूछी गयी, तो उसने अपनी माँ से मिलना चाहा। जब माँ सामने आयी, तो उसने कान में कुछ बात कहने के बहाने माँ का कान काट लिया। माँ दर्द से चीख पड़ी। वहाँ खड़े लोग उसकी आलोचना करने लगे। कारण पूछने पर उसने कहा कि मेरी इस दुर्दशा की दोषी मेरी माँ ही है। जिस दिन मैंने पहली बार चोरी की थी, यदि उसी दिन माँ ने कान खींचकर मुझे रोक दिया होता, तो मैं आज यहाँ नहीं होता। इसीलिए मैंने माँ का कान काटा है। स्पष्ट है कि भूल चाहे छोटी ही हो; पर तुरंत टोक देने से वह बड़ी होने से बच जाती है।

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, September 11, 2015

News : मीट बैन पर बोले राम देव - अहिंसा हमारी संस्कृति है :- बौद्ध धर्म और जैन धर्म का मुख्य आधार नॉन वॉयलेंस है

News : मीट बैन पर बोले राम देव - अहिंसा हमारी संस्कृति है :- बौद्ध धर्म और जैन धर्म का मुख्य आधार नॉन वॉयलेंस है

बाबा रामदेव ->> कुछ दिन मीट पर बैन लगना सही है 



See his Video >>>>  https://www.facebook.com/Timesnow/videos/10156085016630311/


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Thursday, September 10, 2015

मुंबई, जम्मू-कश्मीर के बाद राजस्थान में भी Meat Ban in Mumbai, Jammu & Kashmir and in Rajasthan

मुंबई, जम्मू-कश्मीर के बाद राजस्थान में भी Meat Ban in Mumbai, Jammu & Kashmir and in Rajasthan
मोदी जी - आपने बहुत ही अच्छा कदम उठाया उठाया है
जैन धर्म की आस्था के साथ सच्चे हिन्दू की भी आस्था रखी
कम से कम जानवरों पर कुछ तो अत्याचार कम होगा

#meat #meatban
मीट पर बैन का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बाद अब राजस्थान में भी जैन पर्यूषण पर्व के दौरान मीट पर बैन लगा दिया गया है। मुंबई में चार दिन और राजस्थान में तीन दिन मीट की बिक्री पर रोक रहेगी 

जम्मू-कश्मीर में भी हाईकोर्ट ने बीफ पर बैन कर दिया है।

मुंबई के म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने मीरा रोड और भयंदर में मांस की बिक्री पर रोक लगा दी है. दरअसल ऐसा जैन समाज के पर्व के तहत किया गया है. आपको बता दे की इस पर्व के दौरान 8 दिन का उपवास रखा जाता है. जिसके चलते मांस की बिक्री और पशु वध पर बैन लगा दिया गया है. हालांकि शिवसेना ने इस फैसले का पूरी तरह से विरोध किया है. पिछले साल मीरा भयंदर म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन में जितने वाली बीजेपी ने मांस की बिक्री पर पाबंदी लगाने के लिए वोटिंग भी कराई थी.

पिछले साल राज्य सरकार की ओर से परयूषण पर्व के लिए पारित किये गए रेजोल्यूशन के तहत दो दिन के लिए मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया था. शुक्रवार को कॉर्पोरेशन की जनरल बॉडी मीटिंग में रेजोल्यूशन पास होने के बाद फैसला लिया गया कि परयूषण (11-18 सितंबर) के दौरान मांस की बिक्री और पशुओं की हत्या पर बैन रहेगा.


महाराष्ट्र की दो नगर पालिकाओं ने मीट पर बैन लगाया है। मुंबई नगर निगम (बीएमएसी) ने चार दिनों के लिए मीट की खरीद फरोख्त पर रोक लगाई है।

यह रोक गुरुवार, शुक्रवार के अलावा 17 और 20 सितंबर को लागू रहेगी। वहीं, मुंबई के बाहरी इलाके मीरा-भायदंर में गुरुवार से लेकर आठ दिनों तक मीट पर बैन लगाया गया है








Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

गूगल से आगे निकला चीन! सड़कों पर दौड़ाई बिना ड्राइवर वाली बसें

गूगल से आगे निकला चीन! सड़कों पर दौड़ाई बिना ड्राइवर वाली बसें




झेंगझू। इस बात का सभी को पता है कि गूगल जल्द ही ऎसी कारें लेकर आने वाला है जो बिना ड्राइवर के चलेंगी। लेकिन उससें पहले चीन ऎसा करने जा रहा है। खबर है कि चीन के हेनान प्रांत में अंतर-शहरीय सड़कों पर चालकरहित बसों का एक ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। चीन की एक बस निर्माता कंपनी ऎसा करने जा रही है।

पूरा हो चुका है ट्रायल

बस निर्माता कंपनी युतोंग बस कंपनी लि. के मुताबिक, उसकी 10.5 मीटर की यह चालकरहित हाइब्रिड बस ने अगस्त में झेंगझू शहर को केफेंग शहर के साथ जोड़ने वाली अंतवर्ती सड़क पर लगभग 32.6 किलोमीटर का सफर तय किया।

अत्याधुनिक फीचर्स से है लैस

चालकरहित बस ने सड़क पर सभी 26 यातायात लाइटों, स्वत: लेन बदलने और दूसरे लेन में जाकर वाहनों को ओवरटेक करने सहित सभी जांच प्रक्रियाओं को पास कर लिया है। बस में दो कैमरे, चार लेजर रडार, वेव रडार और नैविगेशन प्रणाली लगी हुई हैं।





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wednesday, September 9, 2015

! औरत को मिठाई का डिब्बा समझने वालोँ

! औरत को मिठाई का डिब्बा समझने वालोँ
कान खोल के सुन लो
!! दो- तीन मिठाई के डिब्बे तुम्हारे घर पर भी हे
ओर
:: खाने वाले हर जगह

!! एक शेरनी !!


