Labels

Wednesday, October 14, 2015

ISIS के नए संदेश में निशाने पर अमेरिका और रूस

ISIS के नए संदेश में निशाने पर अमेरिका और रूस

Oct 14, 2015


दमिश्क। खूंखार आतंकवादी गिरोह इस्लामिक स्टेट ने मंगलवार को रूस और अमेरिका के खिलाफ मध्य-पूर्व में उनकी सैन्य कार्रवाई के खिलाफ जिहाद का ऐलान किया है। एक ऑडियो संदेश में आईएस के प्रवक्ता अबू मुहम्मद अल-अदनानी ने कहा कि हर ओर से मुस्लिम युवा रूस और अमेरिका के खिलाफ जिहाद के लिए एकजुट हों।


यह ऑडियो संदेश अल कायदा से जुड़े नुसरा फ्रंट के रूस के खिलाफ हमले करने की बात कहे जाने के एक दिन बाद आया है। नुसर फ्रंट के सरगना अबू मुहम्मद अल-जोलानी ने काकेशस में मौजूद आतंकवादियों से सीरिया में रूसी हवाई हमलों के जवाब में 'रूस के लोगों को मारने' का आह्वान किया।


रूस ने नुसरा फ्रंट और आईएस सहित अन्य आतंकवादी समूहों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए 30 सितंबर को युद्धग्रस्त सीरिया में हवाई हमले शुरू हुए। एक बयान में सशक्त अहरार अल-शाम मूवमेंट सहित 41 से ज्यादा आतंकवादी गिरोहों ने सीरिया में रूस के सैन्य हस्तक्षेप को 'कब्जा' बताया और क्षेत्र के देशों से रूसी नेतृत्व वाले समूह (ईरान, इराक व सीरिया) का सामना करने के लिए एक गठबंधन तैयार करने का आह्वान किया।



Visit for Amazing ,Must Read Stories, Information, Funny Jokes - http://7joke.blogspot.com 7Joke
संसार की अद्भुत बातों , अच्छी कहानियों प्रेरक प्रसंगों व् मजेदार जोक्स के लिए क्लिक करें... http://7joke.blogspot.com

No comments:

Post a Comment