Labels

Friday, March 13, 2015

News : वेतन के मामले में मोदी 11 नंबरी

News : वेतन के मामले में मोदी 11 नंबरी  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सालाना 19 लाख रूपये तनख़्वाह मिलती है और वो 11वें नंबर पर हैं। जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पहले नंबर पर हैं और उन्हें दुनिया में सबसे ज्यादा वेतन मिलता है। ओबामा को करीब सालाना ढाई करोड़ रूपये वेतन मिलता है
 
Lekin America mein kharcha bhee 60 Guna jyada hai, America mein seeper ko 1 lakh rupay se jyada vetan bhee to milta hai.

मोदी का का सालाना वेतन करीब 30,300 डॉलर है जो करीब 19 लाख रुपये बैठता है। उनका मूल वेतन 50 हजार रुपये है। दैनिक भत्ते के हिसाब से पीएम मोदी को हर माह 62 हजार रुपये और सांसद भत्ते के तौर पर 45 हजार रुपये मिलते हैं। सरकारी आवास और यात्रा की सुविधाओं के अलावा उन्हें निजी स्टाफ के तौर भी भत्ते मिलते हैं।

आपको बता दे कि मोदी के समकक्ष माने जाने वाले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का वेतन मोदी से भी कम है, उन्हें 13.73 लाख रुपये सालाना मिलते हैं। पहले उन्हें और कम वेतन मिलता था। इसी साल उनके वेतन में 60 फीसदी का इजाफा हुआ है। जिनपिंग वेतन के मामले में 12वें नंबर पर हैं, ओबामा के बाद दूसरे नंबर पर हैं कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर जिन्हें सालाना 2.6 लाख डॉलर यानी 1.62 करोड़ रुपये वेतन मिलता है। तीसरे नंबर पर हैं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, जिनका वेतन 2.34 लाख डॉलर यानी 1.46 करोड़ रुपये है। दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा करीब 1.4 करोड़ वेतन के साथ चौथे नंबर पर हैं। पांचवें नंबर पर ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन हैं जिन्हें 1.34 करोड़ रुपये मिलते हैं





Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

No comments:

Post a Comment