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

गर्ल – अभी मुझे मत छुओ शादी के बाद जितना मर्ज़ी छू लेना

गर्ल – अभी मुझे मत छुओ शादी के बाद जितना मर्ज़ी छू लेना
.
.
.
.
.
.
.
बॉय- ठीक है अभी चलता हूँ शादी हो जाए तो फोन करके बता देना ..........😂😂



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

🙏मुझे जिंदगी का तजूर्बा तो नहीं

🙏मुझे जिंदगी का तजूर्बा तो नहीं
पर इतना मालूम है ,
छोटा आदमी बडे मौके पर
काम आ जाता है।

और
बड़ा आदमी छोटी सी बात पर
औकात दिखा जाता है !


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

पत्नी और पति का ..........यह रिश्ता बड़ा निराला

..........पत्नी और पति का
..........यह रिश्ता बड़ा निराला
एक को है किसी ने
दूजे को किसी ने पाला
फिर भी दोनों संग है रहते
संग हँसते हैं संग रोते हैं
दुनिया में यह दस्तूर
है किस ने निकाला
..........पत्नी और पति का
..........यह रिश्ता बड़ा निराला
इक दूजे को प्यार है करते
कभी कभी तकरार भी करते
छोड़ जाने की बात भी करते
बच्चों की दुहाई देते
पर न निकले पति ही घर से
न पत्नी को किसी ने निकाला
..........पत्नी और पति का
..........यह रिश्ता बड़ा निराला
रिश्ता है यह सब से ऊपर
सब रिश्ते में यह है सुपर
पति बिन पत्नी न रहती
उसकी न जुदाई सहती
पत्नी बिन भी पति न रहता
सुख दुःख उस के संग है सहता
रिश्ता उस का चले उम्र भर
जिसने इसे संभाला
..........पत्नी और पति का
..........यह रिश्ता बड़ा निराला
Dedicated to all lovely couple. .



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

टीचर - तुम्हारा रिजल्ट बहुत ख़राब आया है, कल पापा को साथ लेकर आना, वरना

टीचर - तुम्हारा रिजल्ट बहुत ख़राब आया है, कल पापा को साथ लेकर आना, वरना
स्टूडेंट - वरना क्या ???
टीचर - वरना रिजल्ट फेसबुक पर अपलोड करके उसमे पापा को टैग कर दूंगा
ज़माना नया - धमकी नयी 😀😀


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

एक दर्जी का बेटा एक दिन अपने अपने पिता की दुकान पर चला गया

एक दर्जी का बेटा एक दिन अपने अपने पिता की दुकान
पर चला गया
वहाँ जाकर वह बड़े ध्यान से अपने पिता को काम करते
हुए देखने लगा...
उसने देखा कि उसके पिता कैंची से कपड़े को काटते हैं
और कैंची को पैर के पास टांग से दबा कर रख देते हैं ..
फिर सुई से उसको सीते हैं और सीने के बाद सुई
को अपनी टोपी पर लगा लेते हैं ।जब उसने
इसी क्रिया को चार-पाँच बार देखा तो उससे
रहा नहीं गया, तो उसने अपने पिता से कहा कि वह एक
बात उनसे पूछना चाहता है?
पिता ने कहा-बेटा बोलो क्या पूछना चाहते हो ?
बेटा बोला- मैं बड़ी देर से आपको देख रहा हूं , आप जब
भी कपड़ा काटते हैं, उसके बाद कैंची को पैर के नीचे
दबा देते हैं, और सुई से कपड़ा सीने के बाद, उसे टोपी पर
लगा लेते हैं, ऐसा क्यों ?
इसका जो उत्तर पिता ने दिया- उन दो पंक्तियों में
मानों उसने ज़िन्दगी का सार समझा दिया ..
उत्तर था- ” बेटा, कैंची काटने का काम करती है, और
सुई जोड़ने का काम करती है, और काटने वाले की जगह
हमेशा नीची होती है परन्तु जोड़ने वाले की जगह
हमेशा ऊपर होती है यही कारण है कि मैं सुई को टोपी पर
लगाता हूं और कैंची को पैर के नीचे रखता हूं.,.................



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

विद्यालय में बच्चों में मिठाई बांटी जा रही थी|

विद्यालय में बच्चों में मिठाई बांटी जा रही थी|
जब एक १० वर्ष
के बालक को मिठाई का टुकड़ा दिया गया तो उसने पूछा : - मिठाई किस बात की है?

कैसा बुद्धीमान रहा होगा वह बालक!
जीभ का लंपट नहीं रहा होगा |

बालक को बताया गया : आज महारानी विक्टोरिया का बर्थडे है.
इसलिये खुशी मनाई जा रही है |

बालक ने फटाक से उस मिठाई के टुकड़े को नाली में फेक दिया और
कहा : रानी विक्टोरिया अंग्रेजो की रानी है और उन अंग्रेजों ने हमको गुलाम बनाया है |
गुलाम बनाने वालों के जन्म दिन की खुशियाँ हम क्यूं मनायें?
हम तो तब खुशियाँ मनायेंगे जब हम
अपने भारत देश को आजाद कर पायेंगे |

उस बालक का नाम था "केशव राम बलिराम हेडगेवार" |
आगे चलकर उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की, जिसके
संस्कार आज दुनिया भर के बच्चों और जवानों के दिल तक पहुँच चुके हैं |

वन्दे मातरम् जय हिन्द जय मातृभूमि


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

*** ग़लत विश्वास *** एक प्रयोग के दौरान, एक प्रोफेसर ने एक बड़े से टैंक में एक शार्क मछली को रखा..

*** ग़लत विश्वास ***

एक प्रयोग के दौरान, एक प्रोफेसर ने एक बड़े से टैंक में एक शार्क मछली को रखा.. और उसके साथ ही कुछ छोटी मछलियों को भी उसी टैंक में डाल दिया..
जैसा की हम समझ सकते है की शार्क ने तुरंत ही उन सारी मछलियों का सफाया कर दिया..
इसके बाद प्रोफेसर ने टैंक में एक बहुत ही मजबूत फाइबर ग्लास लगा दिया.. और टैंक के दो हिस्से कर दिए.. एक हिस्से में शार्क थी. और दुसरे हिस्से में उसने फिर से छोटी मछलियों को डाला.. जैसे ही शार्क की नज़र उन पर पड़ी.. वो उन्हें खाने के लिए लपकी. पर इस बार बीच में फाइबर ग्लास होने की वजह से शार्क उससे जा टकराई.. एक बार टकराने के बाद भी शार्क ने हार नहीं मानी.. वो हर कुछ मिनिट के अंतराल के बाद उस दिशा में बढती.. जहाँ मछलियाँ थी.. और टकरा के फिर पलट आती.. इस दौरान छोटी मछलियाँ आसानी से और आज़ादी से तैर रही थी.. और कुछ एक डेढ़ घंटे के बाद शार्क ने हार मान ली. ये प्रयोग पुरे हफ़्ते भर में कई बार किया गया.. धीरे धीरे शार्क के हमले कम होते गए.. और वो ज्यादा जोर भी नहीं लगाती थी. बार बार कोशिश करते रहने से, पर फिर भी मछलियों तक न पहुँच पाने से शार्क ने थक कर हार मान ली. और प्रयास करना छोड़ दिया.
कुछ दिनों के बाद प्रोफेसर ने बीच में मौजूद फाइबर ग्लास को हटा दिया. पर इसके बाद भी शार्क ने कभी हमला नहीं किया. शार्क को पिछले कुछ हफ्तों में विश्वास हो गया था की वो उन मछलियों तक नहीं पहुँच सकती. और दूसरी छोटी मछलियाँ बिना किसी नुकसान के तैरने लगी.. शार्क उन तक पहुँचने के कोशिश भी नहीं करती थी,.....
Moral : हममे से कई लोग, हार और निराशा को प्रयोग करने के बाद, प्रयास करना छोड़ देते है. वो ये सोचते है की क्योंकि वो पहले कई बार हार चुके है, और सफल नहीं हुए है. इसलिए वे आगे भी ऐसे ही रहेगे..,......
इसलिए ऐसा मत कीजिये सफलता कभी न कभी जरुर मिलती है ,… प्रयास करते रहें,....................
smile emoticon



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

***जिंदगी का लेखा जोखा***

***जिंदगी का लेखा जोखा***
उम्र के सातवें दशक को प्राप्त कर चुके राम बाबू ठण्ड में दोपहर का खाना खाने के पश्चात धूप में बैठे अलसा रहे थे. लगभग एक घंटे के पश्चात उन्हें प्यास लग आयी. घर में पत्नी के अलावा और कोई नहीं था और वह भी धूप का आनंद लेकर कमरे में रजाई ओढ़ कर सो रही थी. थोड़ी देर तक तो सोचते रहे कि पानी पियूं कि नहीं फिर, चूँकि बहुत देर से धूप में बैठे थे, अतः प्यास ज्यादा लग रही थी, तो उठे और किचन में जाकर पानी पिया और वापस धूप में आकर बैठ गए और विचारों में मग्न हो गए कि एक ज़माना था कि मुहं से पानी का पा....
भी निकलता था तो नौकर पानी का गिलास लेकर आ जाता था और आज....................
एक आंसू का कतरा उनकी आँखों से निकल पड़ा. बैठे बैठे वे बीते जीवन का लेखा जोखा लगाने लगे..,...........

राम बाबू, उनका जन्म एक सम्पन्न परिवार में हुआ था. परिवार गाँव में रहता था अतः राम बाबू की ज्यादातर पढ़ाई समीप के बड़े शहर में हुई. इस कारण राम बाबू शुरू से ही परिवार से अलग रहे. धीरे धीरे परिवार सिर्फ मतलब का रह गया. पढ़ाई में अच्छे थे अतः पढ़ लिख कर एक शासकीय विभाग में अच्छे पद पर लग गए. ऊपर और नीचे, हर तरफ से कमाई. अच्छे घर में शादी हो गई. एक लड़का और एक लड़की, दो संतानों के पिता बन गए. घर में ढेर सारे नौकर चाकर. सब कुछ अच्छा चल रहा था, इससे राम बाबू भी गरूर में रहते थे. बच्चों को सब सुविधाएं दी पर शायद पिता का प्यार न दे पाये. शायद उन्होंने भी, शहर में रहकर पढ़ाई करने के कारण, माता पिता के प्यार का अहसास नहीं प्राप्त किया था.
बच्चे भी अच्छे पढ़ लिख गए पर उनमें भी अमीरी का गरूर पिता से आ गया. घर में सभी साथ रहते थे पर शायद अपनत्व नहीं था. बेटा पढ़ लिख कर अच्छी नौकरी में लग कर अन्य शहर चला गया. बेटे की शादी भी कर दी. शायद बेटे में पिता के गरूर के कुछ अंश आये थे और अपनत्व की भावना नहीं थी, अतः वह बहुत ही कम आता और महीने - दो महीने में बात कर लेताहै. बेटी की शादी एक अच्छे घर में कर दी. पर बेटी को भी पिता का गरूर था. अतः ससुराल में बेटी की जमी नहीं और वह भी वापस मायके आ गई. तलाक हो गया. अच्छी पढ़ी लिखी होने के कारण बेटी ने भी एक अच्छी नौकरी कर ली और अपना जीवन अपने हिसाब से जीने लगी. रहती तो माता पिता के साथ, पर यह सम्बन्ध नाम मात्र का.
नौकरी में रहते राम बाबू को सब तरह की सुविधा और नौकर चाकर की सुविधा प्राप्त थी पर सेवा निवृत्ति के पश्चात वह सुविधा कहाँ. जो भी नौकर चाकर लगे वे अपना अपना काम निबटा कर चले जाते.
धुप में बैठे बैठे राम बाबू यही सोच रहे थे कि जीवन में उन्होंने धन तो बहुत कमाया पर सम्बन्ध बिलकुल नहीं कमाए. काश उन्होंने अपने माता पिता के सम्बन्धों को समय रहते पहचाना होता और कद्र की होती और अपने बच्चों में भी वही संस्कार दिए होते तो शायद बात कुछ और होती. पर अब क्या हो सकता है? जिंदगी इसी तरह बितानी पड़ेगी.,........

संतान जीवन कि सबसे बड़ी पूंजी होती है ,। अपने समय का का कुछ हिस्सा जरुरी कामों के साथ बच्चों पर भी व्यतीत कीजिये ,.... सही संस्कार बच्चों में माता-पिता के अलावा कोई नहीं दे सकता,… घर ही संस्कारों कि पहली सीढ़ी होती है,…… smile emoticon

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

**********ज़िंदगी का एक-एक पल पूरी तरह से जियो*************


**********ज़िंदगी का एक-एक पल पूरी तरह से जियो*************

एक कंजूस व्यक्ति ने जीवन भर कंजूसी करके पांच करोड़ रूपये एकत्रित कर लिये।
इस एकत्रित धन की बदौलत वह एक साल तक बिना कोई काम किए चैन की बंशी बजाने के स्वप्न देखने लगा।
इसके पहले कि वह उस धन को निवेश करने का इरादा कर पाता, यमदूत ने उसके दरवाज़े पर दस्तक दे दी।
उस व्यक्ति ने यमदूत से कुछ समय देने की प्रार्थना की परंतु यमदूत टस से मस नहीं हुआ।
उसने याचना की - "मुझे तीन दिन की ज़िंदगी दे दो, मैं तुम्हें अपना आधा धन दे दूँगा।" पर यमदूत ने उसकी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया।
उस व्यक्ति ने फिर प्रार्थना की "मैं आपसे एक दिन की ज़िंदगी की भीख मांगता हूं। इसके बदले तुम
मेरी वर्षों की मेहनत से जोड़ा गया पूरा धन ले लो।" पर यमदूत फिर भी अडिग रहा।
अपनी तमाम अनुनय-विनय के बाद उसे यमदूत से सिर्फ इतनी मोहलत मिली कि वह एक संदेश लिख सके।

उस व्यक्ति ने अपने संदेश में लिखा -- "जिस किसी को भी यह संदेश मिले,उससे मैं सिर्फ इतना कहूँगा कि वह जीवन भर सिर्फ संपत्ति जोड़ने की फिराक में न रहे। ज़िंदगी का एक - एक पल पूरी तरह से जियो। मेरे पांच करोड रूपये भी मेरे लिए एक घंटे का समय नहीं खरीद सके।"
इसलिए वर्तमान में जियो,भविष्य की सोच सोच कर अपने वर्तमान को ख़राब मत करो | smile emoticon
Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

एक बार एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से पूछा -- तुम्हारे खुशहाल वैवाहिक जीवन के पीछे क्या राज है?

एक बार एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से पूछा -- तुम्हारे खुशहाल वैवाहिक जीवन के पीछे क्या राज है?

पहले दोस्त ने कहा, हमें अपने जीवन साथी के साथ प्यार से जिम्मेवारियाँ बाँटनी चाहिए, एक दूसरे का आदर करना चाहिए, तब कोई समस्या नहीं रहती!
दूसरे दोस्त ने कहा क्या तुम थोड़ा खुल कर बता सकते हो?

पहले दोस्त ने कहा--- जैसे मेरे घर में सारे बड़े मुद्दों पर में ही निर्णय लेता हूँ, जबकि सारी छोटी छोटी बातों के निर्णय मेरी बीवी लेती है हम एक दूसरे के निर्णयों पर कभी हस्तक्षेप नहीं करते!

मैं कुछ समझा नहीं! दूसरे दोस्त ने कहा, थोड़ा उदाहरण दे कर बताओ, पहले दोस्त ने कहा,..... छोटी छोटी बातें जैसे हमें कौन सी कार खरीदनी है, कितना पैसा बचाना है, कब घर जाना है, कब बाजार जाना है, कौन सा सोफा, एयर कंडिशनर कौन सा रेफ्रिज्रेटर खरीदना है, महीने का खर्चा, नौकरानी रखनी है या नहीं वगैरा वगैरा!
मेरी पत्नी ही इन सबका निर्णय लेती है मैं उसके निर्णयों से सहमत हो जाता हूँ!

दूसरे दोस्त ने पूछा तब तुम्हारी क्या भूमिका है?

पहले दोस्त ने कहा-- मेरे निर्णय हमेशा बड़े मुद्दों पर होते हैं जैसे,=---अमेरिका को इराक पर हमला करना चाहिए, क्या अफ्रीका को अपनी अर्थव्यवस्था बढ़ानी चाहिए, क्या सचिन को सन्यास लेना चाहिए वगैरा वगैरा, तुम्हें ये सुनकर हैरानी होगी, कि मेरी बीवी कभी भी मेरे फैसलों का विरोध नहीं करती! :D :)



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Tuesday, September 8, 2015

OMG! इस महिला ने सोते हुए मर्द से किया रेप....

OMG! इस महिला ने सोते हुए मर्द से किया रेप.... Rapist Woman

Chantae Gilman   Court   pregnant   Rape   Seattle

Chantae Gilman rape




Surprising and amazing incidence on earth



सिएटल: हम आए दिन महिलाओं के साथ बलात्कार, यौन शोषण और दुष्कर्म करने के मामले सुनते हैं लेकिन आपकी हैरानी का उस समय कोई ठिकाना नहीं रहेगा, जब आपको पता चलेगा कि एक महिला ने सोते हुए आदमी का रेप किया लेकिन यह मामला सच है।





उससे भी ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि वह महिला गर्भवती थी। यह अजीबोगरीब मामला अमरीका के सिएटल में सामने आया है, जहां पीड़ित युवक की जीत हुई। उसने महिला के खिलाफ केस दर्ज करवाया था।

दरअसल, मामला कुछ यूं है कि सिएटल में 2 साल पुराने यौन उत्पीड़न के एक मामले में चैंटे गिलमन नाम की आरोपी महिला (28 वर्ष) ने अपने ऊपर लगे आरोपों को कबूल करते हुए माफी की अपील की है।

2 साल पहले हुए इस मामले में युवक ने पुलिस को दिए बयान में कहा था कि घटना से पहले वह एक बर्थडे पार्टी में गया था और काफी थक चुका था। थकान की वजह से वह गहरी नींद में सो गया। अचानक रात के 2 बजे उसे अपने शरीर पर वजन महसूस हुआ। उसकी नींद खुली तो उसकी आंखें फटी की फटी रह गई। उसने देखा कि उसके हाथ-पैर बंधे हुए हैं और 108 किलो वजनी महिला उसके साथ सैक्स कर रही है।

महिला चैंटे ने अपने हाथों से उसके हाथों को जकड़ रखा था ताकि वह किसी तरह का कोई प्रतिरोध न कर सके। काफी कोशिशों के बाद किसी तरह से पीड़ित उसके चंगुल से बच निकलने में कामयाब रहा।

इसके बाद पीड़ित शख्स ने गिलमन को अपने अपार्टमैंट से बाहर किया और घर के पास स्थित मैडीकल सेंटर में रेप की जांच करवाने के लिए पहुंचा। हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि महिला ने उस शख्स के घर में किस तरह से एंट्री की।

रेप की आरोपी गिलमन पीड़ित युवक की पड़ोसी को जानती थी और उसके यहां जन्मदिन की पार्टी में आई हुई थी। पीड़ित ने महिला पर ड्रग्स लेने की आदी होने का आरोप भी लगाया है। पहले तो उसने यह आरोप मानने से मना दिए और कहा कि वह मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं लेकिन बाद में खुद को फंसता देख उसने गुनाह कबूल किया।

आपको बता दें कि जिस समय गिलमन पर ये आरोप लगे थे तब वह 4 बच्चों की मां थी और अपने पांचवे बच्चे के साथ गर्भवती थी। वहीं रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि गिलमन को 19 जून को सजा सुनाई जा सकती


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Funny whatsapp picks

Funny whatsapp picks







Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

>>>>मुझे चिंता या भीख की आवश्यकता नहीं धनानंद, मैं शिक्षक हूँ,


>>>>मुझे चिंता या भीख की आवश्यकता नहीं धनानंद, मैं  शिक्षक हूँ, 
यदि मेरी शिक्षा में सामर्थ्य है तो अपना पोषण करने वाले सम्राटों का निर्माण मैं स्वयं कर लूँगा
                  -चाणक्य

*******************
>>>> अध्यापक : Internet पे जो
अश्लीलता फैली हुई है आप उसे किस तरह से
देखते हैं..?... . . 



छात्र : जी full HD में.....

De thappad ... de thappad 😂😂😂😳😱😜

******************

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Friday, September 4, 2015

मैं ही कृष्ण मैं ही कंस.....

मैं ही कृष्ण मैं ही कंस.....

एक चित्रकार था, जो अद्धभुत चित्र बनाता था।
लोग उसकी चित्रकारी की काफी तारीफ़ करते थे।
एक दिन कृष्ण मंदिर के भक्तों ने उनसे कृष्ण और कंस का एक
चित्र बनाने की इच्छा प्रगट की।
चित्रकार इसके लिये तैयार हो गया आखिर भगवान् का काम था, पर
उसने कुछ शर्ते रखी।
उसने कहा मुझे योग्य पात्र चाहिए, अगर वे मिल जाए तो में
आसानी से चित्र बना दूंगा।




कृष्ण के चित्र लिए एक योग्य नटखट बालक और कंस के लिए
एक क्रूर भाव वाला व्यक्ति लाकर दे तब मैं चित्र बनाकर दूंगा।
कृष्ण मंदिर के भक्त एक बालक ले आये, बालक सुन्दर था।
चित्रकार ने उसे पसंद किया और उस बालक को सामने रख
बालकृष्ण का एक सुंदर चित्र बनाया।
अब बारी कंस की थी पर
क्रूर भाव वाले व्यक्ति को ढूंढना थोडा मुस्किल था।
जो व्यक्ति कृष्ण मंदिर वालो को पसंद आता वो चित्रकार को पसंद
नहीं आता उसे वो भाव मिल नहीं रहे
थे...
वक्त गुजरता गया।
आखिरकार थक-हार कर सालों बाद वो अब जेल में चित्रकार को ले
गए, जहा उम्रकेद काट रहे अपराधी थे।
उन अपराधीयों में से एक को चित्रकार ने पसंद किया
और उसे सामने रखकर उसने कंस का एक चित्र बनाया।
कृष्ण और कंस की वो तस्वीर आज
सालों के बाद पूर्ण हुई।
कृष्ण मंदिर के भक्त वो तस्वीरे देखकर मंत्रमुग्ध
हो गए।
उस अपराधी ने भी वह
तस्वीरे देखने की इच्छा व्यक्त
की।
उस अपराधी ने जब वो तस्वीरे
देखी तो वो फुट-फुटकर रोने लगा।
सभी ये देख अचंभित हो गए।
चित्रकार ने उससे इसका कारण बड़े प्यार से पूछा।
तब वह अपराधी बोला "शायद आपने मुझे पहचाना
नहीं, मैं वो ही बच्चा हुँ जिसे सालों
पहले आपने बालकृष्ण के चित्र के लिए पसंद किया था।
मेरे कुकर्मो से आज में कंस बन गया, इस तस्वीर में
मैं ही कृष्ण मैं ही कंस हुँ।

 हमारे कर्म ही हमे अच्छा और बुरा
इंसान बनाते है।

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Thursday, September 3, 2015

Must must must read एक मंत्री जी गाँव में सभा को संबोधित करने जा रहे थे. गाँव के पहले ही उनकी कार के नीचे एक कुत्ता आ गया. कुत्ता मर

Must must must read
एक मंत्री जी गाँव में सभा को संबोधित करने जा रहे थे. गाँव के पहले ही उनकी कार के नीचे एक कुत्ता आ गया. कुत्ता मर गया साथ ही एक्सीडेंट के कारण कार भी खराब हो गई. मंत्री जी ने ड्राईवर को गाँव वालों को मदद के लिए बुलाने भेजा. करीब दो घंटे बाद जब ड्राईवर लौटा.. तो उसके गले में ढेर सारी मालाएं पड़ी हुई थीं. मंत्री जी ने पूछा – “तूने ऐसा क्या किया जो तेरा इतना सम्मान हुआ ?”
?
??
?
ड्राईवर बोला – “मैंने तो सिर्फ इतना कहा था कि मंत्रीजी की कार का एक्सीडेंट हो गया है …
कुत्ता मर गया …. !”😄😄



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Wednesday, September 2, 2015

बेशर्म महिला टीचर ने छात्रों के साथ बीच पर किया रेप

बेशर्म  महिला टीचर ने छात्रों के साथ बीच पर किया रेप







स्कूलों में छात्र-छात्राओं के यौन उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश-विदेश में रोजाना सामने आ रहे ऐसे मामलों ने प्रशासन के साथ ही बच्चों के परिजनों के भी होश उड़ा दिए हैं। कैलिफोर्निया के कोविना शहर में एक स्कूल की दो महिला टीचर, छात्रों के यौन शौषण के आरोप में घिर गई हैं। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने 10वीं में पढ़ने वाले छात्रों के साथ यौन संबंध बनाए। पुलिस के अनुसार, साउथ हिल्स हाईस्कूल की महिला टीचर मेलोडी लिपर्ट (38) क्लास के लड़कों के एक ग्रुप से सैन क्लेमेंटे बीच पर मिली थी। उसने छात्रों के शराब पिलाई और जब वे नशे में डूब गए तो उसने उनमें से एक छात्र के साथ सेक्स किया। के मुताबिक, इस घटना के बाद उसने छात्रों से उसी बीच पर दोबारा मिलने का प्लान बनाया और इस बार एक और महिला टीचर मिशेल हिरेली (30) को साथ ले गई। दोनों टीचर बीच पर फिर से छात्रों से मिलीं और वहीं पर रात बिताई। उन्होंने शराब पिलाकर दो छात्रों के साथ शारीरिक संबंध बनाए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने ऑरेंज काउंटी के पुलिस विभाग को सूचना दी। जांच के दौरान पता चला कि यह घटना तब हुई जब स्कूल की ओर से कोई भी आधिकारिक टूर प्लान नहीं किया गया था। दोनों टीचर खुद वहां गई हुई थीं। आरोपी टीचर लिपर्ट पर नाबालिग से रेप और साजिश रचने का केस दर्ज किया गया है जबकि हिरेली पर नाबालिग से यौन संबंध बनाने का केस दर्ज किया गया है। बता दें कि इसके पहले बीते मंगलवार को पुलिस ने साउथ हिल्स हाईस्कूल में रेसलिंग कोच को छात्रा के साथ सेक्स करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन ने एंटनी विडालेस (29) को छुट्टी पर भेज दिया है। कोच ने 17 साल की लड़की के साथ संबंध बनाए थे। फिलहाल शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ जांच की जा रही है। यह मामला भी कोविना का ही है। आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया है



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

48 साल की महिला (Molly Shattuck Cheerleader ) ने किया 15 साल के किशोर से रेप



48 साल की महिला (Molly Shattuck Cheerleader )  ने किया 15 साल के किशोर से रेप



अमेरिका में एक चीयरलीडर ने 15 साल के एक किशोर के साथ दुष्कर्म किया लेकिन कोर्ट ने उसे कड़ी सजा देने के बजाय महज दो साल का प्रोबेशन देकर छोड़ दिया।

अमेरिका के जॉर्जटाउन में 48 वर्षीय पूर्व चियर लीडर मॉली शैटक ने 15 साल के लड़के से रेप किया था। अदालत ने इस मामले में मॉली को 15 साल की सजा सुनाई। हालांकि सजा पर अमल के बजाय उसे दो साल का प्रोबेशन दिया गया। इस दौरान यदि उसका व्यवहार उचित पाया गया तो सजा नहीं होगी और वो बरी हो जाएंगी।



प्रोबेशन के तहत मॉली को हर हफ्ते प्रोबेशन ऑफिस में हाजिरी देनी होगी।

उधर मॉली को सजा में रियायत को लेकर पीड़ित के पिता के कहना है कि उनके लड़के से बलात्कार की वारदात एक जघन्य अपराध है, जिसकी सजा केवल जेल होनी चाहिए।मॉली ने रेप की इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब बीते साल सितंबर में वो डेलवेयर के बेथनी बीच पर छुट्टियां मनाने गई थीं। बीच पर 15 साल के एक नाबालिग लड़के पर मॉली का दिल आ गया और बीच हाउस पर मॉली ने उसके साथ शारीरिक संबंध बना डाला।

मॉली के वकील का कहना है कि मॉली जब काफी जवान थीं तब उनके पति से उनका रिश्ता टूट गया था। यही वजह है कि मॉली अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख सकीं और लड़के के साथ संबंध बना डाला।




Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

शीना मर्डरः सिद्धार्थ के घर पहुंची पुलिस, थाने में पीटर को देख रोने लगी इंद्राणी Sheena Bora Murder Case - Exclusive Pics

शीना मर्डरः सिद्धार्थ के घर पहुंची पुलिस, थाने में पीटर को देख रोने लगी इंद्राणी

Sheena Bora Murder Case - Exclusive Pics



मुंबई. शीना बोरा मर्डर केस में अरेस्ट होने के बाद बुधवार को पहली बार इंद्राणी मुखर्जी का पुलिस स्टेशन में पति पीटर मुखर्जी से आमना-सामना हुआ। मुंबई पुलिस जैसे ही पीटर को उसके सामने लेकर पहुंची, इंद्राणी फूट-फूट कर रोने लगी। सूत्रों के मुताबिक, खार थाने में पुलिस ने दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की। इस दौरान दोनों से उनके फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस के बारे में भी जानकारी मांगी गई। इस बीच, शाम को मुंबई पुलिस कोलकाता में शीना के बायोलॉजिकल पिता सिद्धार्थ दास के घर पहुंची

>मुंबई पुलिस की एक टीम ने कोलकाता में इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना का लैपटॉप सीज किया।

>पुलिस का मानना है कि खन्ना के लैपटॉप से मर्डर की प्लानिंग के बारे में अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।

> संजीव खन्ना को भी बुधवार को थाने लाया गया। हालांकि, पीटर-इंद्राणी के सामने उसे नहीं लाया गया।

> इस केस के गवाह गणेश धेने और रायगढ़ के तीन पुलिसवालों को भी पूछताछ के लिए मुंबई लाया गया।

> सीआईडी की एक टीम ने रायगढ़ के उस जगह का दौरा किया, जहां शीना बोरा को दफनाया गया था।

>पुलिस की एक टीम पीटर के वर्ली स्थित घर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस यहां सबूतों की तलाश में पहुंची थी।














Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Sunday, August 30, 2015

(हार्दिक पटेल जैसे प्रतिघातियों द्वारा पुनः आरक्षण की आग लगाने पर टूटते हिन्दू समाज को चेताती नई कविता


(हार्दिक पटेल जैसे प्रतिघातियों द्वारा पुनः आरक्षण की आग लगाने पर टूटते हिन्दू समाज को चेताती नई कविता
रचनाकार-गौरव चौहान इटावा
आओ मिलकर आग लगाएं,नित नित नूतन स्वांग करें,
पौरुष की नीलामी कर दें,आरक्षण की मांग करें,

पहले से हम बंटे हुए हैं,और अधिक बंट जाएँ हम,
100 करोड़ हिन्दू है,मिलकर इक दूजे को खाएं हम,

देश मरे भूखा चाहे पर अपना पेट भराओ जी,
शर्माओ मत,भारत माँ के बाल नोचने आओ जी,

तेरा हिस्सा मेरा हिस्सा,किस्सा बहुत पुराना है,
हिस्से की रस्साकसियों में भूल नही ये जाना है,

याद करो ज़मीन के हिस्सों पर जब हम टकराते थे,
गज़नी कासिम बाबर मौका पाते ही घुस आते थे

अब हम लड़ने आये हैं आरक्षण वाली रोटी पर,
जैसे कुत्ते झगड़ रहे हों कटी गाय की बोटी पर,

हमने कलम किताब लगन को दूर बहुत ही फेंका है,
नाकारों को खीर खिलाना संविधान का ठेका है,

मैं भी पिछड़ा,मैं भी पिछड़ा,कह कर बनो भिखारी जी,
ठाकुर पंडित बनिया सब के सब कर लो तैयारी जी,

जब पटेल के कुनबों की थाली खाली हो सकती है,
कई राजपूतों के घर भी कंगाली हो सकती है,

बनिए का बेटा रिक्शे की मज़दूरी कर सकता है,
और किसी वामन का बेटा भूखा भी मर सकता है,

आओ इन्ही बहानों को लेकर,सड़कों पर टूट पड़ो,
अपनी अपनी बिरादरी का झंडा लेकर छूट पड़ो,

शर्म करो,हिन्दू बनते हो,नस्लें तुम पर थूंकेंगी,
बंटे हुए हो जाति पंथ में,ये ज्वालायें फूकेंगी,

मैं पटेल हूँ मैं गुर्जर हूँ,लड़ते रहिये शानों से,
फिर से तुम जूते खाओगे गजनी की संतानो से,

ऐसे ही हिन्दू समाज के कतरे कतरे कर डालो,
संविधान को छलनी कर के,गोबर इसमें भर डालो,

राम राम करते इक दिन तुम अस्सलाम हो जाओगे,
बंटने पर ही अड़े रहे तो फिर गुलाम हो जाओगे,
---कवि गौरव चौहान


Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

Saturday, August 29, 2015

5 बच्चों वाले हिंदू परिवारों को इनाम देगी शिवसेना दो लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान

5 बच्चों वाले हिंदू परिवारों को इनाम देगी शिवसेना
 दो लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान

Aug 30, 2015, 06.30AM IST



भाषा, आगरा : शिवसेना की आगरा इकाई ने उन हिंदू परिवारों को दो लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है, जिनके परिवार में पांच बच्चे होंगे। शिवसेना के जिला प्रमुख वीणू लवाणिया ने शुक्रवार को कहा कि हाल में जारी जनगणना के आंकड़ों में हिंदुओं की जनसंख्या में गिरावट की चिंता के कारण ऐसा शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि 2010 से 2015 के बीच जिन हिंदू परिवारों के पांच बच्चे हैं, उन्हें दो लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। अभिभावकों को नगर पालिका से जारी जन्म प्रमाणपत्र दिखाना होगा। शिवसेना ने मुस्लिमों की जनसंख्या वृद्धि को लेकर भी चिंता जताई है। साथ ही समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग की है, ताकि कई पत्नियों वाली व्यवस्था का अंत हो सके।

Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com